जुड़वां बच्चों का जन्मदिन हमेशा बहुत खास होता है, क्योंकि खुशियां एक नहीं बल्कि डबल हो जाती हैं। चाहे जुड़वां भाई हों, बहनें हों या फिर भाई-बहन की जोड़ी उनका रिश्ता हमेशा अलग और प्यारा होता है। अगर आपके जुड़वां बच्चे हैं या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसके जुड़वां बच्चे हैं और उनका जन्मदिन जल्द ही आने वाला है, तो आप उन्हें एक खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहेंगे। आप उन्हें बहुत प्यार करते हैं, और इन नन्हे-मुन्नों ने आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां भर दी हैं इसलिए उनके जन्मदिन को खास बनाना तो बनता है। एक ऐसा प्यारा सा संदेश लिखिए जिसे वे बड़े होकर भी संजोकर रखें। इस लेख में हमने जन्मदिन की अलग-अलग तरह बधाइयां, मैसेज और कोट्स दिए हैं, जिन्हें आप अपने और दूसरों के भी जुड़वां बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जुड़वां बहनों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
नीचे जुड़वां बहनों के लिए दिल से लिखी गई जन्मदिन की कुछ शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें आप कार्ड, सोशल मीडिया पोस्ट या व्हाट्सएप मैसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हमारे घर की दो रौनक, दो मुस्कान और दो खुशियां, जो हमारी खुशियों को दोगुना कर देती हैं। इस साल जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी जुड़वां बेटियों!
- तुम दोनों को साथ देखकर लगता है जैसे दो परियों ने मिलकर मेरी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया है। हमेशा यूं ही एक-दूसरे का साथ निभाना। जन्मदिन मुबारक हो!
- एक जैसी सूरतें, एक जैसा दिल पर दोनों की अपनी अलग चमक है। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई बहनों।
- भगवान ने हमें एक नहीं, दो-दो खुशियां एक साथ दीं। तुम दोनों जुड़वां बहनें हमारे जीवन की सबसे प्यारी सौगात हो। हैप्पी बर्थडे ट्विन सिस्टर्स!
- तुम दोनों को एक साथ देखकर लगता है कि सच में बहनों का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। एक साथ दो-दो बहनों को पाना बहुत किस्मत वाली बात होती है। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहनों !
- कहते हैं जहां प्यार होता है वहां झगड़ा होना आम है। हर झगड़े में भी प्यार छुपा होता है। बहनों का रिश्ता बिलकुल ऐसा ही होता है। जुड़वां बहनों को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार।
- एक-दूसरे के बिना अधूरी और साथ में एकदम परफेक्ट ऐसी होती है जुड़वां बहनों की जोड़ी। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- जब तुम दोनों हंसती हो तो पूरा घर तुम दोनों की मुस्कराहट से खिल उठता है। इस साल जन्मदिन पर यही दुआ है कि तुम दोनों बहनों की हंसी को कभी किसी की नजर न लगे। जन्मदिन मुबारक हो ट्विन्स!
- जब से इस घर में तुम जुड़वां बहनों ने जन्म लिया है, हमारा ये घर जीने लायक बन गया है। तुम जैसी बहनें मिलना किस्मत वालों को ही होता है। हैप्पी बर्थडे बच्चों!
- तुम दोनों का रिश्ता सिर्फ खून का नहीं बल्कि दिल का भी है और यही सबसे प्यारा रिश्ता होता है। जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां!
- दो जुड़वां बहनें, एक जैसी प्यारी, मगर दोनों की अपनी-अपनी खासियत है। जन्मदिन के इस दिन बस इतना कहेंगे तुम दोनों हमारी जान हो। हैप्पी बर्थडे माय लाइफलाइन्स !
- मेरी प्यारी बहनों जब तुम दोनों घर में होती हो, तो लगता है सब कुछ पूरा है। मेरी दोनों राजकुमारियों को जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां !
- बचपन से अब तक तुम दोनों का साथ देखकर लगता है, प्यार का असली मतलब तो जुड़वां बहनों से ही समझ आता है। बहनों के प्यार का कोई मोल नहीं होता है। हैप्पी बर्थडे !
- हमेशा एक दूसरे के हंसी-मजाक करना, हर बात में एक दूसरे का साथ देना, ऐसा रिश्ता हर किसी को नहीं मिलता है। बहनों के साथ रिश्ता ऐसा ही होता है। जन्मदिन मुबारक हो दोनो बहनों को!
- जुड़वां बहनों का प्यार ऐसा होता है, जो बिना कहे एक-दूसरे का हाल जान ले। भगवान तुम्हारा रिश्ता यूं ही मजबूत बनाए रखे। जन्मदिन मुबारक हो!
- जब से तुम बहने दुनिया में आई हो, तब से तुम्हारे बिना ये घर अधूरा है और जब तुम दोनों साथ होती हो, तो सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- हम जितना भी प्यार दे लें, तुम दोनों उसकी हमेशा हकदार रहोगी। हैप्पी बर्थडे प्यारी बहनों!
- तुम्हारा साथ देखकर हर बार यही लगता है सच्चे रिश्ते बनाए नहीं जाते, वो तो ऊपर वाला भेजता है। मेरी प्यारी बच्चियों तुम्हारे आने से हमारा जीवन सफल हो गया। हैप्पी बर्थडे हमारे घर की शहजादियों !
- चाहे कितनी भी उम्र हो जाए, तुम दोनों के बीच का प्यार और मस्ती कभी कम ना हो। इस जन्मदिन पर तम्हें ढेर सारी खुशियां मिले, तुम्हारी उम्र लंबी हो और बेहतर सेहत मिले।
- दो प्यारी जुड़वां बहनों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! हमने एक साथ बचपन के हर पल को खास बनाया है, तुम दोनों के बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है। तुम्हारी मुस्कान हमारे घर की सबसे बड़ी खुशी है।
जुड़वां भाइयों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
जुड़वां भाइयों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प नीचे दिए गए हैं।
- हैप्पी बर्थडे मेरे दोनों शैतानों को! एक नटखट और दूसरा उससे भी आगे है। इस साल ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आए बस थोड़ा कम शरारत करें, प्लीज!
- बहुत कम लोग इतने खुशकिस्मत होते हैं जिनके पास उनके भाई सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। तुम दोनों उन्हीं में से हो। हमेशा साथ रहो और खूब तरक्की करो। जन्मदिन मुबारक हो!
- जैसे-जैसे बड़े हो रहे हो, बस एक-दूसरे का साथ कभी मत छोड़ना। अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा एक-दूसरे की ताकत बनो। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे ट्विन्स!
- अगर मुझे करोड़पति बनने और तुम दोनों को जानने में से एक चुनना हो तो मैं हर बार तुम्हें ही चुनूंगा। क्योंकि तुम दोनों ने जिंदगी में असली मजा ला दिया है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- भगवान ने जब तुम्हें बनाया तो सोचा ये इतना खास है, इसे दुगना बनाते हैं और फिर आए तुम दोनों! हैप्पी बर्थडे मेरे ट्विन्स!
- तुम दोनों में कुछ ऐसा है जो दुनिया को खास बना देता है। बस ऐसे ही चमकते रहो और अपनी पहचान बनाते रहो। जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
- हर किसी को पूरी जिंदगी के लिए कोई सच्चा दोस्त नहीं मिलता। लेकिन तुम दोनों को मिल गया वो भी जन्म के साथ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई प्यारे जुड़वां भाइयों!
- सुबह नींद खुली तो लगा जैसे आज तो कुछ अच्छा और बेहतरीन दिन है। फिर याद आया, अरे! आज तो मेरे ट्विन्स का बर्थडे है! चलो अब तो डबल सेलिब्रेशन बनता है! हैप्पी बर्थडे!
- तुम दोनों बहुत तेजी से बड़े हो रहे हो और हमें इस पर बहुत गर्व है। मेरे लाडले बेटों को जन्मदिन की खूब सारी शुभकामनाएं !
- जिस दिन तुम दोनों ने हमारे घर में कदम रखा, उस दिन से जिंदगी दो गुना ज्यादा खूबसूरत हो गई। हैप्पी बर्थडे, ट्विन्स!
- जुड़वां भाई मतलब, दो गुनी मस्ती और दस गुनी यादें! जन्मदिन की ढेर सारी बधाई घर के दो चमकते सितारों!
- साल 2025 का यह जन्मदिन तुम दोनों के लिए लेकर आए डबल मजा और डबल केक! मेरे प्यारे ट्विन्स को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स !
- दुनिया के सबसे एनर्जेटिक जुड़वां भाइयों को जन्मदिन की शुभकामनाएं ! तुम्हारी शरारतों से ही घर में जान है! हमेशा खुश रहो और सेहत से भरपूर रहो।
- भगवान से यही दुआ है कि तुम्हें हर वो चीज मिले जिसकी तुम सच्चे दिल से चाह रखते हो। खुश रहो, आगे बढ़ो और एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बने रहो। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो प्यारे भाइयों!
- तुम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हो, जैसे कोई भी कहानी बिना शब्दों के अधूरी होती है। हमेशा साथ रहो, एक-दूसरे की ताकत बनो और जिंदगी में खूब तरक्की करो। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे ट्विन्स!
- तुम्हारा जन्मदिन मतलब घर में दोगुनी हंसी, दोगुनी शरारत और ढेर सारी मस्ती। मेरी बस यही दुआ है कि ये साल तुम्हारे लिए खुशियों और सपनों से भरा हो। जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!
- तुम दोनों किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं, एक साथ जो आ जाते हो, तो पूरा घर जगमगा उठता है। खुद पर विश्वास रखो और हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते रहो। हैप्पी बर्थडे टू माय स्टार बॉयज!
- तुम दोनों की हंसी सुनते ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। जन्मदिन पर यही दुआ है कि तुम्हारा साथ कभी ना छूटे और खुशियां हर दिन तुम्हारे साथ चलें। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चों!Happy
- मेरे जुड़वां भाइयों तुम दोनों जितने शरारती हो, उतने ही दिल के साफ और प्यारे भी हो। इस जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार, खूब सारा केक और मस्तियां बेशुमार! हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स!
- भले ही तुम जुड़वां भाई हो, लेकिन तुम दोनों अपनी-अपनी तरह से खास, होशियार, प्यारे और कमाल के हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दो शरारती भाइयों को!
जुड़वां बहन और भाई के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
यहां जुड़वां भाई-बहन की जोड़ी के लिए प्यारे और सरल जन्मदिन संदेश दिए गए हैं।
- आज का दिन सिर्फ एक नहीं बल्कि दोगुनी खुशियां मनाने का है। जुड़वां भाई-बहन को दिल से जन्मदिन की बधाई!
- एक थोड़ा शरारती, एक थोड़ी शांत, एक चमकता तारा, एक चांद सी प्यारी, दोनों प्यारे जुड़वां भाई-बहन की जोड़ी को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार!
- घर में जुड़वां बच्चों का जन्म लेना बहुत किस्मत वाली बात होती है, लेकिन अगर उसमें भाई-बहन की जोड़ी हो, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। जन्मदिन पर तुम दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं!
- बहन बड़ी कूल है और भाई बड़ा स्मार्ट, दोनों हमारे दिल के सबसे करीब हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारे बच्चों, हमेशा ऐसे ही खुश रहो, खिलखिलाते रहो और हमेशा साथ रहो।
- आज का दिन बहुत खास है क्योंकि तुम दोनों का जन्मदिन है। भगवान करे तुम्हारी मेहनत रंग लाए और तुम हमेशा ऊंचाइयों पर उड़ान भरो। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स भाई और बहन!
- तुम दोनों को हमारी तरफ से खूब सारा प्यार। हमारी यही दुआ है कि जिंदगी में तुम्हें कभी कोई कमी महसूस न हो। जो चाहो, वो हासिल करो और हमेशा मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे !
- ट्विन्स होना मतलब हर खुशी दोगुनी होना। आज का दिन तो और भी खास है क्योंकि हमारे दोनों चमकते सितारों का बर्थडे है। खूब खाओ, हंसो, खेलो और अपनी दुनिया को और भी खूबसूरत बनाओ। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चों!
- कहते हैं लड़की को जिंदगी में एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है और तुम्हें तो वो दोस्त अपने भाई के रूप में जन्म से ही मिल गया। क्या खुशनसीबी है! तुम दोनों को ढेर सारा प्यार और हैप्पी बर्थडे!
- भगवान करे तुम्हारी जिंदगी में हमेशा प्यार, शांति और खुशी बनी रहे। हर दिन तुम्हारे लिए नई उम्मीदें और नए मौके लेकर आए। हैप्पी बर्थडे प्यारे ट्विन्स!
- तुम दोनों हमारे दिल का सुकून हो। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते रहो और हर दिन को एक नई शुरुआत की तरह जियो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
आपके जुड़वां भाई या बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
क्या आपका जुड़वां भाई या फिर जुड़वां बहन है? अगर हाँ तो ये रहे कुछ बेहतरीन मैसेज जिन्हें आप उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं!
- दोस्ती निभाना आसान नहीं, लेकिन जब जुड़वां भाई दोस्त बन जाएं तो एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी रहते हैं। हमारा साथ और मजबूत रिश्ता ऐसे ही बना रहे। हैप्पी बर्थडे माई ट्विन!
- लड़कियों को हमेशा एक सबसे अच्छी सहेली की जरूरत होती है, और मुझे खुशी है कि मुझे अपनी जुड़वां बहन में एक सच्ची दोस्त मिल गई! जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जुड़वां बहन। मैं बहुत खुश हूं कि हम एक-दूसरे के साथ हैं।
- कोई भी मुझे उस तरह नहीं समझ सकता जैसे तुम समझते हो, मेरे प्यारे भाई। जन्मदिन मुबारक हो मेरी दूसरी आधी जिंदगी को।
- जब मैं तुम्हें देखता/देखती हूं, ऐसा लगता है जैसे आईने में खुद को देख रही/रहा हूं। मैं तो कमाल का दिखता/दिखती हूं! जन्मदिन मुबारक मेरे ट्विन!
- दोस्त आते-जाते रहते हैं, लेकिन हम हमेशा एक खास तरह के दोस्त रहेंगे – ऐसे दोस्त जिनका रिश्ता जन्म से पहले ही बन गया था। हैप्पी बर्थडे माय ट्विन!
- मेरी सबसे अच्छी सहेली बनने और हमेशा मुझे समझने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मैं अपने जज्बात शब्दों में नहीं बता पाती। मेरी जान से प्यारी ट्विन को जन्मदिन मुबारक।
- मैं तुम्हारे लिए जिंदगी की सारी खुशियाँ चाहता, मेरे सबसे प्यारे भाई! हमें जन्मदिन मुबारक हो!
- जिंदगी तब और भी खूबसूरत हो जाती है जब उसे किसी के साथ बांटा जाए, और मुझे खुशी है कि मैंने अपना बचपन तुम्हारे साथ बांटा। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे जुड़वां भाई।
- जब भी मैं अपने बचपन के बारे में सोचता/सोचती हूं, तुम हमेशा मेरी यादों में होती हो। मेरा बचपन रोमांचक बनाने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जुड़वां बहन!
- मैं आशा करता/करती हूं कि हम हमेशा एक-दूसरे को ऐसे ही सपोर्ट और मोटिवेट करते रहेंगे जैसे अब तक करते आए हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस होता है कि मेरे पास तुम हो जिससे मैं अपनी हर परेशानी शेयर कर सकता/सकती हूं। मुझे बस तुम्हें कॉल करना होता है, और तुम मेरी अनगिनत शिकायतें सुनने के लिए तैयार रहते हो। मुझे सहन करने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता/करती हूं, मेरे प्यारे भाई।
- हमें जन्मदिन मुबारक! मेरे प्यारे जुड़वां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! तुम्हें वो सब कुछ मिले जिसकी तुमने कामना की है, और उससे भी ज्यादा! ढेर सारा प्यार!
- भगवान ने हमें जुड़वां इसलिए बनाया है, क्योंकि हम एक-दूसरे की खूबियों और कमियों को पूरा करते हैं – जैसे एक ही फली के दो मटर। जन्मदिन मुबारक हो, भाई!
- मैं बहुत लकी हूं कि मुझे जिंदगी की खुशियाँ तुम्हारे साथ जीने को मिलती हैं। तुम किसी को मिलने वाले सबसे बेस्ट जुड़वां हो। ढेर सारा प्यार!
- तुम एक मिनट बड़े हो, लेकिन समझदारी में मैं ही आगे हूं! इसलिए मुझे दीदी पुकारा करो। हैप्पी बर्थडे भाई!
- मैं सोचता/सोचती हूं कि लोग बिना जुड़वां के अपनी ज़िंदगी कैसे बिताते होंगे। मैं तो होमवर्क, मस्ती और सपोर्ट सबके लिए तुम पर निर्भर हूं! परफेक्ट जुड़वां बनने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक!
- मेरे सबसे खास और जन्म के साथी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! तेरे बिना बचपन अधूरा है और यह जिंदगी तू ही पूरा करता है। हैप्पी बर्थडे, भाई!
- तू मेरी हमशक्ल ही नहीं, मेरी पक्की सहेली भी है। हर खुशी और हर दुख में तू हमेशा साथ रहती है। हैप्पी बर्थडे, मेरी प्यारी जुड़वां बहन!
- एक साथ पैदा हुए, एक साथ बड़े हुए और हर साल एक साथ बर्थडे मनाते हैं! हमें जन्मदिन मुबारक!
- हमारी कहानी जन्म से पहले शुरू हुई थी, और आज भी चल रही है! मेरी सबसे खास दोस्त और बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जुड़वां बच्चों के लिए जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाएं
यहां पर जुड़वां बच्चों के लिए अनोखी और मजेदार शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें पढ़ते ही हंसी भी आए और प्यार भी झलके।
- तुम्हारी सबसे मजेदार कहानी सोचते ही हंसी आ जाती है, हमेशा डबल मस्ती और डबल शरारत के साथ खुश रहो। हैप्पी बर्थडे चैंप्स!
- इस डायनामिक डुओ को जन्मदिन की शुभकामनाएं! तुम लोग बड़े होते हुए एक दूसरे के साथ और भी ज्यादा ट्विनिंग कर रहे हो।
- तुम दोनों बड़े नहीं हो रहे, बस और ज्यादा ट्विन-टास्टिक और शरारती होते जा रहे हो। हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल और हैंडसम!
- थैंक गॉड मैंने एक और साल इस डबल ट्रबल डुओ के साथ निकाल लिया, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई शैतानों!
- तुम दोनों की बर्थडे पार्टी उतनी ही मजेदार हो जितनी तुम्हारी जुड़वां वाली सीक्रेट लैंग्वेज। हैप्पी बर्थडे माय लवली लेडीज!
- तुम दोनों का जन्मदिन आ गया है और इसमें डबल शरारत, डबल मस्ती और डबल सेलिब्रेशन न हो ये नामुमकिन है। जन्मदिन की बधाई !
- हैप्पी बर्थडे उन जुड़वां बच्चों को जो हमें हमेशा दोगुना हंसाते हैं। ट्विन्स का राज हमेशा चलता है और शरारत करने वाला पार्टनर मिल ही जाता है।
- हैप्पी बर्थडे उन लोगों को, जो एक-दूसरे की बात अधूरी छोड़कर भी पूरी कर देते हैं और सबको पागल बना देते हैं। मेरे प्यारे ट्विन्स को इस जन्मदिन की बहुत सारी बधाई !
- जुड़वां मतलब डबल चार्म, डबल शरारत और डबल स्मार्टनेस। जुड़वां बच्चों के जन्मदिन की पार्टी भी 2-इन-1 ऑफर की तरह है। जिस दिन पैदा हुए थे, उसी दिन से शरारत का लेवल डबल हो गया था, हैप्पी बर्थडे!
- तुम्हारी माँ ने भी सोचा होगा चलो बाय वन गेट वन कर देते हैं और तुम दोनों आ गए! लेकिन तुम दोनों के आने से हमारी जिंदगी में डबल खुशियां आ गयी। हैप्पी बर्थडे डार्लिंग्स!
- हर बार मिलने पर कंफ्यूज हो जाती हूं कि कौन कौन है, हैप्पी बर्थडे तुम दोनों को! तुम दोनों दिखते एक जैसे हो लेकिन हो इतने अलग, मानो घर में एक रशियन और एक अमेरिकन हो।
- तुम दोनों तो दुनिया के बेस्ट कॉम्बो पैक हो, तुम दोनों हमारी जिंदगी में जब से आए हो तब से हमारा जीवन और भी बेहतर हो गया है। हैप्पी बर्थडे क्यूट ट्विन्स !
- झगड़े चाहे कितने करो, लेकिन प्यार हमेशा जीतेगा। जुराब, दस्ताने, आंखें और हाथ सब जोड़ी में आते हैं, लेकिन सबसे प्यारी जोड़ी तुम दोनों की है। हैप्पी बर्थडे, मेरे डबल ट्रबल!
- तुम दोनों के बिना घर, घर जैसा नहीं लगता। हर कोना तुम दोनों की हंसी से जीता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जानों।
- जब भी कोई मुझसे पूछता है कि सबसे बड़ा तोहफा क्या मिला जिंदगी में, तो हम फौरन कहते हैं कि हमारी जुड़वां बेटियां। हैप्पी बर्थडे मेरी बच्चियों।
माता और पिता की ओर से जुड़वां बच्चों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
नीचे आपको दिल से लिखी गई शुभकामनाएं मिलेंगी जो माँ और पिता की तरफ से जुड़वां बच्चों को दी जा सकती हैं।
माँ की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
- हमारे दो प्यारे बच्चों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! तुम दोनों ने मेरा जीवन को खुशियों से भर दिया है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे।
- एक जैसी हंसी, एक जैसी मस्ती पर दोनों के दिल इतने प्यारे और अलग कि हमें लगता है हर दिन आप दोनों के साथ बहुत जल्दी बीत रहा है। हैप्पी बर्थडे बच्चों!
- तुम दोनों हमारे लिए भगवान की सबसे खूबसूरत सौगात हो। तुम्हारा साथ ही हमारी सबसे बड़ी खुशी है। हैप्पी बर्थडे प्यारे बच्चों !
- मेरे प्यारे बच्चों तुम्हारे बिना हमारा हर दिन अधूरा लगता है। हमेशा ऐसे ही साथ रहो, एक-दूसरे का ख्याल रखो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
- दो बच्चों को एक साथ बड़ा होते देखना मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा नजारा है। जन्मदिन पर बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद!
- चाहे तुम दोनों लड़ो या हंसों, तुम दोनों की हर बात हमें अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा अहसास दिलाती है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे ट्विन्स चैम्प!
- जब तुम दोनों साथ होते हो, तो घर में एक अलग सी रौनक होती है। जन्मदिन पर यही दुआ है कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे ट्विन्स!
- एक जैसे कपड़े, एक जैसी शरारतें और दो अलग-अलग सपने तुम दोनों मेरे जीवन का केंद्र हो और मेरे लिए सबसे खास हो। तुम दोनों के होने से ही मेरे माँ होने का वजूद है। हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बच्चियों!
- माँ-बाप की सबसे बड़ी दौलत बच्चे होते हैं और जब भगवान एक के बदले दो बच्चे एक साथ दे दें, तो हम जैसे लोग खुशनसीब बन जाते हैं। जन्मदिन मुबारक हो बच्चों !
- जुड़वां होकर भी तुम दोनों की अलग-अलग खूबियां हैं और यही बात मुझे हर दिन तुम्हें और प्यार करने पर मजबूर करती है। मम्मा की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरे बच्चों!
पिता की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
- तुम दोनों भाई और बहन के बिना घर का हर कोना सूना लगता है और जब तुम लोग साथ होते हो तो सब कुछ रंगीन लगता है। मेरे खूबसूरत बच्चों को इस साल जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
- बेटा और बेटी, तुम दोनों हमारे जीवन के वो दो फूल हो, जिनसे हर दिन की शुरुआत खुशनुमा होती है। डैडी लव्स यू, हैप्पी बर्थडे मेरे क्यूटेस्ट ट्विन्स!
- मैं हर रोज भगवान का शुक्र करते हैं कि उसने मुझे इतने प्यारे दो नन्हें-नन्हें फरिश्ते एक साथ दिए। तुम लोगों के जन्मदिन पर बस यही दुआ है कि तुम्हारे सपने पूरे हों। जन्मदिन की शुभकामनाएं !
- हमारी हर थकान उस पल मिट जाती है जब तुम दोनों बच्चों की मुस्कान देखते हैं। हमारा यही सपना है कि मेरे प्यारे बच्चे हमेशा खुश रहें और सेहत से भरपूर रहें। हैप्पी बर्थडे बच्चों!
- चाहे तुम बच्चे कितने भी बड़े हो जाओ, एक पिता की नजरों में हमेशा वही छोटे रहने वाले हो, जिन्होंने पहली बार हमारे जीवन में कदम रखा था। हैप्पी बर्थडे मेरे लाडलों!
- जुड़वां बच्चों का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा होता है और मुझे पिता होने के नाते गर्व है कि मुझे ईश्वर ने आपका पिता चुना है। हैप्पी बर्थडे!
- तुम दोनों की आवाजें हंसी और शरारतें मेरे लिए दिन भर शोर और थकन के बाद सुकून का काम करती हैं बस हमेशा आप दोनों ऐसी ही हंसते मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चों !
- तुम्हारे पिता होने के नाते हम तुम्हारे लिए यही दुआ करते है कि तुम्हारी जिंदगी में कभी कोई तकलीफ ना आए। जन्मदिन की शुभकामनएं मेरी जान !
- अगर मुझसे कोई पूछे कि मुझे सबसे ज्यादा किस पर नाज है, तो मैं बिना सोचे यह कह सकता हूं कि पिता बनने पर मुझे सबसे अधिक गर्व है आप दोनों की उब्लब्धियां मेरे सम्मान को बढ़ाती हैं। मेरे खूबूसरत और प्यारे बच्चों को जन्मदिन की बधाई !
- मेरा आशीर्वाद, मेरा प्यार और मेरी दुआएं हमेशा हर मोड़ पर तुम दोनों के साथ हैं। जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां मेरे बच्चों!
आपके जुड़वां बेटों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
अगर आपके घर या परिवार में जुड़वां बेटे हैं, तो आप उन्हें ये प्यारी-प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजकर उनका दिन और भी खास बना सकते हैं।
- हमारे दोनों शेरों को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! तुम दोनों के बिना घर अधूरा लगता है, हमेशा ऐसे ही साथ रहो और एक-दूसरे का सहारा बनो।
- दो बेटे एक साथ पाकर जैसे भगवान ने हमारी झोली खुशियों से भर दी। जन्मदिन के इस खास दिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद और मेरे प्यारे बच्चों !
- तुम दोनों की हंसी से घर में रौनक है, तुम्हारी एक-एक बात हमारे दिल को छू जाती है और घर में ढेरों खुशियां लेकर आती है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक बेटों!
- एक जैसा चेहरा, दो अलग अंदाज मगर दिल दोनों का साफ और सुनहरा है। तुम पर हमें बहुत गर्व है बेटा, जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- तुम्हारा साथ देखकर हमेशा लगता है कि भाईचारा क्या होता है। दुआ है ये प्यार और रिश्ता जिंदगी भर ऐसा ही बना रहे। हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रदर्स!
- हमारी दुनिया बस तुम दोनों से ही पूरी होती है। दो बेटे, दोगुनी खुशियां और दो प्यारी मुस्कानें। जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरोज!
- बचपन की शरारतें आज भी आंखों में ताज़ा हैं। तुम दोनों की मासूमियत और मस्ती घर की जान है। तुम दोनों के होने से घर में खुशियों की बौछार आ गई है। हैप्पी बर्थडे स्मार्टी बच्चों!
- दुनिया चाहे कुछ भी कहे, हमारे लिए सबसे बड़े सुपरहीरो तो तुम दोनों ही हो। हमेशा खुश रहो और मेहनत से आगे बढ़ो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे राजकुमारों!
- तुम्हारे बिना ये घर, घर नहीं लगता। तुम दोनों के साथ हर दिन एक नई खुशी मिलती है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- बेटा चाहे एक हो या दो, माँ-बाप के लिए हर बच्चा अनमोल होता है। पर जब दो एक जैसे दिल मिलते हैं, तो दुनिया सबसे खूबसूरत लगती है। हैप्पी बर्थडे बेबी बॉयज!
- एक साथ हंसना, खेलना और बड़े होते देखना, इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है। तुम दोनों का साथ ही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। जन्मदिन मुबारक मेरे राजकुमारों !
- भगवान से हर दिन यही दुआ करते हैं कि तुम दोनों की जोड़ी यूं ही सलामत रहे और तुम्हारे बीच का प्यार कभी कम न हो। जन्मदिन मुबारक सबसे प्यारे जुड़वां भाइयों को!
- जब भी कोई पूछता है कि सबसे बड़ी दौलत क्या है, तो हम तुम्हारा नाम मुस्कराकर लेते हैं। आज तुम दोनों का दिन है और अपने जन्मदिन पर तुम लोग खूब मस्ती करो, केक खाओ और अपनी जिंदगी का हर लम्हा जीओ। जन्मदिन की दिल से बधाई!
- तुम दोनों हमारे लिए सिर्फ बेटे नहीं, हमारी जान हो। जैसे ही घर में घुसते हो, पूरा माहौल खिल उठता है। हैप्पी बर्थडे मेरे जिगर के टुकडों!
- चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए, हमेशा याद रखना, मम्मी-पापा की दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं। मेरे दोनों अनमोल रतन को दुनिया की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन मुबारक हो शहजादों !
- तुम दोनों भाई साथ में पैदा हुए, साथ में बड़े हुए और अब साथ में एक-दूसरे की ताकत बनकर आगे बढ़ते रहो। तुम्हारे आने से घर की खुशियां दोगुनी हो गई है। इस साल जन्मदिन पर तुम दोनों को लम्बी उम्र और बेहतर सेहत मिले !
- तुम दोनों भाइयों की एक जैसी प्यारी शक्लें, दो प्यारे दिल और तुम दोनों की बातें हमें हर दिन नया सुकून देती हैं। जन्मदिन मुबारक हो बेटों।
- तुम दोनों के बिना हमारी जिंदगी अधूरी थी, तुम आए तो सब कुछ पूरा हो गया। मेरे जीवन में जुड़वां बेटों का जन्म सबसे बड़ी सौगात लेकर आया है। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स !
- हमारे लिए तुम दोनों एक जैसी खुशबू वाले दो फूल हो, जो हर दिन घर को महकाते हो। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे बेटों!
- जब-जब परेशान होते हैं, तुम दोनों के मासूम चेहरों की मासूम हंसी देखकर सारा दुख भूल जाते हैं। हम प्रार्थना करते है कि तुम हमेशा मुस्कराते रहो। इस साल जन्मदिन पर तुम दोनों को ढेरों खुशियां मिलें, हैप्पी बर्थडे !
आपकी जुड़वां बेटियों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
नीचे जुड़वां बेटियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें आप एक प्यारे पोस्ट या कार्ड में लिखकर उनके इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं।
- मेरी प्यारी बेटियों, तुम दोनों मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो। आज अपने जन्मदिन पर तुम दोनों बहनों खूब हंसो, खेलो और जी भर के मस्ती करो।
- जन्मदिन मुबारक हो मेरी जानों!
- जब से तुम दोनों जुड़वां बेटियां मेरे जीवन में आई हो, मैं अपने आप को खुदकिस्मत समझता/समझती हूं। भगवान से दुआ करता/करती हूं कि तुम दोनों के चेहरे से कभी मुस्कान ना जाए। हैप्पी बर्थडे माय ब्यूटीफुल प्रिंसेसेस!
- आज तुम दोनों का बर्थडे है, लेकिन भगवान ने कुछ साल पहले ही तुम दोनों को बेटियों के रूप में परियां भेजकर एक प्यारा तोहफा दिया था। खुश रहो मेरी बच्चियों, जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम दोनों बेटियां जुड़वां हो, लेकिन दोनों की बात अलग है। एक सी मुस्कान और दो दिलों का प्यार, तुम्हें अपनी बेटियों के रूप में पाकर मुझे बहुत गर्व होता है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मेरी लाडलियों !
- तुम दोनों मेरी दुनिया हो, एक की हंसी दूसरी की आंखों में दिखती है। आज तुम्हारा जन्मदिन है, तो खूब जियो, खेलो, खाओ और हमेशा ऐसे ही साथ रहो। हैप्पी बर्थडे लाडो!
- मेरी लाड़लियों, तुम्हें देखकर हर दिन लगता है कि भगवान ने मुझे डबल खुशी दी है। जन्मदिन मुबारक हो बेटियों, तुम्हारी हर खुशी में मेरी दुनिया है।
- दो बेटियां एक साथ पाकर जो सुख मिला है, वो मैं शब्दों में नहीं कह सकता। बस इतना कहता हूं, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और भगवान से दुआ कि हर बुरी चीजें तुमसे कोसों दूर रहे।
- तुम दोनों सिर्फ मेरी जुड़वां बेटियां ही नहीं बल्कि मेरी जान, मेरी शान, मेरी पहचान हो। तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है कि जिंदगी में कभी अकेली ना पड़ो, और हर सपना पूरा हो। हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत बेटियों!
- जब से तुम बेटियों ने मेरे घर में जन्म लिया है, हमारा घर खुशहाली से भर गया है। दोनों बेटियों को जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं। तुम दोनों जैसी बेटियां सबको मिले, यही मेरी दुआ है।
- इस साल का जन्मदिन सिर्फ तुम दोनों के लिए बल्कि मेरी लिए और भी खास है, आज मेरी बेटियां 5 साल की होने वाली है और उन लम्हों को मनाने का दिन है जब तुम दोनों मेरी जिंदगी में आई थीं। हैप्पी बर्थडे मेरी परी जैसी बच्चियों!
- मेरी प्यारी बेटियों, तुम दोनों के आने से घर में रौशनी सी छा गई थी। हर दिन तुम्हें हंसते देखना हमारे लिए सबसे बड़ी दुआ है। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
- एक को देखते हैं, तो दूसरी याद आ जाती है। तुम दोनों हमारी आधी-आधी जान हो। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा प्यार और कामयाबी से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे माय सनशाइन्स!
- तुम दोनों के घर में जन्म लेने से हमारी दुनिया पूरी हो गई। हम हमेशा से बेटी की चाहत रखते थे, पर भगवान ने हमे दो बेटियां दे दी। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी राजकुमारियों !
- जब भी हम अपनी खूबूसरत जुड़वां बेटियों को देखते हैं, लगता है भगवान ने हमें दो-दो खुशियां एक साथ दी हैं। हमारी तरफ से तुम्हें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद, हैप्पी बर्थडे रानी बेटियों!
- तुम दोनों हमारी जान हो, तुम बेटियों के जन्म लेने से हमारा पूरा परिवार पूरा हो गया है। मेरी यदि प्रार्थना तुम दोनों बहनों का रिश्ता ऐसा ही मजबूत और प्यार से भरा बना रहे। हैप्पी बर्थडे माय ब्यूटीफुल डॉटर्स!
- जुड़वां होकर भी तुम दोनों में एक अलग चमक है, पर जब साथ होती हो तो दुनिया सबसे खूबसूरत लगती है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मेरी बच्चियों!
- हमारी बेटियां सिर्फ हमारी नहीं बल्कि एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। तुम दोनों का साथ और प्यार हमें हर रोज कुछ नया सिखाता है। हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट्स!
- मेरी दो फूलों जैसी बेटियों ने जब से जन्म लिया है और उस दिन से वह हर दिन हमारी जिंदगी में रंग भरती आ रही हैं। उन्हें देखकर हर थकान दूर हो जाती है। जन्मदिन मुबारक हो, खुश रहो हमेशा!
- तुम दोनों की प्यारी बातें, मासूम हरकतें और एक-दूसरे का साथ, हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जन्मदिन के इस मौके पर भगवान से बस यही दुआ है कि तुम दोनों यूं ही मुस्कुराती रहो, हैप्पी बर्थडे!
जुड़वां बच्चों के नाम के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं
यहां जुड़वां बच्चों के नाम के साथ कुछ प्यारी और आसान जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें आप उन्हें विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तुम दोनों सिर्फ जुड़वां नहीं, एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी हो। भगवान से प्रार्थना है कि तुम्हारी जिंदगी को खुशियों, सेहत और सफलता से भर दे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आरव और आर्या !
- तुम दोनों की भाई-बहन की जोड़ी देखकर हमेशा चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। साल 2025 का ये जन्मदिन तुम दोनों के जीवन में ढेरों खुशियां लाए और कुछ नया सिखाए। हैप्पी बर्थडे, अयान और अमायरा!
- रोहित और रचना को दिल से जन्मदिन मुबारक! तुम दोनों जैसे प्यारे और समझदार बच्चे हर किसी को नहीं मिलते। भगवान तुम्हें हमेशा एक-दूसरे का सहारा बनाए रखे।
- अर्जुन और अनुष्का, तुम्हारा बर्थडे मेरे लिए भी खास है। तुम दोनों की मासूमियत और प्यार दिल को छू जाता है। जिंदगी में चाहे कुछ भी हो, दोनों भाई-बहन बस एक-दूसरे का साथ कभी ना छोड़ना।
- जुड़वां होना आसान नहीं, लेकिन तुम दोनों इस खूबसूरत रिश्ते को बहुत खूबसूरती से निभा रहे हो। तुम्हारी बॉन्डिंग, तुम्हारी समझदारी और तुम्हारा प्यार देखकर बहुत खुशी होती है। साहिल और सान्वी को जन्मदिन को दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं।
- तुम दोनों सिर्फ जुड़वां नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हो। एक की शरारत और दूसरे की समझदारी, ये जोड़ी कमाल की है। हैप्पी बर्थडे अथर्व और अदिति!
- यह जन्मदिन तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। हैप्पी बर्थडे आरव और साची!
- तुम दोनों की बॉन्डिंग देखकर लगता है भाई-बहन का रिश्ता कितना खूबसूरत हो सकता है। हमेशा एक-दूसरे के साथ रहो और एक-दूसरे की ताकत बने रहो। जन्मदिन मुबारक हो कृतिका और कार्तिक!
- हैप्पी बर्थडे क्यूटी अमन और अमायरा!
- दुनिया की सबसे खूबूसरत जुड़वां बहनों सिया और रिया को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! तुम दोनों जैसे दिलवाली और प्यारी बहनें बहुत कम होती हैं। तुम दोनों सदा खुश रहो और हमेशा यूं ही एक-दूसरे का साथ निभाते रहो।
- तुम दोनों एक जैसी दिखती हो, लेकिन दोनों का अंदाज बहुत अलग और खास है। तुम दोनों के बिना ग्रुप अधूरा लगता है, दिल से दुआ है कि सारी खुशियां तुम्हारे कदम चूमें। मेरी प्यारी जुड़वां बहनों पिया और रिया, हैप्पी बर्थडे!
- आश्मन और आयुष, तुम दोनों की जोड़ी जब साथ होती है, तो पूरा माहौल मस्ती से भर जाता है। दुआ है कि तुम दोनों हर मुकाम हासिल करो और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहो। हैप्पी बर्थडे !
- हैप्पी बर्थडे प्रखर और प्रहर्ष! तुम दोनों जुड़वां होकर भी जैसे जिंदगी के दो अलग-अलग रंग हो, पर जब साथ आते हो तो तस्वीर पूरी हो जाती है। खुश रहो, तरक्की करो और ऐसे ही दिल जीतते रहो।
- तन्मय और तनीषा तुम दोनों की हंसी, शरारतें और प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे। भगवान तुम्हें ढेर सारी कामयाबी, सेहत और खुशियां दे। बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई!
- आज का दिन डबल केक, डबल सेलिब्रेशन और डबल खुशियों का दिन है। तुम दोनों की मुस्कान लोगों के चेहरे पर खुशी लाती है। दुआ है कि तुम्हारे जीवन में कभी कोई गम ना आए। जन्मदिन मुबारक हो युवराज और यामिनी!
- आरुष और अनिका को बर्थडे पर ढेर सारा प्यार! तुम दोनों का रिश्ता बेहद खूबसूरत है, एक-दूसरे की ताकत हो तुम। जन्मदिन पर बस यही दुआ है कि तुम दोनों भाई-बहन का साथ यूं ही मजबूत बना रहे, और तुम्हारी जिंदगी में बस खुशियां ही खुशियां हों।
- तुम दोनों की शरारतें, चुलबुलापन घर में रौनक बनाए रखती है। जन्मदिन के इस खास मौके पर यही कहूंगा, तुम जैसे लोग जिंदगी को खूबसूरत बना देते हैं। प्यारे नमन और नायरा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- जन्मदिन मुबारक हो मेरी दोनों प्यारी बहनों, काव्या और दिव्या! तुम दोनों की जोड़ी देखकर दिल खुश हो जाता है। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते रहो और दुनिया की सारी खुशियां पाओ।
- राशि और रावी, तुम्हारे बिना घर सूना लगता है। इस साल जन्मदिन पर तुम दोनों घर पर नहीं हो, इसलिए तुम दोनों की हंसी, मस्ती को बहुत मिस कर रही हूं। जन्मदिन मुबारक हो और तुम दोनों को जिंदगी में हमेशा प्यार, शांति और सफलता मिले!
- तुम दोनों जुड़वां भाइयों की हंसी और मासूमियत सबका दिल जीत लेती है। जन्मदिन पर सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा रंगों से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे नकुल और नितिन!
जुड़वां दोस्तों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
नीचे जुड़वां दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जिनका इस्तेमाल आप उन्हें बर्थडे विश करने के लिए कर सकते हैं।
- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे जुड़वां दोस्तों! भगवान करे आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे और आप दोनों की जिंदगी प्यार और खुशियों से भरी रहे।
- दुनिया की हर खुशी आप दोनों को मिले, हंसी आपके चेहरे से कभी ना जाए और आप दोनों का रिश्ता यूं ही मजबूत बना रहे। हैप्पी बर्थडे मेरे ट्विन स्टार्स!
- मेरे प्यारे जुड़वां दोस्तों, डबल धमाल के लिए तैयार रहो। हैप्पी बर्थडे मेरे जुड़वां दोस्तों!
- तुम दोनों जुड़वां भाई और बहन के बिना हमारा दोस्तों का ग्रुप अधूरा लगता है। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- हमारी दोस्ती बचपन से है और उम्मीद करते हैं कि दोस्ती हमेशा ऐसी ही बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्तों!
- तुम दोनों की जोड़ी देखकर हम सभी दोस्तों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है। तुम दोनों हमारे ग्रुप की जान हो। जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार!
- तुम दोनों से दोस्ती, साथ में मस्ती और तुम्हारी एक जैसी शक्लें क्या कॉम्बिनेशन है। दोनों को हैप्पी बर्थडे!
- भगवान तुम दोनों की क्यूट जुड़वां जोड़ी को हमेशा सलामत रखे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्तों!
- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई/बहनों ! तुम दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हो।
- आज आपके जन्मदिन पर तो डबल सेलिब्रेशन होना चाहिए, तुम दोनों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
- दुनिया की सबसे क्यूट जुड़वां जोड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- जुड़वां होने का मतलब है, डबल मस्ती, डबल प्यार और डबल केयर। आप दोनों को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं ! हमेशा ऐसे ही खुश और हमेशा साथ रहो।
- दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं जो एक साथ पैदा होते हैं और पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ रहते हैं। तुम दोनों उन्हीं में से हो स्पेशल और यूनिक। दोनों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
- आज तुम दोनों के जन्मदिन पर दोनों को देखकर लगता है कि सच्ची वाली बॉन्डिंग क्या होती है। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाइयों!
- यारों तुम दोनों का साथ देख कर हमेशा खुशी होती है, ऐसे ही साथ निभाते रहना। जन्मदिन मुबारक हो!
- यार दोस्तों दोनों में से कौन ज्यादा अच्छा है, ये डिसाइड करना मुश्किल है। चलो दोनों को ही विश कर देते हैं, हैप्पी बर्थडे ट्विन्स!
- ओए दोनों को बर्थडे मुबारक! साल भर मस्ती करो और एक-दूसरे का साथ हमेशा ऐसे ही खुश रहना।
- तुम दोनों को बचपन से आज तक एक साथ देखा है और हमेशा यही चाहा है कि तुम दोनों जुड़वां भाई-बहन का प्यार ऐसे ही बना रहे। बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- कभी-कभी सोचती हूं, अगर तुम दोनों मेरी जिंदगी में ना होती तो जिंदगी कितनी अधूरी लगती। जन्मदिन के इस खास दिन पर बस यही कहूंगी, हैप्पी बर्थडे एंड थैंक्यू फॉर एवरीथिंग!
- मेरे हर मुश्किल वक्त में तुम दोनों हमेशा मेरे साथ खड़ी रही, आज तुम ट्विन्स के जन्मदिन के मौके पर मैं दिल से दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और तुम दोनों जीवन में खूब सफलता हासिल करो!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन खास कैसे बनाया जा सकता है?
आप अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन खास बनाने के लिए एक थीम पार्टी रख सकते हैं। बच्चों की पसंद और शौक के हिसाब से पार्टी की थीम तय करें। उसी के अनुसार सजावट और खाना रखें। चाहें तो मेहमानों के लिए एक छोटा सा ड्रेस कोड भी रख सकते हैं, ताकि पार्टी और भी मजेदार लगे।
2. क्या जुड़वां बच्चों के लिए अलग-अलग केक होना चाहिए?
अगर आप अपने जुड़वां बच्चों के जन्मदिन पर एक ही बड़ा केक रखना चाहते हैं, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि जुड़वां बच्चे आमतौर पर एक-दूसरे से बहुत जुड़े होते हैं। लेकिन कई बार बच्चों को अलग-अलग चीजें पसंद होती हैं और वो अपना अलग फ्लेवर वाला केक भी चाह सकते हैं। ऐसे में उनकी पसंद का ध्यान रखना अच्छा रहता है और उसी के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए।
इस लेख में जुड़वां बच्चों की जन्मदिन की ढेर सारी प्यारी-प्यारी शुभकामनाएं दी गई हैं जिन्हें आप बच्चों को बर्थडे विश करने के लिए भेज सकते हैं। आप चाहें तो उनके लिए कोई गिफ्ट लें, एक सुंदर-सा कार्ड बनाएं और उसमें ये शुभकामनाएं लिखें। आखिर जन्मदिन उनका खास दिन है, तो इसे और भी यादगार और खुशियों भरा बनाइए।