Categories: मैगज़ीन

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ प्यार और जिम्मेदारियों तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि इसमें छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मायने रखती हैं। इनमें से एक खास चीज है, एक-दूसरे को प्यार भरे नामों से बुलाना। जब आप अपने पति को किसी खास निकनेम से बुलाती हैं, तो रिश्ते में और भी मिठास व नजदीकी आ जाती है। ये छोटे-छोटे प्यार भरे नाम ना सिर्फ आपके पति के चेहरे पर एक मुस्कान लाते हैं, बल्कि आप दोनों के रिश्ते को और मजबूत भी बनाते हैं। अगर आप भी अपने पति के लिए कोई प्यारा सा नाम ढूंढ रही हैं, तो हमने इस लेख में आपके पति के लिए हिंदी में निकनेम की सूची तैयार की हैं, यहां हसबैंड के लिए क्यूट, रोमांटिक और फनी निकनेम हिंदी में दिए गए हैं, जो आपके रिश्ते में और भी प्यार भर देंगे।

पति के लिए क्यूट नाम (Cute Nicknames For Husband In Hindi)

कभी-कभी पत्नियों को अपने पतियों की कुछ आदतें बहुत प्यारी लगती हैं और इसी वजह से वे उनको प्यारे और क्यूट निकनेम से बुलाती हैं। ऐसे कई क्यूट नाम हैं, जिनका उपयोग करके पत्नियां अपना प्यार जाहिर करती है। नीचे दी गई टेबल में पतियों के लिए हिंदी में क्यूट निकनेम की सूची दी है, इन्हें पढ़कर आप अपने पति के लिए भी इन नामों में से एक नाम चुन सकती हैं।

क्यूट निकनेम                                     क्यों पुकारें यह नाम
बाबू ये पति को बच्चे की तरह समझने और उसका बच्चों की तरह से ख्याल रखने वालों के लिए परफेक्ट नाम है जिसे पत्नियां अक्सर प्यार से बुलाने के लिए उपयोग करती हैं।
जानू जब पति आपके लिए सबसे प्यारे और दिल के करीब हों, तब आप उन्हें जानू कह कर बुला सकती हैं।
बच्चा क्योंकि नाम यह प्यार और आपकी देखभाल को दिखाता है, इसलिए यह नाम आपके पति को अच्छा लगेगा।
शोना जब आपको उनका मासूम और प्यार भरा अंदाज पसंद हो, तब आप उन्हें इस निकनेम से बुला सकती हैं।
राजा जब आपका पति आपके लिए किसी राजा से कम न हो और वो आपको रानियों की तरह रखता हो, तो यह नाम बेस्ट है।
पगला जब वह मजेदार हों और आपको हंसाने का हुनर रखते हों, तो प्यार से उन्हें इस नाम से बुला सकती हैं यह सुनने में बहुत क्यूट लगता है।
प्यारे जी जब आपको अपने पति का हर अंदाज पसंद हो और बेहद प्यारा लगता हो।
मीठू अगर वह मीठी-मीठी बातें करने में माहिर हैं, तो आप उन्हें मीठू बुला सकती हैं।
मोटू अगर वह थोड़े गोलू-मोलू हैं, लेकिन आपको वैसे ही पसंद हैं, तो आप उन्हें मोटू कह सकती हैं।
लड्डू जब उनका चेहरा गोल-मटोल और क्यूट लगे तो आप उन्हें लड्डू बुला सकती हैं।
सुकून जब आप पति को अपनी जिंदगी का सुकून मानती हों, तो आप उन्हें सुकून बुला सकती हैं।
स्वीटू अगर आपके पति बहुत केयरिंग और स्वीट नेचर के हैं, तो उन्हें इस प्यारे से निकनेम से बुला सकती हैं।
डार्लिंग जब आप उन्हें अपने दिल का सबसे खास हिस्सा मानती हों, तब यह नाम उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
हीरो अगर पति आपकी जिंदगी के असली हीरो हैं, तो क्यों न फिर आप उन्हें हीरो ही पुकारें।
मिस्टर हैंडसम आप उन्हें इस नाम से बुला सकती हैं, अगर आपके पति स्मार्ट और डैशिंग दिखते हैं।
सनशाइन जब वह आपकी जिंदगी में रोशनी और खुशियां भरते हों, तो क्यों न आप उन्हें सनशाइन बुलाएं।
चैंपियन अगर वह हर मुश्किल को हंसकर पार कर लेते हैं, तो उनके लिए यह नाम बेस्ट रहेगा।
मिस्टर परफेक्ट यदि आपके पति को वह हर चीज में परफेक्शन पसंद हैं, तो यह नाम उनके लिए है।
बॉस जब आप मानती हैं कि वह आपकी जिंदगी के बॉस आपके पति ही हैं।
टेडी जब वह आपको टेडी बियर की तरह क्यूट और सॉफ्ट लगते हैं, तो उन्हें प्यारा सा नाम दें।
मिस्टर गूगल जब आपके पति को दुनिया की जानकारी हो और आपको कुछ भी पूछने के लिए गूगल की जरूरत न पड़ती हो।
बिजी बेबी जब पति काम में व्यस्त रहते हैं, तो उनको ये जताने के लिए इस नाम से बुला सकती हैं।
हार्टबीट जब आपके पति आपके दिल की धड़कन हों।
लाइफ लाइन यदि आपके पति ही आपकी जिंदगी जीने की वजह बन जाएं, तो उन्हें यह नाम दिया जा सकता है।
स्वीटहार्ट जब आपके पति आपको हर वक्त प्यार जताना नहीं भूलते हैं, तब आप भी उन्हें स्वीटहार्ट के नाम से बुला सकती हैं।

पति के लिए रोमांटिक नाम (Romantic Nicknames Husband In Hindi)

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ जिम्मेदारियों का नहीं, बल्कि प्यार, दोस्ती और अपनेपन का भी होता है। जब पत्नी अपने पति को किसी खास नाम से बुलाती है, तो उसमें उनका प्यार और नटखटपन झलकता है। कुछ ऐसे ही रोमांटिक नाम नीचे बताए गए हैं, जिन्हें पत्नियां चुन सकती हैं।

रोमांटिक नाम                             क्यों पुकारें यह नाम
माय हार्टबीट उनका साथ आपकी धड़कनों को तेज कर देता है, तो आपके लिए आपके पति आपकी हार्टबीट से कम नहीं हैं।
जानम वह आपके जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं।
रोमियो अगर उनका प्यार फिल्मी रोमांस जैसा है, तो आप उन्हें अपना रोमियो बुला सकती हैं।
मिस्टर चार्मिंग जब उनकी मुस्कान और अंदाज आपको दीवाना बना देती है।
हीरो नंबर 1 जब आपके पति की स्टाइल और स्वैग सबसे अलग है।
ड्रीमी बॉय अगर आपके पति आपके सपनों के राजकुमार भी हैं तो उनके लिए इससे बेहतरीन निकनेम और कोई हो ही नहीं सकता।
सोलमेट जब आपको लगे कि आप और आपके पति का संबंध अंतर्मन से जुड़ा है।
चॉकलेट बॉय अगर आपके पति का प्यार और अंदाज बहुत स्वीट है, तो आप उन्हें अपना चॉकलेट बॉय बुला सकती हैं।
नटखट राजा क्या आपके पति भी हमेशा आपको हंसाते हैं और उनकी शरारतें आपके चेहरे की हंसी को और बढ़ा देती हैं तो वो हैं आपके नटखट राजा।
स्वीटी पाई आपको आपके पति इस दुनिया के सबसे स्वीट इंसान लगते हैं, तो उनको आप स्वीटी पाई कह सकती हैं।
माय किंग अगर आपके पति आपको रानी की तरह रखते हैं जो आपके जीवन में किसी राजा से कम भूमिका नहीं निभाते हैं, इसलिए आप उन्हें माय किंग जैसे निकनेम से भी बुला सकती हैं।
लव जब आपके पति का अंदाज अधिक प्यार भरा हो और आपको भी उन पर प्यार आता है, तो आप उन्हें लव कह कर बुला सकती हैं।
हनी पति का स्वभाव शहद से भी मीठा हो तो उनको आप हनी भी बुला सकती हैं।
मिस्टर रोमांटिक अगर आपके पति भी आपसे बहुत प्यार करते हैं और रोमांस के बहाने ढूंढते हैं, तो आप उन्हें इस नाम बुला सकती हैं।
दिल की जान अगर आपके पति आपके दिल की धड़कन की तरह हैं तो उन्हें इस नाम से तो बुलाना बनता है।
शाहजहां वे आपके प्यार को ताजमहल जितना खास मानते हैं, तो किसी शाहजहां से कम नहीं हैं।
लविंग हबी उनका प्यार आपको हर दिन खास महसूस कराता है, तो उन्हें इस बेहतरीन निकनेम से बुलाएं।
गुड्डू जिनकी हर हरकत में मासूमियत चुपी हो आप उन्हें गुड्डू कह कर बुला सकती हैं।
क्रेजी लवर उनका प्यार आपको पागल कर देता है।
लव गुरु वे प्यार जताने के सबसे अच्छे तरीके जानते हैं, तो उन्हें आपको लव गुरु कहना बनता है।
हमसफर आपके पति ने आपका हमेशा साथ दिया है और जीवन भर साथ देने का वादा किया है तो यह नाम उनके लिए बेस्ट है।
जादूगर उन्होंने आपके जीवन के हर पल को जादू की तरह खास बनाया है।
जेरी वह आपसे लड़ते-झगड़ते हैं, लेकिन फिर भी आपके दिल के सबसे करीब हैं।
पति देव इस नाम से आपके पति को लगे कि वो आपके सब कुछ हैं।
माय लाइफ क्योंकि वे ही आपके जीवन का सबसे अहम हिस्सा हैं।

पति के लिए फनी नाम (Funny Nicknames For Husband In Hindi)

अगर पति-पत्नी की जिंदगी में हंसी-मजाक न हो, तो रिश्ते में नयापन कम हो जाता है और जिंदगी थोड़ी बोरिंग लगने लगती है। ऐसे में अगर पति को कुछ मजेदार नामों से बुलाया जाए, तो रिश्ते में मस्ती का तड़का लगा रहता है। पति  के लिए कुछ फनी निकनेम्स इस तरह हो सकते हैं:

फनी निकनेम                                   क्यों पुकारें यह नाम
गोलू-मोलू अगर पति क्यूट और गोल-मटोल है तो यह नाम उन पर फिट बैठेगा।
राजा बाबू जो खुद को किसी राजा से कम न समझें, उन्हें आप प्यार से राजा बाबू बुला सकती हैं।
खटारा जब वो आलसी हों और कोई काम करने में आलस करें।
झल्लू राजा जो हर छोटी बात पर झल्ला जाते हों।
कंजूस मक्खीचूस अगर वो खर्च करने में बहुत ज्यादा सोच-विचार करते हैं।
भुलक्कड़ महाराज जो बार-बार चीजें भूल जाते हों।
चिंटू यह नाम बहुत फनी है जो सुनने में छोटा और बहुत क्यूट लगता है।
बच्चा पार्टी जो कभी-कभी बच्चों जैसी हरकतें करते हों।
रोमांटिक सिंह जो हर समय रोमांस के मूड में रहते हों।
फोकटिया राजा जो खुद तो कुछ ना करें, पर दूसरों से उम्मीद रखें।
अलार्म घड़ी जो बिना वजह सुबह-सुबह उठा दें।
ध्यानचंद जिनका ध्यान हमेशा कहीं और रहता हो।
फिसड्डी बाबू जो हमेशा किसी न किसी काम में पीछे रह जाते हों।
फ्लर्टू महाराज जो घर में भी फ्लर्ट करने से बाज न आएं।
बब्बर शेर जो खुद को बहुत ताकतवर समझते हों, उन्हें आप इस नाम से बुला सकती हैं।
बोल बच्चन जो ज्यादा बातें करते हों, पर काम कम करते हों।
चटोरी आत्मा जो हर समय खाने के बारे में सोचते हों, उनके लिए यह परफेक्ट है।
ड्रामा किंग जो छोटी-छोटी बातों पर ड्रामा करने लगें, उन्हें आप ड्रामा किंग बुला सकती हैं।
तेजस्वी बाबू जिन्हें लगता हो कि वो सबसे ज्यादा समझदार हैं, उन्हें आप इस फनी नाम बुलाएं।
गब्बर जो थोड़ा गुस्सैल स्वभाव के हों और बात-बात पर उन्हें गुस्सा आ जाता हो।
कुम्भकर्ण जिन्हें हर समय बस नींद आती रहती हो, उनके लिए इससे बेस्ट नाम नहीं हो सकता है।
जोकर अगर आपके पति हमेशा आपको हंसाते रहते हैं और मजेदार हरकतें करते हैं, तो उन्हें जोकर बुलाना बहुत फनी और क्यूट लगता है।
घोंचू जिन्हें छोटी-छोटी बातें समझने में समय लगे।
लड्डू महाराज जिसे मीठा खाना बेहद पसंद हो और वो कभी मीठी चीजों को न नहीं कहते हैं, तो उन्हें यह नाम दें।
गुगली मास्टर जो हमेशा घुमा फिराकर बातें करते हैं।

 

पति को क्यूट, रोमांटिक और फनी नामों से बुलाना पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और मस्ती बनाए रखने का एक प्यारा तरीका है। जब आप उन्हें ‘जानू’, ‘गोलू-मोलू’ या ‘मिस्टर हैंडसम’ जैसे नामों से बुलाती हैं, तो यह न सिर्फ प्यार बढ़ाता है बल्कि आपकी जिंदगी में हंसी-मजाक के साथ आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी मजबूत करता है। ये छोटे-छोटे प्यार भरे निकनेम रिश्ते में नयापन लाते हैं और आपकी आम जिंदगी को खुशनुमा बना देते हैं। एक दूसरे को प्यार भरे नामों से पुकारना प्यार जताने का एक खास तरीका है, जिससे शादीशुदा जिंदगी में रोमांस और मस्ती दोनों बरकरार रहते हैं।

समर नक़वी

Recent Posts

मेरे माता-पिता पर निबंध (Essay On My Parents In Hindi)

हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत अगर किसी की होती है, तो वो हमारे माता-पिता…

2 days ago

जल संरक्षण पर निबंध (Essay On Save Water In Hindi)

जल हमारे जीवन का एक आवश्यक भाग है। बिना जल के धरती पर जीवन संभव…

3 days ago

दोस्ती पर निबंध (Essay On Friendship In Hindi)

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो जीवन को खुशियों से भर देता है। यह एक…

3 days ago

बाल दिवस पर निबंध (Essay On Children’s Day In Hindi)

बाल दिवस एक ऐसा अवसर है, जो कि हम में से ज्यादातर लोगों के लिए…

3 days ago

जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (Jawaharlal Nehru Essay in Hindi)

निबंध लिखना बच्चों और विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है। जब विषय ‘पंडित जवाहरलाल…

4 days ago

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

3 weeks ago