गुड़िया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Gudiya Name Meaning in Hindi

मातापिता का प्यार का प्यार मिलना नसीब माना जाता है, बिना उनके बच्चों का जीवन अधूरा होता है। वैसे ही बच्चों के बिना भी माँबाप खुद को अधूरा समझते हैं। इसलिए बच्चे के कामना करने के लिए वो हर तरह के संघर्ष, पूजापाठ आदि सब खुशी के साथ अपनाने के लिए तैयार रहते हैं। कई बार माँबाप जो उम्मीद करते हैं और वो जब पूरी हो जाती है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। अगर आप बेटी चाहते हैं और भगवान की दुआ से आपके घर में बेटी जन्म लेती है, तो आप से ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होगा। ऐसे में कई बार मातापिता अपनी लाड़ली को गुड़िया जैसा प्यारा नाम देते हैं क्योंकि उनके लिए वो किसी खूबसूरत गुड़िया से कम नहीं होती है। गुड़िया बहुत ही प्यारा और खासकर घर में प्यार से बुलाया जाने वाला नाम है। तो चलिए इस लेख में गुड़िया नाम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़ते हैं।

गुड़िया नाम का मतलब और राशि

गुड़िया नाम सुनने में ही बहुत प्यारा लगता है और अगर इसे अपनी बेटी का रखना चाहते हैं तो इसके बारे में अधिक जानकारी होना जरूरी है। वैसे तो हर कोई इस नाम के अर्थ के वाकिफ होगा लेकिन हम यहाँ विस्तार में इसके बारे में बताते हैं। इस नाम मतलब सुंदर लड़की, एक खेलने वाली डॉल आदि होता है। आप सभी ने अक्सर इस नाम को सुना होगा, ये लड़कियों को घर पर प्यार से बुलाया जाने वाला नाम है। लेकिन कभी आपने इस नाम की खासियत जानने की कोशिश की है। अगर नहीं तो हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे। वही इसकी राशि कुंभ है। आइए जानते हैं आखिर इस नाम का अर्थ और राशि इस नाम के व्यक्ति पर कितना असर डालते हैं।

नाम गुड़िया
अर्थ
खूबसूरत लड़की, डॉल
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 6
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र
धनिष्ठा (ग, गा, गी, गू, गे)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग
बैंगनी, लाल और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

गुड़िया नाम का अर्थ क्या है?

गुड़िया बहुत क्यूट और फ्रेडंली नाम है। आपके घर में एक खूबसूरत डॉल जैसी बेटी जन्म लिया है और सभी उसे गुड़िया नाम पुकार सकते हैं। यह एक ऐसा नाम है जिसे अक्सर मातापिता घर पर बुलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस नाम का मतलब एक सुंदर सुनहरे बाल वाली लड़की और डॉल होता है। क्या आप भी अपनी लाड़ली बेटी को प्यार से गुड़िया बुलाना चाहते हैं, तो ऐसे में उसके व्यक्तित्व के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। जैसे कि लेख में पहले बताया गया है इस नाम की लड़कियां बेहद खूबसूरत और आकर्षक होती है। इनका स्वभाव चंचल और लोगों के प्रति काफी मिलनसार रहता है। इन लड़कियों में संस्कार की कमी नहीं होती है और जिनसे भी ये मिलती है आसानी से दोस्ती कर लेती है। ये लड़कियां घर की लाड़ली होती हैं और से मातापिता का नाम रोशन करती हैं।

गुड़िया नाम का राशिफल

गुड़िया नाम की राशि कुंभ है। ग अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम मकर राशि में आते हैं, ऐसा इसके नक्षत्र धनिष्ठा के अलगअलग चरण होने के कारण है। कुंभ राशि की लड़कियों और महिलाओं की बात करें तो ये बेहद सुलझे स्वभाव की होती है। इन्हें अपनी जिंदगी शांति से जीना पसंद है और अगर किसी भी तरह की समस्या या परेशानी आती है, तो यह उसे भी शांत तरीके से सुलझाने की कोशिश करती हैं। इन महिलाओं में अभिमान बिलकुल नहीं रहता है और हमेशा बड़ों का सम्मान दिल से करती हैं। इनके अंदर दूसरे व्यक्तियों को परखने की अधिक क्षमता होती है। इस राशि के व्यक्तियों की अगर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो ये अच्छी डांसर, सिंगर आदि सफलता पूर्ण बन सकती हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर ग, , , स और श्र को माना जाता है।

गुड़िया नाम का नक्षत्र क्या है?

गुड़िया नाम का नक्षत्र धनिष्ठा है। धनिष्ठा नक्षत्र का चिन्ह मृदंग या ढोल है और धनिष्ठा नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार है, गा, गी, गू, गे।

गुड़िया जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

गुड़िया नाम ग अक्षर से शुरू होने के कारण कुंभ राशि में आता है। अगर आपको कुंभ राशि के हिसाब से और भी अन्य नामों की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमें से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
गौरिका (Gaurika) गिन्नी (Ginni)
गहना (Gehna) गायत्री (Gaytri)
सोनिया (Soniya) संजना (Sanjana)
सुनैना (Sunaina) सुहानी (Suhani)
शोभिका (Shobhika) शुभ्रा (Shubhra)
सिया (Siya)
समीक्षा (Sameeksha)
श्रुतकीर्ति (Shrutkirti) श्रव्या (Shravya)
श्रावणी (Shravani) श्रेया (Shreya)

गुड़िया नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

गुड़िया लड़कियों का बहुत ही सिंपल लेकिन मनमोहक नाम है, अगर आप भी ऐसा ही नाम अपनी बेटी का रखना चाहते हैं तो हमने इससे मिलतेजुलते कुछ और यूनीक नामों की लिस्ट तैयार की है उसे एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
गुनगुन (Gungun) गुणिका (Gunika)
गुंजिता (Gunjita) गुंजा (Gunja)
गुरीषा (Gurisha) गुरशी (Gurshi)
गौरवी (Gauravi) गुरमीत (Gurmeet)

से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

कुछ नाम होते हैं लड़कियों के जो कि हमेशा से ही मातापिता की पहली पसंद होते हैं, उनमे से एक नाम है गीता। यदि आप भी अपनी बेटी का नाम अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई अच्छा यूनिक सा नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट को ध्यान से देखें।

नाम अर्थ
गौतमी (Gautami)
दुर्गा जी का एक और नाम
गीतिका (Gitika) छोटा गीत
गिरिजा (Girija)
हिमालय की बेटी, देवी पार्वती
गोपिका (Gopika)
राधा जी का एक नाम, गोपी
गुणिता (Gunita)
गुणों वाली, प्रतिभशाली
गुंजन (Gunjan) गुनगुनाना, गूंजना
गुरनूर (Gurnoor)
भगवान का सुखद चेहरा
गोमती (Gomati) एक नदी
ग्रीवा (Greeva) गर्दन, सुंदर गायन
ग्रहिता (Grahita) स्वीकार किया जाना

 

इस आर्टिकल के जरिए हमने गुड़िया नाम के अर्थ, राशि और उससे जुड़ी सभी जरूरी बातें और इस नाम की लड़कियों के स्वभाव और व्यवहार के बारे बहुत ही विस्तार में बताने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां फायदेमंद लगी हैं और आपको लगता है कि यह नाम आपकी बेटी के लिए बेस्ट होगा तो इसे जरूर अपनाएं। हमें बेहद खुशी होगी यह जानकर कि हम आपकी बेटी का नाम चुनने में आपकी सहायता कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रीति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priti Name Meaning in Hindi
प्रिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priya Name Meaning in Hindi
प्रियंका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priyanka Name Meaning in Hindi