In this Article
स्लाइम इस समय बच्चों के सबसे पॉपुलर टॉयज में से एक है। ये स्क्विशी, स्ट्रेची टॉय आपके बच्चे को सिखाने के लिए और उन्हें बिजी रखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन एक फैक्टर यह भी है कि स्लाइम को ये चिंता हो सकती है कि स्लाइम कहीं बोरेक्स न हो, जो इसके मुख्य इंग्रीडिएंट में से एक है। बोरेक्स छोटे बच्चों के लिए जोखिम भरा और खतरनाक हो सकता है। हालांकि, हमारे पास बोरेक्स के बिना भी कुछ होममेड स्लाइम रेसिपी हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं और अपनी किडो को सेफ भी रख सकती हैं! स्लाइम बनाने की कुछ आसान रेसिपी जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें!
स्लाइम क्या है?
स्लाइम थोड़ा ट्रिकी है क्योंकि यह सॉलिड और लिक्विड दोनों होता है, लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि इसे पकड़ने के लिए कितना फाॅर्स लगाया गया है। यह एक नॉन-न्यूटोनियन लिक्विड है जिसे हाथों से निकाला जाता है, लेकिन यह दूसरे लिक्विड की तरह बहता नहीं है। स्लाइम बेस देने के लिए ग्लू और पानी जैसे दो जरूरी इंग्रीडिएंट का उपयोग किया जाता हैं। बेस इंग्रीडिएंट के प्रोपोरशन को एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे स्लाइम ज्यादा रबर, स्टिकी और थिक टेक्सचर का होता है। आप इसमें कलर, ग्लिटर, सेंट, टॉयज आदि को शामिल कर के इसे अपने बच्चे के लिए और भी ज्यादा फन और एक्साइटिंग बना सकती हैं!
बोरेक्स बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है?
हालांकि बोरेक्स नेचुरली पाया जाने वाला पदार्थ है और अक्सर इसे ‘ग्रीन इंग्रीडिएंट के रूप में भी जाना किया जाता है, लेकिन यह बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ नहीं होता है, इसलिए पैरेंट का अपने बच्चों के लिए स्लाइम उपयोग करना न करना सवाल बन जाता है। यहाँ आपको बोरेक्स के संपर्क में बच्चे को लाने के क्या खतरे हो सकते हैं बताया गया है:
1. टॉक्सिसिटी
यदि बच्चा बोरेक्स को गलती से इन्हेल कर लेता है या खा लेता है, तो यह शरीर में जल्दी ही ब्रेक डाउन होने लगता है। इससे पॉइजनिंग के सीवियर केस हो सकते हैं, जो उनके ऑर्गन को डैमेज कर सकते हैं व अन्य कॉम्प्लिकेशन पैदा हो सकते हैं।
2. इर्रिटेशन
अगर लंबे समय तक बोरेक्स के संपर्क में बच्चे की त्वचा रहती है, तो इससे उनकी आँखों और त्वचा में इर्रिटेशन होने लगती है, कुछ केस में तो त्वचा जल भी सकती है। इस इर्रिटेशन के कारण मतली, साँस लेने में दिक्कत होना, मुँह में इन्फेक्शन, उल्टी, स्किन रैश जैसी समस्या पैदा हो सकती है।
3. डाइजेस्टिव कॉम्प्लिकेशन
एक्सीडेंटल इंजेक्शन से दस्त, पेट खराब होना, किडनी फेल होना, सदमा लगना जैसी प्रॉब्लम के साथ डाइजेस्टिव कॉम्प्लिकेशन पैदा हो सकते हैं।
स्लाइम बनाने के लिए औसतन, एक बड़ा चमचा या 14 ग्राम बोरेक्स की आवश्यकता होती है। यह पैरेंट के लिए एक चौंकाने वाला फैक्ट हो सकता है कि सिर्फ 5 ग्राम बोरेक्स ही बच्चे के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, तो सोचिए इतना अमाउंट बच्चे के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए, बेहतर यही है कि चाइल्ड फ्रेंडली स्लाइम बनाने के लिए बोरेक्स को स्किप कर दिया जाए ताकि यह आपके बच्चे के लिए सेफ हो।
घर पर बोरेक्स के बिना स्लाइम कैसे बनाएं
यहाँ आपको बोरेक्स के बिना स्लाइम रेसिपी बताई गई हैं, जिन्हें आप घर पर बना सकती हैं:
1. कॉर्नस्टार्च और ग्लू स्लाइम
यह स्लाइम बनाने के लिए काफी सरल और आसान नुस्खा है जिसमें सिर्फ एक-दो इंग्रीडिएंट ही शामिल होते हैं।
आपको चाहिए
- 1 कप कॉर्नस्टार्च
- 2 कप क्राफ्ट ग्लू
- 2 कप पानी
- अपनी पसंद के किसी भी कलर की कुछ बूँदें
विधि
- एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें और उसमें पानी डालें।
- ग्लू और पानी को मिक्स करें।
- इसमें कुछ ड्राप फूड कलर डालें। आप और भी कलर ऐड कर सकती हैं अगर चाहें तो।
- अब, मिश्रण में कॉर्नस्टार्च को धीरे-धीरे मिलाएं जब तक कि आप स्लाइम की कंसिस्टेंसी अपने इच्छा के अनुसार नहीं प्राप्त कर लेती हैं।
2. कॉर्नस्टार्च और शैम्पू स्लाइम
यह रेसिपी तो किसी भी समय ट्राई की जाती है क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी इंग्रीडिएंट घर पर ज्यादातर समय आसानी से उपलब्ध होती है!
आपको चाहिए
- 1 कप कॉर्नस्टार्च
- 2 कप शैम्पू (कोई भी शैम्पू)
- ¼ पानी
विधि
- एक गहरे कटोरे में, कॉर्नस्टार्च और शैम्पू डालें। दोनों इंग्रीडिएंट को अच्छे से मिलाएं।
- सभी इंग्रीडिएंट को एक साथ मिक्स करने के लिए दो बड़ा चम्मच पानी डालें।
- धीरे-धीरे मिश्रण में और पानी डालें और जब तक आपको अपनी इच्छा अनुसार कंसिस्टेंसी न मिल जाए
- इस स्लाइम को खेलने से कुछ मिनट पहले ही तैयार करें।
3. ग्लू, बेकिंग सोडा, और कांटेक्ट सॉल्यूशन स्लाइम
यह एक बेहतरीन फ्लफी स्लाइम रेसिपी है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान दें कि आप इंग्रीडिएंट पर लगे लेबल को ठीक से चेक करें, क्योंकि कभी-कभी इसमें बोरेक्स भी मौजूद होता है।
आपको चाहिए
- 4 बाड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 3 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 3 कप क्राफ्ट ग्लू
विधि
- सभी इंग्रीडिएंट को मिलाने के लिए एक बड़ा कटोरा लें।
- कटोरे में ग्लू और बेकिंग सोडा डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।
- धीरे-धीरे कांटेक्ट सॉल्यूशन डालें और सभी इंग्रीडिएंट को एक साथ अच्छे से मिलाएं।
- जब तक आपको आपके अनुसार कंसिस्टेंसी न मिल जाए तब तक कांटेक्ट सॉल्यूशन डालती रहें।
4. बेकिंग सोडा, ग्लू और शेविंग क्रीम स्लाइम
यह रेसिपी सुपर फन वाली है, क्योंकि बच्चों को अपने पसंदीदा स्लाइम बनाने के दौरान शेविंग फोम के साथ खेलने का भी मौका मिलता है।
आपको चाहिए
- 2 कप शेविंग फोम (आप किसी भी ब्रांड का उपयोग कर सकती हैं)
- 2 कप वाइट ग्लू
- 2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 4 बड़ा चम्मच सेलाइन सॉल्यूशन
- फूड कलर की कुछ बूंदें (कोई भी रंग जो बच्चे को पसंद है)
विधि
- एक बड़े कटोरे में बेकिंग सोडा और ग्लू लें और उन्हें अपनी अंगुलियों की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
- बेकिंग सोडा और ग्लू मिक्सचर में शेविंग फोम ऐड करें और अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद फूड कलर डालें और स्लाइम को अपनी पसंद का रंग दें।
- अपनी मन चाही स्लाइम कंसिस्टेंसी देने के लिए इसमें सेलाइन सॉल्यूशन डालें ।
- जब तक इसी कंसिस्टेंसी आपके हिसाब से न हो जाये तब तक इसे गूंधती रहे। तो इस स्ट्रेची टॉय के साथ आप भी बच्चे के साथ खेले!
5. बेबी पाउडर स्लाइम
आप सिर्फ दो इंग्रीडिएंट के हाथ में लेकर, आप इस आसानी से बनाने वाली स्लाइम रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं
आपको चाहिए
- 1 कप बेबी पाउडर
- 1 कप क्राफ्ट ग्लू
- फूड कलर की कुछ बूंदें (ऑप्शनल)
विधि
- एक गहरा मिक्सिंग बाउल लें।
- बाउल में ग्लू डालें।
- यदि आप स्लाइम में कलर डालना चाहती हैं, तो आप इसे ग्लू के साथ डाल कर अच्छे से मिक्स कर दें। हालांकि, यदि आप इस स्टेप को छोड़ना चाहती हैं, तो आप छोड़ सकती हैं!
ग्लू में बेबी पाउडर डालें और इसे तब तक मिक्स करती रहें जब तक आपको एक अच्छा स्लाइम कंसिस्टेंसी न मिल जाए। यदि आपको और पाउडर डालने की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप ऐसा कर सकती हैं।
स्लाइम बनाने के दौरान कुछ सेफ्टी टिप्स
स्लाइम के साथ खेलने में जितना मजा आता है, उतना ही जरूरी है कि आप इसे बनाते समय यहाँ बताई गई सेफ्टी टिप्स को ध्यान में रखें। यहाँ कुछ चीजें हैं जो आपको स्लाइम बनाते समय ध्यान में रखनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं:
- फूड कलर से कभी-कभी हाथ और कपड़ों में दाग लग जाता है। इसलिए अगर आप कलर को अवॉयड करना चाहती हैं, तो आप कर सकती हैं। आप चाहें तो नॉन स्टेनिंग फूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे दाग नहीं पड़ते हैं।
- यदि बच्चा स्लाइम को अपने कपड़े पर या दूसरे कपड़ो पर लगा देता है, तो ध्यान रहे कि दाग न पड़ने पाए इसके लिए तुरंत कपड़ा धो दें।
- यहाँ तक कि अगर आप स्लाइम बनाने के लिए बोरेक्स-फ्री रेसिपी का उपयोग कर रही हैं, तो सुनिश्चित करें कि बच्चे इसके साथ खेलने के बाद अपना हाथ जरूर धोएं। बच्चों को सिखाएं कि स्लाइम के साथ खेलते समय इसे मुँह में न डालें।
- एयर-टाइट कंटेनर या जिप लॉक पाउच में स्लाइम को स्टोर करें, जब बच्चा इसके साथ न खेल रहा हो। इस तरह, यह लंबे समय तक स्ट्रेची रहेगा।
- आप अपने स्लाइम रेसिपी में पानी की जगह पर टॉनिक वाटर का उपयोग कर सकती हैं, क्योंकि यह अंधेरे में ग्लो करेगा। हालांकि, यदि आप ऐसा कर रही हैं, तो कंसिस्टेंसी पाने के लिए इसे दूसरे इंग्रीडिएंट के साथ एडजस्ट करें।
- कभी-कभी जूस क्रिस्टल, ग्लिटर, सेंट आदि इंग्रीडिएंट का उपयोग करके, बच्चों के लिए स्लाइम को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देती हैं। जिससे बच्चे अपने मुँह में भी रख लेते हैं, लेकिन खयाल रखें कि बच्चे को उसके चेहरे और मुँह के पास न ले जाएं और उन्हें बताए कि ये मुँह वाली चीज नहीं है।
अपने बच्चे के साथ स्लाइम बनाना न केवल आप दोनों के लिए सुपर एक्साइटिंग एक्टिविटी है बल्कि ये आपके बच्चे के खेलने के लिए उसका पसंदीदा खिलौना भी होगा। अगर आपको घर पर स्लाइम बनाने को लेकर कोई डाउट है, तो इस लेख में बताई गई रेसिपी को फॉलो करें। इससे आपको ये यकीन रहेगा कि आपका बच्चा किसी ऐसी चीज के साथ खेल रहा है जो उसके लिए सेफ और मजेदार गेम है!
यह भी पढ़ें:
बच्चों के लिए 15 बेस्ट क्रिएटिव एक्टिविटीज
बच्चों के लिए 20 आसान और लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स
बच्चों के लिए 26 बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मटीरियल क्राफ्ट आइडियाज