माता-पिता की तरफ से बच्चों के लिए 100 सुंदर और प्यारे कोट्स

Mata Pita Se Bacchon Ke Liye Love Quotes
Image Source : AI Generated Image

जब घर में बच्चे होते हैं या हम बच्चों के साथ थोड़ा भी समय बिताते हैं, तो समझ आता है कि वो घर में कितनी खुशियां और रौनक लेकर आते हैं। बच्चों से माता-पिता की दुनिया रोशन होती है और बच्चे ही उनकी खुशियों का खजाना होते हैं। इसीलिए बच्चों के लिए मम्मी-पापा का जो प्यार होता है, वो सबसे अलग और सबसे खास होता है। माता-पिता के लिए चाहे बच्चा बड़ा हो या छोटा, उनका प्यार कभी कम नहीं होता है। उनके लिए बेटे-बेटियां हमेशा उनके वही प्यारे छोटे बच्चे ही रहते हैं। अगर आपको कभी अपने बच्चों से अपना प्यार जाहिर करने में शब्दों की कमी महसूस हो, तो नीचे कुछ खूबसूरत कोट्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।

बच्चों से प्यार जताने वाले आकर्षक कोट्स

अपने बेटे-बेटी के साथ की तस्वीरों पर लिखने के लिए या उनकी यादों वाली एल्बम में सजाने के लिए ये छोटे-छोटे प्यार भरे कोट्स आपके बहुत काम आएंगे। ये आपके दिल की बात बस कुछ शब्दों में बयां कर देंगे।

  1. मैं एक माँ हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं, मैं परफेक्ट नहीं हूं और कभी-कभी गुस्सा भी आ जाता है। लेकिन फिर भी, मुझे पता है कि कोई भी इंसान तुमसे उतना प्यार नहीं कर सकता जितना मैं करती हूं।
  2. जब तुम पैदा हुए, तो सबसे पहले मुझे मेरे माता-पिता की याद आई और मन किया कि उन्हें फोन करके माफी मांग लूं क्योंकि अब मुझे समझ आया कि उन्होंने मुझसे कितना प्यार किया था।
  3. बेटा, तुम्हारे जन्म के साथ ही हमारी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू हुआ था, जिसमें हर दिन बस तुम्हारा ही नाम लिखा है।
  4. मेरी राजकुमारी, हम पर चाहे कितनी भी जिम्मेदारियां हों, लेकिन जब तुम्हारा चेहरा देखते हैं, सब थकान दूर हो जाती है।
  5. बच्चे सिर्फ माँ-बाप की जिम्मेदारी नहीं होते, वो हमारे दिल का हिस्सा बन जाते हैं और तुम तो हमारी जान हो।
  6. हमने जब भी भगवान से दुआ की, बस तुम्हारी सलामती और तुम्हारी खुशियां मांगी हैं। तुम्हे पाकर हम धन्य हो गए हैं।
  7. बेटा हो या बेटी, हमने कभी किसी में फर्क नहीं किया है। हमारे लिए हमारे दोनों बच्चे बेहद अनमोल हैं।
  8. बेटा, कभी-कभी हम तुम पर गुस्सा करते हैं, डांटते भी हैं, लेकिन यकीन मानो, वो सब तुम्हारी भलाई के लिए होता है। हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं।
  9. हम कभी-कभी सोचते हैं कि अगर तुम हमारे बेटा/बेटी के रूप में जन्म नहीं लेते, तो हमारी जिंदगी कितनी अधूरी होती।
  10. बचपन से आज तक तुम्हें हर कदम पर बढ़ते देखना, यही हमारे जीने की सबसे बड़ी वजह है।
  11. तुम्हें गिरने से बचाने के लिए हम हमेशा तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे, चाहे तुम हमें देख पाओ या नहीं। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा।
  12. बेटा, जब तुझे परेशान देखता हूं तो दिल करता है कि सारी दुनिया से लड़ जाऊं और जब तू चुप हो जाती है, तो सब कुछ अधूरा सा लगता है।
  13. हमारे लिए तुम्हारा प्यार और साथ सबसे बड़ी दौलत है। तुम्हारी खुशी ही हमारा सबसे बड़ा खजाना है।
  14. हम चाहते हैं कि तुम हमेशा अपने दिल की सुनो, लेकिन इतना भी जानते हो कि जब ठोकर लगेगी तो सबसे पहले हम ही तुम्हारा हाथ पकड़ेंगे।
  15. बच्चों को पालना आसान नहीं होता, लेकिन जब तुम जैसे बच्चे हों, तो हर मुश्किल आसान लगती है।
  16. हम भले ही तुम्हारे लिए दुनिया के सबसे अच्छे और परफेक्ट माता-पिता नहीं बन पाए होंगे, लेकिन हमारा प्यार बिलकुल सच्चा है।
  17. जब तुम छोटे थे तो तुम्हें गोद में उठाते थे, आज जब तुम बड़े हो गए हो, लेकिन तुम फिर भी मेरे लिए वही छोटे और प्यारे से बेटे हो।
  18. तुम्हारे सपने अब हमारे सपने बन चुके हैं। तुम्हारी हर कामयाबी पर हम खुद को सफल समझते हैं।
  19. तुम्हारे बिना हमारा हर दिन अधूरा है। तुम्हारी आवाज ही हमारे घर की सबसे प्यारी आवाज है।
  20. हम तुम्हें हर दिन नहीं बताते कि हम तुमसे कितना प्यार करते हैं, लेकिन सच बताऊ तुम्हारी सांसों से ही हमारी जिंदगी चलती है।
  21. तुम्हें खो देने का डर हमें हर रोज सताता है, इसलिए तुम्हारे लिए हमारी फिक्र कभी कम नहीं होगी।
  22. बच्चों की मुस्कान माता-पिता के लिए सबसे बड़ी पूजा होती है। बच्चे का जीवन में आना भगवान का आशीर्वाद होता है।
  23. हमने जिंदगी में बहुत कुछ खोया है, लेकिन तुम्हें पाकर लगता है सब कुछ पा लिया।
  24. माँ-बाप बनने के बाद ही समझ आया कि हमारे माँ-बाप ने कितना कुछ सहा होगा और अब तुमसे प्यार कर के वो हर बात समझ में आती है।
  25. हम तुम्हें ढेर सारी चीजें नहीं दे सकते, लेकिन प्यार, समय और दुआएं हमेशा भर-भर कर देंगे।
  26. हमारा प्यार कोई किताब की लाइन नहीं है, ये तो वो एहसास है जो हर सुबह तुम्हें देख कर फिर से जी उठता है।
  27. हर माँ-बाप अपने बच्चे को दुनिया से बचाना चाहता है और हम भी यही करते रहेंगे, चाहे तुम कितने भी बड़े क्यों न हो जाओ।
  28. अगर किसी दिन तुम थक जाओ, टूट जाओ, तो याद रखना, तुम्हारे लिए हमेशा हमारा कंधा मौजूद रहेगा।
  29. हम तुम्हारी हर गलती को माफ कर सकते हैं, लेकिन तुम्हें दुखी देखना कभी नहीं सह सकते।
  30. हम हर बार तुम्हें समझ नहीं पा सकते हैं, पर इतना जरूर है कि तुम्हारी भलाई हमेशा हमारा पहला फर्ज होता है।
  31. बेटा/बेटी, हम तुम्हें सिर्फ इसलिए नहीं चाहते क्योंकि तुम हमारे खून के रिश्ते हो, हम तुम्हें इसलिए चाहते हैं क्योंकि तुम हमारे दिल के सबसे करीब हो।
  32. तू हमारी जिंदगी में वो रोशनी है, जो हर अंधेरे को दूर कर देती है। तुझे पाकर लगता है जैसे हमारी दुनिया पूरी हो गई।
  33. हर बार जब तू मुस्कुराता/मुस्कुराती है, दिल को एक अजीब सी राहत मिलती है जैसे सब कुछ ठीक है।
  34. हमेशा याद रखना, चाहे तू कितना भी बड़ा हो जाए, हमारे लिए तू हमेशा वही छोटा सा बच्चा रहेगा जो हमारी गोद में हंसता था।
  35. तेरे साथ बिताया एक-एक पल हमारे लिए किसी खजाने से कम नहीं है। हम इन लम्हों को जिंदगी भर अपने दिल में संभालकर रखेंगे।
  36. तू जब उदास होता है, तो हमारे दिल पर चोट लगती है। हम हमेशा चाहेंगे कि तेरे चेहरे पर मुस्कान बनी रहे।
  37. हमने तुझे सिर्फ जन्म नहीं दिया, तुझे हर दिन प्यार से सींचा है, तुझे हर मोड़ पर थाम कर बड़ा भी किया है।
  38. तू हमारे लिए सिर्फ एक बच्चा नहीं, बल्कि हमारी ताकत, हमारी उम्मीद और हमारी सबसे बड़ी खुशी है।
  39. दुनिया चाहे जो भी कहे, हमारे लिए तू सबसे प्यारा है, सबसे अनमोल है।
  40. हमारी दुआओं की सबसे बड़ी वजह तू है। तुझे हर हाल में खुश और सलामत देखना ही हमारी सबसे बड़ी चाहत है।
  41. तेरी बातें, तेरी मुस्कान, तेरा बचपना सब कुछ हमारे दिल के सबसे करीब है। उन्हें देखकर ही खुश हो जाते हैं।
  42. हम तुझे हर चीज नहीं दे सकते, लेकिन हमारा प्यार, समय और साथ तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा।
  43. जब तू हमें ‘माँ’ या ‘पापा’ कहता/कहती है, तो लगता है जैसे जीवन में सब कुछ पा लिया है।
  44. तेरे बिना घर घर नहीं लगता, बस दीवारें लगती हैं। तू है तो हर कोना चहकता रहता है।
  45. तेरे लिए हमारा प्यार कभी किसी शर्त पर नहीं टिका, ये तो बस हमेशा के लिए दिल से निकलता है।
  46. हम जब भी थक जाते हैं, बस तेरा चेहरा देख लेते हैं और फिर से दुनिया जीतने की ताकत आ जाती है।
  47. तू चाहे कितनी भी गलती कर ले, हम तुझे डांट सकते हैं, लेकिन तुझसे प्यार करना कभी नहीं छोड़ पाएंगे।
  48. तेरे आने से हमारी पहचान ही बदल गई और अब हम सिर्फ इंसान नहीं, माँ-पापा भी बन गए हैं।
  49. तेरे साथ बिताया हर पल हमारे दिल में बसा हुआ है और ये प्यार कभी मिटने वाला नहीं है।
  50. हमेशा याद रखना बेटा जिंदगी चाहे कितनी भी बदल जाए, लोग आएंगे और जाएंगे। लेकिन माँ-बाप का प्यार हमेशा वैसा ही रहता है।

माता-पिता द्वारा बड़े बच्चों के लिए प्यार भरे कोट्स

यहां कुछ ऐसे प्यारे कोट्स हैं जो माँ-बाप अपने बड़े हो चुके बच्चों को अपनी भावनाएं बताते हुए लिख सकते हैं।

  1. तुम अब बड़े हो गए हो, अपनी जिंदगी खुद संभाल रहे हो, लेकिन हमारे लिए तुम अब भी वही नन्हे से बच्चे हो जो पहली बार स्कूल गया था।
  2. जब भी तुमसे बात करते हैं या तुम्हें देखते हैं, दिल को एक सुकून मिलता है और लगता है हमारी परवरिश बेकार नहीं गई।
  3. बेटा, हमें तुम पर गर्व है, सिर्फ इसलिए नहीं की तुम एक कामयाब आदमी हो गए हो बल्कि इसलिए तुम एक बेहतर इंसान भी बन गए हो।
  4. अब तुम अपने फैसले खुद लेते हो, लेकिन याद रखना, तुम्हारे हर फैसले में हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं।
  5. अब हमसे भले ही ज्यादा बात न हो पाती हो, लेकिन तुम हर वक्त हमारे ख्यालों में रहते हो। तुम्हारी कामयाबी देखकर बहुत खुशी होती है।
  6. तुम्हारी चिंता अब भी उतनी ही करते हैं जितनी तब करते थे जब तुम छोटे थे, बस अब दिखाते कम हैं।
  7. बच्चा अगर जिंदगी की भागदौड़ में कभी थक जाओ, तो ये मत भूलना कि तुम्हारे माता-पिता का घर हमेशा तुम्हारे लिए खुला है।
  8. तुम्हारे हर छोटे-बड़े काम पर हम नजर नहीं रखते, लेकिन तुम्हारी हर खुशी की कामना हम रोजाना करते हैं।
  9. तुम्हें हमने उड़ना सिखाया था ताकि तुम अपनी उड़ान भर सको और आज तुम्हें ऊंचाइयों पर देखकर खुशी से आंखें नम हो जाती हैं।
  10. बचपन में तुम हमारे पास थे, आज भले ही हम अलग-अलग शहर में हैं लेकिन हमारे दिल में हमेशा एक-दूसरे के करीब है।

माता-पिता द्वारा छोटे बच्चों के लिए प्यार भरे कोट्स

माँ-पापा की तरफ से छोटे बच्चों के लिए कुछ प्यारे कोट्स के बारे में जानते हैं।

  1. बेटा/बेटी, मैंने एक दिन ऊपर आसमान में देखकर भगवान से खुशी मांगी थी और उन्होंने मुझे तुम्हे देकर ये खुशी पूरी हो गई।
  2. मेरे पास दिल है और उस दिल में सिर्फ तुम्हारा प्यार है। तुमसे प्यार करना ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
  3. तुम कुछ भी गलत कर लो, फिर भी मेरे प्यार में कभी कमी नहीं आएगी। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी, भले ही अकेले में तुम्हे तुम्हारी गलती  बताऊ।
  4. मैं तुम्हें गले लगाती हूं, चूमती हूं और बताती हूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं क्योंकि इससे मुझे खुशी मिलती है। मैं ये बार-बार यही करूंगी, ताकि तुम्हें मेरा प्यार हमेशा महसूस हो !
  5. जब भी मैं तुम्हारे साथ खेलती हूं, तो ये मेरे दिन का सबसे अच्छा पल होता है। जब तक तुम बड़े नहीं हो जाते मैं हमेशा तुम्हारे साथ ऐसे ही समय बिताना चाहती हूं।
  6. भगवान द्वारा दिया गया तुम मेरे जीवन का सबसे प्यारा तोहफा हो। तुम्हारी रक्षा करना मेरा फर्ज है।
  7. दुनिया में लाखों बच्चे हैं, लेकिन मेरे नसीब में तुम आए। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं।
  8. बेटा, मेरे दिल में जितना प्यार है वो सिर्फ तुम्हारे लिए है, इतना सच्चा और दिल से प्यार तुझे कोई नहीं कर सकता है।
  9. दुनिया में सब कुछ बदल सकता है, लेकिन मेरा तुम्हारे लिए प्यार कभी कम नहीं होगा। तुम हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहोगे।
  10. जब भी मैं तुम्हें गले लगाता/लगाती हूं, तो ऐसा लगता है कि मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो।

माता-पिता द्वारा बच्चों के लिए प्यार भरे राइमिंग कोट्स

यहां कुछ प्यार प्यार भरे राइमिंग कोट्स हैं, जो माता-पिता अपने बच्चों से कह सकते हैं।

  1. जब तू मेरे पास होता है, तो सारा जहां अपना लगता है, तेरी एक मुस्कान से दिन हमारा सुंदर सपना लगता है।
  2. इस घर में तेरे बिना सब कुछ अधूरा लगता है, हमारे हर ज़िक्र में तेरी हर बात बस बसती है।
  3. बचपन में गोद में था, अब अपनी दुनिया बना रहा है, पर यकीन मान, तू आज भी माँ-बाप का नन्हा बच्चा लगता है।
  4. जब तू हंसता है तो लगता है जैसे खुशियों की बरसात हो, तेरा चेहरा देख के हर दुख से मिलती हमें राहत हो।
  5. हमारे लिए तू कोई आम बच्चा नहीं, तू हमारी जान है, तेरे नाम से ही चलता घर का चैन और सारा सम्मान है।
  6. हमने कभी तुझसे ज्यादा किसी को नहीं चाहा, तू ही तो है जिसने हमें सच्चे खुशी का मतलब सिखाया।
  7. तेरे हर एक छोटे-बड़े सपने में हमारा साथ रहेगा और तुम्हारी हर मुसीबत में सबसे पहले तेरे माँ-बाप का हाथ बढ़ेगा।
  8. जिस दिन तुम्हें पहली बार गोद में लिया था, उसी दिन से ठान लिया था कि अब जिंदगी भर तुम्हें हर बुराई से बचाना मेरा काम है।
  9. कभी-कभी तुम्हें लगेगा कि मैं इतना प्यार तुम्हें क्यों करता/करती हूं, तो बस इतना याद रखना बेटा मेरी हर सोच, हर काम बस तुम्हारे लिए होता है।
  10. तुम्हारे प्यार ने मेरे अंदर की वो बातें जगा दीं जो मुझे कभी भी पता नहीं थीं, अब मेरा दिल बस तुम्हें भरपूर प्यार देने के लिए बना हुआ है।

माता-पिता द्वारा बच्चों के लिए बिना शर्त के प्यार वाले कोट्स

माता-पिता का अपने बच्चों के लिए प्यार हमेशा बिना किसी शर्त के होता है। यहां कुछ ऐसे ही प्यार भरे कोट्स दिए गए हैं, जो माँ-बाप अपने बच्चों के लिए महसूस करते हैं।

  1. हम तुमसे वैसे ही प्यार करते हैं जैसे तुम हो। तुम्हें कभी बदलने की जरूरत नहीं है।
  2. तुम्हारी हंसी हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है। हम बस तुम्हें मुस्कुराते देखना चाहते हैं।
  3. जब तुम दुखी होते हो, तो सबसे ज्यादा तकलीफ हमें होती है। तुम्हे तकलीफ में हम कभी नहीं देख सकते हैं।
  4. तुम कितनी भी बड़ी गलती कर लो, हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा।
  5. तुम जहां भी रहो, जैसे भी रहो हमारा दिल हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। तुम्हें दुनिया में हर खुशी मिले, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।
  6. तुम जिंदगी के इस सफर में जब भी गिरो या थको, हम हर बार तुम्हें संभालने के लिए तैयार हैं।
  7. हमें तुमसे कुछ पाने की जरूरत नहीं है, बस जिंदगी में तुम्हारा साथ चाहिए और तुम हमेशा खुश रहो।
  8. दुनिया चाहे कुछ भी कहे, हमारे लिए तुम हमेशा सबसे अच्छे हो।
  9. हम तुमसे कभी नाराज हो सकते हैं, लेकिन तुमसे कभी प्यार करना कभी बंद नहीं करेंगे।
  10. जब तक हम जिंदा हैं, तुम्हारे लिए दुआ करना और तुम्हें चाहना कभी नहीं छोड़ेंगे।

सौतेले माता-पिता द्वारा बच्चों के लिए प्यार भरे कोट्स

सौतेले माँ-बाप और बच्चे का रिश्ता थोड़ा अलग और खास होता है। यहां कुछ कोट्स हैं जो सौतेले माता-पिता अपने बच्चे से कह सकते हैं।

  1. बेटा, मुझे तुमसे प्यार करने की कोई मजबूरी नहीं थी पर मैंने दिल से तुम्हें अपनाया और यही मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला रहा है।
  2. तुम्हारी शक्ल भले ही मुझसे नहीं मिलती है लेकिन मेरा दिल हमेशा तुम्हारे लिए धड़कता है। तू मेरे लिए सगे बेटे से भी बढ़कर है।
  3. मैं अपने आप इस रिश्ते में आया/आई, कोई मजबूरी नहीं थी, लेकिन जितनी खुशी मुझे तुम्हारा माँ/पापा बनकर मिली है, उतनी किसी चीज से नहीं मिली है।
  4. मैं हर दिन तुमसे दूर रह सकता हूं, लेकिन मेरा प्यार हर दिन तुम्हारे साथ होता है।
  5. तुम्हारा प्यार मुझे जन्म से नहीं मिला, लेकिन मैं हर दिन कोशिश करता/करती हूं कि उसे पाने के लायक बन सकूं।
  6. तुम्हारी मम्मी/ तुम्हारे पापा ने मुझे सबसे अच्छा तोहफा दिया है। तुम्हारा साथ मेरे लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत पल है।
  7. तुम्हारे सौतेले माँ/पापा बनना आसान नहीं था, लेकिन यही मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और सच्चा काम रहा है।
  8. इस रिश्ते का भले ही कोई खून का कोई नाता नहीं है, बल्कि तुम्हारा प्यार ही है जो मुझे तुम्हारा माँ/पापा बनाता है।
  9. परिवार वो नहीं जो एक जैसे दिखें, परिवार वो होता है जहां अपनापन और प्यार हो, चाहे जैसे भी लोग हों।
  10. भले ही मैंने तुम्हें अपनी कोख में रखा हो, लेकिन तुम मेरे दिल के बहुत करीब हो और वही सबसे बड़ा रिश्ता है।

माता-पिता का अपने बच्चों को प्यार दिखाना क्यों जरूरी माना जाता है?

जब माता-पिता अपने बच्चों को अपना प्यार जताते हैं, तो बच्चा खुद को उनसे जुड़ा हुआ और बहुत खास महसूस करता है। उसे लगता है कि वो सुरक्षित है और उसके अपने हमेशा उसके साथ हैं। यही भरोसा उनके बीच एक मजबूत रिश्ता बना देता है। जब बच्चा माँ-पापा के साथ ऐसा अपनापन महसूस करता है, तो वो खुश रहता है, उसमें आत्मविश्वास आता है और वो अपने गुस्से या परेशानी को भी बेहतर ढंग से संभाल पाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. माता-पिता अपने बच्चों के लिए प्यार कैसे जता सकते हैं?

माता-पिता अपने बच्चों को प्यार दिखाने के लिए कोई बड़ी चीज करने की जरूरत नहीं होती है। छोटी-छोटी बातें भी बहुत मायने रखती हैं, जैसे लंच बॉक्स में एक प्यारा सा मैसेज रखना, उनके अच्छे काम की तारीफ करना, उन्हें प्यार से थपकी देना या हाई-फाइव देना और जब दूसरों के सामने उनके बारे में कुछ अच्छा बोलना। इन छोटे इशारों से बच्चा खुद को बहुत खास महसूस करता है।

2. मम्मी-पापा का बच्चों के प्रति प्यार इतना मजबूत क्यों होता है?

माँ-बाप का अपने बच्चों से जो प्यार होता है, वो बिना किसी शर्त के होता है। ये प्यार ना सिर्फ बच्चों को सुकून और खुशी देता है, बल्कि माँ-बाप के लिए भी बहुत मायने रखता है। जब वो अपने बच्चे को बढ़ते, मुस्कुराते या कुछ अच्छा करते देखते हैं, तो उन्हें गर्व महसूस होता है। ये रिश्ता इतना मजबूत होता है कि कोई भी इसे तोड़ नहीं सकता है और यही वजह है कि माता-पिता का प्यार सबसे मजबूत और सच्चा होता है।

अगर कभी अपने बच्चे से प्यार जताने के लिए शब्द ना मिलें, तो ऐसे छोटे-छोटे कोट्स या बातें बहुत काम आती हैं। ये वो भावनाएं होती हैं जो हम महसूस तो करते हैं, पर कह नहीं पाते। ऐसी बातें बच्चे जरूर महसूस करते हैं और उन्हें अच्छा भी लगता है।

यह भी पढ़ें: