जब किसी घर में बच्चों की किलकारियां गूंजती हैं, तो वो घर खुशियों से भर जाता है। बच्चों का रिश्ता सिर्फ खून का नहीं होता, बल्कि प्यार का भी होता है, क्योंकि उन्होंने माँ के गर्भ में नौ महीने बिताए होते हैं। कभी उनकी शरारतें मुस्कान बिखेर देती हैं, तो कभी उनकी बातें दिल को छू जाती हैं। माता-पिता से बच्चों का रिश्ता एक अलग ही एहमियत रखता है। चाहे बेटा हो या बेटी जब बच्चा आपके जीवन में आता है तो आपका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। और आप अपने बच्चे के होने से कैसा महसूस करते हैं, वो आपके जीवन में क्या मायने रखते हैं यह अब उन्हें यहां हिंदी में दिए गए बेहद क्यूट और फनी कोट्स के जरिए बता सकते हैं। भले ही वो छोटे हों लेकिन जब भी वो पढ़ने लायक होंगे तो यह उन्हें बहुत खास महसूस कराएगा। पढ़िए दिल छू जाने वाले कोट्स इस लेख में।
नवजात बच्चे के लिए खूबसूरत कोट्स
जब घर में एक नन्हा बच्चा जन्म लेता है, तो सब कुछ बदल जाता है। वो छोटा सा मासूम चेहरा हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है। उसका आना खुशियों से भरा होता है। ऐसे खास पलों को यादगार बनाने के लिए हम कुछ प्यारे और दिल छूने वाले कोट्स लेकर आए हैं, जो आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगे।
- ‘गर्भावस्था के दौरान चाहे कितनी भी परेशानी हो, लेकिन जैसे ही बच्चा जन्म लेता है, ऐसा लगता है कि जैसे भगवान ने कोई अनमोल तोहफा भेजा है।’
- ‘अगर बच्चे के जन्म के वक्त माँ भगवान से एक तोहफा मांग सके, तो सबसे अच्छा तोहफा उसके बच्चे की अच्छी सेहत और खुशी होगी।’
- ‘बच्चे को जन्म देना एक ऐसा खास अनुभव है जो सिर्फ महिलाओं को ही नसीब होता है, ये उनके जीवन का सबसे सुंदर और भावनात्मक समय होता है।’
- ‘बच्चे के पैदा होते ही सारी तकलीफें जैसे गायब हो जाती हैं। माँ, उस छोटे से नन्हे चेहरे को देखकर दर्द और डर सब भूल जाती है।’
- ‘जब हम पैदा होते हैं, तो बिल्कुल कोरा कागज होते हैं। धीरे-धीरे जिंदगी में रंग भरते हैं और हर किसी की कहानी अलग होती है। बिल्कुल जैसे रंग-बिरंगा कागज जो हर बार नया दिखता है।’
- ‘एक नई जिंदगी की खुशी को शब्दों में बताना मुमकिन नहीं है। लेकिन एक माँ बनना सबसे खुशनसीबी की बात है।’
- ‘माँ-बाप का असली प्यार तब समझ आता है जब हम खुद माँ-बाप बनते हैं।’
- ‘एक नई जिंदगी को जन्म देना एक अलग ही एहसास और खुशी होती है, जैसे खुद भगवान की रचना में भागीदार होना।’
- ‘माँ बनने की खुशी वहीं से शुरू होती है जब पहली बार बच्चे की धड़कन सुनाई देती है और पेट में हल्की सी किक महसूस होती है। वो एहसास बताता है कि अब आप कभी अकेली नहीं हैं।’
- ‘हर बार जब कोई बच्चा जन्म लेता है, तो जैसे दुनिया में एक नया सूरज निकल आता है। क्योंकि जैसे सूरज रोशनी देता है, वैसे ही बच्चे हमारी जिंदगी में रोशनी लेकर आते हैं।’
- ‘जब एक बच्चा हंसता है, तो लगता है जैसे पूरी दुनिया थोड़ी और खूबसूरत हो गई हो।’
- ‘जब बच्चा होता है, तो ऐसा लगता है जैसे फिर से प्यार हो गया हो, अपने बच्चे से भी और अपने पति से भी।’
- ‘मुझे ये छोटे-छोटे बच्चे बहुत प्यारे लगते हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि ये मासूम से बच्चे, जो अभी-अभी भगवान के पास से आए हैं, हमें भी इतना प्यार करते हैं।’
- ‘तुम्हारे आने से पहले मैं तुम्हें अपने दिल के नीचे संभाले थी। अब जब तुम इस दुनिया में हो, तब से लेकर आखिरी सांस तक तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे।’
- ‘बच्चे तुम्हें सोचने का ज्यादा वक्त नहीं देते, बस वो आते हैं और तुम उनसे प्यार करने लगते हो। फिर जब पता चलता है कि वो भी तुमसे उतना ही प्यार करते हैं, तो लगता है जिंदगी बहुत आसान है।’
क्यूट बच्चे की मुस्कान के कोट्स
जब एक छोटा सा बच्चा मुस्कुराता है, तो जैसे दिल एकदम पिघल जाता है और सारी परेशानियां पल भर में दूर हो जाती हैं। माँ-पापा के लिए ये मुस्कान सबसे बड़ी खुशी होती है। यहां कुछ प्यारे कोट्स दिए गए हैं जो बच्चे की मुस्कान की मिठास को बयान करते हैं।
- ‘जब मेरा बच्चा मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे सारी दुनिया की खुशियां उसी एक मुस्कान में समा गई हों। उस एक पल में सारी थकान, टेंशन और परेशानी जैसे कहीं खो जाती है।’
- ‘बच्चे की मुस्कान किसी दवा से कम नहीं होती, वो हर दर्द मिटा देती है और दिल को सुकून दे जाती है। जब वो मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे भगवान ने मेरा दिन बना दिया हो।’
- ‘उसके छोटे-छोटे होठों की प्यारी सी मुस्कान मेरे दिल को इतनी खुशी देती है कि मैं कुछ देर के लिए सारी दुनिया को भूल जाता हूं।’
- ‘एक माँ के लिए अपने बच्चे की हंसी से बढ़कर कोई आवाज नहीं होती, वो नन्ही सी मुस्कान दिल को इस कदर सुकून देती है कि बस उसे देखते रहने का मन करता है।’
- ‘जब मेरा बच्चा मुस्कुराता है, तो मुझे यकीन हो जाता है कि इस दुनिया में अब भी सच्चा प्यार और मासूमियत जिंदा है।’
- ‘बच्चे की हंसी ऐसी होती है जो बिना कुछ कहे आपके दिल से बात कर जाती है और आपको अंदर तक खुशी से भर देती है।’
- ‘उसके गालों पर खिली मुस्कान देखकर ऐसा लगता है जैसे सूरज की पहली किरण मेरे घर के अंदर आ गई हो।’
- ‘बच्चे की मुस्कान न सिर्फ चेहरे पर मुस्कान लाती है, बल्कि दिल को भी एक अजीब सी राहत देती है जैसे सब कुछ ठीक है और हमेशा रहेगा।’
- ‘जब वो मुस्कराता है और आंखों में चमक आ जाती है, तो लगता है जैसे पूरी दुनिया थम गई हो बस उस पल को जीने के लिए।’
- ‘बच्चे की हंसी में कोई दिखावा नहीं होता, वो सबसे सच्ची, सबसे प्यारी और सबसे मासूम मुस्कान होती है, जो सीधे दिल में उतर जाती है।’
- ‘उसके चेहरे पर मुस्कान देखकर ऐसा लगता है जैसे जिंदगी ने एक पल के लिए अपने सारे दुख रोक दिए हों और बस खुशी बांट रही हो।’
- ‘कभी-कभी जब मैं बहुत परेशान होता हूं, तो मेरे बच्चे की एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है जैसे वो कह रहा हो, ‘मैं हूं ना।’
- जो छोटे-छोटे पल हम अपने बच्चे की मुस्कान के साथ बिताते हैं, वही असली खुशियां होती हैं जो हमेशा याद रहती हैं।’
- ‘उसकी हंसी इतनी मासूम होती है कि वो न सिर्फ दिन अच्छा बना देती है, बल्कि जिंदगी को और खूबसूरत बना देती है।’
- ‘जब मेरा बच्चा बेफिक्र होकर हंसता है, तो मैं खुद से कहता हूं कि अगर जन्नत कहीं है, तो शायद यही है।’
बेटी के लिए कोट्स
छोटी-सी बच्ची अपने साथ ढेर सारी खुशियां और प्यार लेकर आती है। उसकी मुस्कान, मासूमियत और नन्हे कदम हर दिल को छू जाते हैं। यहां कुछ खास कोट्स हैं, जो आपकी प्यारी राजकुमारी के लिए हैं।
- ‘बेटी के आने से जैसे घर में चांद उतर आया हो, उसकी मासूम सी आंखों में मेरी पूरी जिंदगी बसती है।’
- ‘जब हमारी नन्ही परी ने पहली बार उंगली पकड़ी, तो लगा जैसे सारे जहान की खुशी उसी एक स्पर्श में समा गई हो।’
- ‘एक नन्ही सी बच्ची के आने से जिंदगी में रंग, मुस्कान और प्यार खुद चलकर आ जाती है।’
- ‘बेटी सिर्फ बच्ची नहीं होती, वो घर की रौनक, दिल की धड़कन और माँ-पापा की सबसे प्यारी दुआ होती है।’
- ‘अपनी बच्ची की पहली किलकारी सुनना ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, वो बस माता-पिता का दिल महसूस करता है।’
- ‘एक बेटी की मुस्कान उस जादू की तरह होती है जो थके हुए दिल को भी ताजगी से भर देती है।’
- ‘जब नन्ही सी बच्ची घर में आती है, तो लगता है जैसे भगवान ने खुद घर आकर हमें आशीर्वाद दिया है।’
- ‘हर बेटी माँ-बाप की जिंदगी में वो चुपचाप लिखा गया खूबसूरत किस्सा होती है, जिसे वक्त भी मिटा नहीं सकता है।’
- ‘छोटी सी बिटिया की मासूम सी हंसी दिन को रोशन और रात को सुकून भरी बना देती है।’
- ‘बिटिया रानी के आने से हमारा घर घर नहीं रहा, अब वो एक जन्नत सा लगता है जहां हर दिन खास है।’
- ‘एक बेटी के आने से माँ को अपनी परछाईं, दोस्त और पिता को अपनी सबसे बड़ी कमजोरी मिल जाती है।’
- ‘अपनी बेटी का चेहरा देखकर ऐसा लगता है जैसे दुनिया में इससे खूबसूरत कुछ भी नहीं है।’
- ‘जब बेटी अपने नन्हे हाथों से मेरा चेहरा छूती है, तो ऐसा लगता है जैसे सारी थकान दूर हो गई हो।’
- ‘हर बेटी की एक कहानी होती है। उसके आने से पूरे घर का एक खुशनुमा माहौल हो जाता है।’
- ‘उसकी पहली मुस्कान, पहली किलकारी और पहली नजर, ये तीनों पल हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं।’
- ‘जब मैंने पहली बारअपनी बेटी की उंगली थामी, तो ऐसा लगता है जैसे खुद भगवान ने मेरा हाथ थाम लिया हो।’
- ‘जब घर में एक बेटी जन्म लेती है, तो लगता है जैसे भगवान ने हमें खुशियों में लिपटा हुआ सबसे कीमती तोहफा भेजा है।’
- ‘छोटी सी नन्ही परी हमारे जीवन में आई है और उसने सब कुछ इतना खूबसूरत बना दिया है कि हर दिन एक नई शुरुआत लगती है।’
- ‘बेटी की मासूमियत में एक अलग ही खूबसूरती होता है जो हर दिल को छू जाती है और हर मुश्किल को आसान बना देती है।’
- ‘जब वो अपनी छोटी-छोटी बातों और नटखट मुस्कानों से हमारे दिलों को खुश कर देती है, तो लगता है भगवान ने हमे सबसे बड़ा तोहफा दिया है।’
बेटे के लिए कोट्स
जब आपके घर एक नन्हा बेटा जन्म लेता है, तो आपकी जिंदगी में नई खुशियां, मस्ती और रोमांच भर जाते हैं। ऐसे में आपके प्यारे राजकुमार के स्वागत के लिए कुछ दिल छू लेने वाले कोट्स आपके जज्बातों को बयान करने में मदद करेंगे।
- ‘जब हमारा नन्हा राजकुमार आया, तो लगा जैसे खुशियां खुद चलकर हमारे घर आ गई हों।’
- ‘उसके छोटे-छोटे हाथ और मासूम सा चेहरा देखकर लगा कि खुदा ने हमें अपना सबसे प्यारा तोहफा दे दिया है।’
- ‘माता-पिता के लिए बेटे का जन्म सिर्फ एक रिश्ता नहीं लाता बल्कि वो उनके एक नई उम्मीद और हौसले की शुरुआत भी लेकर आता है।’
- ‘बेटे को घर का भाग्य माना जाता है और उसके घर में जन्म लेने से माँ-बाप का जीवन रौनक और खुशियों से भर जाता है।’
- ‘जब हमारे बेटे ने पहली बार मुस्कुराया, तो लगा जैसे पूरी कायनात उसी पल में थम गई हो।’
- ‘बेटा लाडला होता है, लेकिन उसका प्यार और भी ज्यादा गहरा होता है। जो बिना कहे सब कुछ समझा देता है।’
- ‘उसकी किलकारी सुनकर ऐसा लगता है जैसे घर में खुशियों की बारिश हो रही हो।”
- ‘बेटा सिर्फ बच्चा नहीं, वो माँ-बाप की ताकत, उनका गर्व और उनका सपना होता है।’
- ‘जब मैंने अपने बेटे को पहली बार गोद में लिया, तो लगा जैसे मेरी जिंदगी पूरी हो गई हो।’
- ‘नन्हा सा वो चेहरा, मासूम सी वो नींद और हल्की सी मुस्कान यही तो असली सुकून है।’
- ‘बेटा जब पास होता है, तो दिल को एक अलग ही सुकून मिलता है जैसे सब कुछ ठीक है।
- ‘नन्हा बेटा जब घर आता है, तो हर कोना खुशियों से भर जाता है और हर दिल में उम्मीद जग जाती है।’
- ‘बेटे के पहले छोटे-छोटे कदम हमारे दिल पर बड़े-बड़े निशान छोड़ देते हैं और ये पल प्यार और अपनेपन से भरा हुआ होता है।’
- ‘बेटा माँ की गोद में सुकून पाता है और पिता की आंखों में सपना बनकर पलता है।’
- ‘जब वो अपनी नन्ही उंगली से मेरी उंगली पकड़ता है, तो लगता है जैसे पूरी दुनिया मेरे हाथ में है।’
- ‘उसकी मासूम हंसी दिल को ऐसे छू जाती है जैसे कोई प्यारा सा गीत सुन लिया हो।’
- ‘बेटे के आने से जिंदगी में जो खुशी आई है, वो किसी भी दौलत से बड़ी है।’
- ‘बेटा जब घर आता है, तो हर कोना खुशियों से भर जाता है और हर दिल में उम्मीद जग जाती है।’
- ‘बेटे के जन्म के साथ एक पिता और एक माँ का असली काम शुरू होता है। जो हर पल बस उसकी एक मुस्कान के लिए जीता है।’
- ‘बेटे की पहली मुस्कान सुनकर ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया की खुशियां हमारे कदमों में आ गई हों।’
माँ और बच्चे के लिए कोट्स
माँ और बच्चे का रिश्ता सबसे खास होता है, जो किसी और प्यार या दोस्ती से तुलना नहीं किया जा सकता। यहां कुछ प्यारे माँ-बच्चे के कोट्स हैं जिन्हें आप जरूर पसंद करेंगे।
- ‘बेटा भले ही आप माँ की गोद से बड़े हो सकते हैं, लेकिन कभी उसके दिल से बड़े नहीं हो पाते।’
- ‘माँ अपने बच्चे की पहली भगवान, शिक्षक और दोस्त होती है। वह ही बच्चे को सबसे जरूरी बातें सिखाती हैं।’
- ‘जब बच्चा पैदा होता है, तभी एक औरत माँ बनती है। इससे पहले सिर्फ औरत होती थी, माँ नहीं। माँ बनना एक नया एहसास होती है।’
- ‘माँ के लिए बच्चे की सांस की खुशबू, उसकी मीठी बोली और प्यार भरी चुम्बन से बढ़कर कुछ नहीं होता।’
- ‘बच्चा नौ महीने माँ के अंदर रहता है, तीन साल गोद में और फिर जिंदगी भर दिल में रहता है।’
- ‘आप बड़े होकर अलग हो सकते हैं, लेकिन माँ के दिल में आप हमेशा वही छोटा प्यारा बच्चा रहेंगे जिसे उसने कभी गोद में लिया था।”
- ‘बच्चा होना एक महिला के लिए बदल देने वाला अनुभव है, जो आपको हर दिन जीने का मकसद देता है।’
- ‘माँ अपने बच्चे का हाथ थोड़ी देर थामती है, लेकिन दिल जिंदगी भर उसके साथ होता है।’
- जब बच्चा पैदा होता है तो सारे दर्द एक पल में गायब हो जाते हैं। उस नन्हे से बच्चे के लिए प्यार सब कुछ भुला देता है। माँ और बच्चे का प्यार सबसे खूबसूरत एहसास होता है।’
- ‘मुझे अपनी जिंदगी में कई बातों पर गर्व है, लेकिन माँ बनने से बड़ा गर्व कुछ नहीं है।’
बच्चे के लिए मजेदार कोट्स
माँ-बाप बनना एक मजेदार सफर जैसा होता है। कभी हंसी, कभी टेंशन, तो कभी ढेर सारी मस्ती। तो चलिए, कुछ ऐसे मजेदार बेबी कोट्स पढ़ते हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे।
- ‘जब से बच्चा हुआ है, नींद नाम की चीज तो जैसे कहीं खो गई है और वो भी ऐसे की ढूंढने पर भी नहीं मिल रही।’
- ‘कभी-कभी लगता है बच्चा रोता नहीं, बस अलार्म सेट करके टाइम से एक्टिंग करता है और उसकी सबसे पसंदीदा टाइमिंग होती है ठीक जब हम खाने बैठे हों!’
- ‘बच्चा अगर अचानक शांत हो जाए, तो डर लगने लगता है या तो वो सो रहा है या फिर कहीं न कहीं खुराफात कर रहा है।’
- ‘माँ-बाप बनने से पहले सोचा था, बच्चे के साथ खेलेंगे, मस्ती करेंगे। लेकिन अब हालत ये है कि दिन में सिर्फ यही सोचते हैं कि अगली झपकी लेने का टाइम कब आएगा!’
- ‘बच्चा जब हंसता है तो दुनिया खुशनुमा लगती है, लेकिन जब बिना वजह रोता है तो लगता है जैसे कहीं पर कोई भारी गलती हो गई हो!’
- ‘हमने सोचा था बच्चा आएगा तो लाइफ में प्यार और सुकून बढ़ेगा, लेकिन सच्चाई ये है कि अब टॉयलेट में भी टाइम पास करना लक्ज़री लगने लगा है!’
- ‘बच्चे के साथ जिंदगी एक रोमांचक सफर बन जाती है। बस फर्क इतना है कि सीट बेल्ट कभी लगती ही नहीं और झटके कभी कम नहीं होते!’
- ‘बच्चा जब पहली बार ‘पापा’ बोले, तो दिल खुश हो जाता है, लेकिन अगले ही दिन रिमोट भी ‘पापा’ और जूता भी ‘पापा’ बन जाता है।
- ‘बच्चा जब सोता है तो लगता है जैसे फरिश्ता आया है और जब जागता है तो समझ नहीं आता पहले कॉफी बनाएं या उसके पीछे भागें!’
- डायपर बदलना अब ऐसा हो गया है जैसे कोई गेम खेल रहे हों, बस उसके लिए टाइमर सेट करो और देखो कितनी जल्दी कर सकते हो।’
- ‘बच्चे के पास सुपर पावर होती है, वो बिना कुछ बोले, सिर्फ रोकर पूरे घर को अलर्ट मोड में डाल सकता है।’
- ‘पहले जो कपड़े दो दिन तक साफ रहते थे, अब बच्चे के आने के बाद हर दो घंटे में वॉशिंग मशीन में धुलने के लिए डालना पड़ता है!’
- ‘बच्चे के खिलौने इतने हैं कि अब खुद के सामान के लिए जगह ढूंढनी पड़ती है और वो फिर भी खिलौने के बजाय घर की चप्पल से खेलता है!’
- ‘बच्चा जब खाना खाने बैठता है तो खुद कम खाता है, बल्कि जमीन और कपड़ों को ज्यादा खिलाता है। लेकिन चेहरा ऐसा बनाता है की दिल पिघल जाता है।’
- ‘बच्चा जब पहली बार बोलना सीखता है तो लगता है जैसे कोई तोता घर में आ गया हो, बस फर्क ये है कि ये तोता रुकता ही नहीं।’
बच्चे के लिए छोटे कोट्स
अगर आप अपने नन्हे से बच्चे के लिए छोटे-छोटे प्यार भरे कोट्स ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको कुछ प्यारे और छोटे बेबी कोट्स मिलेंगे .
- ‘बच्चे हमें ऐसा एहसास दिलाते हैं जैसे जिंदगी को नए सिरे से फिर से जीने का मौका मिला हो।’
- ‘बच्चे की मासूम मुस्कान हर टेंशन, हर थकान को पल भर में भुला देती है।’
- ‘जब बच्चा सोते हुए मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे फरिश्ते उसके कान में प्यार से कुछ कह रहे हों।’
- ‘बच्चे हमारे जीवन में जन्नत का एक छोटा सा टुकड़ा बनकर आते हैं।’
- ‘तेरे नन्हे पैरों की आहट ने हमारे दिलों पर सबसे गहरी छाप छोड़ी है।’
- ‘जब मैं अपने बच्चे को चैन से सोते हुए देखता/देखती हूं, तो मुझे लगता है जैसे मेरी पूरी दुनिया शांत हो गई हो।’
- ‘दुनिया में चुराने लायक अगर कुछ है, तो वो है सोते हुए बच्चे का एक मासूम सा प्यारा-सा किस लेना।’
- ‘तेरी दस नन्ही उंगलियां और छोटे-छोटे पैर, हमारे दिल को उस प्यार से भर देते हैं जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता है।’
- ‘बच्चा प्यार के लिए पैदा होता है और उम्र भर उसे उसी प्यार की जरूरत रहती है।’
- ‘उसके बिना दांतों वाली हंसी में भी इतना जादू है कि पूरी थकान एक पल में कम हो जाती है।’
- ‘बच्चा जब रोता है, तो लगता है जैसे भगवान को तकलीफ हो रही है और उसकी हंसी उस भगवान की मुस्कान लगती है।’
- ‘एक बच्चा किसी फरिश्ते की तरह ऊपर से आता है और माँ-बाप की जिंदगी को रोशन कर देता है।
- ‘बच्चा हमारे उस खाली कोने को भर देता है, जिसके खालीपन का हमें कभी एहसास भी नहीं था।’
- ‘एक नन्हा सा बच्चा, आपके नए जीवन शुरू करने का सबसे प्यारा तरीका है।’
- ‘बच्चे वो सुकून होते हैं, जिन्हें देखकर माता-पिता अपनी तकलीफे भूल जाते हैं।’
बच्चे के लिए प्यारे कोट्स
बच्चों से प्यारा इस दुनिया में कुछ नहीं होता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ बहुत ही प्यारे बेबी कोट्स लेकर आए हैं।
- ‘मुझे पहली नजर का प्यार सच लगता है, क्योंकि मैंने अपनी मम्मी से तब से प्यार किया जब पहली बार आंखें खोली थीं।’
- ‘जब बच्चा इस दुनिया में आता है, तो लगता है जैसे जिंदगी को जीने की असली वजह मिल गई हो।’
- ‘माँ बनने से जुड़ी हर वो बात जो लोग कहते हैं, सब सच होती हैं। और माँ बनने का एहसास जिंदगी के सबसे खूबसूरत होते हैं।’
- ‘एक नया बच्चा, नई उम्मीदों की शुरुआत जैसा होता है। जैसे कोई सपना जो अब पूरा हो सकता है।’
- ‘कभी-कभी परियों की कहानियां भी सच हो जाती हैं, जैसे हमारे लिए तू आया।’
- ‘ऊपरवाले ने हमारे पास एक छोटा सा चमत्कार भेजा है, जिसे हम अपनी बाहों में भरकर प्यार कर सकते हैं।’
- ‘एक बच्चा ऐसा होता है, जैसे कोई ख्वाहिशों का भंडार, जिसमें हर कोई अपना प्यार, उम्मीदें और सपने डालता है।’
- ‘बच्चों का कोई बीता हुआ कल नहीं होता, कोई आने वाला कल नहीं वो बस आज में जीते हैं और यही सबसे बड़ी खूबी है।’
- ‘हर बच्चा हर माता-पिता के लिए जैसे इस दुनिया को फिर से शुरू करने का एक मौका लेकर आता है।’
- ‘बच्चा बिल्कुल किसी फरिश्ते जैसा होता है। बिलकुल नाजुक और एक ताजे फूल की तरह प्यारा होता है।’
ये कुछ प्यारे और खास बच्चों के कोट्स हैं जो माँ-बाप की जिंदगी में बच्चे के आने से जुड़ी खुशियों, प्यार और एहसासों को बयां करते हैं। आप चाहें तो इन्हें बच्चे की किताब में लिख सकते हैं, अपने नन्हे से बच्चे को पढ़कर सुना सकते हैं या बस खुद पढ़कर इस खूबसूरत एहसास को जी सकते हैं।