मिथिलेश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mithilesh Name Meaning in Hindi

Mithilesh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास लेकिन थोड़ा चुनौती वाला काम होता है। क्योंकि सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे अच्छा और सबसे प्यारा हो। लेकिन इतने सारे नामों में से एक नाम चुनना आसान नहीं होता। कई बार तो माता-पिता दिन-रात सोचते रहते हैं कि अपने लाडले के लिए क्या नाम रखें जो सुनने में भी अच्छा लगे और जिसका मतलब भी बढ़िया हो। इसी वजह से हम इस लेख में एक प्यारे और लोकप्रिय नाम ‘मिथिलेश’ की बात करने वाले हैं। यह नाम जितना सुनने में अच्छा लगता है, उतना ही इसका असर बच्चे के व्यक्तित्व पर भी अच्छा पड़ता है। इस लेख में आपको मिथिलेश नाम का मतलब, इसकी राशि, नक्षत्र और इस नाम वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है।

मिथिलेश नाम का मतलब और राशि

अक्सर माता-पिता अपने बेटे के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते हैं जो न सिर्फ सुनने में अच्छा लगे बल्कि बच्चे के स्वभाव को भी खूबसूरती से दर्शाए। मिथिलेश ऐसा ही एक प्यारा और बेहतरीन नाम है। यह नाम जितना खास लगता है, उतना ही इसका मतलब भी सुंदर है। मिथिलेश का अर्थ मिथिला के राजा यानी जनक होता है, जो इसे एक राजसी और संस्कारी नाम बनाता है। यह नाम ‘म’ अक्षर से शुरू होता है, इसलिए इसे सिंह राशि से जोड़ा जाता है। अगर आप अपने बेटे के लिए एक ऐसा नाम चाहते हैं जो उसके व्यक्तित्व को मजबूत, समझदार और संस्कारों से भरा दिखाए, तो मिथिलेश एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस नाम से जुड़े लोगों का स्वभाव कैसा होता है, ये जानने के लिए लेख को आगे जरूर पढ़ें।

नाम  मिथिलेश
अर्थ  मिथिला के राजा, जनक
लिंग  लड़का
अंक ज्योतिष  4
धर्म  हिन्दू
राशि  सिंह
नक्षत्र  मघा (मा, मी, मू, मे)
शुभ दिन  रविवार
शुभ रंग  नारंगी, सफेद और पीला
शुभ रत्न  मूंगा और पुखराज

मिथिलेश नाम का अर्थ क्या है?

मिथिलेश नाम लड़कों के लिए एक बहुत ही प्यारा और शाही अंदाज वाला नाम माना जाता है, जो काफी समय से लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है। जब माता-पिता इसका मतलब जानते हैं, तो उन्हें यह नाम रखने में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। मिथिलेश का अर्थ मिथिला का राजा होता है, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो सभ्यता, शांति और समझदारी का प्रतीक हो। रामायण में मिथिला के राजा जनक थे जो माता सीता के पिता थे। इस नाम वाले लड़के अक्सर बहुत ईमानदार, समझदार और जिम्मेदार होते हैं। इन पर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं क्योंकि ये हर रिश्ते को निभाना बखूबी जानते हैं। ये बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। सबसे खास बात यह है कि मिथिलेश नाम वाले लोग कभी भी मुश्किल वक्त में किसी का साथ छोड़ते नहीं हैं, बल्कि हर हाल में मदद करने को तैयार रहते हैं।

मिथिलेश नाम का राशिफल

मिथिलेश नाम की राशि सिंह मानी जाती है। इस राशि के लड़के बहुत ही आत्मविश्वासी होते हैं और जो भी काम करते हैं, उसे पूरे जोश और दिल से करते हैं। मिथिलेश नाम वाले लोग बोलने में भी बहुत खुले स्वभाव के और दिलचस्प होते हैं। ये हर किसी से खुशी-खुशी बात करते हैं और रिश्ते निभाने में आगे रहते हैं। दूसरों की मदद करना और सेवा करना इनके स्वभाव का हिस्सा होता है। इनका दिमाग तेज चलता है और कोई भी चुनौती सामने आए तो ये पीछे नहीं हटते। ये न तो खुद किसी के साथ गलत करते हैं और न ही किसी को अपने साथ गलत करने देते हैं।

मिथिलेश नाम का नक्षत्र क्या है?

मिथिलेश नाम का नक्षत्र ‘मघा’ है और ज्योतिष के अनुसार मघा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह राज सिंहासन को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – मा, मी, मू, मे।

मिथिलेश जैसे सिंह राशि के हिसाब से अन्य नाम

मिथिलेश नाम सुनने में भले ही नया न लग रहा हो लेकिन यह काफी समय से लोगों के बीच लोकप्रिय है। अगर आपको भी सिंह राशि के अंतर्गत आने वाले अन्य अक्षर म और ट से अपने बेटे के लिए नाम की तलाश है तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है।

नाम नाम
मोहक (Mohak) मकरंद (Makrand)
मुकुल (Mukul) मिलिंद (Milind)
मुदित (Mudit) मेहुल (Mehul)
मंथन (Manthan) माहिर (Maahir)
मनप्रीत (Manpreet) मिहिर (Mihir)
मलय (Malay) मानव (Manav)
टोनी (Tony) टप्पू (Tappu)

मिथिलेश नाम से मिलते जुलते और भी नाम

मिथिलेश लड़कों का बहुत ही प्यारा और अच्छे अर्थ वाला नाम है। लेकिन फिर भी आपके दिमाग में इस नाम से मिलते–जुलते नाम रखने का विचार आ रहा है, तो चिंता न करें हमने आपके लिए इससे मिलते–जुलते नामों की सूची तैयार की है।

नाम नाम
मिकेश (Mikesh) मुकेश (Mukesh)
सुरेश (Suresh) शैलेश (Shailesh)
जितेश (Jitesh) जिग्नेश (Jignesh)
सुरेश (Suresh) विग्नेश (Vignesh)
जयेश (Jayesh) हिमेश (Himesh)

मिथिलेश नाम के प्रसिद्ध लोग

मिथिलेश नाम के कई मशहूर व्यक्ति हैं जिनसे प्रभावित होकर माता–पिता अपने बच्चे को यह नाम देते हैं, चलिए उन्हीं कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में आपको बताते हैं।

नाम  पेशा 
मिथिलेश चतुर्वेदी अभिनेता
मिथलेश कुमार राजनीतिज्ञ
मिथिलेश्वर लेखक
मिथिलेश के. दास लेखक
मिथिलेश पाटणकर स्टैंड अप कॉमेडियन

‘म’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अगर आपको लगता है कि आपके होने वाले बच्चे के लिए ‘म‘ अक्षर शुभ है और इसी वजह से आप अपने बेटे का नाम ‘म’ अक्षर से रखना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम अर्थ
मानसु (Mansu) बदलाव की इच्छा रखने वाला
मन्वित (Manvit) मानवता, शक्ति
मन्विक (Manvik) सचेत
मिशय (Mishay) मुस्कुराहट
मीतांश (Mitansh) मित्र, प्रिय
महिक (Mahik) सुगंध, मन को अच्छा लगने वाला
मितेश (Mitesh) कम इच्छाओं वाला, भगवान शिव का एक नाम
मोहित (Mohit) आकर्षित करने वाला
मान (Maan) गर्व, सम्मान
मंदन (Mandan) आकर्षक, सज्जा

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको मिथिलेश नाम से जुड़ी सभी जरूरी और दिलचस्प जानकारी मिल गई होगी। अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम चाहते हैं जो न सिर्फ प्यारा हो, बल्कि उसके स्वभाव और भविष्य पर भी अच्छा असर डाले, तो मिथिलेश एक शानदार विकल्प है। यह नाम अपने अर्थ, गुणों और सकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके बच्चे के व्यक्तित्व को एक खास पहचान दे सकता है।

यह भी पढ़ें:

‘म’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
माया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Maya Name Meaning in Hindi
मोनिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Monika Name Meaning in Hindi