हमारी जिंदगी में दादाजी/नानाजी की जगह कोई और नहीं ले सकता और वो किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। उनके साथ न सिर्फ हमारा बचपन बीतता है बल्कि वो हमारे सबसे अच्छे दोस्त भी होते हैं। दादाजी/नानाजी न सिर्फ हमारी खुशियों के बल्कि मुश्किलों के सच्चे हमदर्द भी होते हैं। उनके साथ बिताया हर पल यादगार होता है। कभी उनकी गोद में सुकून मिलता है, तो कभी उनकी बातें जिंदगी का असली सबक बन जाती हैं। जब दादाजी/नानाजी का जन्मदिन आता है, तो यह सिर्फ एक दिन नहीं होता, ये एक खास मौका होता है उन्हें ये जताने का कि वो हमारे लिए कितने अहम हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि दादाजी/नानाजी को कैसे शुभकामनाएं दी जाएं या कौन से शब्द उनके लिए सबसे अच्छे होंगे, तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आपको दिल से लिखे गए आसान और प्यारे जन्मदिन के संदेश, शुभकामनाएं और कोट्स दिए गए हैं, जो आपके दादाजी/नानाजी के चेहरे पर जरूर मुस्कान ले आएंगे।
दादाजी/नानाजी के लिए दिल से दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं और संदेश
अगर आप अपने दादाजी/नानाजी को उनके जन्मदिन पर अपना प्यार दिखाना चाहते हैं, तो यहां कुछ दिल छू जाने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जो आपके काम आएंगी।
- मेरे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। मेरी यही कामना है कि आपका आज का दिन खुशियों से भरा हो।
- आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दादाजी! आप हमेशा मेरे लिए हीरो और आदर्श रहे हैं।
- सबसे प्यारे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके प्यार और आशीर्वाद ने मुझे हर दिन कुछ नया सिखाया है।
- प्यारे दादाजी/नानाजी, दुआ है कि ये साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और प्यार लेकर आए। हमेशा मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद!
- दादाजी/नानाजी, आपका यह 70 वां जन्मदिन ढेरों खुशियां और बेहतर सेहत लेकर आए। हैप्पी बर्थडे!
- आप सबसे कूल दादाजी/नानाजी हो और मैं खुद को आपका पोता/पोती होने पर बहुत खुशनसीब मानता/मानती हूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- दादाजी/नानाजी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आपके प्यार की कोई कीमत नहीं, वो मेरे लिए सब कुछ है।
- हैप्पी बर्थडे दादाजी! आज का दिन आपके लिए उतना ही खास हो, जितना खास आप हमारे लिए हैं।
- आपने मुझे हमेशा सिखाया है कि जिंदगी को प्यार और समझदारी से कैसे जिया जाता है। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। दादाजी/नानाजी, जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- मेरे सबसे प्यारे और बड़े मार्गदर्शक को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह जन्मदिन आपके लिए बेहतर सेहत और खुशियां लेकर आए दादाजी।
- दादाजी/नानाजी, मेरे डैडी से ज्यादा आपने मुझे प्यार दिया है और आपका होना जी मेरे लिए बहुत जरूरी है। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो दादाजी!
- सबसे बेहतरीन दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपकी कहानियां, मजाक और ज्ञान ने मेरी जिंदगी को बेहतर मार्ग दिखाया है।
- दादाजी/नानाजी, मैं उम्मीद करता हूं कि एक और साल आपके साथ हंसी, प्यार और यादों से भरा हो। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!
- आपके जन्मदिन पर मेरी यही दुआ है कि आपकी जिंदगी हर उस चीज से भर जाए जो आपको पसंद है। आप सबसे अच्छे दादाजी/नानाजी हो!
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! आप हमेशा हमारे परिवार की जान रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरी जिंदगी में हैं।
- प्यारे दादाजी/नानाजी, आज आपके जन्मदिन पर बस इतना कहना है कि आपने जो प्यार और यादें हमें दी हैं, उनका कोई मोल नहीं। आज का दिन आपके लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां लेकर आए।
- दादाजी/नानाजी, आपके जैसा दोस्त और अपना तो कोई हो ही नहीं सकता। आप दुनिया में सबसे खास हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर ढेर सारी बधाई!
- आप मेरे लिए किसी चमकते हुए तारे से कम नहीं। दादाजी/नानाजी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपकी हर खुशी के लिए दुआ करता हूं। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- दादाजी/नानाजी, आज के इस खास दिन पर मैं आपको आपके प्यार, आपकी सीख और आपकी ममता के लिए बार-बार धन्यवाद कहना चाहता/चाहती हूं। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
- हर साल जब आपका जन्मदिन आता है, मैं बस ईश्वर से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार करने वाले दादाजी/नानाजी दिए। हैप्पी बर्थडे!
दादाजी/नानाजी के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं और संदेश
अगर आपके दादाजी/नानाजी को हंसी-मजाक पसंद है और वो कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ये कुछ मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं जो उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगी।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी/नानाजी! उम्र तो बढ़ रही है, लेकिन आप आज भी सबसे स्टाइलिश लगते हो, बस फर्क इतना है कि थोड़ा धीरे चलने लगे हो!
- दादाजी/नानाजी, सुना है उम्र के साथ बचपना दूर हो जाता है, पर आप तो अभी भी दिल से वही शरारती बच्चे ही लगते हो। चलो कम से कम आज का दिन तो खुलकर मस्ती करो! हैप्पी बर्थडे!
- दादू, आपकी उम्र तो बस एक नंबर है, लेकिन वो नंबर इतना बड़ा हो गया है कि इसे मोबाइल के बैलेंस से भी ज्यादा याद रखना मुश्किल हो गया है!
- दादाजी/नानाजी, आप उम्र में तो सबसे बड़े हो, लेकिन दिल से सबसे छोटे और नटखट हो। आप बस ऐसे ही हंसते रहो और हमें हंसाते रहो। जन्मदिन मुबारक हो, हमारे एवरग्रीन ग्रैंडपा!
- आप पुराने गहनों की तरह हो दादाजी/नानाजी, जितने साल बीत रहे हैं, उतने ही आप रॉयल और शानदार होते जा रहे हो।
- जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दादू! अब भूलना भी उम्र का हिस्सा है, तो बिना टेंशन लिए आराम से भूलते रहो, हम सब हैं ना आपकी याददाश्त के सहारे!
- प्यारे नानू, एक और साल आपके जीवन में जुड़ गया है, लेकिन चिंता मत करो, आप हमारे लिए हमेशा सबसे कूल और सुपर हीरो नानाजी रहोगे। आपकी स्टाइल और मस्ती कभी कम नहीं होगी!
- दादाजी/नानाजी, आपका जन्मदिन बड़ा धमाकेदार होना चाहिए क्योंकि आप जितने मजेदार और प्यारे हो, वैसा कोई दूसरा नहीं! आपकी हंसी ही हमारी सबसे बड़ी खुशी है।
- कहते हैं उम्र के साथ समझदारी आती है, तो दादाजी/नानाजी आप अब तक बड़े मास्टर बन गए हो। आपसे अच्छा शिक्षक कोई नहीं, जिसने हमें जिंदगी के मजेदार सबक पढ़ाए हैं!
- दादाजी, अगर समझदारी को जन्मदिनों से मापा जाए तो आप पूरे कलेक्शन के मालिक हैं। आपकी बातें और अनुभव हमारी लाइब्रेरी के सबसे कीमती खजाने हैं।
- जन्मदिन पर गिफ्ट का क्या है, नानाजी? सबसे बड़ा तोहफा आप ही हो। आपके साथ बिताए हर पल हमें सबसे बड़ी खुशी देते हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
- अब तो मोमबत्तियां केक से भी ज्यादा महंगी हो गई हैं, लेकिन दादाजी/नानाजी, आपकी कीमत तो इससे भी कहीं ज्यादा है। हैप्पी बर्थडे!
- दादाजी/नानाजी, आप टीवी और मोबाइल के जमाने से पहले के हो, लेकिन आज भी आप सब कुछ बड़े अच्छे से समझ हो। हैप्पी बर्थडे, आपका स्वैग और भी निखरता जाए!
- दादाजी/नानाजी, आप डायनासोर से भी पुराने हो, लेकिन आज भी हमारे बीच सबसे जवान हो। आपकी मस्ती देखकर हमें बहुत खुशी होती है।
- आपका दिन हंसी और खुशी से भरा हो दादाजी/नानाजी, क्योंकि आप हमारे परिवार के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हो। आपकी हर बात पर हम हंसते और खुश होते हैं।
- अगर मोमबत्तियां ज्यादा हों तो फायर ब्रिगेड को बुला लेना, क्योंकि दादाजी/नानाजी की बर्थडे पार्टी कभी कम धमाकेदार नहीं होती है। जन्मदिन मुबारक दादू!
- दादाजी/नानाजी, आपके चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां चिंता की बात नहीं है, बल्कि आपकी हंसी और खूबसूरत से बढ़ने वाली उम्र की निशानी हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- एक और साल बड़ा होने की बधाई, दादाजी! अब आराम से मस्ती करो और इस खास दिन को अच्छे से बिताओ। हैप्पी बर्थडे!
- इस साल उम्मीद करते हैं कि डॉक्टर के पास कम जाना पड़े। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे और आपका दिल हमेशा मस्ती से भरा रहे।
- दादाजी/नानाजी, उम्र तो बस एक नंबर है, लेकिन आप वो नंबर भूल गए जहां आपकी उम्र लिखी होती है। हमारी यही दुआ है कि आपकी मस्ती और हंसी कभी कम न हो!
दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन की छोटी शुभकामनाएं और संदेश
कई बार ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं होती है, एक छोटी-सी प्यारी बात भी दादाजी/नानाजी का दिल खुश कर सकती है। यहां आपके लिए कुछ छोटे और सरल जन्मदिन संदेश हैं जो दादाजी/नानाजी के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे।
- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दादाजी! आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो।
- आज के इस खास दिन पर ढेर सारा प्यार आपके लिए, हैप्पी बर्थडे दादू!
- हैप्पी बर्थडे दादाजी/नानाजी! आप जैसे ग्रैंडपा सबको नहीं मिलते हैं।
- नानू, बस यही दुआ है कि आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कान और दिल में सुकून लेकर आए।
- आपका जन्मदिन प्यार और अपनापन से भर जाए, दादाजी। बहुत बहुत बधाई!
- दादाजी/नानाजी, आज का हर पल आपके लिए खास हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- एक और शानदार साल की शुरुआत मुबारक हो दादू! खूब मस्ती करो और खुश रहो।
- नानाजी, आप हमारे जीवन में हर दिन को रौशन करते हो। आज आपका दिन है इसे अपने तरीके से जियो।
- दादाजी/नानाजी, मैं हमेशा से भगवान से यही चाहता/चाहती हूं कि आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो।
- मेरे सबसे प्यारे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! आप मेरी दुनिया हो।
- दादू, आपका ये जन्मदिन उतना ही खास हो, जितना खास आप हमारे लिए हो।
- हैप्पी बर्थडे दादाजी/नानाजी! आज से एक और खूबसूरत साल ढेर सारी यादों के साथ शुरू हो रहा है।
- दादाजी/नानाजी, आप सच में सबसे अलग और सबसे प्यारे हो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- आपकी ताकत और आपकी नेकी ने हमेशा हमें रास्ता दिखाया है। दादा, जन्मदिन मुबारक हो!
- दादू/नानू, आपने बिना कुछ कहे हमेशा बेइंतहा प्यार दिया है। आज हम आपको दिल से शुक्रिया कहते हैं, जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- आपसे मिला प्यार और सीख हमारे साथ हमेशा रहेगा। दादू, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!
- हैप्पी बर्थडे दादाजी! आप हमारे बीते कल की कहानी और आने वाले कल की राह हो।
- मेरे प्यारे दादाजी/नानाजी, आप खुश रहिए, हंसते रहिए और यूं ही हमारे साथ बने रहिए। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
दूर रहने वाले दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन पर दादाजी/नानाजी से दूर होना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन एक प्यार भरा संदेश उन्हें ये जरूर महसूस करा सकता है कि आप उन्हें कितना याद कर रहे हैं। तो चलिए, नीचे कुछ दिल से निकले हुए संदेश पढ़ते हैं, जो दूरी को भी कम कर दें और दादाजी/नानाजी का दिन खास बना दें।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! भले ही मैं आपके पास नहीं हूं, लेकिन दिल से हर पल आपके साथ हूं।
- दादाजी/नानाजी, आपसे दूर रहकर भी मैं आपको बहुत सारा प्यार और दुआएं भेज रहा हूं। जन्मदिन पर आप बहुत याद आ रहे हो।
- मेरे प्यारे दादाजी/नानाजी, आज मैं भले ही आपके पास नहीं हूं, लेकिन दिल-ओ-दिमाग में बस आप ही हो। हैप्पी बर्थडे!
- दादाजी/नानाजी, दूर से ही सही, पर हर दुआ आपके नाम है। जल्दी मिलेंगे, तब मिलकर सेलिब्रेट करेंगे।
- जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दादू! आपके बिना दिन अधूरा सा लगता है, जल्दी मिलना है।
- आपके पास न होते हुए भी, मेरा प्यार हमेशा आपके पास है दादा। खुदा करे आपका दिन बहुत खास हो।
- दूरी हमारी प्यार को कम नहीं कर सकती है। दादाजी/नानाजी, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
- मीलों की दूरी है, पर आपके लिए प्यार हर दिन बढ़ता जा रहा है। हैप्पी बर्थडे दादाजी!
- आज आपसे दूर हूं, लेकिन आपकी यादें और आपका साथ हमेशा मेरे पास है। जन्मदिन की दिल से बधाई, दादू!
- आपके लिए एक बड़ा-सा हग और बहुत सारा प्यार दूर से भेज रहा/रही हूं, दादाजी। जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरे सबसे प्यारे दादाजी/नानाजी को, चाहे जितनी भी दूरी हो, दिल की दुआ हमेशा आपके साथ है। हैप्पी बर्थडे!
- दादाजी/नानाजी, आज का दिन आपका है और मैं इसे दूर से ही मनाकर आपके लिए ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।
- दादू, आपकी बहुत याद आती है। आज के दिन यही दुआ है कि आपको ढेरों खुशियां और प्यार मिले।
- मैं जानता/जानती हूं की इस बार आपके जन्मदिन ओर आपसे दूर हूं, लेकिन इस खास दिन पर आपको सारा प्यार भेज रहा/रही हूं।
- दादू, भले इस बार जन्मदिन पर आपसे दूर हूं लेकिन आपकी दुआएं और यादें हमेशा मेरे साथ हैं। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो दादाजी!
- नानू, आज का दिन आपके लिए बहुत खास है। भले ही मैं साथ नहीं हूं, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
- मेरे प्यारे दादा, दूरी कभी भी दिलों को जुदा नहीं कर सकती। जन्मदिन पर आपको प्यार और दुआएं भेज रही हूं।
- हैप्पी बर्थडे दादाजी! आज मैं आपसे दूर हूं, लेकिन आपको देखकर ही आपकी बातें याद आ रही हैं। आई मिस यू, जल्दी मिलूंगा!
- दादाजी/नानाजी, आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है कि आप हमेशा हंसते रहो और खुश रहो। अगला जन्मदिन आपके साथ मनाऊंगा।
- आपका दिन बहुत खास हो, नानाजी आज मैं आपके पास नहीं हूं, लेकिन मेरी दुआ, हर ख्याल में सिर्फ आप ही हो। जन्मदिन मुबारक हो!
स्वर्गीय दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
दादाजी/नानाजी को खोना आसान नहीं होता, लेकिन उनके जाने के बाद उनका जन्मदिन ही उन्हें याद करने का एक खास मौका होता है। वो हमारे साथ भले ही न हों, पर हमारी यादों और दिल में हमेशा जिंदा रहते हैं। ऐसे खास मौके पर एक प्यारा सा संदेश उनके लिए हमारे प्यार को दिखाता है।
- स्वर्ग में जन्मदिन मुबारक हो दादाजी। हर दिन आपकी बहुत याद आती है, पर आज कुछ ज्यादा ही याद आ रही है।
- दादू, आज भी दिल में आपकी जगह वैसी ही है। ऊपर जहां भी हों, खुश रहिए। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- दादाजी/नानाजी, मुझे यकीन है आप जहां भी होंगे मुस्कुरा रहे होंगे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- आप यहां नहीं हो, लेकिन मेरा प्यार और दुआएं आज भी आपके साथ हैं। जन्मदिन मुबारक हो दादाजी!
- आज आपका दिन है, दादाजी। मैं दिल से आपको याद कर रहा हूं और दुआ कर रहा हूं कि आप जहां भी हों, खुश हों।
- दादाजी/नानाजी, आज आपके जन्मदिन में आपकी बहुत याद आ रही है। मैं जानता/जानती हूं कि आप जहां भी होंगे आपका आशीर्वाद हमारे साथ होगा।
- आज आपका जन्मदिन है और दिल बहुत भावुक है। आपकी बहुत याद आ रही है दादू!
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर भी उतने ही खुश होंगे, जितने नीचे रहा करते थे।
- दादू, आप हमे छोड़कर भगवान के पास चले गए हो, लेकिन ये दिल अभी भी आपको मेरे पास महसूस करता है। इस जन्मदिन की ढेर सारी दुआएं।
- दादाजी/नानाजी, मेरी बस यही दुआ है कि ऊपर स्वर्ग में आपका जन्मदिन बहुत खास हो। आप बहुत याद आते हो।
- दादू, भले ही आप यहां नहीं हो, लेकिन आपका प्यार आज भी मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है। जन्मदिन मुबारक हो!
- आप स्वर्ग में हो, पर आपकी यादें आज भी मेरे पास हैं। दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं दादाजी!
- आज आप मुझे बहुत याद आ रहे हो दादाजी! ऊपर से आप जरूर हमें देख रहे होंगे। जन्मदिन मुबारक हो!
- इस खास दिन पर आपकी मुस्कान और आपकी गोद दोनों बहुत याद आ रही हैं। जन्मदिन मुबारक दादू!
- नानू, आपकी हर याद मेरे दिल में है। आज भी वो पल जी रहा हूं जो आपके साथ बिताए थे।
- स्वर्ग में जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दादाजी। सच कहूं तो हर दिन आपकी कमी महसूस होती है।
- मेरे प्यारे दादाजी/नानाजी आप मेरे साथ नहीं हो फिर भी आपका आशीर्वाद हमेशा साथ रहता है। जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
- दादाजी/नानाजी, आपकी कहानियां, हंसी और सलाह आज भी मेरे साथ रहती हैं। दिल से आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- मुझे यकीन है कि आज आप ऊपर किसी खूबसूरत जगह में जश्न मना रहे होंगे। दादाजी/नानाजी, आपको बहुत सारा प्यार और आई मिस यू!
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! आप आज भी मेरी यादों में जिंदा हो, आपकी मुस्कान और आशीर्वाद हर दिन मेरे साथ रहता है। आपकी बहुत याद आती है।
पोती की ओर से दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दादाजी/नानाजी और पोती का रिश्ता बहुत ही प्यारा और खास होता है। पोती की तरफ से दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं दादाजी/नानाजी के दिल को छू जाती हैं। अगर आप अपने दादाजी/नानाजी को ये जताना चाहती हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं, तो एक प्यारा सा संदेश उनके जन्मदिन पर जरूर भेजें।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आपकी पोती हूं। आपका दिन भी उतना ही खास हो, जितने आप मेरे लिए हैं।
- मेरे प्यारे दादाजी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हो।
- हैप्पी बर्थडे दादाजी! आपकी वो छोटी सी पोती अब बड़ी हो गई है, लेकिन प्यार आज भी पहले जैसा ही है।
- दुनिया के सबसे अच्छे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपने जो प्यार और सीख दी है, वो हमेशा मेरे साथ रहेगी।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! आपकी पोती होने पर मुझे बहुत गर्व है। आप मेरी दुनिया हो।
- दादू, आपके इस खास दिन पर ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज रही हूं, आपकी सबसे प्यारी पोती की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो!
- आपका जन्मदिन बहुत सारी खुशियां लाए, नानू। जो पल आपके साथ बिताए हैं, वो मेरी सबसे प्यारी यादें हैं।
- सबसे प्यारे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की बधाई! आप मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशकिस्मती हो।
- दादाजी, आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हो। आज मैं आपकी बहुत शुक्रगुजार पोती आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हूं।
- हैप्पी बर्थडे दादू! जैसे आप मुझे हमेशा मुस्कुराते हो, आज मैं चाहती हूं कि आपका चेहरा भी ऐसे ही खिले।
- आपकी प्यारी पोती की तरफ से आपको आपके जन्मदिन पर एक बड़ा सा हग और ढेर सारा प्यार भेजा जा रहा है, हैप्पी बर्थडे दादू!
- दादाजी/नानाजी, आपने हमेशा मुझे खास महसूस कराया है। आज आपकी बारी है, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
- मेरे हीरो दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि आप मेरे हीरो हो।
- आप मेरी ताकत हो, मेरी सीख हो, और मेरी सबसे प्यारी याद हो। जन्मदिन की ढेरों बधाई, दादाजी!
- दादाजी/नानाजी, आपका प्यार, आपकी कहानियां और आपकी गोद आज भी मेरे लिए बहुत खास हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
- हैप्पी बर्थडे दादाजी! मैं आज मैं जिस लायक हूं और जिस मुकाम में पहुंची हूं, उसमें आपका बहुत बड़ा हाथ है।
- दादाजी/नानाजी, आप हमेशा मेरे हीरो रहोगे। आपकी पोती आपको बहुत प्यार करती है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- आपका हर आशीर्वाद मेरे लिए वरदान रहा है। दादू, आज का दिन आपके नाम है जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- मेरे सबसे खास दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की ढेरों बधाई! आप मेरे लिए हमेशा से सबसे बड़े सपोर्टर रहे हो।
- जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दादाजी! मैं भले ही बड़ी हो गई हूं, पर आपके लिए हमेशा आपकी वही छोटी सी पोती ही रहूंगी।
पोते की ओर से दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दादाजी/नानाजी और पोते का रिश्ता दोस्ती, सीख और प्यार से भरा होता है। अगर दादाजी/नानाजी के जन्मदिन पर पोता अपने दिल से कुछ कहें, तो वो पल उनके लिए और भी खास बन जाता है। एक प्यार भरा संदेश उनका दिन बना देगा।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! मैं आपका पोता बनकर गर्व महसूस करता हूं और आपकी हर सीख के लिए आभारी हूं।
- दादाजी/नानाजी, आपका जन्मदिन खुशियों से भरा रहे। आपने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और दोस्त की तरह साथ दिया है।
- दुनिया के सबसे अच्छे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपके पोते की ओर से बहुत सारा प्यार।
- आप हमेशा मेरे आदर्श रहे हैं दादाजी। जन्मदिन मुबारक हो, मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरी जिंदगी में हैं।
- आपका जन्मदिन शानदार हो दादू, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं हमेशा आपको गर्व महसूस कराना चाहता हूं।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! आपके साथ बिताई हर याद और हर सीख मेरे लिए अनमोल है।
- मेरे प्यारे दादा, जन्मदिन की शुभकामनाएं! आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मैं कभी खुद को अकेला नहीं समझता हूं।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! मैं खुशकिस्मत हूं कि आपका पोता हूं और आपसे इतना कुछ सीखा है।
- दादाजी/नानाजी, आपकी ताकत और समझदारी मुझे हर दिन प्रेरित करती है। आज के खास के लिए आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- सबसे कूल दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां! आपका दिन उतना ही खास हो जितने आप मेरे लिए हैं।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी/नानाजी! आपने मुझे सिखाया कि मजबूत और दयालु होना क्या होता है।
- आपके साथ बिताई हर याद मेरे दिल में है, दादाजी। जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरे सबसे प्यारे दादाजी/नानाजी को जन्मदिन मुबारक! आप मेरी जिंदगी में हमेशा ताकत और ज्ञान के गुरु रहे हैं।
- जन्मदिन की शुभकामनाएं दादाजी! आपकी कहानियों और सीख ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और दिया है।
- जन्मदिन मुबारक हो दादाजी! आपका पोता होने पर मुझे गर्व है। आपकी दया और समझदारी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।
- मेरे सबसे प्यारे दादा, आपने मुझे सिखाया कि मजबूत, ईमानदार और दयालु इंसान कैसे बनना है। आपका जन्मदिन आपके जैसा ही शानदार हो।
- जन्मदिन मुबारक हो दादू! आपका हाथ पकड़ने से लेकर आपकी सीख पर चलने तक का सफर आपके साथ तय किया है।
- आप हमेशा मेरे हीरो और आदर्श रहे हैं दादाजी। जब लोग बोलते हैं, की तुम इनके पोते हो और आपकी तारीफ करते हैं, मैं गर्व महसूस करता हूं।
- मेरे प्यारे दादाजी/नानाजी, आपका प्यार और मार्गदर्शन ने मुझे इंसान बनाया है, मैं हमेशा आपको उसके लिए आदर्श मानूंगा। जन्मदिन मुबारक हो!
- जन्मदिन मुबारक हो दादू! आप मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सहारे और प्रेरणा रहे हैं। मेरे जीवन में आपकी अहमियत बहुत ज्यादा है।
दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन के बेस्ट कोट्स
कई बार प्यार भरे जज्बात एक छोटे से खूबसूरत वाक्य में भी बखूबी बयां हो जाते हैं। यहां कुछ आसान और दिल से निकले दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन कोट्स हैं, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
- दादाजी/नानाजी हमेशा प्यार देने वाले और चीजें ठीक करने वाले होते हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दादाजी/नानाजी, आपके बिना सब अधूरा लगता है।
- दुनिया के लिए आप एक इंसान होंगे, लेकिन मेरे लिए आप पूरी दुनिया हो दादाजी। जन्मदिन मुबारक हो, आप हमेशा मेरे दिल में सबसे खास रहोगे।
- आपके बाल भले ही चांदी जैसे सफेद हो गए हो, लेकिन आपका दिल आज भी सोने जैसा है। जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार दादू!
- दादाजी/नानाजी वो होते हैं जिनमें प्यार, खुशी और समझदारी तीनों का सही मेल होता है। ऐसे खास इंसान को दिल से जन्मदिन मुबारक!
- पोते और पोती के लिए उनके दादाजी/नानाजी का प्यार बहुत गहरा होता है, बिना उनके जीवन अधूरा सा लगता है। जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां!
- आपकी उम्र चाहे जितनी भी हो गई हो, लेकिन आपका दिल आज भी बच्चे जैसा ही है। मेरे हमेशा जवान दादाजी/नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- हर दिन आपके साथ होना किसी तोहफे से कम नहीं और आज का दिन तो आपके लिए और भी खास है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो दादा!
- सबसे अच्छे पापा ही दादाजी/नानाजी बनने का मौका पाते हैं। आज का दिन आपके लिए ढेर सारा प्यार और खुशियों से भरा हो!
- दादाजी/नानाजी, आप जैसे बड़े लोग ही असल में सबसे कूल होते हैं। मेरे सबसे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- दादाजी/नानाजी, आपकी मुस्कान हमारे परिवार की खुशियों की पूंजी है। भगवान करे आपका हर दिन खुशियों से भरा हो और आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहो।
- जन्मदिन मुबारक हो उस इंसान को, जिसने अपनी बढ़ती उम्र को बड़े ही प्यार और शरारत के साथ मजे से जिया है। आप हमारे हीरो हो, दादू।
- आप हमारे परिवार की कहानी सुनाने वाले जादूगर हो, जो हर बात को प्यार से पिरोते हो। जन्मदिन पर बहुत सारा प्यार दादू!
- आपका दिल जितना बड़ा है, उतना ही प्यार भरा भी है। दादाजी/नानाजी, आपका जन्मदिन भी आपके प्यार जितना गहरा और खास हो।
- जन्मदिन मुबारक हो मेरे दादा, जिनका प्यार हमेशा बिना कहे सब कुछ कह जाता है।
- दादाजी/नानाजी वो नींव हैं, जिनके बिना परिवार में बचपन अधूरा और जिंदगी बेरस हो जाती है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबसे प्यारे दादाजी!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. दादाजी/नानाजी के जन्मदिन पर कुछ अर्थपूर्ण शुभकामनाएं क्या हो सकती हैं?
अपने दादाजी/नानाजी को कुछ ऐसे शब्द कहिए जो सीधा आपके दिल से निकले हुए हो। जैसे, ‘दादाजी/नानाजी, आप हमारे घर की रौनक हो। आपके बिना घर वैसा नहीं लगता है, जैसा आपके होने से लगता है।’ या ‘दादू, आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’ ऐसी शुभकामनाएं और संदेश उन्हें ये जरूर महसूस कराएंगी कि वो आज भी हमारे लिए उतने ही जरूरी हैं।
2. दादाजी/नानाजी को उनके जन्मदिन पर खास कैसे महसूस करा सकते हैं?
आप दादाजी/नानाजी को खास महसूस कराने के लिए कोई बड़ा तोहफा नहीं, बस एक दिल से लिखा हुआ संदेश, पुरानी यादें या थोड़ा सा वक्त दे सकते हैं। अगर आपके दादाजी/नानाजी आपसे दूर हैं तो उन्हें जन्मदिन पर कॉल करिए, फोटो भेजिए, या पुरानी बातों को याद कर उन्हें खुशी दीजिए। यदि वो आपके पास ही हैं, तो उनके साथ बैठिए, बातें करिए, यही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।
दादाजी/नानाजी की जगह हमारे दिल में कुछ अलग ही होती है। उनका जन्मदिन मनाना एक खास मौका होता है यह जताने का कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। चाहे आप उनसे दूर हों या पास, एक प्यार भरा संदेश उन्हें जरूर खुश कर देता है। इन जन्मदिन की शुभकामनाओं से आप दादाजी/नानाजी को ये एहसास दिला सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं। क्योंकि जन्मदिन तो साल में एक बार आते हैं, पर हमारा प्यार हमेशा साथ रहता है।
यह भी पढ़ें:
ससुर के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं
पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज
पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज