Categories: मैगज़ीन

पिता की याद में दिल छूने वाली कविताएं, मैसेज और कोट्स l Poems, Messages And Quotes In Memory Of Father In Hindi

हमारे जीवन में पिता की जगह बेहद खास होती है। वे न सिर्फ हमारे मार्गदर्शक होते हैं, बल्कि हमें सिखाते हैं कि जीवन में सही और गलत क्या है। पिता के बिना हमें सही रास्ते ढूंढने में मुश्किल होती है। वे हमारे लिए किसी सांता क्लॉज की तरह होते हैं, जो बिना कहे हमारी हर छोटी बड़ी इच्छा पूरी कर देते हैं। जब वो इस दुनिया में नहीं होते, तो उस खालीपन को महसूस करना बेहद दर्दनाक होता है। उनके बिना जीवन अधूरा सा लगता है। ऐसे वक्त में अपने दुख को शब्दों में ढालना बहुत जरूरी हो जाता है। ये शब्द हमें शांति और सांत्वना देते हैं और जीवन की मुश्किल परिस्थितियों से उबरने में मदद करते हैं। यहां पिता को याद करते हुए कुछ कोट्स, कविताएं और संदेश दिए गए हैं, जो इस कठिन समय में दिल को सुकून दे सकते हैं।

पिता को याद करने वाले संदेश

जब पापा हमारे पास नहीं होते चाहे वो किसी दूर जगह पर हों या इस दुनिया में ही न रहें तो दिल बहुत भारी हो जाता है। कई बार ऐसा लगता है कि काश थोड़ा और वक्त मिला होता कुछ बातें और कह दी होतीं या कुछ पल और साथ बिताए होते। जैसे-जैसे वक्त गुजरता है, हम धीरे-धीरे सच को समझने लगते हैं। फिर उनकी दी हुई सीख, वो बिताए हुए पल और उनका हमारे लिए जो प्यार था वो सब और भी कीमती लगने लगता है। अगर आप भी अपने पापा को मिस कर रहे हैं, तो यहां कुछ दिल से निकले संदेश हैं जो शायद भावनाओं को शब्दों में बदल सकें।

  1. पापा, शादी तो हो गई और मेरा घर भी बदल गया पर दिल अब भी वहीं आपकी गोद में अटका है। आपकी वो परवाह, वो छोटी-छोटी डांट और वो चुपचाप ख्याल रखना सब कुछ बहुत याद आता है।
  2. नया घर मिल गया है पापा, लेकिन उस पुराने आंगन की यादें पीछा नहीं छोड़ती हैं। आपकी आवाज, आपकी मौजूदगी अब भी मेरे दिल की सबसे बड़ी ताकत है।
  3. पापा, भले ही हालात ने हमें दूर कर दिया पर मेरा आपके लिए प्यार अभी भी वहीं की वहीं है। आपकी कमी मुझे हर उस मोड़ पर महसूस होती है, जहां मुझे आपके सहारे की जरूरत होती है।
  4. मैं जानता/जानती हूं कि आप मुझसे दूर हैं, पर यकीन मानिए मैं हर दिन आपको मिस करता/करती हूं। काश हालात कुछ और होते, तो आज आपके साथ बैठकर ये बातें कर पाता/पाती।
  5. पापा, आप दूर हैं पर आपके बिना एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको याद न करूं। आपके बिना घर अधूरा लगता है। जल्दी लौट आइए आपकी बहुत याद आती है।
  6. पापा जब आपका फोन आता है, तो खुद ब खुद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन आपके बिना, वो गले लगाना, वो शाम की बातें सब अधूरी-सी लगती हैं।
  7. पापा, जब रात को सब सो जाते हैं, तब आपकी याद सबसे ज्यादा आती है। आपके बिना खामोशी और भी भारी लगती है। काश आप पास होते, तो सब कुछ आसान लगता।
  8. आपके बिना आज भी नींद अधूरी रहती है। वो जो एक झप्पी रात को सोने से पहले मिलती थी, अब बस यादों में ही रह गई है।
  9. पापा, बहुत कुछ था जो कहना चाहता/चाहती था। पर वक्त ने मौका नहीं दिया। अब हर दिन यह पछतावा रहता है कि काश आपसे एक बार और बात हो पाती।
  10. आज भी जब कोई बात दिल में दब जाती है, तो सबसे पहले आपका ख्याल आता है। आप होते तो मेरे कहे बिना भी समझ जाते।

पिता जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके लिए याद भरे संदेश

बाप-बेटे या बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया से परे होता है। पिता चाहे अपने बच्चों से कुछ ज्यादा न कहें, पर उनका साथ, उनका साया जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत होता है और जब पापा हमें छोड़कर इस दुनिया से चले जाते हैं, तो जीवन में एक खालीपन हमेशा के लिए रह जाता है। उनकी यादें, उनकी बातें और उनका बिना कहे सब कुछ समझ जाना ये सब हर दिन बहुत याद आता है। दिल करता है काश एक बार और उन्हें गले लगा पाते और उनसे कह पाते कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं। अगर आप भी अपने पापा को बहुत याद कर रहे हैं, तो ये कुछ बातें हैं जो शायद आपकी भावनाओं को बयां कर सकें।

बेटे की तरफ से पिता को याद करते हुए संदेश

  1. पापा, आपने जो सिखाया वो कभी नहीं भूल सकता हूं। हर दिन आपकी याद आती है। काश आप होते तो इस मुश्किल वक्त में मुझे आपका साथ मिलता।
  2. डैड, जब भी मैं अकेला महसूस करता हूँ, तो आपकी यादें मुझे ताकत देती हैं। अब भी लगता है जैसे आप पास ही हैं।
  3. पापा, आपकी वो मुस्कान और हंसी आज भी मेरे साथ रहती है। आपका बिना कहे समझ जाना, मुझे सबसे ज्यादा याद आता है।
  4. आज भी जब जिंदगी के किसी मोड़ पर दुविधा होती है, तो लगता है कि पापा काश आप होते, तो मुझसे बात करते और मेरी समस्या का समाधान बताते।
  5. पापा, कभी सोचा नहीं था कि आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे। आपके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। हर बात में आपकी कमी महसूस होती है।
  6. पापा, कभी-कभी लगता है जैसे आप मेरे साथ हैं। आपके बिना ये घर भी खाली सा लगता है।
  7. पिता जी, आपके बिना कभी भी सही रास्ते पर चलना उतना आसान नहीं था। अब भी आप मेरे मार्गदर्शक हो और हमेशा साथ देंगे।
  8. आपकी कही हुई हर बात मुझे आज भी याद आती है, पापा। अगर आप होते तो मुझे और भरोसा मिलता।
  9. पापा, आपको खोकर मैंने बहुत कुछ सीखा है, लेकिन आपकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।
  10. कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, जब आपको खोकर अकेला महसूस करूंगा। जीने की इच्छा नहीं होती, लेकिन मजबूरी में जीना पड़ेगा।

बेटी की तरफ से पिता को याद करते हुए संदेश

  1. पापा, आपकी यादें हर दिन मेरे साथ हैं। आप जहां भी हों, हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे।
  2. आपके बिना यह घर सूना लगता है, पापा। काश आप होते, तो मेरी हर खुशी और दुख में आपका साथ मिलता।
  3. पापा, मैं अब भी हर दिन आपको याद करती हूं। कभी लगता है जैसे आप पास हों और कभी ये खालीपन दिल में महसूस होता है।
  4. डैड, आपकी वो मुस्कान, आपकी वो प्यार भरी बातें हर वक्त याद आती हैं। आप जैसे थे, वैसे ही हमेशा याद रहोगे।
  5. मेरे प्यारे पापा, आई मिस यू ! उम्मीद नहीं थी कि आप हमें यूं छोड़कर चले जाएंगे। भगवान से शिकायत है कि उन्होंने आपको क्यों अपने पास बुला लिया।
  6. पापा, मैंने आपके बिना बहुत कुछ सीखा है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो सिर्फ आप ही सिखा सकते थे।
  7. आपकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, पापा। जब भी मुझे किसी से सलाह की जरूरत होती है, तो आपका ख्याल सबसे पहले आता है।
  8. पापा, मैं जानती हूं कि आप मुझे हमेशा अपनी दुआओं में रखते होंगे, लेकिन फिर भी मुझे आपकी कमी बहुत महसूस होती है।
  9. आपके बिना जिंदगी के सभी छोटे-बड़े लम्हें अधूरे लगते हैं। काश एक बार और आपके साथ वक्त बिता पाती, डैड।
  10. आपने मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाया, पापा। आपकी यादों में ही मेरा सहारा है और आपकी सिखाई हुई बातें मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी।

पिता की याद में कविता

पिता शक्ति और अनुशासन का वो स्तंभ हैं जो बच्चे के जीवन को एक मजबूत छत प्रदान करता है। अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए वो हर मुश्किल हालातों से लड़ जाता है। यहां आपको पिता को समर्पित कविताएं दी गई जिनके माध्यम से आप उनके लिए जो महसूस करते हैं वो कह सकते हैं।

1. पिता की उंगली को थाम कर चला

मैं जब अपने पिता की उंगली को थाम कर चला,
मेरे दिल से दुनिया का हर डर दूर हो गया।
वो आँखों को पढ़ने का हुनर रखते थे बहुत खूब,
बिन कहे हर एक बात दिल की समझ लिया करते थे।
कंधे पर अपने बिठा कर आसमानों की सैर कराया जिसने,
मेरे वजूद का आधार मेरी पहचान हैं वो पिता मेरे।
मेरे पहले गुरु के स्थान पर हैं वो पिता मेरे,
जो हर मोड़ पर मेरे संग चले।
आज भी जब राहें डराती हैं मुझको,
पिता की यादें हिम्मत दिलाती हैं मुझको ।

2. मेरी पहचान मेरे पिता

कभी लगाई डांट, तो कभी प्यार से समझाया,
हर गलती पर सही का मुझे फर्क समझाया।
तपती धूप में खुद जले पर हमें धूप से बचाया,
जरूरत को अपनी न रखा कभी आगे हमसे

हमें बिन मांगे भी सब कुछ दिलाया।

उनका सपना अब मेरा लक्ष्य बना है,
उनका जीवन मार्ग है मेरी प्रेरणा।
आज जो भी हूं, मैं उनके ही कारण,
मेरा अस्तित्व मेरी पहचान हैं मेरे पिता।

उनसे ही दुनिया शुरू होती है मेरी,
बिन उनके अधूरी है मेरी हर सफलता,

आप हैं तो जीवन साकार है मेरा,

आप हैं तो कल्याण ही कल्याण है मेरा।

3. आती है आपकी याद

जब भी आता है कोई भी उत्सव या त्योहार,
पिता जी हमें बहुत सताती है आपकी याद,
उत्सव में महसूस होता है बिन आपके खालीपन है,
जैसे आत्मा में भीतर तक बस चुका हो अधूरापन,
आपकी लिखी कविता जब बच्चों को सुनाता हूं

आपको और भी ज्यादा अपने करीब पाता हूं,
काश यह संभव होता एक बार फिर मिल पाते,
आपके गले से लग कर अपना दुःख कह पाते,
पिता के प्रेम से बढ़ कर कोई और प्रेम नहीं होता,
वो है उस घने पेड़ सा जो सदैव छाया देता है।

4. वो पिता ही होता है

पिता घर की मजबूत नींव सा होता है,
जो अपने कंधों पर सारा भार रखता है,
हर ख्वाहिश को मार कर अपनी,

हम सबके सपने पूरे करता है,
उनका अपना तो कुछ भी नहीं,

वो बच्चों की हंसी में जी लेते हैं,
माथे पर न पड़ने देता है बल,
जो निस्वार्थ होकर सबके लिए

जो अपना जीवन त्याग देता है

वो सिर्फ एक पिता ही होता है।

5. पिता का संघर्ष

पिता का संघर्ष अनकहा होता है,
जिसमें हर दिन एक युद्ध लड़ना होता है।
वो थकते हैं न रुकते हैं हम सबके लिए जीते हैं,
आंधी आए या आए तूफान, वो सब से लड़ जाते हैं।
एक मुस्कान के खातिर वो सारे जग से लड़ जाते है,
हमारी राहत उनके जीवन का है सबसे बड़ा सुकून।
एक बात मैं कहना चाहता हूँ, इस बार तो कहने दो पापा,

जो दिल का बोझ है बरसों से हम सब में बांट दो न पापा।

पिता को याद करते हुए दिल को सुकून देने वाले कोट्स

जब भी आप पापा की यादों को संजोने के लिए कोई खास चीज बना रहे हों, जैसे उनकी यादें रखने वाला बॉक्स या पुरानी तस्वीरों का एल्बम, ये शब्द आपको पापा को प्यार से याद करने और उनकी आत्मा को सम्मान देने में मदद करेंगे।

पिता के लिए बेटे की तरफ से कोट्स

  1. पापा, आप जहां भी हों, आपकी दुआएं हमेशा मेरे साथ हैं। आपकी यादें हमेशा मुझे जिंदगी जीने की ताकत देती हैं।
  2. आज भी जब जिंदगी में कोई भी मुश्किल स्थिति आती है, तो पापा आपके बिना रास्ता ढूंढना बहुत कठिन हो जाता है।
  3. आपके बिना हर दिन अधूरा सा लगता है, पापा। मैं आपको बहुत मिस करता हूं।
  4. पापा, आपकी वो हंसी, आपकी बातों का तरीका, सब कुछ याद आता है। काश आप मेरे पास होते।
  5. आपका हाथ पकड़कर मैंने हमेशा सही रास्ते पर चलना सीखा, लेकिन अब जब वो हाथ नहीं है, तो हर कदम भारी लगता है।
  6. पापा, आपसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन फिर भी कई बातें ऐसी हैं जो आप ही सिखा सकते थे।
  7. हर छोटी बात में, हर बड़े फैसले में, मुझे हमेशा आपकी सलाह की कमी महसूस होती है। पापा आपके होने से जिंदगी आसान हो जाती।
  8. पापा, जब भी मैं किसी को देखता हूं जो अपने पापा के साथ होता है, तो बस यही सोचता हूं कि काश आप होते और मैं भी अपने पिता के साथ जिंदगी एंजॉय कर पाता।
  9. डैडी, आपकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन मैं हमेशा आपकी यादों में जीता रहूंगा।
  10. पापा, आज भी जब मैं किसी मुसीबत में होता हूं, तो आपकी बातें याद आती हैं। मुझे महसूस होता है कि आप हमेशा मेरे साथ हो।
  11. पापा, अब आपका प्यार और आपका साथ कभी भी मुझे नहीं मिलेगा, लेकिन मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि आपकी तरह बन सकूं।
  12. आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, पापा। आज भी जब मुश्किलें आती हैं, तो लगता है जैसे आप मेरे पास हैं और मुझे संभाल रहे हैं।

पिता के लिए बेटी की तरफ से कोट्स

  1. पापा, मैं आपकी लाड़ली थी और आप मुझे अकेला छोड़कर ऐसे ही चले गए। आपके बिना घर कभी पूरा नहीं लगता। आपकी यादें और प्यार हमेशा मेरे साथ रहते हैं।
  2. डैड, आपको गए हुए एक महीना हो गया है लेकिन मुझे आज भी आपके होने का अहसास होता है। आई मिस यू!
  3. पापा, काश आप होते तो मुझे जीवन में बेहतर करने की ताकत मिलती। आपकी यादें अब मेरे जीने का सहारा हैं।
  4. पिता जी, आपकी वो छोटी-छोटी बातें, आपकी वो मुस्कान, आज भी मेरी यादों का हिस्सा हैं। आई लव यू !
  5. आपके बिना हर दिन जैसे अधूरा सा लगता है, पापा। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे और मेरा साथ देते रहेंगे।
  6. पापा, आपके बिना किसी भी खुशी का असली मजा नहीं आता है। आपकी यादों से ही हर दिन जीने की उम्मीद मिलती है।
  7. मुझे अपने हर फैसले में, हर कदम पर आपकी कमी महसूस होती है। पापा, काश आप यहां होते तो सब कुछ और आसान हो जाता।
  8. कहते है बेटियां पिता की परछाई होती हैं, लेकिन आपके जाने के बाद अब मैं किसकी परछाई बनकर रहूंगी। आपकी बहुत याद आती है पापा !
  9. पापा, आपकी समझ और वो देखभाल हमेशा मेरे साथ रहती है, चाहे आप पास हों या दूर।
  10. आपसे सीखी हुई बातें आज भी मेरी ताकत हैं, पापा। आपकी यादों ने मुझे कभी टूटने नहीं दिया है।
  11. पापा, जब भी मुझे जीवन में कोई उपलब्धि या खुशी मिलती है, तो बस उस दौरान यही सोचती हूं कि काश आप मेरे साथ होते।
  12. आपके बिना, मुझे कभी ऐसा नहीं लगता जैसे मैं सही रास्ते पर हूं। आप ही हमेशा से मेरे सच्चे मार्गदर्शक थे, हैं और रहेंगे।

पिता का प्यार और उनका साथ उनके बच्चों के दिल में हमेशा रहता है, चाहे वो हमारे पास हों या न हों। जब वो इस दुनिया में नहीं होते, उनकी यादें और आशीर्वाद ही हमें ताकत देती हैं। पापा को याद करते हुए दिए गए संदेश, कोट्स और कविताएं हमें उनकी कमी और जीवन का खालीपन महसूस होने को थोड़ा कम करती हैं। ये शब्द हमें उनके साथ बिताए गए पलों की याद दिलाते हैं।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

सास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं और कोट्स l Birthday Wishes And Quotes For Mother In Law In Hindi

कुछ संबंध नोक झोंक वाले होते हैं जिन पर बरसों से कहावत चली आ रही…

6 hours ago

लड़कियों के लिए देवी लक्ष्मी के 130 नाम

देवी लक्ष्मी सौभाग्य, शांति धन व समृद्धि की देवी हैं और हिंदू संस्कृति में व्यापक…

2 days ago

लड़कों और लड़कियों के पहले जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज

जन्मदिन हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है, चाहे वो किसी…

2 days ago

जुड़वां बच्चों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes For Twins in Hindi

जुड़वां बच्चों का जन्मदिन हमेशा बहुत खास होता है, क्योंकि खुशियां एक नहीं बल्कि डबल…

3 days ago

लड़कियों के लिए देवी दुर्गा के 120 नाम

देवी दुर्गा को सकारात्मक ऊर्जा का पवित्र रूप माना जाता है। संस्कृत में दुर्गा का…

3 days ago

लड़कों के लिए भगवान श्रीकृष्ण के 140 नाम

श्रीकृष्ण भगवान विष्णु जी के 8वें अवतार हैं और हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय देवताओं…

5 days ago