शिशु

लड़कों और लड़कियों के लिए छह महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं और कोट्स

जिंदगी के सबसे प्यारे पल अक्सर छोटी-छोटी खुशियों में छुपे होते हैं और अपने बच्चे को बड़ा होते हुए देखने की खुशी से बड़ी कोई बात हो ही नहीं सकती है। जिसे अभी-अभी आपने पहली बार गोद में उठाया था देखते-देखते वह 6 महीने का हो गया है। कब आधा साल बीत गया, पता ही नहीं चला। अब जब आपके लाडले या लाडली ने अपने पहले साल का आधा सफर पूरा कर लिया है, ऐसे में उसे ढेर सारा प्यार, झप्पियां और दिल से दुआएं जरूर मिलनी चाहिए। चाहे आपका बेटा हो या प्यारी सी बेटी, ये छोटे-छोटे पल ही तो बाद में सबसे बड़ी यादें बन जाते हैं। बच्चे भले ही अभी हमारी बातें ना समझते हों, पर हमारा प्यार, अपनापन और मुस्कुराहट जरूर महसूस करते हैं। तो चलिए, इस 6 महीने के छोटे से जश्न को ढेर सारी प्यारी शुभकामनाएं और कोट्स से और भी खास बनाते हैं।

बच्चे के छह महीने के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

छह महीने का ये प्यारा सफर कब बीत गया, पता ही नहीं चला। नन्ही सी जान ने देखते ही देखते आधा साल पूरा कर लिया। हर दिन के साथ उसकी मुस्कान और भी प्यारी लगने लगी है और उसके छोटे-छोटे कारनामे दिल को छू जाते हैं। इस खास मौके पर हम कुछ दिल से निकले हुए प्यारे-प्यारे संदेश लाए हैं, जो इस जश्न को और भी खास बना देंगे। चलिए, इस नन्हे से चमत्कार को ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और दुआएं देते हैं, ताकि उसकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे।

बेटे के लिए छह महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं

ये संदेश खास तौर पर उस खूबसूरत सफर को यादगार बनाने के लिए लिखे गए हैं, जब आपका नन्हा राजकुमार अपनी मुस्कान और प्यारी हरकतों से आपका दिल जीत रहा है। अगर आप छह महीने के बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ खास ढूंढ रहे हैं, तो ये 20 दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं आपके लिए ही हैं।

  • बेटा, तुम्हारे आने से हमारी दुनिया ही बदल गई और इन 6 महीनों में तुमने हमें जीना सिखाया है। तुम्हें तुम्हारे पहले 6 महीने का जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो।
  • तुम्हारी नन्ही सी मुस्कान हमारे हर दर्द की दवा बन गई है। हमारे प्यारे बेटे को 6 महीने की ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार।
  • जब से तुम आए हो, हर दिन एक नई शुरुआत जैसा लगता है। तुम्हारे पहले 6 महीने पूरे होने पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
  • आधा साल हो गया बेटा, तुमने हमारे लिए हर दिन को खास बना दिया है। तुम्हें 6 महीने का ये बर्थडे बहुत-बहुत मुबारक हो!
  • तेरे नन्हे हाथ, प्यारी मुस्कान और मासूम सी आंखें, हमारे जीने के लिए बस इतना काफी है। हमारे लाडले को 6 महीने पूरे होने पर दिल से बधाई!
  • मेरे राजकुमार, हर सुबह तुम्हारा चेहरा देखकर दिन बन जाता है। हमारे घर के लाडले को 6 महीने का प्यारा सा जन्मदिन मुबारक!
  • बेटा, तुम्हारे साथ ये छह महीने ऐसे बीते जैसे कोई सपना हो, तुम हमारे लिए भगवान का खास तोहफा हो। 6 महीने का बर्थडे मुबारक हो मेरी जान!
  • तुम्हारी तोतली बातें और प्यारी सी आवाज हमारे कानों को सबसे मीठी लगती है। हमारे राजकुमार को 6 महीने पूरे होने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • तुम्हारे आने से इस घर में रौनक आ गई है। 6 महीने की इस प्यारी सी जर्नी पर तुम्हें बहुत-बहुत बधाई, बेटा!
  • तुम्हारे वो चमक सी भरी आंखें देखकर हमारा दिल भर जाता है, सच में तुम हमारी जान हो। 6 महीने का जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!
  • बेटा, आधे साल में ही तुमने हमें सिखा दिया कि बिना बोले भी बहुत कुछ कहा जा सकता है। तुम्हें 6 महीने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी थी और तुम्हारे साथ सब कुछ पूरा लगता है। मेरे लाडले को 6 महीने का प्यारा सा बर्थडे मुबारक हो!
  • छह महीने पहले जब तुम पहली बार गोद में आए थे, वो पल आज भी हमारी दिल की धड़कनें बढ़ा देता है। 6 महीने पूरे होने पर ढेर सारा प्यार बच्चा!
  • हमारे घर के शहजादे, जब भी तुम्हारा नाम लेते है तो चेहरे पर खुद ही मुस्कान आ जाती है। हमारे छोटे नवाब को 6 महीने के जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • आधा साल साथ बीत गया और ऐसा लगता है जैसे अभी कल ही तुम पैदा होते ही मेरी गोद में आए थे। इस खास दिन पर तुम्हें बहुत प्यार और 6 महीने का जन्मदिन मुबारक!
  • तुम्हारा बचपन हमारी आंखों के सामने खिल रहा है और हम हर पल माता-पिता बनकर बेहद खुश महसूस कर रहे हैं। बेटा, 6 महीने का ये जन्मदिन मुबारक हो!
  • अब तक का हर पल तुम्हारे साथ खूबसूरत रहा और आगे का सफर और भी खूबसूरत होगा। 6 महीने के इस खास दिन पर तुम्हें बहुत सारा प्यार बेटा!
  • तुम्हारे नन्हे कदमों से हमारे घर में खुशियां भर हैं और मेरे राजा बेटे को 6 महीने पूरे होने की ढेर सारी बधाइयां!
  • तुम्हारे जैसा मासूम और प्यारा बेटा पाकर हम खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं। माय सनशाइन, 6 महीने का जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
  • तुम्हारी हर अदा, हर मुस्कान हमारे दिल को छू जाती है। इन 6 महीनों के लिए शुक्रिया बेटा और तुम्हें दिल से 6 महीने का जन्मदिन मुबारक हो!

बेटी के लिए छह महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं

यहां हमारी नन्ही बेटी के 6 महीने पूरे होने पर दिल से निकली 20 प्यारी शुभकामनाएं हैं। उसकी हंसी, मासूमियत और छोटी-छोटी बातों ने हर दिन को खास बना दिया है। चलिए जन्मदिन की 6 महीने पूरे होने की खुशी पर अपनी गुड़िया को ढेर सारा प्यार और दुआएं दें।

  • तुम हमारी प्यारी सी गुड़िया हो, जिसने हमारी जिंदगी को रंगों से भर दिया है। मेरी लाडली को 6 महीने की बहुत-बहुत बधाई!
  • बेटा, तेरे आने से हमारे घर में रौशनी भर गई है। हमारी जान को 6 महीने पूरे होने पर ढेर सारा प्यार और बधाई!
  • तेरी हंसी सुनते ही हर थकान दूर हो जाती है। 6 महीने का प्यारा सा जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान!
  • जब तू गोद में आती है, तो ऐसा लगता है की मुझे पूरी दुनिया मिल गई। मेरी राजकुमारी को आधे साल का प्यार भरा बर्थडे मुबारक!
  • हर दिन तुम कुछ नया करती हो और हम बस तुझे निहारते रहते हैं। 6 महीने पूरे होने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • तुम हमारे घर की नन्ही परी हो और हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी हो। मेरी प्यारी बिटिया को 6 महीने का प्यारा सा जन्मदिन मुबारक!
  • तुझे देखते ही दिल कहता है कि भगवान ने हमें अपना सबसे प्यारा तोहफा दिया है। 6 महीने पूरे होने पर तुझे बहुत सारा प्यार बच्चा!
  • तेरी छोटी-छोटी बातें अब हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा बन गई हैं। 6 महीने की बधाई हो मेरी जान!
  • तेरा हर दिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। मेरी परी को आधे साल के जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • जब तू हंसती है तो लगता है जैसे हमारे जिंदगी में फूल खिल उठे हों। मेरी नन्ही सी जान को 6 महीने पूरे होने पर ढेर सारा प्यार!
  • तुझसे पहले भी हम जी रहे थे, पर तेरे आने के बाद जीना सीख गए हैं। 6 महीने की इस प्यारी शुरुआत को खूब सारा प्यार बच्चा!
  • तुम्हारी तोतली आवाज अब हमारे घर की सबसे मीठी आवाज बन चुकी है और उसे सुनना हमारी खुशकिस्मती है। 6 महीने पूरे होने पर दिल से दुआएं!
  • हर दिन तुझे बढ़ते हुए देखना हमारे लिए सबसे बड़ा सुख है। मेरी बेटी को 6 महीने का जन्मदिन मुबारक!
  • मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरी नन्ही सी जान छह महीने की हो गई। मेरी गुड़िया को आधे साल की ढेर सारी बधाई!
  • तेरे बिना अब सब कुछ अधूरा सा लगता है और जब से तुम पैदा हुई हो हमने दुनिया में सब कुछ हासिल हो गया है। 6 महीने पूरे होने पर तुझे बहुत सारा प्यार और दुआएं!
  • तुम हमारे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो और हम इस खूबसूरत बेटी के माता-पिता हैं। मेरी राजकुमारी को 6 महीने पूरे होने पर बहुत सारी बधाई!
  • तुम हमारी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी बन गई हो और हमेशा ऐसे ही रहोगी। आधे साल का ये प्यारा सा पल मुबारक हो मेरी लाडली !
  • तुम्हें पाने के बाद ऐसा लगता है कि बस यूं ही तेरा बचपन देखते रहें और हर पल को जीते रहें। मेरी जान को 6 महीने की ढेरों शुभकामनाएं।
  • तुझे देखकर ही हमें यकीन होता है कि जिंदगी में चमत्कार होते हैं। हमारी चमत्कारी बिटिया को आधे साल की बधाई!
  • जब तुम्हे अपनी गोद में लेती हूं तो ऐसा सुकून मिलता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। 6 महीने पूरे होने पर तुझे दिल से आशीर्वाद!

छह महीने के बच्चों के लिए जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाएं

छह महीने के नन्हे बच्चों की मासूम शरारतें और प्यारी हरकतें हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। इस खास मौके पर हम यहां 20 मजेदार और प्यारे जन्मदिन की शुभकामनाएं लाए हैं।

  • अभी तो तुम्हे आए आधे साल हुए हैं और तुमने पूरे घर का चैन ले लिया है। हैप्पी 6 मंथ्स मेरी नन्ही तूफान!
  • तुम्हारे रोने की आवाज से पूरा मोहल्ला जाग जाता है, लेकिन पर हंसी सबका दिल जीत लेती है। 6 महीने मुबारक हो, मस्ती के मशीन!
  • तुम न चल सकते हो, न बोल सकते हो, फिर भी पूरे घर को अपने पीछे घुमा रहे हो। आधे साल का बर्थडे मुबारक हो छोटू बॉस!
  • तुम्हारे कपड़े जितनी बार बदले जाते हैं, उतनी बार तो तुम्हारी मम्मी ने शॉपिंग भी नहीं की होती है। मेरे लड्डू को 6 महीने की बधाई हो!
  • तेरी सुसु और पॉटी की वजह से तेरी माँ को दिनभर में कम से कम 5 बार नहाना पड़ता है। हमारे छोटे कलाकार को हैप्पी हाफ बर्थडे!
  • दूध पीते-पीते सो जाना, फिर उठकर रो देना तुम्हारी टाइमिंग एकदम परफेक्ट है, मेरे रॉकस्टार। 6 महीने पूरे हो गए, चलो थोड़ा सो भी लो अब!
  • नानी, दादी, मम्मी और पापा सबको तुमने इन छह महीनों में अपने पीछे खूब नचाया है। ये 6 महीने का प्यार भरा धमाल मुबारक हो!
  • जिस दिन तुम चैन से सो जाओ, समझ लो की तेरी माँ और पापा के मन में पार्टी करने का ख्याल आने लगता है। आधे साल का बर्थडे मुबारक हो नींद चुराने वाले नन्हे चोर!
  • तू जिस हिसाब हर बात पर नाटक करता/करती है, इतनी अच्छी एक्टिंग तो कोई फिल्मों में भी नहीं करता है। 6 महीने के हमारे सुपरस्टार को बहुत सारा प्यार!
  • आधा साल हो गया, अब तो थोड़ा कम रोना सीख लो बेटा/बेटी! फिर भी 6 महीने का जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
  • मम्मी खाना भी आधा खाती है, क्योंकि आधा तो तू ही फैला देता है। 6 महीने की मस्ती भरी शुभकामनाएं बच्चा!
  • जब तुम हंसते हो तो दिल खुश हो जाता है लेकिन जब रोते हो, तो मेरे साथ-साथ पूरी कॉलोनी को पता चल जाता है। हैप्पी हाफ बर्थडे प्यारे धमाके!
  • हमने खिलौना तुझे खेलने के लिए दिया है, लेकिन खेलने से तुमने उससे मुझे और पापा को बहुत मारा है। 6 महीने की शुभकामना मेरे एक्शन हीरो!
  • चाहे तम्हारे लिए जितने महंगे खिलौने लेकर आओ, पर तुम्हें तो घर के बर्तन, टीवी का रिमोट या पापा का लैपटॉप ही खेलने के लिए चाहिए। आधे साल की बधाई हो मेरे शरारती बाबू!
  • जिस दिन तुम चुप रहते हो, सबको शक होता है कि सब ठीक है ना? 6 महीने का बर्थडे मुबारक हो, छोटे डेंजर बॉय/गर्ल!
  • तुम्हे तो हर समय सिर्फ अपने मम्मी-पापा की गोद में ही रहना है, ऐसा लगता है कि तुम्हारे माँ-बाप के कंधे ही तुम्हारा सोफा हैं। 6 महीने की शाही बधाई!
  • रोज सुबह सबसे पहले रो कर सबको जगाना, तुम्हारा अलार्म सिस्टम वाकई शानदार है। हैप्पी हाफ बर्थडे, बॉस बेबी!
  • मोबाइल की स्क्रीन अब गंदी नहीं होती, क्योंकि तुम पहले ही चाट चुके होते हो। 6 महीने पूरे हो गए, अब मम्मी का फोन छोड़ो!
  • सब कहते हैं ‘कितना प्यारा बच्चा है’ पर कोई मुझे पूछे मेरी रात की नींद कहा गायब हो गई है। आधे साल के बर्थडे की बधाई हो!
  • तुम नन्ही सी जान हो, पर नखरे तो बड़े-बड़े से भी ऊपर करते हो। इन मस्ती भरे छह महीने की प्यारी सी बधाई हो मेरे लाडले/लाडली!

छह महीने के बच्चों के लिए जन्मदिन की प्यारी और अनोखी शुभकामनाएं

बच्चे के साथ छह महीने का सफर कब बीत गया, पता ही नहीं चला। इस प्यारे मौके पर हम 20 प्यारी और अनोखी शुभकामनाएं लेकर लाए हैं। ये शुभकामनाएं आपकी नन्ही सी जान को आधे साल का जन्मदिन की बधाई देने के लिए काम आएंगी।

  • तू आया तो हमारे घर में जैसे खुशियों की बारिश हो गई। 6 महीने कब बीत गए पता ही नहीं चला, पर हर दिन तुम्हारे साथ बहुत खास रहा है। आधे साल की बहुत-बहुत बधाई, मेरे लाडले/लाडली!
  • तेरी पहली मुस्कान, पहली नजर, पहली आवाज सब आज भी दिल में बसती है। 6 महीने के जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारा प्यार मेरे छोटे!
  • हर सुबह जब तू आंखें खोलता/खोलती है, तो लगता है भगवान ने फिर से एक नई रोशनी भेजी है। 6 महीने का प्यारा सफर मुबारक हो!
  • तेरे छोटे-छोटे हाथ और नन्हीं उंगलियां हमारे दिल को छू जाती हैं। 6 महीने की मासूम सी जर्नी पर तुम्हें दुआएं और प्यार!
  • तेरे इस दुनिया में आए आज आधा साल हो गया, लेकिन तूने हमें पूरी जिंदगी की खुशी दे दी। हमारी दुनिया को रोशन करने वाले को ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • तेरे बिना सब अधूरा था और तेरे आने के बाद सब पूरा लगता है। 6 महीने का ये प्यारा पड़ाव बहुत बहुत मुबारक हो!
  • तू थोड़ा थोड़ा मुस्कुराना सीख गया है और हम तेरी हर मुस्कान पर फिदा हो जाते हैं। आधे साल के इस मौके पर तुझे गले लगाकर खूब सारा प्यार देते हैं।
  • तुम्हारे साथ बिताया हर दिन किसी सपने जैसा लगता है। 6 महीने के इस खास मौके पर यही दुआ है कि तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराता रहे।
  • जब तुम तोतली आवाज में बोलते/बोलती हो, तो समझ में कुछ नहीं आता लेकिन प्यारा बहुत लगता है। मेरी जान को 6 महीने पूरे होने पर ढेरों प्यार!
  • तुम ना सिर्फ हमारी गोद में, बल्कि हमारे दिल में भी पल रहा है। 6 महीने का ये बर्थडे बहुत खास है!
  • हर दिन तेरे साथ एक नई शुरुआत जैसा लगता है। तेरे साथ बिताया हर पल सुकून देता है। मेरे नन्हे सितारे को आधे साल की बधाई!
  • तेरे छोटे-छोटे कदम भले अभी ना चलें, पर तू हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी बनकर आया है। 6 महीने पूरे होने पर खूब आशीर्वाद!
  • इन 6 महीनों में मैंने ये जाना कि माँ बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है और तुम्हारे साथ ये 6 महीने कैसे बीत गए पता ही नहीं चला।
  • रातभर जागकर जब तुम हमें मासूमियत के साथ मुस्कुराकर देखते हो, तो हमारा दिल पिघल जाता है। मेरे दिल के टुकड़े को 6 महीने का होने की शुभकामनाएं!
  • तुम अब तक कुछ बोलते नहीं हो, लेकिन तुम्हारे माँ-पापा तेरे मन की बात समझ जाते हैं। 6 महीने की इस प्यारी सी जर्नी पर तुझे ढेर सारा प्यार!
  • हब तुम सोते हो, तो घर में बिलकुल शांति हो जाती है और तुम्हारे जागते ही धमाल मच जाता है। 6 महीने पूरे होने पर एक टाइट झप्पी!
  • तू इतना छोटा है, लेकिन तेरी वजह से हमारी सारी बड़ी-बड़ी परेशानियां हम भूल जाते हैं। मेरे छोटू को छह महीने का होने की मुबारक!
  • तुम्हारे आने से हमारे घर का हर कोना-कोना खिल गया है। 6 महीने पूरे होने बधाई, भगवान तुझे बुरी नजर से बचाए!
  • तेरे साथ हम भी फिर से बच्चे बन गए हैं और तेरा हर पल हमारे लिए नई खुशी लेकर आता है। छह महीने का ये सफर तुझे और मुझे एक माँ के तौर मुबारक हो!
  • तू हमारे लिए सिर्फ एक बच्चा नहीं, बल्कि सबसे बड़ा वरदान है। 6 महीने का ये पहला प्यारा मोड़ तेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए।

छह महीने के बच्चे के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

अब तक का सफर छोटा जरूर रहा, लेकिन बहुत खास रहा है। यहां बच्चे के 6 महीने पूरे होने पर 20 दिल से निकली शुभकामनाएं दी गई हैं, जो आपके नन्हे मुन्ने की मासूम मुस्कान और प्यारी हरकतों से जुड़ी हैं।

  • बेटा/बेटी, आज तुम्हारे साथ 6 महीने पूरे हो गए। लगता है जैसे कल ही तुम्हें पहली बार गोद में उठाया था और आज तुम हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बन चुके हो।
  • तेरे बिना सब अधूरा था और तेरे आने के बाद हमारे जीवन में सब कुछ पूरा लगने लगा है। तेरे साथ बिताया हर दिन हमारे लिए सबसे खास होता है।
  • जब तू रोता है तो हमे भी तकलीफ होती है और तुम्हारी हंसी हमारे सारे गम भुला देते हैं। भगवान से दुआ है कि तेरी मुस्कराहट कभी ना रुके।
  • तू बोलता नहीं, लेकिन फिर भी तेरी हर बात हम समझते हैं। 6 महीने का ये छोटा सा जन्मदिन बहुत खास है हमारे लिए।
  • 6 महीने पहले तुम हमारे जीवन में आए और तब से हर दिन तुझमें ही जीते हैं। हैप्पी हाफ बर्थडे मेरे नन्हे राजा/रानी!
  • तेरे नन्हे हाथ, तेरी मासूम मुस्कान इन सभी चीजों में हमें एक सुकून मिलता है। 6 महीने पूरे होने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • तुम हमारे लिए भगवान का सबसे प्यारा और कीमती तोहफा है। 6 महीने का बर्थडे मुबारक हो मेरी जान!
  • जब तू गोद में आता है, तो लगता है सारी खुशियां हमें मिल गईं। तेरे इस हाफ बर्थडे पर तुझे कस के गले लगाना है।
  • अभी तो तुम छोटे से हो, लेकिन तेरे लिए मेरा प्यार हमेशा से ज्यादा रहा है और हमेशा रहेगा। इस प्यारे 6 महीने के थैंक्यू सो मच!
  • तुम हमारे घर की रौनक बन गया है और तेरी हर मुस्कान हमें जीने की वजह देती है। 6 महीने का ये पहला बर्थडे बहुत ही खास है।
  • तेरे बिना घर सूनसान लगता था, अब तू ही हर कोने की रौनक है। हैप्पी हाफ बर्थडे मेरे चिराग।
  • जब तू सोता है, तो लगता है जैसे भगवान का कोई फरिस्ता हमारे पास है। 6 महीने पूरे होने की इस खुशी पर तुझे खूब सारा प्यार!
  • तेरी किलकारियां और मुस्कुराहटें हमारे दिल की धड़कन बन चुकी हैं। हैप्पी 6 मंथ्स बर्थडे मेरे गबरू/प्यारी सी गुड़िया!
  • इन 6 महीनों ने बच्चा तुमने हमें सिखाया कि सच्चा प्यार कैसा होता है। बर्थडे पर तुझे बड़ी-बड़ी दुआएं देते हैं।
  • जब तुझे पहले बार गोद में उठाया था और आज 6 महीने बाद मुझे तेरा स्पर्श वैसा ही महसूस होता है। 6 महीने के जन्मदिन पर तुझे बाहों में भरने का मन है।
  • तू सिर्फ बेटे के रूप में हमारे घर नहीं आया बल्कि तूने माँ-बाप होने के नाते हमारी सोच और जज्बात भी बदल दिए हैं। हैप्पी 6 मंथ्स बर्थडे मेरे बदलाव की वजह!
  • हर सुबह तुझे देखकर लगता है जैसे हमारे जीवन में एक नई उम्मीद जागी हो। 6 महीने का बर्थडे मुबारक हो मेरी राजकुमारी!
  • तेरे छोटे-छोटे हाथों ने हमें बड़े-बड़े सपनों से जोड़ दिया है और तेरे पहले हाफ बर्थडे पर तुझे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद!
  • तेरे साथ बिताए हर पल को हम हमेशा के लिए अपने दिल में रखेंगे। छह महीने पूरे होने पर तुझे दिल से शुभकामनाएं!
  • जब से तम मेरी जिंदगी में आई हो, तो मेरी बस यही दुआ है कि तू यूं ही हंसती-खेलती बड़ी हो। हैप्पी 6 मंथ्स बर्थडे मेरी लाडो!

भतीजे/भांजे और भतीजी/भांजी के लिए छह महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं

जब किसी परिवार में नन्हा भतीजा या प्यारी भतीजी होती है, तो उनके साथ हर छोटा पल बहुत खास बन जाता है। जब वो बच्चे अपने जीवन के 6 महीने पूरे करते हैं, तो उसके लिए चाचा-चाची/मामा-मामी के लिए ये मौका और भी खास हो जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए वो अपने दिल की बातें प्यार भरे शब्दों में कहते हैं। आमतौर पर इस मौके पर चाचा-चाची/मामा-मामी उन्हें आशीर्वाद देते हैं, उनके लिए दुआ करते हैं कि बच्चा हमेशा हंसता-खेलता और सेहतमंद रहे। कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरों के साथ छोटा सा मैसेज लिखते हैं, तो कुछ सीधा गले लगाकर अपना प्यार जताते हैं।

भतीजे/भांजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जब आपका भतीजा 6 महीने का हो जाता है, तो चाचा और चाची या मामा और मामी के लिए बहुत खुशी की बात होती है। इस खास मौके पर अपने प्यारे भतीजे/ भांजे को दिल से दुआएं और प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं। यहां हम लाए हैं ऐसी ही 15 प्यारी शुभकामनाएं, जो इस दिन को और भी खास बना देंगी।

  • हैप्पी 6 महीने, मेरे छोटे दोस्त! तुम्हारे आने से हमारी दुनिया खुशियों से भर गई है। आगे का सफर भी हमेशा मस्ती और हंसी से भरा रहे।
  • मेरे प्यारे भतीजे/भांजे, तुम्हारा हमारे जीवन में आए आधा साल हो गया है। तुम हमेशा हमारी खुशियों का सबसे बड़ी वजह हो। तुम्हारा भविष्य भी तुम्हारी हंसी की तरह चमकदार हो।
  • छह महीने तुम्हें बढ़ते देखना बहुत खुशी की बात है। भगवान करे तुम्हारा हर दिन तुम्हारी तरह खुशहाल और प्यार से भरा रहे।
  • शहर के सबसे कूल भतीजे/भांजे को 6 महीने पूरे होने की बहुत-बहुत बधाई! तुम्हारी मस्ती हर दिन को खुशनुमा बना देती है।
  • मेरा रॉकस्टार भतीजा/भांजा आज छह महीने का हो गया है, मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता हूं। मेरी कामना है कि तुम्हारा भविष्य भी तुम्हारी तरह शानदार हो।
  • आज छह महीने हो गए उस भतीजे/भांजे को, जो हमारे खानदान का सबसे प्यारा और होशियार बच्चा है। तुम्हारे आने से हमारा घर खुशियों से भर गया है।
  • हैप्पी 6 मंथ्स बर्थडे मेरे जिगरी, तू चाचू/मामू का लाडला है। तूने मेरी जिंदगी में खास जगह बनाई है।
  • मेरे भतीजे/भांजे, तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी जैसे रंगीन हो गई है। तुम्हारे छह महीने का ये जन्मदिन का जश्न बहुत खुशियों से भरा रहे।
  • मेरे हीरो, तुझे छह महीने देखते हुए बिताए, ये वक्त हमारे लिए बहुत खास है। भगवान करे तुम्हारी जिंदगी भी इसी तरह खुशियों से भरी रहे।
  • हैप्पी 6 मंथ बर्थडे मेरे उस छोटे से दोस्त को, जिसने चाचा और चाची/मामा और मामी को सबसे ज्यादा खुश किया है।
  • मेरे प्यारे भतीजे/भांजे, तुमने हमारी जिंदगी में जो हंसी और प्यार भरा है, उसके लिए शुक्रिया। छह महीने का बर्थडे मुबारक हो!
  • मैंने तुझे छह महीने बढ़ता हुआ देखा है। तेरे साथ हुआ हर पर मुझे तेरे चाचू/मामू होने पर गर्व महसूस कराता है। मेरी यही दुआ है कि तेरी जिंदगी खुशियां से भरी हो।
  • हैप्पी 6 मंथ बर्थडे उस नन्हे सितारे को, जिसने हमारी दुनिया को रौशन किया है।
  • मेरे प्यारे भतीजे/भांजे, तुम हमारे परिवार की खुशी का कारण हो। तुम्हारा आधा साल बहुत बहुत मुबारक!
  • छह महीने तुम्हें नई चीजें सीखते देखना, हम सबके लिए खुशी की बात है। तुम्हारा सफर हमेशा सुखद और मजेदार हो।

भतीजी/भांजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जब आपकी नन्ही परी 6 महीने की हो जाए, तो चाचा-चाची/मामा-मामी के लिए ये बड़ा खुशी का पल होता है। इस खास मौके पर अपनी प्यारी भतीजी/भांजी को दिल से दुआएं और प्यार भरी शुभकामनाएं भेजते हैं। यहां 15 ऐसी प्यारी शुभकामनाएं हैं, जो इस दिन को और भी खास बना देंगी।

  • मेरी प्यारी भतीजी।भांजी! तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है। आगे का सफर भी तुम्हारी तरह ही प्यारा और रंगीन रहे। हैप्पी 6 मंथ बर्थडे डॉल!
  • मेरी अनमोल भतीजी/भांजी, आधा साल मुबारक! तुमने हमारे दिलों को प्यार और अपनी मुस्कुराहट से भर दिया है। तुम्हारा भविष्य तुम्हारी मुस्कान जितना चमकदार हो।
  • छह महीने तुम्हें बढ़ते हुए देखना बहुत खुशी की बात है, मेरी छोटी परी। तुम्हारी हंसी हमेशा इसी तरह खुशियों से भरी रहे।
  • मेरी सबसे प्यारी भतीजी/भांजी को 6 महीने पूरे होने की ढेर सारी बधाई! तुम्हारी मासूमियत हर उदास दिन को खुशियों में बदल देती है।
  • हमारी छोटी राजकुमारी जो आज छह महीने की हो चुकी है, उसे ढेरों प्यार और बधाइयां! तुम्हारी खूबसूरती और मासूमियत हमेशा बनी रहे।
  • हम सब के लिए गर्व की बात है कि हम तुम्हारे मामा-मामी/चाचा/चाची हैं। तुम्हारा सफर प्यार और खुशियों से भरा रहे।
  • 6 महीने की तुम्हारी ये नन्ही खुशियां हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी। तुम्हारे चेहरे की मुस्कान हमेशा खिलती रहे।
  • मेरी प्यारी भतीजी/भांजी, तुमने हमारी दुनिया को खुशियों से भर दिया है और तुम्हारा आधा साल बहुत खास हो।
  • छह महीने तुम्हें बढ़ते हुए देखना एक खूबसूरत सफर रहा है। भगवान करे तुम्हारी जिंदगी भी खुशियों से भरी रहे।
  • मेरी नन्ही परी, छह महीने की होने पर तुझे मुबारक हो! तुमने हमारे जीवन में इतना प्यार और खुशी लाया है।
  • तुम्हारी हंसी और प्यार से मेरी जिंदगी रोशन हो गई है। हैप्पी 6 मंथ, मेरी प्यारी भतीजी/भांजी।
  • मेरी डार्लिंग भांजी/भतीजी, छह महीने तुम्हारे साथ बिताना एक खास अनुभव रहा है। तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा रहे।
  • मेरी छोटी सी चमकती हुई सितारा, तुम्हें 6 महीने की बहुत-बहुत बधाई! आई लव यूं!
  • मेरी भतीजी, तुम्हारी मुस्कान हमारे घर की रौनक है। तुम्हारे एक साल होने में छह महीने बीत गए हैं और उम्मीद है कि आने वाले छह महीने भी ऐसे ही खुशियों से भरे हों।
  • तुम्हें देखकर हमारी दुनिया खुशियों से भर जाती हैं, जैसे छोटी सी नटखट परी ने हमारे घर में जन्म लिया है। हैप्पी 6 महीने, मेरी प्यारी भतीजी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बच्चे का 6 महीने का जन्मदिन क्यों मनाते हैं?

जब कोई बच्चा 6 महीने का होता है, तो वो उसकी जिंदगी का एक खास मोड़ होता है। इन 6 महीनों में बच्चे ने कई चीजें सीखी होती हैं, जैसे मुस्कुराना, पलटना, आवाजें निकालना और ये सब छोटे-छोटे पल माँ-बाप के लिए बहुत खास होते हैं। इसे यादगार बनाने के लिए मम्मी-पापा और परिवार वाले छोटा सा जश्न मनाते हैं।

2. 6 महीने के बच्चे का जन्मदिन कैसे मनाया जा सकता है?

जब आपका बच्चा छह महीने का हो, तो ज्यादा कुछ बड़ा करने की जरूरत नहीं होती है। आप घर पर ही परिवार के साथ केक काट सकते हैं, छोटे-छोटे फोटो क्लिक कर सकते हैं या बाहर किसी पार्क में बैठकर मस्ती कर सकते हैं। चाहें तो वीडियो कॉल के जरिए दूर बैठे अपनों को भी शामिल कर सकते हैं। बस प्यार भरा माहौल हो, वही काफी है।

3. छह महीने के बच्चे को क्या तोहफा देना चाहिए?

इतने छोटे बच्चे के लिए तोहफा ऐसा होना चाहिए जो उसके काम आए। जैसे सॉफ्ट टॉयज, रंग-बिरंगी किताबें, चबाने वाले टॉय, अच्छे कपड़े या ऐसा कोई बॉक्स जिसमें हर महीने उसके खेलने-सीखने की चीजें आती हों। आप बच्चे को जो भी दें, प्यार से दें बस वही सबसे बड़ा तोहफा होता है।

जब बच्चा छह महीने का होता है, उसके परिवार के लिए 6 महीने वाला जन्मदिन एक खास और भावुक पल होता है। ये छोटी सी खुशी उस नन्हे से बच्चे की मुस्कान, उसकी मासूमियत और अब तक के प्यारे सफर को याद करने का मौका होता है। मम्मी-पापा, दादी-दादा, मामा-मामी या दोस्त आदि चाहे कोई भी रिश्ता हो, ये दिन सबके लिए खुशियों से भरा होता है। इसी प्यारे मौके को और भी खास बनाने के लिए, इस लेख में दिल से निकली कुछ प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, जो आपके जज्बातों को शब्दों में बयां करने का काम करेंगी।

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘प’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं तो अपने बच्चे के नाम को लेकर जरूर…

1 day ago

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आप अपने बच्चे का नाम सरलता से खोज सकते हैं पर यदि आपको…

4 days ago

शादी की 7वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश

सात साल का साथ और रिश्ता कोई छोटा सफर नहीं होता है। इन सात सालों…

4 days ago

150 ‘न’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत…

5 days ago

माता-पिता की तरफ से बच्चों के लिए 100 सुंदर और प्यारे कोट्स

जब घर में बच्चे होते हैं या हम बच्चों के साथ थोड़ा भी समय बिताते…

5 days ago

150 ‘म’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता अपने बच्चे का सबसे लेटेस्ट और आधुनिक नाम रखना चाहते हैं। लेकिन याद…

6 days ago