Image Source : AI Generated Image
माँ की भूमिका एक बच्चे के जीवन में सबसे अहम होती है और दुनिया में माँ और बेटे के रिश्ते जैसा कोई रिश्ता नहीं हो सकता। इसमें कोई दो राय नहीं कि माँ और बेटा एक ऐसा अनोखा और गहरा संबंध साझा करते हैं, जो शब्दों से परे होता है। यह ऐसा रिश्ता है जिसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है, इसलिए कहते हैं जो जज्बात शब्दों में कहे जा सके उन्हें व्यक्त करने के लिए कविताओं का सहारा लिया गया। इस लेख में हमने आपके लिए माँ और बेटे के रिश्ते पर कुछ खूबसूरत कविताएं दी गई हैं, जिनके हर शब्द में एक अर्थ और एक भावना छिपी है। आइए, पढ़ते हैं वो प्यारी हिंदी कविताएं, जो माँ और बेटे के रिश्ते की गहराई को बखूबी दर्शाती हैं।
नीचे माँ और बेटे के रिश्ते पर ऐसी कविताएं दी गई हैं, जिनमें इस प्यारे रिश्ते के बारे में भावनाएं सुंदर शब्दों में पिरोई गई हैं।
माँ वो चांदनी है जो अंधेरे में राह दिखाती है,
थक जाएं जब हम वो गोद में अपनी सुलाती है।
मेरी चेहरे की एक मुस्कान उसे दिनभर की खुशी देती है,
उसकी दुआओं के साए में घर से निकलता हूं मैं।
वो माँ है मुझसे अपनी हर एक बात छुपाती है,
अपने आँसू पीकर मुझे हौसला दे जाती है।
मेरे हर दर्द की दवा है बस एक मेरी माँ,
मेरे अच्छे कर्मों का शायद सिला है मेरी माँ।
माँ सिर्फ एक नाम नहीं मेरे जीवन का सार है,
जिसमें मेरा पूरा जहान समाया हुआ है।
माँ का प्यार सागर से भी गहरा होता है,
उसके बिना ये दुनिया मानों ठहर सी जाती है।
हर दर्द पे मरहम लगाती है वो,
हर गम को हंसी में बदल देती है माँ।
माँ की गोद है सुकून का बसेरा,
जहाँ मिलता है प्यार ही प्यार।
उसकी बातों में जादूगरी सी है,
उसकी दुआओं में वरदान छुपा है।
माँ में बसता है बच्चे का संसार सारा,
बच्चे को नहीं होता है माँ से ज्यादा कोई प्यारा।
बेटा, तू मेरी जान है,
तेरे बिना मेरा मन नहीं लगता है।
तेरे चेहरे की चमक मेरी रोशनी है,
तेरी आवाज में मेरी जिंदगी बसी है।
जब तू खुश होता है, मैं खिल जाती हूं,
तेरी थकान पर मैं राहत बन जाती हूं।
तेरी हर सफलता मेरे लिए गर्व है,
तेरी मुस्कान इस दुनिया की सबसे अनमोल वस्तु।
बेटा, तेरा प्यार मेरे लिए सबसे प्यारा है,
तू ही मेरा जीवन, तू ही मेरा सब कुछ है।
माँ की गोद में सारा जहाँ मिलता है,
उसके आंचल में सुकून का साया है।
वो सिखाती है प्यार करने के सच्चे मायने,
वो सिखाती है समंदर सा गहरा सब्र करना।
जब लड़खड़ाते हैं कदम, वो बस थाम लेती है,
वो बिना कहे सब जान लेती है।
माँ की ममता का कोई मोल लगा नहीं सकता,
वो है कीमती नगीनों की मलिका।
माँ हंसती है तो घर कृपा से भर उठता है,
मेरी माँ मेरे जीवन की सफलता का मार्ग है।
माँ का प्यार निराला होता है,
हर बच्चे का सहारा होता है।
वो गम को खुद में छुपा लेती है,
पर बच्चे पर आंच न आने देती है।
उसकी ममता में है जन्नत की खुशबू,
उसकी बातें लगें जैसे सुबह की धूप रोशन।
वो डांट लगाए भी तो प्यार झलकता है,
उसके बिना जीवन सूना लगता है।
माँ के बिना ये जीवन अधूरा है,
माँ के रूप में ईश्वर ने अपनी कृपा भेजी है।
माँ वो कविता है जो कभी खत्म नहीं होती,
वो कहानी है जो सदा चलती रहती है ।
हर दुःख सुख की साथी जो है,
अपना हर गम चुपचाप सह जाती जो है।
वो मेरे जीवन की पहली गुरू बन गई,
उसकी दुआओं का असर बेशुमार हो रहा है।
वो मेरे रास्ते में असफलता को आने नहीं देती है,
जब आएं मेरी आंखों में आंसू वो उन्हें मोती बना देती है,
मेरी माँ अपना सारा प्यार बस मुझ पर लुटा देती है।
तेरी बांहों में अब मेरा संसार है,
तू ही तो मेरी सबसे बड़ी पुकार है।
तेरी मुस्कुराहट में मेरा सुकून है,
तेरी आंखों में मुझे मेरा आसरा दिखता है।
जब तू मुझे “माँ” कहता है,
तो मन मेरा खुश हो जाता है।
तेरी बातों में बचपन झलकता है,
तेरे हर कदम में विश्वास झलकता है।
बेटा, तू मेरा पहला घर मेरा संसार है,
तेरे बिना मेरा मन बंजर सा है।
माँ की ममता छांवदार पेड़ सी लगती है प्यारी,
जिसमें छिपी है सारी दुनिया हमारी।
माँ सुबह की पहली किरण सी है,
जो बच्चे के जीवन को उजियारे से भर देती है।
उसके बिना जीवन हो मानों बिन फूल के पेड़ों जैसा,
उसके संग लगती है दुनिया आबाद अपनी सारी।
माँ के आंचल में जो सुकून है, वो जग में मिलता नहीं कहीं,
माँ भगवान की बनाई सबसे प्यारी रचना है।
माँ की आँखों में चमक सितारों सी है,
उसकी आवाज की मिठास घुलती है फगुन की तरह।
उसे आता है हुनर हर फिक्र को मुस्कान में ढाल लेने का,
उसमें है हुनर दिल की बात जान लेने का।
वो घर की धड़कन है, घर की जान और शान भी है,
मेरी माँ मेरी पहचान भी है।
माँ की मूरत दिल में बसी हो जिसके,
उसके साथ-साथ माँ का आशीर्वाद सदा रहता है।
मेरी माँ के बिना कुछ भी नहीं है मेरा,
उसके होने से मेरे जीवन का सवेरा है।
माँ का हाथ सिर पर जब होता है,
मुझे मेरी हर राह आसान लगती है तब।
वो डांटती भी बहुत है और प्यार भी करती है,
संभालती लेती है वो हर दफा मुझे बिखरने से।
सच ही कहा है किसी ने माँ की दुआ बहुत असर करती है,
उसकी बातों में दिली सुकून बस्ता है।
वो मेरी राजदार, मेरी साथी मेरी सहेली है,
मेरा संसार मेरी माँ ही है।
जिसने तराशा है मुझे कीमती रत्नों की तरह,
आज मेरा होना मेरी माँ की मेहनत का सिला है।
माँ तुम गुलाब के फूल सी हो,
खुशबू से भरी, जिधर जाती हो खुशबू बिखेर देती हो।
तुम्हारी ममता सिर्फ मुझ तक नहीं सिमटती है,
तुम्हारे सीने में ममता का सागर बहता है।
गुलाब खुद मुरझा कर भी महक बिखेर जाता है,
वैसे ही तो तुम भी हो न माँ।
खुद लाख जतन हो जीवन में,
पर मेरी खुशी के लिए हर हद पार कर जाती हो।
माँ तेरा आंचल है जन्नत का सायादार पेड़ जैसा,
जिसके नीचे रह कर हर पल सुकून देता है।
माँ की ममता शब्दों से परे होती है,
ईश्वर ने अपना एक रूप माँ को बनाया है।
मेरी सुबह उसके नाम से होती है,
हर रात उसकी सलामती की दुआ में होती है।
उसके बिना घर अधूरा लगता है,
हर कोना सूना-सूना लगता है।
उसकी मुस्कान मेरा गहना है,
उसके साथ मुझे जिंदगी भर रहना है।
वो जब भी आगे बढ़ता है,
मेरे दिल को सुकून मिलता है।
बेटा, तू मेरी शक्ति, तू मेरा गर्व है,
तेरे सुख में ही मुझे सुकून है।
माँ की गोद में सुकून मिलता है,
हर दर्द वहाँ खो जाता है।
उसकी दुआ से जीवन खिलता,
वो हर मुश्किल को आसान करे।
वो खुद भूखी रह जाती है,
मगर बच्चे को खिलाती है।
माँ का प्यार है अनमोल रत्न,
जिसका नहीं कोई बदल।
मेरी ममता की छांव तेरे लिए है,
तेरी हंसी मेरी दुआएं लिए है।
जब तू गिरता है, तो मैं तुझे संभालती हूं,
तेरे आंसू को अपने आंचल से पोंछती हूं।
तेरा दुख मुझे चैन से जीने नहीं देता है,
तेरी खुशी मुझसे खुद से भी ज्यादा प्यारी है।
तू मेरा पहला प्यारा सपना, मेरी उड़ान है,
तेरे बिना मेरा जीवन अधूरा कोहरे कागज सा है।
माँ के बिना अधूरी मेरी कहानी है,
वो जिसने मुझे जीवन दिया।
उसकी गोद में दुनिया है प्यारी,
वो हर दुख में साथी है हमारी।
माँ का प्यार है अनमोल खजाना,
उसके जैसा नहीं कोई मासूम।
उसकी दुआ से जीवन चलता,
उसके बिना मन नहीं बहलता।
माँ के कदमों में स्वर्ग है बसा,
माँ है सबसे अनमोल।
बचपन में माँ का आंचल घर था,
उसके संग ही सारा सफर था।
वो लोरी गाती रातों में,
और जगती मेरी बातों में।
उसकी उंगली पकड़कर चला,
हर डर से मैं बचा रहा।
वो हर जिद पूरा करती थी,
हर सपने को पंख दिया करती थी।
माँ के संग वो दिन सुहाने थे,
अब बस माँ है और उसकी यादें हैं।
मेरा बेटा दुनिया में सबसे प्यारा है,
उसके बिना ये जिंदगी सूनी-सी और बेसहारा है।
उसकी हंसी में मेरी जान बसती है,
उसकी खुशी में मेरी मुस्कान हंसती है।
जब वो थक जाता है, मैं सहलाती हूं,
उसकी हर तकलीफ में उसका साथ निभाती हूं।
जब उसे मुस्कुराते हुए देखती हूं,
तो लगता है सब सपने सच हो गए हैं।
माँ वो सूरज है जो कभी नहीं ढलता,
वो चांदनी जो सदा उजले भरती है।
उसकी गोद है बसेरा थकान मिटाने का,
उसके मारने में भी प्यार झलकता है।
वो मुस्कान में छुपा बहुत सब्र झलकता है,
हर कदम पर देती हौसला बच्चों को अपने।
वो दिन में कई बार टूट कर बिखरती है,
जब दिल बेचैन होता है किसी उलझन में।
माँ का आशीर्वाद है ढाल बनाकर राह दिखता है,
माँ बच्चे की हिम्मत होती है।
माँ के बिना घर घर नहीं लगता,
उसकी हंसी से ही घर की रौनक बढ़ती है।
वो हर सुबह की पहली किरण सी फैली है,
वो हर शाम की शीतल हवा सी है।
उसकी ममता सागर जितनी गहराई समेटे है,
न जाने कोई महान कैसे हो सकता है।
जिसके त्याग प्रेम और समर्पण के आगे सब शीश झुकाते हैं,
वो हर दर्द की दवा बन जाती है।
माँ की ममता है ठंडी छांव सी होती है,
वो घाव पर मरहम जैसी होती है।
वो तेज धूप में साया बनती है,
वो अंधेरी रातों को चांदनी बन जाती है।
वो रातों को जाग कर मुझे सुलाती है,
वो हर पल मेरी सलामती की दुआ मांगती है।
माँ का होना वरदान है मेरे जीवन का,
मेरी उम्र लग जाए तू सलामत रहे सदा माँ।
वो भले ही मेरी पहली शिक्षक हो,
मगर तू दुनिया के रीति रिवाजों से परे लगती है।
माँ वो किताब जो सब सिखा देती,
वो बिना शब्दों के भी सब समझा देती।
वो गिरने नहीं देती, हाथ थाम लेती है,
मेरे हर दर्द को अपने नाम लेती है।
माँ की गोद में सुकून की नींद आती है।
मेरी माँ तू मेरी ताकत है, मेरी पहचान है तू,
मेरा जीवन का हर सम्मान तुझसे है।
तेरी दुआ से चलता है मेरा जहान सारा,
वो खुदा का भेजा मेरे लिए सबसे प्यारा तोहफा है।
बेटा, तू मेरे सपनों का प्यारा आकार,
तेरे हर कदम में बसा मेरा प्यार।
तेरी हंसी में मेरा जहान खिलता है,
तेरे बिना मेरा हर फसाना सूना है।
तेरी आंखों में चमकता मेरा उजाला,
तेरे संग बीते हर पल का है अपना अलग मधुर मजा।
मेरे बेटे, तू मेरी पहचान है,
तेरे बिना अधूरी मेरी जान है।
जब तक रहा मैं माँ की गोद में,
तब तक जीवन था सुख-स्वप्न समान,
माँ की ममता की वह छाया,
देती थी हर दुख को मरहम का नाम
अब जीवन है दौड़ निरंतर,
पर माँ की यादें देती हैं ठहराव,
माँ तू होती तो कितना अच्छा होता,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा, सूना, बेमायने सा लगता।
माँ तू अब भी आती है सपनों में,
तेरी गोद में पाता हूँ चैन मैं।
तेरी हंसी में था बचपन मेरा,
तेरी ममता ही जीवन मेरा।
तेरे आंचल में मिला सुकून,
तेरे बिना सब लगता धून।
माँ, तू सागर, मैं तेरा बूँद,
तेरे बिना मैं अधूरा छूँद।
थामी थी तेरी नन्हीं उंगलियां,
चलते रहे हम लम्बी यात्राएं।
कब ये नन्ही उंगलियां मेरी हथेलियों से फिसल कर,
खुशियों की राहों में खुल गईं, पता ही न चला।
जो कभी मेरी हथेलियों में थीं,
अब भीड़-भाड़ में थरथराती हैं।
अपने स्वतंत्र होने की चाह में,
थोड़ी बेचैनी, थोड़ी आशा जगाती हैं।
कभी तेज राहों के किनारे,
कोई वाहन झपटकर आता है।
उंगलियां झटके से खींचती हैं मुझको,
अब कहती हैं सावधान रहो माँ, संभलकर चलो।
ममता तेरी असीम अनोखी,
त्याग तेरा अतुलित, अमोघ।
तूने आँसू पी लिए मेरे,
देकर हंसी का संयोग।
माँ, तू धरती, मैं बीज तेरा,
तू ही मेरे जीवन की धारा।
तेरे बिना सब कुछ अधूरा,
तू ही सृष्टि की सारा सहारा।
माँ और बेटे पर दी गई ये कविताएं उन भावनाओं को भी बाहर आने में मदद करती हैं जिन्हें शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। कविताएं इस रिश्ते में मौजूद प्यार, त्याग और जुड़ाव की गहराई को दिखाती है।
माँ-बेटे की कविताओं में अक्सर प्यार, त्याग, देखभाल, मार्गदर्शन, विकास और माँ और उसके बेटे के बीच के हमेशा रहने वाले और कभी न टूटने वाले रिश्ते के पहलू को ज्यादा दर्शाया जाता है।
माँ-बेटे के रिश्ते पर एक अच्छी कविता लिखने के लिए, सबसे आपको यह देखना होगा की आपका आपकी माँ के साथ कैसा रिश्ता है। अगर दोस्ती का रिश्ता है तो उस प्रकार से लिखें, अगर गुरु-शिष्य का रिश्ता है तो उसके आधार पर अपनी कविता लिखें। आप कविता लिखते समय अपनी निजी बातें भी शामिल कर सकते हैं इससे कविता में आपकी सच्ची भावनाएं दिखेंगी।
माँ बेटे का रिश्ता बहुत ज्यादा प्यार और जज्बात से भरा है और इस प्रेम को कविता की माला में पिरो कर यहां माँ बेटे के इस अटूट बंधन हिंदी शार्ट पोएम दी गई हैं। उम्मीद है आपको कविताओं का यह संग्रह पसंद आया होगा।
हमारे जीवन में दादी और नानी का स्थान बहुत खास होता है। उन्होंने हमें सिर्फ…
हर छात्र के जीवन में पढ़ाई का एक अहम हिस्सा गृहकार्य होता है। यह केवल…
निबंध लिखना बच्चों के लिए बहुत मजेदार और सीखने वाला काम होता है। इससे बच्चे…
हर छात्र को अपने स्कूली जीवन में निबंध लिखना सीखना होता है। निबंध लेखन एक…
निबंध लिखना बच्चों को सोचने और अपनी बातों को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका…
हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…