बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

Bacche ki smile par quotes
Image Source : AI Generated Image

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही कुछ और हो जाती है। खासकर जब वो पहला बच्चा हो तो माता-पिता की हर खुशी, हर सपना उसी छोटे से चेहरे से जुड़ जाता है। वो उसकी हर एक हरकत को कैमरे में कैद करना चाहते हैं, चाहे वो उसकी नन्ही उंगलियां हिलाना हो या पहली बार आंखें खोलना हो। लेकिन जो पल सबसे ज्यादा दिल को छू जाता है, वो है बच्चे की पहली मुस्कान। उस एक मुस्कान में जैसे सारी थकान और टेंशन दूर होकर पूरी दुनिया की खुशियां समा जाती हैं। ऐसे पलों को जब हम तस्वीरों में संजोते हैं, तो दिल चाहता है कि उस फोटो के साथ कुछ ऐसे शब्द लिखे हों जो उस एहसास को पूरी तरह बयां कर सकें। इसीलिए कुछ प्यारे और दिल से जुड़े बच्चों की मुस्कान के कोट्स पढ़िए जिन्हें आप तस्वीरों के साथ लिख सकते हैं या उन लम्हों को याद करते वक्त पढ़ सकते हैं।

बच्चे की मुस्कान के बारे में प्रसिद्ध कोट्स 

अगर आप अपने बच्चे की मासूम सी मुस्कान को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कुछ प्यारे कोट्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

  1. जब मेरा बच्चा बिना किसी वजह के मुस्कुराता है, तो उस हंसी में मुझे जिंदगी का सबसे खूबसूरत चीज लगती है ऐसा लगता है जैसे सब कुछ ठीक है।
  2. बच्चे की हंसी साफ, सच्ची और मन को शांति देने वाली होती है। उस पल के लिए सब कुछ भूल जाता हूं, बस उसे देखता रह जाता हूं।
  3. उसका हंसता चेहरा मुझे याद दिलाता है कि दुनिया में अब भी मासूमियत जिंदा है, जो बिना किसी स्वार्थ के बस खुशियां बांटती है।
  4. कभी-कभी जब बहुत थक जाता हूं और कुछ भी अच्छा नहीं लगता, तब मेरा बच्चा एक बार हंसता है और मेरी सारी थकान मिट जाती है। 
  5. उसकी नन्हीं‑सी मुस्कान मेरे लिए किसी जीत या दौलत से कम नहीं है। ये हंसी मुझे हर दिन फिर से जीने की वजह देती है।
  6. बच्चे की मुस्कुराहट देखकर जो सुकून मिलता है, वो ना किसी शांत जगह में है और ना अकेलेपन में, बस उसकी खिलखिलाहट में ही सारा चैन छुपा होता है।
  7. जब बच्चा नींद में भी मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे कोई फरिश्ता उसके कानों में कोई प्यारी बात कह रहा हो और वो सुनकर हंस रहा हो।
  8. बच्चे की खिलखिलाहट में एक जादू होता है, जो दुख में भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है। बस उस मुस्कान को देखकर लगता है, ये पल कभी खत्म न हो।
  9. बच्चे की हंसी ना सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि आत्मा को भी सुकून देती है, जैसे सारी थकान, चिंता और उलझनें कम हो जाती हों।
  10. एक बच्चे की मुस्कान वो नाजुक सी रोशनी है जो अंधेरे में भी उम्मीद की किरण जगाती है और हर थकान को भूलने का मौका देती है।
  11. जब आपका बच्चा प्यार से मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे आपके मन को शांति मिल गई हो और सारी थकावट दूर हो जाती है।
  12. बच्चे की मुस्कान में इतनी मासूमियत होती है कि हर दर्द कम हो जाता है और हर मुश्किल कुछ पल के लिए भूल जाते हैं।
  13. बच्चे की मुस्कुराहट दिल को वो सुकून देती है, जिसे कोई दवा भी नहीं दे सकती है। इस प्यार का अहसास माता-पिता बहुत अच्छे से करते हैं 
  14. जब बच्चा आपकी तरफ देख कर मुस्कुराता है, तो उस पल लगता है जैसे सब कुछ सही हो गया हो।
  15. बच्चे की मुस्कान एक ऐसा जादू है, जो बिना कुछ कहे भी आपके दिल के सारे बोझ हल्के कर देती है।
  16. उसके चेहरे की हल्की‑सी मुस्कान में वो सुकून होता है, जो दुनिया की कोई दौलत नहीं दे सकती।
  17. जब बच्चा थककर आपकी गोद में सिर रखकर मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे जिंदगी ने आपको सबसे बड़ी खुशी दे दी हो।
  18. बच्चे की मुस्कान सुबह की उस धूप जैसी होती है, जो कमरे में नहीं, सीधे आपके मन में उजाला भर देती है।
  19. माँ की सारी थकान उस एक पल में मिट जाती है, जब उसका बच्चा नजर उठाकर उसे मुस्कुरा कर देखता है।
  20. एक मासूम मुस्कान से बच्चा जैसे कहता है, तुम हो ना, तो सब ठीक है।
  21. बच्चे की मुस्कान को देखकर ऐसा लगता है जैसे खुदा ने अपनी सबसे खूबसूरत कला तुम्हें सौंप दी हो।
  22. जब बच्चा पहली बार मुस्कुराता है, तो वो पल ऐसा लगता है जैसे पूरी कायनात एक जगह थमकर उसे देख रही हो।
  23. बच्चे की मुस्कान में वो भरोसा होता है, जो कहता है कि दुनिया चाहे जैसी भी हो, तुम्हारा बच्चा तुम्हारा है।
  24. बच्चे की मुस्कान कोई शब्द नहीं मांगती, वो तो बस महसूस की जाती है। एक ऐसी भावना, जिसे कोई शब्द पूरा बयां नहीं कर सकता है।
  25. उसकी मासूम मुस्कान देखकर हर बार दिल यही सोचता है कि काश ये पल हमेशा के लिए रुक जाए।
  26. बच्चे की मुस्कान उस दवा की तरह होती है, जो हर माँ-बाप के टूटे मन को बिना कहे ठीक कर देती है।
  27. जब बच्चा आपको देख कर मुस्कुराता है, तो आपको एहसास होता है कि आप उसकी पूरी दुनिया हैं।
  28. उसकी मुस्कान में इतनी मासूमियत होती है कि लगता है जैसे दुनिया अब भी उतनी ही सुंदर है जितनी हमने बचपन में सोची थी।
  29. बच्चे की एक सच्ची मुस्कान आपको उस प्यार की झलक देती है, जो बिना किसी शर्त के होता है।
  30. जब बच्चा मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे भगवान ने तुम्हारे दिन को खास बनाने के लिए एक छोटा-सा प्यारा सा तोहफा भेजा हो।
  31. बच्चे की मुस्कान में वो भरोसा होता है जो किसी दवा, किसी शब्द या किसी आशीर्वाद में नहीं होता है।
  32. जब बच्चा मुस्कुराता है, तो पूरे घर खिल उठता है और खुशियों से भर जाता है।
  33. बच्चे की मुस्कान वो खामोश दुआ है, जो हर माँ-बाप के जीने की सबसे बड़ी वजह बन जाती है।
  34. वो नन्ही सी मुस्कान, जब अचानक से देखने मिलती है, तो लगता है जैसे पूरी थकान का इनाम मिल गया हो।
  35. उसकी मुस्कान में जो मासूमियत है, वो किसी मंदिर की घंटी, किसी सुबह की हवा या किसी बारिश की बूंद से कम नहीं है। 
  36. कभी-कभी बस उसकी मुस्कान देख लेना ही काफी होता है ये यकीन करने के लिए कि सब ठीक हो जाएगा।
  37. जब बच्चा मुस्कुराकर आपको देखता है, तो जैसे पूरी दुनिया चुपचाप आपको अपने बच्चे के साथ बिताए प्यारे पलों का तोहफा दे रही होती है।
  38. बच्चे की मुस्कान वो चुप्पी है, जो बिना बोले, सीधे दिल से बहुत कुछ कह जाती है।
  39. उसकी मुस्कान ऐसी होती है कि दुख भी थोड़ा रुककर सोचता है कि अब इस घर में मेरा क्या काम है?
  40. बच्चे की मासूम मुस्कान में दुनिया का सच्चा सुकून और अनमोल खुशी का खजाना छुपा होता है।

बच्चे की प्यारी मुस्कान के लिए कोट्स

यहां कुछ बेहद प्यारे और दिल को छू लेने वाले बच्चों की मुस्कान के कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप जरूर पढ़े और अपनी भावनाएं बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  1. एक छोटे बच्चे की मुस्कान दुनिया की हर दौलत से ज्यादा कीमती होती है। वो मुस्कान सच्चे सुख का एहसास कराती है, जो किसी भी चीज से नहीं खरीदी जा सकती है।
  2. अगर दिन भर की भागदौड़ और थकान के बाद भी बच्चे की नन्ही मुस्कान देखने को मिल जाए, तो समझो वो दिन पूरा अच्छा हो गया। उस मुस्कान में सुकून छिपा होता है।
  3. बच्चे की मुस्कान में इतनी ताकत होती है कि वो किसी भी सख्त दिल को पिघला सकती है। जिन लोगों के अंदर भावनाएं कम होती हैं, उनकी आंखें भी उस मुस्कान को देख कर नम हो जाती हैं।
  4. सच्ची और निस्वार्थ खुशी कहीं और नहीं, सिर्फ बच्चे की उस मासूम मुस्कान में मिलती है जो बिना किसी कारण बस दिल से महसूस होती है।
  5. जब मन उदास हो, थकान हो या जीवन बेजान लगे, तब एक बच्चे की मुस्कान दवा बन जाती है। वो मुस्कान मन के अंदर तक शांति दे जाती है।
  6. बच्चे की मुस्कान भले ही कुछ बोल नहीं पाती लेकिन हर दिल तक पहुंच जाती है। उसे किसी अनुवाद की जरूरत नहीं, क्योंकि वो सीधे दिल से बात करती है।
  7. चाहे जिंदगी में कितनी भी परेशानी क्यों न हो, जब बच्चा मुस्कुराता है तो ऐसा लगता है जैसे सारी परेशानियां खुद ब खुद हल होने लगती है।
  8. जिंदगी भले ही जैसे भी बीत रही हो, लेकिन जब एक प्यारी सी बेटी गोद में आती है, तो उसकी मुस्कान ही आपका सबसे बड़ा सहारा बन जाती है।
  9. जब कोई बच्चा मीठी नींद में जाने से पहले मुस्कुराता है, वो पल जैसे किसी जादू से कम नहीं होता। वो एक सुखद एहसास होता है जो सीधे दिल को छू जाता है।
  10. बच्चे की मुस्कान सूरज की पहली किरण की तरह होती है, जो आपके जीवन में आने वाले अंधेरे को मिटाकर हर चीज को रोशन कर देती है।
  11. जब आप जानते हैं कि बच्चा आपकी वजह से मुस्कुराया है, तो उससे ज्यादा सुकून और खुशी किसी चीज में नहीं होती है।
  12. बच्चे की मुस्कान एक ऐसा अनमोल खजाना है, जो कभी खत्म नहीं होता और हमेशा दिल खुश कर देता है।
  13. जिस पल आपको पता चलता है कि आपकी वजह से एक मासूम बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आई है, वो पल जिंदगी का सबसे सुनहरा लम्हा बन जाता है।
  14. जब कोई बच्चा मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया और खूबसूरत हो गई है। वो मुस्कान जिंदगी में एक नया उजाला भर देती है।
  15. घर में सूरज न भी निकला हो, लेकिन अगर बच्चा मुस्कुराता है, तो पूरा घर रौशन हो जाता है। वो मुस्कान ही घर का उजाला बन जाती है।
  16. मुस्कुराता हुआ बच्चा आपकी गोद में हो, तो ऐसा लगता है जैसे कोई स्वर्ग का फरिस्ता आपके पास आ गया हो।
  17. जब में जिंदगी मुश्किल हो, आंसू हों, दर्द हो, तब एक बच्चे की मुस्कान में इतनी ताकत होती है कि वो सब कुछ सहने की हिम्मत दे देती है।
  18. जब एक बच्चा पहली बार आपको देख कर मुस्कुराता है, तो वो पल ऐसा लगता है जैसे प्यार पहली बार दिल को छू गया हो।
  19. किसी बच्चे की मुस्कान पाकर ऐसा लगता है जैसे आप छांव से निकलकर धूप में आ गए हों, वो आपको पूरी तरह से गर्माहट दे जाती है।
  20. जैसे साफ नीला आसमान हो और उसमें अचानक एक खूबसूरत इंद्रधनुष खिल जाए, एक नन्हे बच्चे की मुस्कान वैसी ही होती है।

बच्चे की प्यारी और मासूम मुस्कान के लिए कोट्स

  1. जब आप किसी मासूम बच्चे को हंसते हुए देख लेते हैं और खासकर जब वो आपकी वजह से मुस्कुराता है, तो वो पल धरती पर स्वर्ग जैसा लगता है।
  2. जब आपका छोटा सा बच्चा पहली बार आपको पहचानकर मुस्कुराता है, तब जो खुशी मिलती है, उसे कोई भी शब्द बयां नहीं कर सकते।
  3. किसी इंसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का सबसे अच्छा तरीका एक नन्हे बच्चे की मुस्कान देख लेना है।
  4. चाहे दिन कैसा भी बीता हो, एक नन्ही सी बच्ची की प्यारी सी मुस्कान आपकी जिंदगी में रोशनी भर देती है।
  5. शाम के वक्त जब बच्चा मुस्कुराता है, तो दिनभर की सारी थकान और तनाव ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे किसी ने जादू कर दिया हो। 
  6. जिस तरह एक माँ का दिल उस वक्त खुशी से भर उठता है जब उसका बच्चा पहली बार उसकी आंखों में देखकर मुस्कुराता है। 
  7. कभी-कभी हमारे दिल में कुछ अधूरा सा होता है, जिसकी हमें खुद को भी खबर नहीं होती और फिर एक दिन, वो खालीपन एक नन्ही सी मुस्कान से भर जाता है।
  8. बच्चे ही उस दरवाजे की चाबी हैं जो स्वर्ग की ओर खुलता है। अगर तुम उन्हें हंसा सको, तो मानो तुम्हारा स्वर्ग का टिकट पक्का हो गया।
  9. बच्चों की मुस्कान में एक ऐसी मासूमियत होती है, जो किसी को भी मोहित कर सकती है।
  10. अगर मैं अपनी बेटियों को जिंदगी की बस एक सलाह दे पाऊं, तो यही कहूंगा कि पहली बार के हर पल को सहेज कर रखना। पहला प्यार, पहली खुशी और सबसे बढ़कर तुम्हारे बच्चे की पहली मुस्कान।
  11. जब जिंदगी में थकान महसूस हो और जब मन भारी हो, तब बस आपके बच्चे की मुस्कान आपको नई उम्मीद देती है।
  12. बच्चे की मुस्कान उसके माता-पिता के लिए सबसे कीमती चीज होती है और उस मुस्कान लाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।
  13. जब आपका बच्चा बिना दांत के पहली बार मुस्कुराता है, तो ऐसे में वो पल बेहद खास होता है। 
  14. हर यादों की अपनी एक अहमियत होती है, लेकिन जब यादें किसी अपने बच्चे की मुस्कान से जुड़ी हो तो वो अमूल्य बन जाती है।
  15. लोग कहते हैं कि इस दुनिया में कुछ भी पूरी तरह पवित्र नहीं होता, शायद उन्होंने कभी किसी मासूम बच्चे की मुस्कान को देखा नहीं है।
  16. जितना भी अंधेरा क्यों न हो, एक बच्चे की मुस्कान ही काफी होती है उस अंधेरे को रोशनी में बदलने के लिए।
  17. शांति क्या है? वो एक बच्चे की प्यारी मुस्कान और फूलों की ताजगी है। शांति, हमारे भीतर की वो खुशी है जो बिना किसी शोर के महसूस होती है।
  18. जब कोई बच्चा मुस्कुराता है, तो मानो सारी दुनिया एक पल के लिए थम जाती है और हमारे मन को एक गहरा सुकून मिल जाता है।
  19. मैंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है, लेकिन मेरे बेटे की मुस्कान वो सबसे प्यारी, सबसे सच्ची और सबसे सुंदर चीज है जो मेरी आंखों ने कभी नहीं देखी है।
  20. एक मासूम सी मुस्कान, ना कोई दिखावा, ना कोई मतलब, बस दिल से निकली हुई वो खुशी, जो सीधा दिल को छू जाती है।

 बच्चे की पहली मुस्कान के लिए कोट्स 

  1. अगर तुम इस दुनिया में सच्चाई से भरी मासूमियत और सच्चा प्यार देखना चाहते हो, तो बस किसी मुस्कुराते हुए बच्चे को देख लो।
  2. हजारों बुद्धिमान लोगों की बातें भी उस एक बच्चे की हंसी जितनी कीमती नहीं होती, जिसकी आंखों में सच्ची खुशी झलकती है।
  3. एक नन्हे से बच्चे की मुस्कान हमें ये सिखाती है कि खुश रहने के लिए कोई वजह जरूरी नहीं होती है।
  4. बच्चे की मुस्कान किसी आईने जैसी होती ह,  जिसमें सिर्फ खूबसूरती और खुशी दिखती है।
  5. जब कोई छोटा बच्चा मुस्कुराता है, तो उसकी मुस्कान इतनी जादुई होती है कि हमें ये भी याद नहीं रहता कि उसके दांत नहीं हैं।
  6. अक्सर बच्चे बिना किसी वजह के मुस्कुराते हैं। जरा सोचिए, अगर हम भी वैसे बन जाएं तो जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी।
  7. जब तुम घर थक-हार के लौटते हो और तुम्हारा बच्चा तुम्हें देखकर मुस्कुरा देता है, तो थकान मानो हवा में उड़ जाती है।
  8. बच्चे की एक प्यारी सी मुस्कान ऐसी लगती है जैसे किसी ने धूप और इंद्रधनुष को एक साथ लपेटकर तुम्हें तोहफे में दिया हो।
  9. बच्चे की मुस्कान और हंसी शायद उस जन्नत की झलक है, जिसकी हम सबने सिर्फ कल्पना की है।
  10. जब बच्चा नींद में होता है और उसके होठों पर धीरे से मुस्कान आती है, तो लगता है जैसे वो मुस्कान दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान है।

बच्चे की मुस्कान के बारे में प्रेरक कोट्स 

यहां कुछ प्यारे और प्रेरणादायक कोट्स दिए गए हैं, जो बच्चों की मुस्कान से जुड़े हैं। 

  1. अगर दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज के लिए कोई मुकाबला हो, तो बच्चे की मुस्कान वो भी बिना किसी कोशिश के हर बार जीत जाएगी।
  2. एक बच्चे के मुस्कुराते चेहरे को देखते रहने से मन कभी नहीं भरता है। ये देखकर हर बार नई खुशी मिलती है।
  3. एक मासूम बच्चे की मुस्कान से ज्यादा पवित्र कुछ भी नहीं। उसमें कोई बनावट नहीं होती,  बस सच्ची खुशी की चमक होती है।
  4. जब कोई बच्चा मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे पूरा ब्रह्मांड भी उसके साथ झूम उठता है।
  5. बच्चे की मुस्कान एक ऐसा हीरा है जिसे अभी किसी ने छुआ भी नहीं, बिल्कुल शुद्ध, बिल्कुल दिल से जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।
  6. जब कोई बच्चा तुम्हारी तरफ देख कर मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे वो बेहद अपनेपन से तुम्हें पुकार रहा हो।
  7. इस दुनिया में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा सच्ची, प्यारी और दिल को छू लेने वाली है, तो वो है एक नन्हे से बच्चे की मुस्कान।
  8. सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है, जब आपका छोटा सा बच्चा बिना दांतों के मुस्कुराता है, वो मुस्कान सीधी दिल में उतरती है।
  9. अगर बच्चे मुस्कुराना छोड़ दें, तो जिंदगी बहुत अधूरी और उदास हो जाएगी। उनकी हंसी ही तो हमारी दुनिया को खुशहाल बनाती है।
  10. जब आप ऑफिस से थक कर घर लौटते हैं और आपकी नन्ही सी बेटी मुस्कुराकर आपको देखती है, तो वो एक मुस्कान ही सारी थकान मिटा देती है।
  11. एक बच्चे की मुस्कान सूरज की उस किरण जैसी होती है जो आपकी दुनिया को रोशन कर देती है।
  12. बच्चों की फितरत ही हमेशा खुश रहना, बिना वजह मुस्कुराना और हर पल को जीना होती है।
  13. बच्चे की एक मुस्कान में इतनी ताकत होती है कि वो माँ-बाप के हर दुख और हर थकावट को मिटा देती है।
  14. एक बच्चा अपनी मासूमियत, अपनी नजाकत और अपनी नन्ही सी मुस्कान के साथ ऐसा जादू करता है जो सीधा दिल को छू जाता है।
  15. दुनिया में चाहे कोई कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक बच्चे की प्यारी सी मुस्कान के आगे सब पिघल जाते हैं।
  16. एक बच्चा जब मुस्कुराता है, तो वो मुस्कान ऐसी होती है जो किसी भी दुखी इंसान को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।
  17. जब मन थका हुआ हो, दिल भारी हो, तो सब कुछ ठीक करने के लिए बस एक नन्हे से चेहरे की मुस्कान ही काफी होती है ।
  18. जब बच्चा रोता है, तो लगता है जैसे ऊपर वाला भी उदास है। लेकिन जब वो मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे भगवान ने हमें आशीर्वाद भेजा हो।
  19. बच्चे की मुस्कान किसी खिलते हुए फूल की तरह होती है, जिसमें चमक और खुशबू भी छुपी होती है।
  20. मेरी बेटी, मेरी जिंदगी में जब से आई है मैं बेहद खुश हुआ और उसकी हंसी को देखकर दिल को सुकून मिलता है और लगता है जिंदगी सफल हो गई है। 

बेटी की मुस्कान पर कोट्स 

यहां आपकी प्यारी बेटी की मुस्कान के लिए कुछ बेहद प्यारे और खुश कर देने वाले कोट्स दिए गए हैं।

  1. कभी-कभी जब मैं जिंदगी में कोई चमत्कार होने का इंतजार करता हूं, तभी मेरी नन्ही सी बेटी मुस्कुराकर मुझे देखती है और उसी पल एहसास होता है कि असली चमत्कार तो मेरी गोद में ही है।
  2. बच्चे जब नींद में मुस्कुराते हैं, तो लगता है जैसे ऊपर से फरिश्ते आकर उनके कानों में कुछ प्यारा सा कह रहे हों।
  3. इस दुनिया में कोई दवा, कोई इलाज मेरी बच्ची की मुस्कान जितना असर नहीं कर सकता है।
  4. मेरी नन्ही परी, तेरी मुस्कान पर मेरी जान निछावर है और मैं तो बस कोशिश कर रहा हूं कि तू यूं ही हंसती-खेलती मुस्कुराती रहे।
  5. एक माँ तब खुश होती है, जब उसकी नन्ही परी उसकी गोद में पहली बार मुस्कुराती है, वो मुस्कान माँ को सच्चे प्यार का अहसास कराती है।
  6. बच्चे दिन में लगभग 400 बार हंसते हैं और यही इस दुनिया के हर उदास चेहरे को रोशन करने के लिए काफी है ।
  7. हंसी की भाषा बच्चे भी समझते हैं, इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि खुशी की कोई भाषा नहीं होती, बस महसूस होती है।
  8. एक नन्ही सी बेटी की मुस्कान माता-पिता के जीवन में होने वाले सभी अंधकार को मिटा देती है।
  9. बेटी की मुस्कान वो पल है, जो ना सुनने वाले भी सुन लेते हैं और जो देख नहीं सकते, वो भी उसे महसूस कर लेते हैं।
  10. जब एक नन्ही सी बच्ची मुस्कुराती है, तो जैसे पूरी दुनिया थम जाती है और हर कोई बस उस मुस्कान को निहारता रह जाता है।
  11. अगर दिन खराब हो, मूड बिगड़ा हो, या दिल भारी हो, तो एक बच्ची की मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है।
  12. एक बच्ची की मुस्कान इस बात का सबूत है कि खुशी के लिए जिंदगी में बड़ी चीजें नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पल ही काफी हैं।

बेटे की मुस्कान पर कोट्स

यहां बेटे की मुस्कान पर कुछ बेहद सुंदर और भावनाओं से भरे कोट्स दिए गए हैं।

  1. जब सुबह-सुबह मेरा छोटा बेटा उठता है, अपनी आंखों से मुझे मुस्कुराते हुए टुक-टुक देखता है, तो लगता है जैसे जिंदगी भर इस प्यारी मुस्कान के लिए तरस गए थे।
  2. अब समझ में आता है कि माँ अपने बच्चों को लेकर इतनी परेशान क्यों होती हैं। एक मुस्कान ने मेरा दिल भी वैसे ही बांध लिया और अब कोई इसे छू भी ले, तो अच्छा नहीं लगता।
  3. मेरे छोटे राजकुमार, थोड़ा मेरे लिए भी हंस दो तुम्हारी हंसी सुनकर ऐसा लगता है जैसे मैं जमीन पर नहीं बल्कि कहीं जन्नत में रह रहा हूं।
  4. बेटे की मुस्कान में एक अलग ही बात होती है। उसमें मासूमियत और शरारत दोनों होती है। 
  5. बेटे की प्यारी सी मुस्कान ऐसी होती है जैसे कोई चुंबक हो, जो सीधा आपके दिल को खींच लेती है, अगर चाहो भी तो नजरे हटा नहीं सकते है।
  6. जब बेटा मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे पूरी दुनिया थोड़ी और रोशन हो गई हो है। जैसे हर चीज में एक नई चमक आ गई हो।
  7. एक छोटे से बच्चे की मुस्कान इस बात की याद दिला देती है कि इस दुनिया में अच्छाई अब भी जिंदा है।
  8. चाहे कोई कितना भी सख़्त दिल वाला इंसान हो, एक नन्हे से बेटे की मुस्कान उसे भी पिघला देती है।
  9. बेटे की मुस्कान किसी उसके पिता के लिए बहुत बड़ी ताकत होती है। उनके जीवन में आने वाली उदासी को कम करती है।
  10. बेटे की मुस्कान वो भाषा है, जिसे ना समझने की जरूरत होती है, ना किसी शब्द की, वो सीधा दिल तक पहुंच जाती है।
  11. बेटे की मुस्कान हमें ये एहसास कराती है कि जिंदगी की सबसे कीमती चीजें कभी खरीदी नहीं जा सकती है, बस महसूस की जाती हैं। 

बच्चे की मुस्कान के बारे में छोटे कोट्स 

  1. एक बच्चे की मुस्कान ऐसा तोहफा है, जो सीधे दिल को छूता है और अंदर तक सुकून दे जाता है।
  2. सच्ची खुशी क्या होती है, ये तब समझ आता है जब कोई नन्हा सा चेहरा हमें देख कर मुस्कुरा देता है।
  3. बच्चे की मुस्कान वो बात है, जिसे समझने के लिए कोई शब्द नहीं चाहिए, ये हर दिल तक खुद ब खुद पहुंच जाती है।
  4. जब बच्चा मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे जिंदगी हमें याद दिला रही हो कि असली खुशियां कितनी साधारण और छोटी-छोटी होती हैं।
  5. बच्चे की मुस्कान किसी धूप की किरण जैसी होती है, जो सबसे अंधेरे दिनों को भी रौशनी से भर देती है।
  6. उस मासूम मुस्कान में इतनी ताकत होती है कि वो पत्थर जैसे दिल को भी मोम बना दे, और वो ताकत मेरे बेटे की मुस्कान में है। 
  7. बच्चे की मुस्कान में ऐसा जादू होता है, जैसे किसी ने हमारे कानों के अंदर तक खुशी की कोई मधुर धुन बजा दी हो।
  8. दुनिया में सबसे प्यारी आवाज अगर कोई है, तो वो एक छोटे बच्चे की हंसी है।
  9. एक बच्चे की मुस्कान कुदरत की बनाई हुई वो तस्वीर है, जिसे देखकर दिल अपने आप ही उम्मीदों से भर जाता है।
  10. उस नन्हे चेहरे की मुस्कान किसी खजाने से कम नहीं है, जो दिल को प्यार से और खुशियों से भर देती है।

बच्चे की मुस्कान की शक्ति और आशीर्वाद के बारे में कोट्स 

  1. रातों की नींद चाहे जितनी उड़ी हो, जब सुबह बच्चा मुस्कुराकर देखता है, तो सारी थकान मिट जाती है और लगता है सब कुछ इसी पल के लिए था।
  2. बच्चे मुस्कुराना अपने माँ-बाप को देखकर ही तो सीखते हैं। जैसे हमारी हंसी में उनकी दुनिया बसती है।
  3. माता-पिता के लिए सबसे कीमती नजारा उनके बच्चे की मुस्कान देखना होता है और सबसे प्यारी आवाज उसकी हंसी होती है।
  4. माँ बनने के बाद कभी-कभी एक औरत को समय बहुत कठिन और उदास सा लगता है, लेकिन जब बच्चा मुस्कुराता है तो उसके लिए सब कुछ आसान हो जाता है।
  5. आपका बच्चा आपको देखकर मुस्कुरा दे, कभी-कभी बस इतना ही काफी होता है और आप समझ जाते हैं कि यही जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल हैं।
  6. एक बच्चे की मुस्कान ऐसा तोहफा है – जो दिल को छू जाता है और आत्मा को जैसे नया जीवन दे देता है।
  7. किसी भी इंसान को सच्ची खुशी तब मिलती है, जब बिना वजह आपका बच्चा आपको देखकर मुस्कुरा दे।
  8. बच्चे की मुस्कान ऐसी होती है, जिसे हर इंसान महसूस कर सकता है चाहे वो किसी भी देश या भाषा को क्यों न जानता हो।
  9. बच्चे की मुस्कान हमें याद दिलाती है कि असली सुख वही होता है, जो छोटी-छोटी बातों में छिपा होता है।
  10. जब दिन भारी लगे, मन उदास हो तब एक बच्चे की मुस्कान देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने सब कुछ शांत कर दिया हो।

माँ के प्यार और बच्चे की मुस्कान पर कुछ दिल को छू जाने वाले कोट्स

यहां कुछ दिल को छू लेने वाले प्यारे कोट्स दिए गए हैं, जो बच्चों की मासूम मुस्कान और उसके लिए माँ के प्यार से जुड़े हैं।

  1. एक माँ को अगर कोई सबसे बड़ा इनाम मिल सकता है, तो वो है उसके बच्चे की मुस्कान जो उसके प्यार और देखभाल का सबसे खूबसूरत जवाब होती है।
  2. माँ के दिल का सच्चा प्यार बच्चे की मुस्कान में झलकता है, ये रिश्ता ऐसा है जो कभी टूट नहीं सकता है।
  3. जब बच्चा मुस्कुराता है, तो वो इस बात का सबूत होता है कि माँ का प्यार दुनिया की सबसे ताकतवर चीज है।
  4. माँ का प्यार उस धूप जैसा होता है, जो हर दिन बच्चे की मुस्कान को थोड़ा और चमकदार, थोड़ा और मजबूत बनाता है।
  5. बच्चे की मुस्कान माँ के लिए किसी खजाने से कम नहीं होती है और ये उस प्यार की पहचान है जो वो अपने बच्चे के लिए हर पल महसूस करती है।

जब भी हम अपने बच्चे की मुस्कान देखते हैं, तो दिल के अंदर एक अजीब-सी शांति और खुशी महसूस होती है। वो मुस्कान बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है और कई बार हम चाहकर भी अपने उस एहसास को शब्दों में नहीं कह पाते। इन्हीं खास पलों को याद रखने और महसूस करने के लिए इस लेख में कोट्स दिए गए हैं, ताकि जब भी आप इन्हें पढ़ें, तो वो नन्ही सी मुस्कान, उसकी मासूमियत और वो पल सब कुछ फिर से ताजा हो जाए।