In this Article
- जुड़वां बच्चों के लिए मजेदार कोट्स
- जुड़वां बच्चों के लिए प्यारे कोट्स
- जुड़वां बच्चों के लिए छोटे कोट्स
- जुड़वां बहनों के लिए कोट्स
- जुड़वां भाइयों के लिए कोट्स
- जुड़वां बच्चों के माता-पिता के लिए कोट्स
- जुड़वां बच्चों के जन्मदिन के लिए कोट्स
- जुड़वां बच्चों के रिश्ते पर प्रसिद्ध कोट्स
- एक जुड़वां बच्चे का दूसरे जुड़वां के लिए कोट्स
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एक बच्चे का इस दुनिया में आना किसी भी माता-पिता के लिए सबसे खुशी भरा पल होता है। ये नन्ही सी जान अपने साथ ढेर सारी खुशियां और नई उमंगें लेकर आती है। उसके लिए जो प्यार और अपनापन होता है, वो शब्दों में बयान करना मुश्किल होता है। और ऐसे में अगर आपके घर में जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया हो तो हम आपकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं। हमें बखूबी पता है कि आपके लिए यह पल कितना खास और मजेदार होगा। इसलिए आपके खास बच्चों के लिए इस लेख में विशेष रूप से हिंदी में मजेदार कोट्स दिए गए हैं जिन्हें आप उनकी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। इस लेख में आपको प्यारे और दिल छू जाने जुड़वां बच्चों के लिए कोट्स दिए गए हैं जो भावनाओं को खूबसूरती से बयान कर सकते हैं। अगर आप भी अपने नन्हे से बच्चों के लिए कुछ खास कहना चाहते हैं, तो ये कोट्स जरूर पढ़िए।
जुड़वां बच्चों के लिए मजेदार कोट्स
जुड़वां बच्चे घर को एक प्यारी दुनिया बना देते हैं। उनकी शरारतें और प्यार भरे पल दिल को छू जाते हैं। हर दिन उनके साथ एक नई कहानी और ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। यहां इन्हीं खास लम्हों को और खास बनाने के लिए आपके जुड़वां बच्चों के लिए मजेदार कोट्स दिए गए हैं।
- जुड़वां बच्चे होना ऐसा है जैसे भगवान ने एक बच्चा तय करके भेजा और दूसरा फ्री में साथ में दे दिया, ताकि कभी कोई कमी न लगे!
- हर जुड़वां बच्चे को लगता है कि वो सबसे खास है, लेकिन असली मजा तब आता है जब दूसरा उसे बिना कुछ कहे हर बार पछाड़ देता है।
- सबसे मजेदार सीन तब बनता है जब एक जुड़वां दूसरे को बदसूरत बोलता है और फिर सोचता है, ‘अरे! मैं भी तो वैसा ही दिखता हूं!’
- एक जैसा चेहरा, एक जैसी शरारत और डबल टेंशन, जुड़वां बच्चों की यही पहचान है!
- एक जैसी शक्ल होने का मतलब ये नहीं कि जुड़वां एक जैसे होते हैं, उनके शौक, आदतें और बहाने सब अलग ही होते हैं।
- भगवान ने जब देखा कि ये मम्मी-पापा ज्यादा आराम कर रहे हैं, तो सोचा, एक की जगह दो भेज बच्चे देता हूं, देखता हूं कि अब कितनी नींद पूरी करते हैं!
- जुड़वां होना मतलब एक ही चेहरा दो बार देखना, ऐसे में मम्मी-पापा को समझ ही नहीं आता कि किसको डांटें और किसको बचाएं!
- एक जुड़वां बच्चे में एक बच्चा रो रहा हो तो दूसरा हंस रहा होता है और माँ को नहीं सूझता कि पहले किसको संभालूं और किसको चुप कराऊं!
- जब घर में जुड़वां बच्चे हों, तो हर बात दो बार होती है, उन्हें दो बार खिलाओ, दो बार सुलाओ और दिन में चार बार तो डांटना पड़ता है।
- जुड़वां बच्चों का फायदा ये है कि एक को कपड़े दिलाओ, दूसरा भी उसी में एडजस्ट हो जाता है और फोटो में तो वैसे भी दोनों एक जैसे ही दिखते हैं!
जुड़वां बच्चों के लिए प्यारे कोट्स
जुड़वां बच्चे सिर्फ एक जैसे नहीं होते बल्कि उनके बीच बहुत खास और गहरा रिश्ता होता है। यहां हम कुछ ऐसी ही प्यारे कोट्स लेकर आए हैं जो खास जुड़वां बच्चों के लिए है।
- जब मैंने पहली बार दोनों को गोद में उठाया था, तो ऐसा लगा जैसे मेरी दुनिया दो हिस्सों में बंट गई हो, पर मेरे दोनों ही हिस्से पूरे हैं।
- जब पहली बार डॉक्टर ने मुझे बताया कि, ‘तुम्हारे अंदर दो धड़कनें सुनाई दे रही हैं’ उस दिन से मैं खुद को सबसे खुशनसीब माँ मानती हूं!
- लोग पूछते हैं कि एक साथ दो बच्चों को संभालना मुश्किल नहीं होता? मैं मुस्कुरा कर कहती हूं, हां, मुश्किल है, पर इससे खूबसूरत कुछ भी नहीं।
- कभी लगता है दोनों एक जैसे हैं, फिर किसी छोटी सी बात पर समझ आता है नहीं, इनका अपना अलग-अलग तरीका है।
- जब एक बच्चा मुझे मम्मा कहकर गले लगाता है और दूसरा भी पीछे से आकर लिपट जाता है – उस पल को मैं बार-बार जीना चाहती हूँ।
- एक साथ दोनों का रोना सुनो, तो लगता है पागल हो जाऊंगी और जब दोनों हंसते हैं, तो लगता है सारी थकान बस यूं ही उड़ गई।
- हमने जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने के बाद ये सीखा है कि प्यार बांटने से कम नहीं होता, वो तो और भी बढ़ जाता है।
- सुबह-सुबह अगर एक की मुस्कान देखूं तो दिन अच्छा जाता है और अगर दोनों साथ में खिलखिला दें, तो समझो दिन बन गया।
- दोनों बच्चे एक साथ पल रहे हैं, पर उनके प्यार जताने के अपने-अपने छोटे-छोटे तरीके हैं, जैसे एक चुपचाप गले लगता है, तो दूसरा मस्ती में चिल्लाकर प्यार करता है।
- अगर मैं एक के साथ वक्त बिताऊं तो लगता है दूसरे को मिस कर रही हूं क्योंकि दोनों ही मेरे दिल के दो कोने हैं।
- हमने ध्यान दिया है कि जब एक बच्चा गिरता है, तो दूसरा दौड़कर उसे उठाने जाता है, ये रिश्ता किताबों में नहीं, बस जुड़वां बच्चों में ही दिखता है।
- मैंने महसूस किया है कि जब एक को चोट लगे और दूसरा बिना वजह रोने लगे, तब समझ आता है कि इनका जुड़ाव किसी भी भाषा में बयां नहीं किया जा सकता है।
- मुझे दो नामों से बुलाया जाता है, दो बार मम्मा या पापा सुनने को मिलता है और हर बार उतना ही खास लगता है।
- मेरे जुड़वां बच्चों ने मुझे हर रोज सिखाया है कि सब कुछ प्लान के हिसाब से नहीं होता, पर जो होता है वो भी बहुत खूबसूरत होता है।
- कभी एक खाना खा रहा होता है और दूसरा सिर्फ देख रहा होता है, तब भी दोनों का पेट भर जाता है, क्योंकि वो साथ में हैं।
- जब दोनों साथ खेलते हैं और हंसते हैं, तो लगता है मेरा घर खुशियों से भर गया है और जिंदगी में ऐसा सुकून कभी नहीं मिल सकता है।
- मेरे प्यारे जुड़वां बच्चों, तुम्हें पाकर ऐसा लगा जैसे दुनिया में मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। तुम दोनों के बिना मैं अधूरी हूं।
- लोगों को लगता है कि जुड़वां बच्चे पालना बहुत मुश्किल होता है। हां, मैं मानती हूं ऐसा होता है, लेकिन ये मुश्किलें भी इतनी प्यारी हैं कि हर दिन इनसे और जुड़ जाती हूं।
- कभी दोनों को एक जैसे कपड़े पहनाकर तैयार करती हूं, फिर खुद ही कंफ्यूज हो जाती हूं। लेकिन दोनों को साथ में देखकर दिल खुश हो जाता है।
- दोनों में से कोई एक बीमार हो जाए, तो दूसरा चुपचाप उसका तकिया पकड़कर पास बैठा रहता है, ऐसा अपनापन कहीं और नहीं देखा है।
- एक बार बाजार में मैंने एक को खो दिया था, ऐसे में दूसरा ये पूछकर ‘मेरा भाई कहां है?’ बहुत रो रहा था। उस दिन लगा, इनका रिश्ता कितना सच्चा और गहरा है।
- किसी को लगता है जुड़वां बच्चा होना मजेदार है, लेकिन मुझे ये लगता है कि ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है, जो सिर्फ खुशनसीब लोगों को मिलता है।
- मैं हर दिन दोनों की नई-नई बातें सीखती हूं और सोचती हूं कि ये मेरे बच्चे नहीं बल्कि मेरे शिक्षक हैं जो मुझे नई-नई चीजें सिखाते हैं।
- एक के पास नई टॉफी हो और दूसरा बिना मांगे बांट ले, ऐसे सीन मेरे घर में बहुत आम हैं और मुझे अच्छे लगते हैं।
- दोनों में कभी-कभी लड़ाई हो जाती है, लेकिन रात को फिर भी प्यार से एक ही तकिये पर सोते हैं और इसे ही असली रिश्ता कहते हैं।
- जुड़वां बच्चों को देखकर मुझे एहसास होता है कि भगवान कभी-कभी कुछ रिश्तों में एक्स्ट्रा प्यार डाल देते हैं।
- जब दोनों स्कूल से दौड़ते हुए घर आते हैं और एक साथ ‘मम्मा’ चिल्लाते हुए मुझे गले लगाते हैं, तो दिनभर की थकावट दूर हो जाती है।
- एक खेल में हार जाए तो दूसरा उसे चुपचाप अपनी चॉकलेट दे देता है। इनका प्यार शब्दों में नहीं, बल्कि इनके स्वभाव में दिखता है।
- कभी-कभी तो लगता है मैं दो बार माँ बनी हूं, लेकिन एक ही दिन में और दोनों बार उतना ही मुझे सच्चा प्यार हुआ है।
- जुड़वां बच्चों ने मुझे सिखाया कि जिंदगी में सबसे बड़ा सुख एक साथ दो नन्हीं मुस्कान देखना होता है। ये सुख मैंने जीवनभर के लिए पा लिया है।
जुड़वां बच्चों के लिए छोटे कोट्स
जुड़वां बच्चे होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है। अगर आपके भी जुड़वां बच्चे हैं, तो उन्हें बताए कि आप उन्हें पाकर कितना खुश हैं। नीचे जुड़वां बच्चे के लिए कुछ प्यारे, छोटे लेकिन दिल छू लेने वाले कोट्स दिए गए हैं।
- जुड़वां बच्चों को देखकर हमेशा लगता है कि भगवान ने हमारी जिंदगी में खुशियां भी डबल कर दीं और जिम्मेदारी भी, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार भी वहीं से मिला है।
- इन दोनों का ऐसा रिश्ता है कि एक को चोट लगे तो दूसरे की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं और ये अहसास बिना किसी शब्द के होता है।
- जुड़वां बच्चे बाहर से जितने एक जैसे लगते हैं, अंदर से उतने ही अलग होते हैं, लेकिन उनके दिल हमेशा एक दूसरे से जुड़े होते हैं।
- कभी दोनों साथ बैठकर हंसते हैं, कभी खिलौनों को लेकर झगड़ते हैं, लेकिन दिन के आखिर में इन्हें एक-दूसरे के साथ में ही सुकून मिलता है।
- दुनिया चाहे जो भी कहे, जुड़वां बच्चे एक-दूसरे की सबसे सुरक्षित जगह होते हैं। उनका कोई डर, कोई परेशानी, एक-दूसरे से छुपती ही नहीं है।
- कभी लगता है दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन जब दोनों एक साथ गले लगते हैं तो लगता है, ये तो एक ही शक्ल के दो शरीर हैं।
- ये रिश्ता कोई आम नहीं है, जुड़वां बच्चे चाहे दुनिया में कहीं भी हों, उनका दिल हमेशा एक-दूसरे को महसूस करता है।
- जब एक बच्चा मुझसे लिपटकर मुझे ‘माँ’ कहता है और दूसरा मुस्कुराते हुए देखता है, तब लगता है, इस दुनिया में मैं सबसे अमीर इंसान हूं।
- कई लोग सोचते हैं कि जुड़वां होना बस एक जैसी शक्ल होना है, लेकिन असली बात यह है कि वो एक-दूसरे के सबसे पहले और सबसे सच्चे दोस्त होते हैं।
- मेरे जुड़वां बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, उनके बीच की ये मासूम सी बॉन्डिंग कभी खत्म नहीं होगी।
जुड़वां बहनों के लिए कोट्स
जुड़वां बहनें भले ही कभी-कभी आपस में झगड़ा कर लें, लेकिन उनके बीच का प्यार किसी और रिश्ते में नहीं मिलता है। यहां कुछ खास कोट्स दिए गए हैं जो जुड़वां बहनों के इस खास और प्यारे रिश्ते को खूबसूरती से बयां करते हैं।
- हम सिर्फ जुड़वां बहनें नहीं हैं, हम बचपन से ही एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त हैं, जो सच में एक-दूसरे की परवाह करती हैं।
- मेरी जुड़वां बहन मेरे साथ हंसती है और जब मैं रोती हूं तो मेरे आंसू भी पोंछती है। वही मेरी सच्ची दोस्त है।
- हमारे बीच कुछ बातें बिना कहे भी समझ आ जाती हैं। ये जो हमारे दिल का लगाव है ना, वो दुनिया की किसी बहनों में नहीं है।
- बाकी लोग भले ही अपने भाई-बहन का बर्थडे भूल जाएं, लेकिन मेरी जुड़वां बहन मेरा जन्मदिन कभी नहीं भूल सकती, आखिर उसका भी तो उसी दिन है!
- मेरी जुड़वां बहन मेरे जैसी ही है, पर कई बार वो मुझसे भी बेहतर लगती है। वो मेरी अच्छाइयों का आइना है।
- जुड़वां बहन होना मतलब बचपन से ही बेस्ट फ्रेंड साथ लेकर पैदा होना। ऐसे में आपको किसी दोस्त को ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
- चाहे हम एक जैसे दिखें या नहीं, पर मेरी बहन मेरी अधूरी कहानी का पूरा हिस्सा है। हम दोनों दो जिस्म एक जान हैं।
- जुड़वां बहन होना किसी चमत्कार से कम नहीं और हम खुद उस चमत्कार का हिस्सा हैं।
- कभी-कभी तो मैं सिर्फ आधा वाक्य ही बोलती हूं और मेरी बहन समझ जाती है कि मैं क्या कहना चाह रही हूं। जुड़वां बहन पाकर मैं बहुत लकी हूं।
- हमारी कुछ बातें, कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ हम दोनों ही समझते हैं और बाकी सब बस देखते रह जाते हैं।
- मेरी बहन कमाल की है, लेकिन सच कहूं उसके पीछे मैं और भी कमाल की हूं!
- कोई अगर मेरी बहन को परेशान करे, तो समझ लो उसने मुझे भी परेशान कर दिया है और फिर उसके लिए अच्छा नहीं होगा!
- अपनी जुड़वां बहन से कोई बात छुपाना नामुमकिन है, वो बिना पूछे ही सब जान जाती है।
- बचपन से अब तक, हम दोनों जुड़वां बहनें हमेशा ही साथ रहे हैं और हम ही अपनी छोटी सी टीम हैं, जिसमें कोई शर्त नहीं होती।
- हम हेलोवीन में ट्रिक एंड ट्रीट नहीं करते, बल्कि हम तो साल भर लोगों को अपने एक जैसे चेहरे से चकमा देते रहते हैं।
जुड़वां भाइयों के लिए कोट्स
जिनके पास जुड़वां भाई होता है, उनके पास जिंदगी भर का साथ होता है। बचपन में चाहे रोज लड़ाई हो, पर वो दिल से एक-दूसरे के सबसे करीब होते हैं। यहां कुछ खास जुड़वां भाइयों के कोट्स हैं जो हर हाल में एक-दूसरे का साथ निभाते हैं।
- हम दोनों ने एक साथ चलना सीखा, एक साथ गिरे और उठना भी सीखा, इसलिए अब जिंदगी की कोई भी लड़ाई अकेले नहीं लड़नी पड़ती।
- लोग कहते हैं हम एक जैसे दिखते हैं, पर मैं जानता हूं कि तू मुझसे भी ज्यादा अच्छा और बेहतर है और मुझे तुझ पर खुद से ज्यादा भरोसा है।
- बचपन में हर बार जब हमें मम्मी से डांट पड़ी, हम दोनों साथ खड़े थे और आज भी कोई मुश्किल आए, तो तू सबसे पहले साथ खड़ा होता है।
- हमारे झगड़े बचपन में बहुत हुए होंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर तू न हो, तो जिंदगी में मजा ही नहीं आता।
- तू मेरा भाई ही नहीं, मेरी जान है और तेरे बिना सब कुछ अधूरा लगता है, चाहे कुछ भी हो।
- जब कोई और मेरी बात ना समझे, तो भी तुम बस मेरी आंखों में देखकर सब समझ जाते हो। यही जुड़वां भाई होने की खासियत है।
- हमारे बीच कोई भी राज की बातें नहीं होती है, क्योंकि हम दोनों तो वो हैं जो सोचते भी एक जैसा हैं।
- कभी तुम कमजोर होते हो, तो मैं तुझे संभालता हूं भाई और जब मैं परेशान होता हूं, तो तुम चुपचाप मेरा सहारा बन जाते हो।
- माँ हमें अलग-अलग नामों से बुलाती है, पर हम जानते हैं भाई कि हमारा दिल एक ही नाम से धड़कता है!
- लोगों के पास एक दोस्त होता है, एक सलाहकार होता है और मेरे पास तू है, जो ये सब एक साथ है।
- जब तू मेरे साथ होता है, तो मुझे कोई डर नहीं लगता क्योंकि तू मेरा वही हिस्सा है जो कभी मुझे कुछ नहीं होने देगा।
- हमने कितनी ही रातें साथ हंसते-लड़ते काटी हैं और वही रातें हमारी जिंदगी की आज सबसे कीमती यादें बन गई हैं।
- तू मेरा जुड़वां भाई है, पर हर बार जब मैं तुझे देखता हूं लगता है भगवान ने मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत तुझमें छुपा दी है।
- हम दोनों एक ही कहानी के दो किरदार हैं। भले ही हम अलग-अलग सोचते हैं, लेकिन एक ही दिल से जुड़े हुए हैं।
- हम जुड़वां हैं और लोग हमें देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। हम उसी कन्फ्यूजन का मजा लेते हैं। सच में जिंदगी डबल रोल में मजेदार है।
जुड़वां बच्चों के माता-पिता के लिए कोट्स
जुड़वां बच्चे होने की वजह से माता-पिता के लिए हर चीज दोगुनी हो जाती है, चाहे वो काम हो, जिम्मेदारी हो, खर्च हो या खुशी हो। नीचे कुछ खास कोट्स दिए गए हैं जो जुड़वां बच्चों के माता-पिता के लिए लिखे गए हैं और जो आपके इस सफर को थोड़ा आसान और मजेदार बना देंगे।
- जब से जुड़वां बच्चे हुए हैं, हमारी लाइफ सुपर प्लानिंग वाली हो गई है। वरना पहले तो सुबह का नाश्ता भी समय पर नहीं होता था।
- जिंदगी में दो चीजों के लिए कोई भी कभी तैयार नहीं होता, पहला शादी और दूसरा जुड़वां बच्चे!
- अच्छा है कि दोनों एक जैसे दिखते हैं, कम से कम फोटो खिंचवाने में मेरे पैसे तो बच जाते हैं!
- एक साथ दो बच्चे होना मतलब प्यार डबल मिलना, लेकिन जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनकर नींद आधी हो गई है।
- जुड़वां बच्चों की मम्मी बनकर समझ आया कि मुझमें इतनी ताकत है, जितनी कभी सोची भी नहीं थी। तुम दोनों को साथ पालकर मैंने जाना मैं सुपर माँ हूं।
- जुड़वां बच्चों का कोई प्लान नहीं था, लेकिन भगवान ने जब दो-दो खुशियां भेज दीं, तो हमने भी दिल खोलकर इसे अपना लिया।
- हमने भगवान से एक बच्चे की दुआ मांगी थी, लेकिन उन्होंने आशीर्वाद के रूप में तुम दोनों जुड़वां बेटों को भेज दिया है।
- जब कोई मुझसे पूछता है कि ‘ये दोनों जुड़वां हैं?’ तो मजाक में कह देता हूं कि ‘नहीं, हॉस्पिटल में एक के साथ एक फ्री की ऑफर चल रही थी।’
- जुड़वां बच्चों की जिम्मेदारी दो गुना होती है, लेकिन उनकी मुस्कान से हर थकान दो मिनट में मिट जाती है।
- जब दो बच्चे एक साथ आपकी दुनिया में आते हैं, तो हर दिन नई चुनौतियां भी आती हैं और दोगुना प्यार भी मिलता है।
जुड़वां बच्चों के जन्मदिन के लिए कोट्स
यदि आप ये सोचकर परेशान हैं कि जुड़वां बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें कैसे शुभकामनाएं दें। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे खास और दिल छू लेने वाले जन्मदिन कोट्स लेकर आए हैं, जो जुड़वां बच्चों को उनके खास दिन पर भेजने के लिए बिल्कुल सही हैं।
- दोगुनी मस्ती, दोगुनी हंसी और दोगुना प्यार और दुनिया के सबसे प्यारे जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- तुम दोनों जैसे एक ही फूल की दो कलियां हो। एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त और भाई-बहन। बच्चों जन्मदिन मुबारक हो!
- भले तुम दोनों दिखने में अलग हो, लेकिन सोच एक जैसी है। मेरे सबसे प्यारे जुड़वां भाई-बहनों जन्मदिन की ढेरों बधाई!
- आज खुशियां मनाने के लिए दो कारण हैं। मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मेरे जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हमेशा साथ में खुश रहो।
- जिंदगी की सबसे कीमती चीजें हमेशा जोड़ी में आती हैं, ठीक वैसे ही जैसे तुम दोनों हमारी जिंदगी में आए हो। तुम्हारा दिन खुशियों से भरा रहे! हैप्पी बर्थडे ट्विन्स !
- जुड़वां बच्चे होना सच में भगवान की सबसे बड़ी देन है। जन्मदिन मुबारक हो लड़कों, तुम दोनों का प्यार यूं ही बना रहे।
- तुम दोनों बहुत ही भाग्यशाली हो, तुम दोनों को तुमसे बेहतर कोई दोस्त नहीं मिल सकता है। बच्चों,जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- भगवान से परिवार पूरा होने के लिए बच्चे के लिए दुआ मांगी थी, लेकिन उन्होंने जुड़वां बच्चों के रूप में एक बेटा और बेटी देकर मेरे पूरा परिवार पूरा कर दिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरे जिगर के टुकड़ो!
- तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें दो गुना खुशियां, दो गुना हंसी और दो गुना प्यार मिले। हैप्पी बर्थडे जुड़वां बच्चों!
- सबसे प्यारे जुड़वां लड़के और लड़की को डबल जन्मदिन की शुभकामनाएं! तुम्हारा दिन उतना ही खास हो जितना तुम दोनों हो।
- जुड़वां होना एक अनोखा एहसास है। एक जैसा दिखना, एक जैसा कपड़ा पहनना, पर दोनों में अलग खासियत होती हैं। ट्विन्स को जन्मदिन मुबारक!
- जुड़वां बच्चों की खासियत ये है कि जब तुम दोनों एक साथ हो जाते हो, तो हर मुश्किल काम आसान लगने लगता है। तुम्हारे साथ ये जन्मदिन मनाकर बहुत खुशी हुई। हैप्पी बर्थडे बॉयज !
- जुड़वां होना मतलब पैदा होने से ही एक सच्चे दोस्त का साथ होना होता है। कभी अकेले महसूस नहीं होता है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
- तुम दोनों बच्चों के लिए दुआ है कि जिंदगी की हर कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे। दुनिया के खूबसूरत जुड़वां बच्चों को जन्मदिन मुबारक!
- आशा करता हूं कि ये दिन तुम्हें याद दिलाए कि तुम्हारे पास एक-दूसरे साथ हमेशा रहेगा। कभी अकेले मत रहना, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
- कई लोग जुड़वां बच्चा होने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन मुझे ये मौका मिला है। तुम्हारे जन्मदिन पर दुआ है तुम्हारी खुशियां दोगुनी हों।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
- दो खूबसूरत लोगों का ये खास दिन मनाना सच में बहुत खुशी की बात है। मेरे प्यारे भांजे और भांजी, इस छोटी सी पार्टी का असली कारण तुम दोनों हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। हैप्पी बर्थडे !
- तुम दोनों के जन्मदिन पर दुआ है कि तुम दोनों की दोस्ती और रिश्ता यूं ही मजबूत बना रहे और जिंदगी में हर मोड़ पर साथ निभाते रहो। जन्मदिन मुबारक हो !
- जुड़वां होने का मतलब है हर खुशी में साथ होना, हर दर्द में सहारा देना। तुम्हारा ये जन्मदिन खुशियों और प्यार से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे बच्चों !
- जुड़वां होना मतलब जिंदगी की खुशियों को दोगुना करना, हर पल एक-दूसरे का साथ निभाना होता है। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए खुशियों और सपनों से भरा हो। हैप्पी बर्थडे!
जुड़वां बच्चों के रिश्ते पर प्रसिद्ध कोट्स
अगर आप जुड़वां बच्चे हैं, तो आप इस खास रिश्ते को अच्छी तरह समझेंगे। आइए यहां दिए गए कुछ बेहद प्यारे कोट्स जो जुड़वां के लिए हैं उन्हें पढ़ते हैं।
- जुड़वां बच्चों का मतलब दुगनी खुशियां और ऐसा लगता है जैसे जिंदगी ने आपको दो बार खुशियों का इनाम दिया हो।
- जब आपके जुड़वां बच्चे हो, तो जिंदगी का हर सफर मजेदार और आसान लगने लगता है क्योंकि हमेशा कोई होता है जो आपके साथ रहता है।
- जुड़वां बच्चे भगवान की दो प्यारे तोहफे होते हैं, जो हर दिन आपके चेहरे पर दो गुना मुस्कान और दिल में दोगुना प्यार लाते हैं।
- मैं भले ही जुड़वां भाइयों में, एक भाई हूं, लेकिन मैं अपनी अलग पहचान और खासियत रखता हूं, क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता है।
- हम दोनों साथ में पैदा हुए हैं और साथ ही सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, जो जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे।
- जब जुड़वां भाई-बहन साथ होते हैं, तो खुशियां दोगुनी हो जाती हैं और मुश्किलें भी आधी लगती हैं क्योंकि एक-दूसरे का सहारा होता है।
- जुड़वां बच्चे सिर्फ भाई-बहन या दोस्त नहीं, बल्कि एक छोटी-सी टोली की तरह होते हैं, जो हर मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं।
- जुड़वां भाई या बहन एक-दूसरे पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, इसलिए चाहे कुछ भी हो, वो हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं।
- जब जुड़वां मिल जाते हैं, तो मस्ती, शरारत और धमाल भी दोगुना हो जाता है और ऐसे में मजा दो गुना हो जाता है।
- भले ही जुड़वां बच्चे एक जैसे दिखते हैं, लेकिन हर एक की अपनी अलग सोच, पसंद और आदतें होती हैं, जो उन्हें खास बनाती हैं।
एक जुड़वां बच्चे का दूसरे जुड़वां के लिए कोट्स
जुड़वां बच्चों का आपसी रिश्ता सच में कुछ अलग और खास होता है। अगर आप जुड़वां हैं और अपने दूसरे हिस्से की कदर करना चाहते हैं, तो ये कुछ दिल से निकले हुए कोट्स आपके लिए हैं:
- भले मैं तुम्हारे साथ न रह पाऊं, पर हर दिन तुम्हे दिल से महसूस करता हूं। तुम मेरी जुड़वां बहन हो और मैं तुम्हारा जुड़वां भाई, इसके लिए मई भगवान को शुक्रिया कहता हूं।
- मेरी प्यारी जुड़वां बहन, तुम मेरी आत्मा और आधा दिल हो और तुम्हारे बिना तेरी जुड़वां बहन की जिंदगी अधूरी है।
- क्या जुड़वां भाई या बहन की बाहों जैसा प्यार और आराम कहीं और मिल सकता है? जब हम उनके साथ होते हैं, तो दिल को सबसे ज्यादा सुकून मिलता है।
- जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी में मेरी जुड़वां भाई या बहन से बात करना मुझे हमेशा आराम और सुकून देता है।
- जुड़वां भाई-बहन जैसा कोई दोस्त नहीं होता है, चाहे अच्छा वक्त हो या बुरा, वह हमेशा साथ देता है। जब राह मुश्किल हो तो हिम्मत बढ़ाता है और जब कोई रास्ता भटक जाए तो वापस आने का सहारा बनता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. जुड़वां बच्चों में क्या खास बात होती है?
जुड़वां बच्चों में सबसे खास बात ये होती है कि कभी-कभी उनकी त्वचा का रंग भी अलग-अलग हो सकता है। और एक मजेदार बात ये है कि वो मम्मी के पेट में ही लगभग 14 हफ्ते से एक-दूसरे से बातें करने लगते हैं।
2. क्या जुड़वां बच्चों से रिश्ता बनाना मुश्किल होता है?
नए मम्मी-पापा के लिए कभी-कभी जुड़वां बच्चों से जुड़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब बच्चे जन्म के बाद कुछ समय के लिए अस्पताल की खास देखभाल में रहते हैं या फिर मम्मी-पापा के पास दोनों बच्चों पर बराबर ध्यान देने का वक्त कम होता है।
3. क्या जुड़वां बच्चों की माँ ज्यादा लंबी उम्र तक जीती है?
ये जानकर हैरानी होगी कि जुड़वां बच्चों की माँ आमतौर पर ज्यादा स्वस्थ और ज्यादा लंबी उम्र तक जीती है। रिसर्च बताती है कि उनकी प्रजनन क्षमता भी ज्यादा होती है और वे गर्भावस्था के बाद जल्दी ठीक भी हो जाती हैं।
कई बार जुड़वां भाई-बहनों के बीच का रिश्ता इतना गहरा होता है कि लगता है जैसे वो बिना कुछ कहे ही एक-दूसरे को समझ जाते हैं। उनका आपसी जुड़ाव बहुत खास होता है। कभी-कभी तो ऐसा भी लगता है जैसे उनके बीच कोई जादुई समझ हो। भले ही इसका कोई ठोस वैज्ञानिक सबूत न हो, लेकिन साथ में पले-बढ़े होने की वजह से उनकी पसंद, आदतें और सोच काफी मिलती-जुलती होती है। अगर आपके परिवार में भी जुड़वां बच्चे हैं, तो ये किसी वरदान से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: