घ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Gh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

घ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Gh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

नन्हे-मुन्ने बच्चों और हिंदी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए हिंदी वर्णमाला एक जरूरी और मजेदार सफर है, जहां हर अक्षर एक नई दुनिया की ओर ले जाता है। आज हम इस सफर में ‘घ’ अक्षर का पता लगाएंगे। क्या आप जानते हैं कि घ से शुरू होने वाले शब्द ज्यादातर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होते हैं? आइए, चीजों, जानवरों और जगहों के नामों से भरी इस अक्षर की दुनिया में घूमते हुए कुछ मजेदार शब्दों को खोजें। इन शब्दों का इस्तेमाल करके आप वाक्य बना सकते हैं और अपनी हिंदी भाषा को और मजबूत बना सकते हैं। तो तैयार हो जाइए, एक रोमांचक यात्रा के लिए घ अक्षर के साथ!

घ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

घ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों का एक खजाना है। घर, घोड़ा, घड़ी, घंटा जैसे शब्द तो हम रोज बोलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘घ’ से और भी कई मजेदार शब्द बनते हैं? जैसे घास, घाट, घोंसला, घड़ियाल और कई और।

इन शब्दों का इस्तेमाल करके आप वाक्य बना सकते हैं और अपनी बात को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। आइए, मिलकर ‘घ’ अक्षर के इन खूबसूरत शब्दों को ढूंढें और अपनी हिंदी भाषा को और मजबूत बनाएं।

घ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

घ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द बच्चों के लिए बहुत आसान होते हैं। इन शब्दों को सीखना बच्चों के लिए बेहद सरल है, क्योंकि इनका उच्चारण भी बहुत आसान होता है। जब बच्चे इन शब्दों को सही तरीके से बोलते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे और भी आसानी से हिंदी बोल पाते हैं।

घर घास
घना घाट
घोड़ा घड़ी
घंटा घंटी
घाटी घात
घाव घाटा
घूम घेरा
घूंट घोंघा
घोल घुसा
घूर घोर
घृणा घृत

घ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

इस खंड में, हम घ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द की ओर बढ़ेंगे। ये शब्द थोड़े बड़े हो सकते हैं पर आसान भी है। जैसे ‘घरेलु’, ‘घुंघरू’, ‘घटना’, ‘घोलना’, इत्यादि। आप इन शब्दों का उपयोग करके अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। आइए देखते हैं यह तालिका।

घटना घायल
घूमना घरेलु
घुंघरू घूरना
घुसना घमंड
घूंघट घेराव
घोषणा घोलना
घर्घर घराना
घनत्व घुटना
घुमाना घोंसला
घेवर घरोंदा

घ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

यहां हम चार अक्षर वाले घ से शुरू होने वाले शब्दों को जानेंगे। ये शब्द और भी लंबे और दिलचस्प होते हैं। ये शब्द आपके लेखन और बोलने की क्षमता को बढ़ाते हैं। यह कुछ शब्द ऐसे हैं जिन्हें आप पहले से ही जानते हैं जैसे – घोड़ागाड़ी, घड़ियाल, घरवाले इत्यादि। आइए मिलकर पढ़ें इन शब्दों को।

घरबार घबराना
घनघोर घरवाले
घरवाली घोड़ागाड़ी
घड़ियाल घेरकर
घिसवाना घुसपैठ
घटवाना घुड़चाल
घेराबंदी घमासान

घ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

अंत में, यहाँ हम पांच अक्षर वाले सबसे लंबे शब्दों की ओर बढ़ेंगे। ये शब्द आपके शब्दकोष को समृद्ध करेंगे और आपको अधिक सटीक और प्रभावी ढंग से बातचीत करने में मदद करेंगे। कुछ शब्द जो हैं वो है घबराहट, घुड़सवारी आदि। चलिए और शब्द जानें:

घुड़सवारी घबराहट
घुमक्कड़ घरघराहट
घुमावदार घुसपैठिया
घरवापसी घटनाक्रम

 

आज हमने घ अक्षर से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द सीखे। क्या आपको ये शब्द याद हैं? अब आपका बच्चा इन शब्दों को अपनी बातों में इस्तेमाल कर सकता है। जैसे, “मैं घर जा रहा हूँ।” या “मुझे घोड़ा बहुत पसंद है।” हिंदी भाषा बहुत ही समृद्ध है, और इसमें बहुत सारे शब्द हैं। आपका बच्चा जितने ज्यादा शब्द सीखेगा, उतनी ही अच्छी तरह से हिंदी बोल पाएगा।

अब आप अपने बच्चों को इन शब्दों का प्रयोग करके वाक्य बनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। आप उन्हें इन शब्दों से संबंधित चित्र दिखा सकते हैं और उनसे इन शब्दों का प्रयोग करके कहानियाँ सुनाने को कह सकते हैं।