लड़कों के लिए 180 अनूठे और आधुनिक सिख/पंजाबी नाम

लड़कों के लिए 180 यूनिक और मॉडर्न सिख/पंजाबी नाम

अपने नवजात बच्चे का नाम रखने के लिए हर माता पिता उत्साहित होते हैं लेकिन बच्चे को अच्छा नाम देना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। आप अपने बच्चे को जो भी नाम देते हैं वो जीवन भर के लिए उसकी पहचान बन जाता है। आदर्श रूप से, नाम ऐसा होना चाहिए जो व्यक्ति के चरित्र को एक अलग पहचान दे सके। इस लेख में आपको अपने बेटे का नाम रखने के लिए एक सूची दी गई है जिसमें से आप अपनी पसंद का कोई भी अच्छा सा नाम उसे दे सकती हैं। बच्चे के लिए नाम चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप वही नाम चुनें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो । सिख समुदाय में, बच्चे के नाम का चयन करने के लिए धर्म एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सिख नामों को आमतौर पर सिखों की पवित्र पुस्तक, गुरु ग्रंथ साहिब से निकाला जाता है।

लड़कों के लिए अनूठे सिख नामों की सूची

यहाँ सिख लड़कों के कुछ खास और सुंदर नामों की सूची दी गई है:

नाम

अर्थ

अचिंत

चिंता मुक्त

अगमजोत

गहरा, ईश्वर का दूरगामी प्रकाश

अनीलदीप

धार्मिक, मौलिक प्रकाश

बलनूर

ताकतवर प्रकाश

भगतवीर

भगवान के निडर भक्त

चेतनजीत

अपने अंतर्मन को समझने वाला

चिरागदीप

दीपक, प्रकाश

चिरजोत

वह प्रकाश जो अनंत तक रहता है

दलेर

निर्भीक, बहादुर, वीर, निडर

दमनजीत

दमन पर विजय

धनमीत

जो दानी और परोपकारी हो

दिलशेर

शेर दिल वाला, जो बहादुर और दृढ़ निश्चयी हो

एकम

एकता; एकजुट, बेमिसाल, सर्वोच्च भावना

एकजोत

दिव्य ज्योति, ईश्वर एक है

फतेहबीर

बहादुर, विजयी

फाजिलनूर

त्रीव प्रकाश, विद्वान

गुलशनदीप

गुलाब के बगीचे का दीप

गुनीत

मेधावी, योग्य, प्रतिभाशाली

गुंताज

जिसने प्रतिभाओं का मुकुट पहना हो

गुरवेद

दिव्य ज्ञान

हरबख्श

दिव्य भेंट

हरबीर

भगवान का योद्धा

एकबीर

जो साहसी है

इंदरवीर

ईश्वर का योद्धा

जगवीर

जग को जीतने वाला

जयकार

गौरवशाली, चमकदार जीत या सफलता

करणवीर

बहादुर और दयालु योद्धा

कुवरजीत

विजयी राजकुमार

लाजपाल

सम्मान का रक्षक

लकबीर

लाखों में एक बहादुर

लश्कर

सेना

लावण्या

सुंदर

मनदीप

प्रबुद्ध आत्मा, मन, विवेक

मनराज

जो दिलों पर राज करता है

नवतेज

वास्तविक, नया प्रकाश

निर्मल

शुद्ध और स्वच्छ

ओमप्रीत

दिव्य नाम के लिए प्यार

ओपिंदर

परमात्मा के करीब होना

पलविंदर

भगवान को याद करने के लिए बिताया जाने वाला पल

परमजोत

परम ज्योति, दिव्य प्रकाश

कुदरत

पावर, ताकत, प्रकृति

रफ्तार

गति,चाल

रणबीर

युद्ध में विजयी, एक बहादुर योद्धा

सचदीप

दिव्य सत्य का प्रकाश

संतोख

संतोष और शांति, स्थिरता

सरबजोत

सर्वशक्तिमान, शक्तिशाली प्रकाश

तनवीर

प्रबुद्ध

तरनजीत

जुल्म पर विजय,बंधन

तेजपाल

प्रकाश का रक्षक, तेज प्रताप

थीरन

वीर, बाण चलाने वाला

त्रिभुवन

तीनों लोकों का राजा

उदयवीर

बहादुर

उपिंदर

भगवान के करीब

उपकार

दया, उपकार, एहसान

वचन

घोषणा, भाषण

वीरजोत

बहादुर, साहसी

वसीमजीत

विजयी

विचर

प्रतिबिंब

यादवीर

यादगार, विशेष

युवराज

राजकुमार, होने वाला वारिस

लकड़ों के लिए आधुनिक सिख नाम

लड़कों के लिए कुछ आधुनिक पंजाबी नाम नीचे दिए गए हैं:

नाम

अर्थ

अकलबीर

भगवान का अमर योद्धा

अर्शबीर

आसमान की ऊंचाई छूने वाला

बाज

पक्षी, चील, संगीत वाद्ययंत्र बजाना

बलबीर

पराक्रमी और बहादुर

भवनीत

संसार का भला

बिरजोत

साहसी

चेहजाद

राजकुमार; आगे ले जाने वाला प्रकाश

चेतवीर

बहादुर, होश में

दर्शप्रीत

भगवान कृष्ण के लिए प्यार

देवजोत

दिव्य प्रकाश

धर्वनबीर

वीर विजेता

एकजीत

एकमात्र विजयी

इकबाल

भाग्य, गौरव

फकीर

संत व्यक्ति

फतेहजीत

विजेता

फोजिंदर

स्वर्ग के देवता की सेना की टुकड़ी

फरमान

सर्वोच्च या दिव्य आदेश

ज्ञानजोत

ज्ञान का दिव्य प्रकाश

गुनकर

जो कई खूबियों का मालिक है

हार्दित

ईश्वर द्वारा दिया गया

हरगुन

जिसके पास ईश्वरीय गुण हैं

हरनीत

अनन्त भगवान; सुंदर

इकरूप

ईश्वरीय एकता

इशित

वह जो शासन करना चाहता है

इतबार

आस्था, विश्वास

जयदीप

विजय का प्रकाश

जाप

भजन, भगवान के नाम का जाप करना

कंवर

राजकुमार

करम

भगवान की कृपा; व्यक्तिगत कर्म

लाजबीर

बहुत सम्माननीय

लोकेज

सम्मान का रक्षक

महताब

चांदनी

मजीत

जो मन में मौजूद हो

मनवीर

बहादुर दिल

मुकुंद

भगवान विष्णु का नाम

नामबीर

बहादुर जो भगवान को याद करता है

नवनूर

खुशी का प्रकाश

ओमपाल

भगवान

ओंकारप्रीत

अविभाज्य रचनाकार का प्रेम

ओपराज

भगवान का साम्राज्य

पदमजोत

कमल का प्रकाश

पवित

प्यार

पावीत

शासक, राजा

पूरन

सही या पूर्ण मनुष्य

पुष्पिंदर

पुष्प के देवता

रचनबीर

रचनात्मक और बहादुर

राजनदीप

विवेकशील प्रकाश

राजबीर

शासन के बहादुर योद्धा, उच्च

रणजीत

युद्धों का विजेता

रसअमरित

जिसके पास सबसे अधिक अमृत हो

रतनदीप

भगवान के प्रकाश की तरह मूल्यवान

सबजीत

सब जीतने वाला

सचपाल

सत्य का संरक्षक

सरनबीर

भगवान की सुरक्षा में बहादुर

तभजोत

भगवान

तजप्रीत

जो हमेशा खुश रहता हो

तपनजोत

दिव्य प्रकाश

उपकीरत

प्रशंसा

उचितपाल

धर्म का रक्षक

उदितबीर

तेजस्वी, बहादुर

लड़कों के लिए नवीनतम पंजाबी नाम

लड़कों के लिए कुछ लेटेस्ट पंजाबी नाम नीचे दिए गए हैं:

नाम

अर्थ

अदजोत

ईश्वर का दिव्य प्रकाश

अजित

वह जिसे हराया नहीं जा सकता

आदिथ

रविवार

अनोख

अनोखा और चमत्कारिक

बख्तावर

सौभाग्यशाली, भाग्यशाली

भूमीत

प्यार

बीरपाल

वीर के रक्षक

बिशनपाल

भगवान द्वारा पाले गए

चेतन

अनुभूति, अहसास

चंद्रजीत

चंद्रमा के विजेता

चरत

विजयी, सफल पथ पर

दयाबीर

दयालुता में बहादुर

धीरजबीर

बहादुर और लगातार

दिलबीर

मित्रतापूर्ण, परमप्रिय

ईशर

ईश्वरीय व्यक्ति, अच्छा आदमी

एकस

एक ईश्वर, विभिन्न, ईश्वर के सभी प्राणी में एक

गजन

दहाड़ना, बिजली

गुरदास

गुरु के भक्त

गुरशील

गुरु द्वारा दिया गया आशीर्वाद

गुरवीर

गुरु के योद्धा

हंस

पक्षी; कृपालु भगवान

हरंश

भगवान का एक हिस्सा

हरमन

सबका प्यारा

हरनेक

भगवान के सम्माननीय व्यक्ति

इख्तियार

ताकत, नियंत्रण, अधिकार

एकताज

एक शासक; एक मुकुट

जगत

विश्व; ब्रह्मांड

जगहर

जागृत आत्मा; प्रबोधन

जसवंत

विजयी

जीत

विजयी

कनन

जंगल, वन

कवन

कौन

लाकर

चुनौती

लिवतार

भगवान की असीम भक्ति

मानस

मानव

महीप

पृथ्वी का रक्षक

मंताज

अपने मन का करने वाला

नरवीर

एक बहादुर व्यक्ति

नवनिहाल

युवा

नवराज

नया, नवीन

ओजस

प्रकाश और ऊर्जा से भरा, तेज, जीवन का अमृत

परगट

उपस्थिति

पहल

शुरुआत

प्रभ

भगवान

राणा

रण क्षेत्र के राजा

रौनक

वैभव में जीना

रौशन

प्रसिद्ध, शानदार व्यक्ति

रविराज

भगवान सूर्य; सूर्य का राजा

सब्र

धैर्य

समरथ

सर्व शक्तिमान

शमन

वो जो जनता हो

शमशेर

शेर की तरह साहसी

सिकंदर

एक महान राजा

सुल्तान

राजा

तनदीप

अंदरुनी प्रकाश, आत्मा

तरन

सबका रक्षक, स्वर्ग

तरुनपाल

यौवन का रक्षक, युवा

उद्दाम

कठिन परिश्रम, प्रयास

उमेद

आशा

उंकार

भगवान का नाम

लड़कों के लिए सर्वश्रेष्ठ सिख नाम चुनने के टिप्स

भारतीय सिख लड़के के लिए नाम का चयन करते समय ध्यान देने योग्य कुछ टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • आप अपने बेटे के लिए एक अच्छा आध्यात्मिक नाम चुनने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब के शास्त्रों का सहारा ले सकते हैं।
  • आप अपने बच्चे का आध्यात्मिक महत्व के साथ अलग सा नाम रखने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब से गाए जाने वाले भजनों के शुरूआती अक्षर पर आधारित नाम रख सकते हैं।
  • सिखों के अधिकांश नाम यूनिसेक्स यानी लड़कों व लड़कियों दोनों के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं, जैसे गुरप्रीत नाम लड़के के साथसाथ लड़की का भी हो सकता है । लड़कों के नाम के आगे सिंह लगाया जाता है और लड़कियों के नाम के आगे कौर लगाया जाता है।
  • अपने बेटे का कोई लोकप्रिय पंजाबी नाम रखने के लिए, आप खुद भी नाम बना कर रख सकते हैं जिसका अर्थ बहादुरी, सैनिक और युद्ध का उल्लेख करता हो।
  • अकल, फतेह, अमन, दीप, एक जैसे सामान्य नामों को मिलाकर आप अपने बच्चे को नया नाम दे सकते हैं, आप इन्हें नाम के आगे (उपसर्ग) या पीछे (प्रत्यय) जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए अर्शदीप, दीपजोत।
  • सुनिश्चित करें कि आप जिस नाम का चयन करते हैं वह आसानी से पुकारे जा सकते हों और इसके उच्चारण में या इसे समझने में मुश्किल न हो।
  • आप ऐसे नाम चुनने से बच सकते हैं, जो बहुत ही आम हों ।

मातापिता अपने बच्चे का कोई प्रेरणादायक और अनोखा नाम रख कर उसे यह खूबसूरत उपहार दे सकते हैं, जो जीवन भर उसकी पहचान बनकर उसके साथ रहेगा। आपको अपने बच्चे का नाम उसके जन्म से पहले ही सोच लेना चाहिए और इसके लिए ढेर सारे नामों की सूची वाला यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है।

यह भी पढ़ें:

लड़कों और लड़कियों के 250 अनूठे और उत्कृष्ट नाम
150 अनोखे भारतीय नाम और उनके अर्थ – लड़कों के लिए