Image Source : AI Generated Image
In this Article
हमारे जीवन में दादी और नानी का स्थान बहुत खास होता है। उन्होंने हमें सिर्फ प्यार ही नहीं दिया, बल्कि हमारे बचपन की वो यादें भी दीं जो जिंदगी हमारे साथ रहती हैं। जब माँ किसी वजह से हमारे पास नहीं होतीं, तब यही दादी-नानी माँ बनकर हमारी परवरिश करती हैं। उनका त्याग, प्यार और आशीर्वाद ही है जो हमें मजबूत बनाता है। वे हमें कहानी सुनाते-सुनाते जिंदगी के पाठ पढ़ा देती हैं और उनके हाथों का बना खाना हमें सिर्फ स्वाद ही नहीं, अपनापन भी देता है। ऐसे में उनके प्रति प्यार और आभार जताना बहुत जरूरी है। इसी भावना के साथ, हमने इस लेख में कुछ सुंदर और प्यारी कविताएं दी हैं, जो आप अपनी दादी या नानी को समर्पित कर सकती हैं। ये कविताएं आपके मन की भावनाओं को शब्दों में ढालने में मदद करेंगी।
हमारी जिंदगी में दादी और नानी का प्यार बहुत खास होता है। जब माँ पास नहीं होती, तो हमारी नानी और दादी माँ बन जाती हैं। उनका दुलार, कहानियां और देखभाल करना हमें जीने का सलीका सिखाती हैं। हमने इस लेख में कुछ प्यारी कविताएं दी हैं, जिनसे आप अपने दिल की बात अपनी दादी-नानी तक पहुंचा सकते हैं।
अगर आप अपनी दादी या नानी को खुश करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक प्यारी सी कविता सुनाना अच्छा तरीका हो सकता है। ये छोटी-छोटी कविताएं हैं, जिन्हें आप आसानी से पढ़ सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
मेरी दादी सबसे प्यारी,
मुझ पर प्यार लुटाएं हजार बारी।
खाने के वक्त मुझे कहानी सुनाएं,
सोते वक्त हमेशा लोरी गाएं।
जब भी लगे मुझे रातों में डर,
वो अपने हौसले से मुझे निडर बनाती।
थोड़ी सी डांट, बहुत सा प्यार,
दादी से है घर परिवार।
नानी का आंगन सबसे न्यारा,
प्यार भरा और सबका प्यारा।
इस घर में पकवानों की खुशबू महके,
नानी की कहानियों से चिड़िया भी चहके।
इस आंगन में हमारा बचपन बीता,
सुख और दुख हमने यही पर सीखा।
यहां नानी के संग बिताए खूबसूरत पल,
ऐसा लगता है है जैसे मानो बीता हुआ कल।
दादी का हाथ पकड़कर जब चलती हूं,
हर मोड़ पर कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं।
उनसे सीखी पेड़, परिंदे, फूलों की बातें,
दादी के बिना एक पल भी चल न पाते।
कभी जल्दी चलने की सलाह नही देती,
हमेशा बस समय का ध्यान रखने के लिए कहती।
दुनिया कितनी सुंदर है,
ये भी दादी से ही जाना है।
नानी की गोद है स्वर्ग से प्यारी,
उनकी मीठी बातों की भरी मेरी झोली सारी।
जब दुनिया से मैं थक जाऊं,
बस ऐसा लगे कि नानी की गोद में आ जाऊं।
न कभी टोका, न कभी डराया,
सिर्फ प्यार से मेरा साथ निभाया।
ऐसी नानी दुनिया में आसानी से नहीं मिलती,
जिन्हे मिलती हैं, उनकी दुनिया खिलती है।
दादी और नानी का उनके पोते-पोतियों और नाती-नातिनों के साथ बहुत खास रिश्ता होता है। उनका प्यार हमें हर दिन अच्छा बनाता है। ये रिश्ते हमेशा नहीं रहते, इसलिए जब तक वो साथ हैं, हमें उन्हें महसूस कराना चाहिए कि वो हमारे लिए कितनी जरूरी हैं। बस कुछ प्यार भरी लाइनों से भी उनके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।
दादी की चाय में कुछ खास होता है,
हर घूंट में जैसे प्यार बरसता है।
वो जब चुपचाप पास बैठती हैं,
तो दिन भर की थकान गायब हो जाती है।
ना ज्यादा बोलती हैं, ना शिकायत करती हैं,
बस आंखों से सारा हाल पूछ लेती हैं।
दादी जी, आपकी सादगी कमाल की है,
आपके बिना इस घर का हाल बेहाल सा है।
नानी के हाथ की रोटी गोल,
जैसे उसमें छुपा हो गुणों का मोल।
थाली में खाना बहुत प्यार से परोसती हैं,
लेकिन खाते वक्त हमेशा फोन चलाने को टोकती हैं।
उनके पास बैठकर डर भाग जाता है,
नानी का साथ उदासी भी भगा देता है।
नानी के किस्सों में जादू होता है,
हर सुख-दुख में उनका ज्ञान ही काम आता है।
नानी, आप मेरा सुकून हो,
आपके बिना जैसे सब कुछ अधूरा हो।
नानी आपका घर खुशियों का खजाना है,
मुझे के एक बार अपने बचपन में जाना है।
दादी की अलमारी में खजाना छुपा होता है,
कभी पायल, कभी गुड़, कभी सुपारी का डब्बा पड़ा होता है।
वही सिलाई वाली डिब्बी, वही पुराने चश्मे का केस,
कुछ चिठ्ठियों के साथ उनका अहसास जुड़ा होता है।
मैं जब भी वो अलमारी खोलती हूं,
हर बार अपने बचपन को फिर से याद करती हूं।
उनके पास हर चीज की एक कहानी है,
सदियों की, यादों की, मस्ती पुरानी है।
दादी सिर्फ रिश्ते नहीं निभाती हैं,
वो हर चीज में अपनापन सजाती हैं।
उनके पास ज्यादा वक्त नहीं होता है,
लेकिन उस वक्त में वो प्यार भर जाती हैं।
नानी जब मुस्कुराती हैं,
लगता है जैसे भगवान पास आ जाते हैं।
उनकी आंखों में इतना सुकून देखकर,
दिल खुशी से झूम जाता है।
वो कुछ कहें या ना कहें,
उनकी शांति में भी सैकड़ों बातें छुपी हैं।
जब मेरी बातों से वो मुस्कुराती हैं,
ऐसा लगता है मैंने उनमें भगवान को पा लिया है।
नानी, आपकी हंसी मेरी दुनिया है,
आपसे ही मेरी सारी खुशियां है।
आपने जो बातें बताई वो आज भी याद हैं,
मुझे आपका प्यारा आज भी याद आता है।
अगर आपकी दादी या नानी अब इस दुनिया में नहीं हैं और आप उन्हें प्यार भरे शब्दों में याद करना चाहते हैं, तो ये कविताएं उनके लिए एक छोटा-सी श्रद्धांजली हैं। दादी और नानी हमारे दिल के बहुत करीब होती हैं और ये कविताएं उसी प्यार और याद को शब्दों में पिरोती हैं।
दादी अब इस दुनिया में नहीं रहीं,
पर हर जगह उनकी याद बसी है।
आंखों में आंसू हैं कि अब वो पास नहीं,
पर दिल मुस्कुराता है कि वो पहले हमारे साथ थीं।
हम दुआ कर सकते हैं कि वो लौट आएं,
या शुक्र मना सकते हैं कि वो हमारे जीवन में थीं।
हम उनकी कमी महसूस कर सकते हैं,
या उनके प्यार को जी सकते हैं।
वो चाहती थीं कि हम मुस्कुराएं,
प्यार बांटे और आगे बढ़ जाएं।
हम आपकी हर बात मान जाएंगे,
बस आप लौट आओ न दादी।
आप थक गई थीं और आपकी बीमारी का कोई इलाज न था,
भगवान ने आपको बाहों में भर कर कहा, ‘अब मेरे पास आ जाओ।’
हमने रोते हुए आपको जाते देखा,
पर रोक नहीं पाए, बस देखते ही रह गए।
आपका जाना जैसे सारा घर थम गया हो,
आपके बिना सब कुछ खाली सा लगने लगा हो।
आपका दिल, जो सबके लिए धड़कता था, अब शांत है,
आपके हाथ, जो हमेशा चलते रहते थे, अब आराम में हैं।
शायद भगवान हमें बताना चाहते थे,
वो सिर्फ सबसे अच्छे लोगों को अपने पास बुलाते हैं।
आप जहां भी हमेशा मुस्कुराती रहें,
मुझे पता है आप हमें देख सकती हैं।
समय गुजरता रहा, साल बीतते गए,
पर आपकी यादें अब भी वहीं की वहीं हैं।
हर बार जब भी आंखें बंद होती हैं,
आपका चेहरा सामने आ जाता है।
मैं हंसने की कोशिश करता/करती हूं,
पर कई बार आंसू खुद-ब-खुद आ जाते हैं।
आप होतीं तो कहतीं, ‘मत रो, मैं तेरे पास हूं’,
पर अब सिर्फ आपकी यादें ख्यालों में जिंदा हैं।
आपके बिना सब अधूरा सा लगता है,
पर भरोसा है, एक दिन हम फिर मिलेंगे।
और उस दिन, नानी, मैं आपको पकड़ लूंगा/लूंगी…
फिर कभी दूर जाने नहीं दूंगा/दूंगी।
अगर आपके जीवन में दादी या नानी हैं, तो आप जानते हैं कि उनका प्यार कितना खास होता है। उनकी बातें हमें जिंदगी को प्यार से कैसे जिया जाए सिखाती हैं। तो चलिए, कुछ प्यारी कविताओं के जरिए उनके उस अनमोल प्यार को याद करें।
दादी की बातें ज्ञान का पिटारा हैं,
उनमें छुपी अच्छाई हमारा सहारा हैं।
कभी न डांटे, ना कभी घबराएं,
हर मुश्किल में हमें सही रास्ता दिखाएं।
उनकी आंखों में चमक, चेहरे पे प्यारी हंसी,
जैसे कह रही हों, ‘सब ठीक है अभी।’
जीवन के हर मोड़ पर साथ निभाती हैं,
दादी हमें जीना सिखा जाती हैं।
नानी की झप्पी है सबसे प्यारी,
जैसे सर्दी में धूप की किरणें हमारी।
जब भी मन उदास होता है,
नानी का प्यार राहत देता है।
वो कान में धीरे से कहती हैं,
‘सब ठीक होगा’, बस ये सुनते ही आंखें खुश हो जाती हैं।
उनका प्यार कभी कम नहीं होता है,
हम बड़े भी हो जाएं, पर वो हमेशा हमारे पास रहता है।
दादी के किचन से आती है खाने की मनमोहक खुशबू,
जैसे ताजे फूलों पर खिली हो आकर्षक धूप।
एक चुटकी नमक, एक मुट्ठी प्यार,
हर खाने में होता है स्वाद बेमिसाल।
रोटियों में गोल-गोल कहानियां छुपी होती हैं,
सबके लिए कुछ खास बनी होती हैं।
जब सब एक साथ बैठते हैं खाने,
दादी की रसोई में बनते हैं यादों के बेशुमार खजाने।
अगर दादी या नानी सुपरहीरो होतीं, तो उनकी झप्पी से सब ठीक हो जाता है। यहां कुछ प्यारी कविताएं हैं, जो इन अद्भुत महिलाओं के लिए हमारी ओर से एक छोटा-सा प्यार है।
दादी के पास कोई प्यारा सा जादू है,
जो किसी भी दुख को गायब गायब कर देता है।
बस उनकी एक मुस्कान या छोटी सी झप्पी,
सभी दर्द को दूर कर देता है।
जब मन उदास हो, दिल भरा भरा लगे,
दादी की आवाज में सुकून सा मिले।
उनसे थोड़ी दिल की बातें और सब ठीक लगने लगे,
उनके पास जैसे कोई चमत्कार मिलने लगे।
उनका प्यार किसी तोहफे से कम नहीं,
दादी का जादू, हर दिन नया, कभी कम नहीं।
नानी जब बैठती हैं किस्सा सुनाने,
ऐसा लगता है जैसे हम पहुंच गए हो पुराने जमाने।
उनकी बातें और संघर्ष किसी किताबों में नहीं होती हैं,
बस उनके करीबियों के दिलों में बसती हैं।
कभी राजा, कभी रानी, कभी खेतों की बात,
कभी अपने बचपन की सुनाती हैं राज।
हम चुपचाप उनकी बातों में खो जाते हैं,
जैसे किसी पुराने समय में लौट जाते हैं।
हर कहानी में छुपा होता है कोई न कोई ज्ञान,
नानी की कहानियां हैं, सच में सबक का भंडार।
दादी के हाथ बहुत कुछ कहते हैं,
प्यार से थामो तो सारी थकान मिटा देते हैं।
इन हाथों ने जिंदगी भर मेहनत की है,
हर रिश्ते में बस सच्ची चाहत सी है।
इन्होंने रोटियां बेलीं, कपड़े सीए, आंसू पोछे,
हर मुश्किल में हमें खुद से पहले पूछा।
उनके छूने में आज भी वो ममता है,
जो हमें हर हाल में प्यार देती है।
दादी के हाथ सिर्फ हाथ नहीं होते,
वो पूरा एक इतिहास होते हैं,
त्याग, ममता, अनुभव और विश्वास होते हैं।
मदर्स डे माँ के साथ-साथ दादी और नानी को भी समर्पित है। इन प्यारी कविताओं के जरिए आप अपना प्यार और धन्यवाद उन्हें महसूस करा सकते हैं।
माँ की माँ, होती है सबसे खास,
उनके बिना अधूरा है हर एहसास।
जिसने हमारी माँ को प्यार सिखाया,
हर मुश्किल में सिर उठाकर चलना सिखाया।
मदर्स डे पर आपको सलाम करते हैं,
नानी, हम आपको भी माँ कहते हैं।
आपका प्यार भी वैसा ही गहरा है,
जिसमें सुकून, अपनापन और सहारा है।
दादी का प्यार एक मीठी झप्पी जैसा है,
जो बिना जाहिर किए, वो दिल को छू जाता है।
वो हमें उतना ही चाहती हैं जितना हमारी माँ,
उनके साथ लगता है, जैसे घर है वहां।
मदर्स डे पर हम बस ये कहना चाहते हैं,
आपके सच्चे प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
माँ की विरासत होती है सच्चा प्यार,
जो होता है भगवान का दिया सबसे सुंदर उपहार।
जब वही माँ, दादी भी बन जाती है,
तो वो ममता और भी गहराई से आती है।
मदर्स डे पर हम ये स्वीकार करते हैं,
दादी, आपकी विरासत को दिल से नमन करते हैं।
दादी और नानी के लिए कविता लिखना अपनी भावनाएं व्यक्त करने का एक बहुत ही प्यारा और दिल से जुड़ा तरीका है। जब हम उनके लिए कुछ अपने शब्दों में लिखते हैं, तो उन्हें यह महसूस होता है कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनकी कितनी कदर करते हैं। ये सिर्फ शब्द नहीं होते, ये हमारे दिल की बातें होती हैं जो हम कविता के जरिए कह पाते हैं। दादी और नानी जब वो कविता पढ़ती हैं या सुनती हैं, तो उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों का प्यार ही सबसे बड़ा तोहफा होता है। साथ ही, हमारे लिए भी ये एक सुकून देने वाला अनुभव होता है, जिसमें हम अपने बचपन, यादों और उनके साथ बिताए हर पल को फिर से महसूस कर पाते हैं।
कविता एक ऐसा माध्यम है जो सीधे दिल से निकलती है और सामने वाले के दिल तक पहुंचती है। जब हम अपनी दादी के लिए कविता लिखते हैं, तो उसमें सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि हमारे बचपन की यादें, उनकी गोद का सुकून, उनकी कहानियां और उनका निस्वार्थ प्यार बसा होता है। कविता में भावनाओं को बहुत सुंदर तरीके से पिरोया जा सकता है और यही बात इसे खास बनाती है। जहाँ आम बातचीत में हम बहुत कुछ कह नहीं पाते, वहां एक छोटी सी कविता भी बहुत कुछ कह जाती है। जब हम वो कविता दादी/नानी को सुनाते हैं, तो उनके चेहरे की चमक और आंखों में बसा प्यार सब कुछ कह देता है।
अगली बार जब आप अपनी दादी या नानी के साथ कुछ समय बिताएं, तो उन्हें ये प्यारी और दिल को छू जाने वाली कविताएं जरूर सुनाएं। ये छोटी-छोटी कविताएं न सिर्फ आपके प्यार को शब्दों में ढालती हैं, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी ला देती हैं। तो अपने इस खास रिश्ते को और गहरा बनाने के लिए एक कविता ही काफि है, जो सीधे दिल से लिखी गई हो।
हर छात्र के जीवन में पढ़ाई का एक अहम हिस्सा गृहकार्य होता है। यह केवल…
माँ की भूमिका एक बच्चे के जीवन में सबसे अहम होती है और दुनिया में…
निबंध लिखना बच्चों के लिए बहुत मजेदार और सीखने वाला काम होता है। इससे बच्चे…
हर छात्र को अपने स्कूली जीवन में निबंध लिखना सीखना होता है। निबंध लेखन एक…
निबंध लिखना बच्चों को सोचने और अपनी बातों को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका…
हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…