हर पति के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी को हर दिन खास महसूस कराए, ऐसा करने के लिए उसे किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। पत्नी सिर्फ जीवनसाथी नहीं होती, वो आपकी सबसे बड़ी ताकत, दोस्त और हर अच्छे-बुरे वक्त की साथी होती है। वो हर दिन आपका ख्याल रखती है, आपकी खुशी और सेहत का ध्यान रखती है। इसलिए उसके लिए प्यार और शुक्रिया कहने के लिए किसी मौके का इंतजार मत करिए। जब आप उसे धन्यवाद कहेंगे तो यह एक तरीका होगा उसे जताने का कि आपकी जिंदगी में वह कितनी अहमियत रखती है। कभी-कभी एक छोटा सा मैसेज भी उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। अपने दिल की बात कहिए, प्यार जताइए और रिश्ते को और गहरा बनाइए।
पत्नी के लिए प्यारे और रोमांटिक धन्यवाद संदेश
अपनी पत्नी को नीचे दिए मैसेज की मदद से बेहद रोमांटिक और प्यार भरे अंदाज में शुक्रिया कहें और उन्हें खुश करने का कोई मौका ना छोड़ें ।
- तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा हो। थैंक्यू, मेरी जान!
- तुम्हारे साथ जीवन जीने में अलग ही सुकून मिलता है। मुझे इतना प्यार देने और झेलने के लिए शुक्रिया।
- तुम बिन जिंदगी अधूरी सी लगती है। मुझे पूरा करने के लिए थैंक्यू!
- तुम सिर्फ मेरी बीवी नहीं, मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। धन्यवाद मेरी बेरंग जिंदगी को रंगीन बनाने के लिए!
- मुझे हर दिन तुमसे फिर से प्यार हो जाता है। थैंक्यू मेरी ज़िंदगी बनने के लिए।
- जब भी मैं थक जाता हूं, आपकी मुस्कान सब ठीक कर देती है।
- तुम्हारा साथ है इसलिए जिंदगी इतनी खूबसूरत लगती है। तुमने मुझे बेहतर इंसान बनाया है और इसके लिए थैंक्यू।
- तुम्हारा प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और जब तुम पास होती हो तो सारी टेंशन दूर हो जाती है।
- सच कहूं तो तुम्हारे बिना ये घर सिर्फ एक मकान है। मेरे घर, बच्चे और मुझे इतने अच्छे से संभालने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
- मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि तुम मेरी बीवी हो। तुम्हारे साथ के साथ मैं जिंदगी की हर परेशानी का सामना कर सकता हूं। थैंक्यू मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए !
- तुम मेरे हर दिन को खास बनाती हो। थैंक्यू हर बार मेरी भावनाओं को समझने के लिए।
- मैं जितना तुम्हारा साथ पाता हूं, उतना ही खुद पर गर्व होता है और सच में तुम्हारा साथ ही मेरा सुकून है। धन्यवाद मेरी जान !
- तुम मेरी लाइफ की सबसे प्यारी वजह हो मुस्कुराने की और हर दिन मुझे तुम्हारा साथ चाहिए। थैंक्यू इतना प्यार करने के लिए!
- तुम हमेशा मेरे लिए सोचती हो, ख्याल रखती हो, स्वादिष्ट खाना खिलाती हो, मेरी फिक्र करने के लिए थैंक्यू!
- मैं जितना प्यार करता हूं तुमसे, उतना ही थैंकफुल भी हूं! मेरे लिए तुम सबसे कीमती चीज हो और तुम्हारे बिना सब अधूरा लगता है।
- थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और उसे खूबसूरत बनाने के लिए और तुमने मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया।
- तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशकिस्मती हो। थैंक्यू हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने के लिए वाइफी!
- मुझे कभी-कभी लगता है, तुम भगवान का भेजा हुआ वो फरिश्ता हो, जिसे सिर्फ मेरे लिए बनाया गया है। हर बार मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद!
- तुम जैसी खूबसूरत पत्नी पाकर मैं तो धन्य हो गया। उम्मीद करता हूँ कि तुम्हें हमेशा खुश रख सकूं, जैसे तुम मुझे रखती हो।
- बेबी, तुम मेरी दुनिया हो और तुम्हारा प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है और जो भी हूं, आपकी वजह से हूं। थैंक्यू फॉर एवरीथिंग!
- तुम मेरी जिंदगी में उस रोशनी की तरह हो, जिसने मेरे जीवन को रौशन कर दिया है। थैंक्यू लव!
- जान, मैं आने वाले हर जन्म में हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। तुमसे बेहतर जीवनसाथी कोई हो ही नहीं सकता। मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया!
- मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा और तुम्हारी जितनी तारीफ करूं कम है। मेरी लाइफ बेहतर बनाने के लिए थैंक्यू मेरी जान!
- मैं जानता हूं कि मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन फिर भी तुमने हमेशा मुझे वैसे ही अपनाया जैसा मैं हूं। बिना शर्त मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया!
- तुम मेरी जिंदगी में ऐसे आई जैसे सूनी राहों में बहार आ गई हो। हर दिन तुम्हारे साथ बिताना मेरे लिए सबसे खूबसूरत तोहफा है। मेरी जिंदगी में आने के लिए थैंक्यू!
- जब भी मैं थक जाता हूं, तुम्हारा हाथ पकड़ना ही काफी होता है। तुम मेरे सुकून की वजह हो। हमेशा मेरी हिम्मत बनकर मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया!
- तुमने हर खुशी, हर दर्द, हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। थैंक्यू उस प्यार और सब्र के लिए जो तुम हर दिन मुझ पर लुटाती हो।
- मैं सोच भी नहीं सकता था कि मुझे जिंदगी में इतना सच्चा और खूबसूरत प्यार मिलेगा। थैंक्यू मेरी बीवी बनने के लिए और हर दिन मुझे ये एहसास दिलाने के लिए कि मैं खास हूं!
- तुम्हारे बिना मेरी सुबह अधूरी लगती है और रातें सूनी है। थैंक्यू, जो तुमने मुझे अपनाया और मेरे जीवन को प्यार, शांति और खुशियों से भर दिया।
- जिंदगी के सफर में अगर कोई सबसे खूबसूरत मोड़ आया है, तो वो दिन था जब तुम मेरी बीवी बनी। सिर्फ पत्नी नहीं, एक सच्ची दोस्त और साथी बनने के लिए थैंक्यू!
- तुम सिर्फ मेरा घर नहीं संभालती हो बल्कि उसे दिल से सहेजती भी हो। थैंक्यू मेरी हर बात को समझने और बिना कहे मेरे हालात को महसूस करने के लिए।
- आपकी एक मुस्कान मेरे सारे दर्द भुला देती है। मैं जब तुम्हारे साथ होता हूं तो दुनिया की कोई भी परेशानी मुझे छू नहीं सकती। मेरी ढाल बनने के लिए शुक्रिया!
- तुमने मेरे अधूरे ख्वाबों को पूरा किया, मेरी अधूरी बातों को समझा और मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया। मुझे इतना प्यार करने के लिए थैंक्यू!
- जब मैं कुछ नहीं था, तब भी तुमने मुझे सबसे खास समझा और मेरी हिम्मत बनी। मेरी असली पहचान बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जान!
- कभी-कभी मैं सोचता हूं, मैं इतना लकी कैसे हो गया कि मुझे तुम जैसी बीवी मिली। तुमसे बेहतर कोई नहीं हो सकता। थैंक्यू बेबी, तुमने मेरी लाइफ को खूबसूरत बना दिया!
- जब तुम पास होती हो, तो मुझे दुनिया की कोई परवाह नहीं रहती है, क्योंकि मेरी दुनिया तो तुम ही हो। मेरे साथ देने के लिए शुक्रिया बेबी !
- जान, मैं तुम्हारे बिना जीने की सोच भी नहीं सकता। मेरी हर सांस, हर धड़कन तुम्हारे नाम है। थैंक्यू मेरे दिल की रानी बनने के लिए !
- आपकी वजह से ही मैं हंसता हूं, जीता हूं और आगे बढ़ता हूं। हर दिन मुझे प्यार करने और समझने के लिए शुक्रिया बीवी साहिबा !
- मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो। लेकिन एक बात तय है कि मेरी पूरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला तुमसे शादी करना था। इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद !
- मेरी जिंदगी में आने के लिए और हर दिन मुझे मुस्कुराने की वजह देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मेरी जान, तुम्हारा साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
पत्नी की प्रशंसा करने वाले संदेश
पत्नी सिर्फ घर नहीं संभालती, वो पति की ताकत, उसका सुकून और उसकी पूरी दुनिया होती है। नीचे पत्नी की तारीफ करने वाले संदेश दिए गए हैं, आप इन मैसेज से उन्हें खास महसूस कराएं।
- तू नहीं होती तो पता नहीं मैं क्या होता, तूने हर हाल में मेरा साथ निभाया और इसके लिए दिल से शुक्रिया मेरी जान!
- मेरे घर को घर बनाने का हुनर सिर्फ तुझमें है, तेरे बिना तो अब चाय भी फीकी लगती है। इतने प्यार और सलीके से सब संभालने के लिए शुक्रिया!
- तुम जब पास होती हो ना, तो लगता है सारी दुनिया सही चल रही है। दुनिया में शांति हो या नहीं पर तुझमें सुकून है। हर दिन मुझे संभालने के लिए थैंक्यू!
- तेरे बिना शायद मैं अब तक हार मान चुका होता। तू हर बार मेरी ताकत बनकर मेरे पीछे खड़ी रही है। मेरी सबसे बड़ी जीत भी तू ही है जान !
- मैं तुझे कितना भी थैंक्यू बोलूं, कम पड़ेगा। तुम जो दिन-रात बिना शिकायत सब करती है। तेरा हर छोटा-बड़ा त्याग मुझे तुम्हें और भी प्यार करने की वजह देता है।
- तेरे जैसा प्यार ना कभी मांगा था, ना सोचा था। तू मेरी हर उस चीज में है जिसकी मुझे जरूरत होती है। मैं सच में खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरी जिंदगी में तू है।
- तू जब मुस्कुराती है, तो सच में लगता है जैसे सब ठीक हो जाएगा और जब तू चुपचाप मेरे लिए कुछ करती है, जैसे ऑफिस के लिए टिफिन बनाना या रात को मेरी थकान देखके खुद लेट सोना ये सब बातें मेरे दिल को छू जाती हैं।
- तुम हर दिन मेरी जिंदगी में मुझे हिम्मत, प्यार और सुकून देती हो और मैं सोचता हूं कि तुम जैसे जीवन साथी के बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी होती। तुम्हारा दिल से शुक्रिया!
- तेरे बिना ये घर खाली लगता और जिंदगी बेमतलब लगती है। तुम मेरी जिंदगी का वो हिस्सा हो, जो सबसे कीमती है। तुमने न सिर्फ मुझे अपनाया, बल्कि मेरे हर मूड, हर कमी को भी अपनाया। ये किसी आम इंसान के बस की बात नहीं।
- कभी तुम सिर्फ बीवी नहीं लगती, दोस्त लगती हो, माँ जैसी फिक्र करती हो और कई बार मेरी टीचर भी बन जाती है। थैंक्यू बिना किसी शर्त के तुम हर रूप में मेरे साथ हो!
- कई बार मैं कुछ कह नहीं पाता, पर तुम बिना बोले सब समझ जाती हो। यही तो तुम्हारा कमाल है। मेरी लाइफ को इतना खूबसूरत और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद !
- पैसा, कामयाबी, दुनिया की बातें सब एक तरफ और तुम एक तरफ। तेरे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता। तुम जो मेरे साथ है, तो सब कुछ मुमकिन लगता है। थैंक्यू, जैसी तुम हो वैसा रहने के लिए !
- मेरी जान तुमने मुझे वो प्यार दिया है जो मैंने कभी अपने लिए मांगा भी नहीं था। इस दुनिया में तेरा होना ही मेरे लिए सब कुछ है।
- कभी-कभी सोचता हूं कि तू मेरी जिंदगी में नहीं होती तो क्या होता, शायद सब कुछ बिखरा हुआ होता। मैं बोल नहीं पाता लेकिन सच में, तेरा हर एहसान मैं जिंदगी भर याद रखूंगा !
- कितना आसान लगता है सब कुछ जब तुम मेरे साथ होती हो। चाहे जिंदगी में कुछ भी चल रहा हो, तेरी आंखों में देखता हूं तो लगता है सब ठीक हो जाएगा। तू मेरा भरोसा है, मेरी उम्मीद है। थैंक्यू मुझे कभी हारने नहीं देने के लिए !
- मैंने बहुत बार गलती की, चुप रहा, गुस्सा किया लेकिन तुमने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। तुम्हारे उस प्यार ने मुझे समझाया कि रिश्ता दिखावे से नहीं, दिल से निभाया जाता है।
- दिन भर घर का काम, बच्चों का काम और मेरा काम करती हो, लेकिन तुमने कभी भी थकावट की शिकायत नहीं की और हमेशा मुस्कुराकर सारा काम किया। मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं और तुम पर मुझे बहुत गर्व है।
- तुम्हारे साथ हर दिन एक नई शुरुआत लगता है। थैंक्यू, कि तू सिर्फ मेरी बीवी नहीं, मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वजह हो!
- मैं जब दुनिया भागदौड़ से थक जाता हूं, तो बस तुझसे दो बातें करके दिल हल्का हो जाता है। थैंक्यू, मेरी बीवी नहीं, मेरी सबसे अच्छी दोस्त होने के लिए भी!
- मैं जानता हूं तुम हमेशा सबके बारे में सोचती हो, जैसे मेरे बारे में, बच्चों के बारे में, घर के बारे में पर मैं चाहता हूं कि आज तुम जान लो कि कोई हर पल तुम्हें भी याद करता है, हर दिन तुम पर और भी प्यार लुटाता है और वो मैं हूं।
पत्नी के जन्मदिन पर धन्यवाद संदेश
पत्नी के जन्मदिन पर सिर्फ बधाई नहीं बल्कि उन्हें दिल से धन्यवाद देना भी जरूरी है। नीचे ऐसे ही प्यारे धन्यवाद संदेश दिए गए हैं जो एक पति अपनी पत्नी को जन्मदिन पर विश और शुक्रिया कहने के लिए भेज या कह सकता है।
- आज तुम्हारा जन्मदिन है, लेकिन अपनी जिंदगी में जगह देकर तोहफा तो तुमने मुझे दिया है थैंक्यू हर दिन मुझे बेहतर इंसान बनाने के लिए और हैप्पी बर्थडे डार्लिंग!
- आज तुम्हारा दिन है, लेकिन असली शुक्रिया तो मुझे तुम्हें हर दिन कहना चाहिए क्योंकि तुम हर दिन मेरी दुनिया को खास बनाती हो। जन्मदिन मुबारक स्वीटहार्ट!
- तेरा साथ मिला, तो जिंदगी आसान लगने लगी। आज तेरे जन्मदिन पर तुझे सिर्फ बधाई नहीं, तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं मेरी हर खुशी, हर मोड़ पर मेरा साथ देने के लिए।
- थैंक्यू उस दिन के लिए जब तुम पैदा हुई क्योंकि अगर यह दिन ना होता, तो मेरी जिंदगी इतनी प्यारी और बेहतर न हुई होती। हैप्पी बर्थडे!
- तुम्हारा जन्मदिन हर साल मेरे लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है। जन्मदिन पर थैंक्यू कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम हो तभी ये जिंदगी इतनी खूबसूरत है।
- जन्मदिन तो तुम्हारा है, लेकिन हर साल ये दिन मुझे याद दिलाता है कि मैं तुझे पाकर कितना लकी हूं। शुक्रिया, जो तुम मेरी बीवी बनी!
- इस जिंदगी में मैंने बहुत कुछ पाया है, लेकिन सबसे कीमती तो तुम ही हो। आज तुम्हारे जन्मदिन पर सिर्फ दुआ नहीं, तुम्हें दिल से शुक्रिया भी कहना चाहता हूं!
- तेरा साथ होना ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है। आज तेरे बर्थडे पर तुझे थैंक्यू बोलना चाहता हूं। हर उस चीज के लिए जो तू मेरे लिए बिना बोले करती है!
- तुम्हें मुस्कुराता हुआ देखकर मुझे बहुत सुकून मिलता है। थैंक्यू मेरी जिंदगी को इतना प्यारा और अच्छा बनाने के लिए। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
- आज का दिन तुम्हारा है और मैं बस इतना कहना चाहता हूं, थैंक्यू, जो तू मेरी लाइफ में आई। तुमने मेरे हर दिन को खास बना दिया। हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड बेस्ट वाइफ!
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश
शादी की सालगिरह सिर्फ एक तारीख नहीं होती, बल्कि उन खूबसूरत लम्हों को याद करने का दिन होता है। इस खास दिन पर पत्नी को शुक्रिया कहना, उस रिश्ते को और भी गहरा बना देता है।
- शादी की सालगिरह तो एक दिन है, लेकिन तुमने हर दिन मेरा साथ निभाया है। थैंक्यू बीवी नहीं, सच्ची हमसफर बनने के लिए। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी लव!
- मेरी जान, शादी को आज इतने साल हो गए, लेकिन तेरा साथ आज भी वैसा ही सुकून देता है जैसे पहले दिन दिया था। थैंक्यू मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए और शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- तुमने मुझे हर हाल में समझा, संभाला और हिम्मत दी है। हमारी एनिवर्सरी पर मैं तुम्हें थैंक्यू कहना चाहता हूं, तुम मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला हो!
- जान, तुमने हर मोड़, मुसीबत और तकलीफ में मेरा साथ दिया। अच्छा और बुरा वक्त हम दोनों ने साथ मिलकर देखा है। उस वक्त में मेरी ढाल बनने के लिए थैंक्यू और हैप्पी एनिवर्सरी!
- हर शादी की सालगिरह मुझे याद दिलाती है कि मैंने सही इंसान से शादी की है। तुम्हारा दिल से शुक्रिया मेरा इतना ध्यान रखने के लिए। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी!
मेरी पत्नी बनने के लिए धन्यवाद संदेश
अच्छी पत्नी मिलना भी भगवान की कृपा है और अगर आपको भी एक अच्छी पत्नी मिली है जो आपसे भूत प्रेम करती है, तो आपका प्रेम भी उनको समर्पित होना चाहिए । अपनी पत्नी को शुक्रिया कहें जिन्होंने आपकी अपना जीवनसाथी चुना। नीचे आपकी दिल छूने वाले थैंक्यू मैसेज हिंदी में दिए गए हैं।
- थैंक्यू मेरी बीवी बनने के लिए तुमने न सिर्फ मेरा साथ नहीं दिया, बल्कि मुझे हर दिन बेहतर इंसान बनने की वजह भी दी।
- तुम्हें पता है, जब तुम मेरी जिंदगी में आई, तब से सब कुछ थोड़ा और आसान और अच्छा लगने लगा। थैंक्यू, तुम मेरी बीवी हो और यही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
- मैंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है, पर तुम्हारे जैसी प्यारी और सच्ची लड़की नहीं देखी। मुझे अपनाने और हर हाल में साथ देने के लिए, तुम्हारा शुक्रिया!
- बीवी बनकर तुमने जो मेरा साथ निभाया है, शायद मैं वो खुशी कभी शब्दों में ना कह पाऊं। लेकिन दिल से कहता हूं, तुम्हारा शुक्रिया मेरे जीवन में आने के लिए और उसे बेहतर बनाने के लिए !
- हर बार जब मैं थक हार कर घर आता हूं और तुम्हें देखता हूं तो सब ठीक लगने लगता है। थैंक्यू, मेरी बीवी बनकर मेरी जिंदगी को आसान बनाने के लिए!
- शादी के बाद हर दिन तुमने मुझे कुछ नया सिखाया है, जैसे प्यार, सब्र, साथ और समझदारी। मुझे हर चीज़ में अपना बना लेने के लिए थैंक्यू!
- मैं जानता हूं कि थोड़ा गुस्सैल हूं, थोड़ा कम बोलता हूं, लेकिन तुझसे बेइंतहा प्यार करता हूं। मेरी बीवी बनकर मेरी और मेरे परिवार को पूरा करने के लिए थैंक्यू!
- तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं बल्कि मेरी जरूरत बन गई हो। हर सुबह उठकर तुम्हें पास देखना एक सुकून है। थैंक्यू दुनिया की बेस्ट वाइफ!
- कभी-कभी मैं कह नहीं पाता, पर महसूस हमेशा करता हूं कि तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो। तुमको मैं कभी खोना नहीं चाहता, मेरी जिंदगी में तुम्हारे वजूद के लिए थैंक्यू।
- जिंदगी में जो कुछ भी अच्छा है, वो तुम्हारे आने के बाद हुआ है। थैंक्यू सिर्फ मेरी बीवी नहीं, मेरा सब कुछ बनने के लिए !
तोहफे के लिए पत्नी को धन्यवाद संदेश
पत्नी का दिया हुआ तोहफा सिर्फ एक चीज नहीं होता, उसमें उसका प्यार, सोच और पति की खुशी और फिक्र छुपी होती है। ऐसे में उसे दिल से शुक्रिया कहना जरूरी है।
- बेबी, तुम्हारा दिया हुआ तोहफा मेरे लिए बीएस एक चीज नहीं है, तुम्हारे प्यार की निशानी है। थैंक्यू जान, तुम हर बार कुछ ऐसा दे देती हो जो दिल छू जाता है!
- तोहफा खोलते ही सबसे पहले तुम याद आई, क्योंकि उसमें सिर्फ चीज नहीं, तुम्हारा प्यार भी था। इतनी खूबसूरत सोच के लिए तुम्हारा शुक्रिया!
- मुझे जो चाहिए होता है, तुम बिना कहे समझ जाती हो। तुम्हारा दिया हुआ हर गिफ्ट मेरी जरूरत से ज्यादा मेरे दिल के बेहद करीब होता है। थैंक्यू, माय लाइफ!
- तुम्हारा गिफ्ट देखकर ऐसा लगा जैसे तुमने ये मेरे लिए अपने पूरे दिल से चुना है। तुम्हारा बहुत शुक्रिया, जो हर बार मुझे खास महसूस कराती हो!
- हर कोई तोहफा दे सकता है, लेकिन जिस एहसास से तुम मेरे लिए तोहफा लाती हो, वो सबसे कीमती होता है। थैंक्यू, हमेशा मेरा ख्याल रखने के लिए!
- तोहफे तो बहुत मिले जिंदगी में, पर तुमसे मिला हर गिफ्ट मेरे लिए हमेशा यादगार रहा है। शुक्रिया मेरी जान, तुम्हें पाकर ही मुझे सबसे बड़ा तोहफा मिला है!
- तुम्हारे दिए हुए तोहफे में सिर्फ प्यार ही नहीं, आपकी फिक्र भी झलकती है। थैंक्यू, जो हर छोटी-बड़ी चीज में मुझे खुश रखने की कोशिश करती हो!
- गिफ्ट तो छोटा था, लेकिन आपकी भावनाएं सच्ची थी। सच में तोहफा देखकर दिल खुश हो गया। मेरी बीवी, तुझसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता, धन्यवाद!
- तुमने जो तोहफा मुझे दिया है, उसने न सिर्फ मेरे हाथ में नहीं बल्कि मेरे दिल में भी जगह बना ली है। थैंक्यू इतना सोच-समझ के गिफ्ट देने के लिए, तुम हर बार दिल जीत लेती हो।
- तुम हमेशा कहती हो कि मैं सब भूल जाता हूं, लेकिन तुम्हारा दिया हुआ ये तोहफा मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। शुक्रिया मेरे बीवी, सिर्फ तोहफे के लिए नहीं, उस प्यार के लिए जो उसमें छुपा था।
आपके बच्चे को जन्म देने के लिए पत्नी को थैंक्यू मैसेज
जब पत्नी आपके बच्चे को जन्म देती है, वो सिर्फ एक माँ नहीं बनती, वो दर्द सहकर आपकी दुनिया को एक नई रौशनी देती है। ऐसे समय में उसे दिल से धन्यवाद कहना बहुत जरूरी है। उसके लिए आप नीचे दिए गए मैसेज की मदद ले सकते हैं ।
- थैंक्यू मेरी जान, हमारी दुनिया को एक नई जान देने के लिए। तुमने जो सहा है, मैं कभी पूरी तरह समझ नहीं सकता, लेकिन तुमसे और भी ज्यादा प्यार जरूर कर सकता हूं।
- मैंने आज अपनी बीवी को एक माँ के रूप में देखा और सच कहूं तो तुम मेरी नजरों में और भी ऊपर चली गई। मुझे पिता बनाने के लिए शुक्रिया!
- जब तुम दर्द में थी, मैं बस तुझे देख रहा था और मन ही मन भगवान से प्रार्थना कर रहा था, कि तुम ठीक रहो। मेरी दुनिया को नया रंग देने के लिए थैंक्यू!
- प्रेगनेंसी में तुमने जो सहा है, वो कोई मर्द सोच भी नहीं सकता। लेकिन तुमने बिना एक शिकायत के वो सब कर दिखाया। थैंक्यू मेरी रानी, तू सिर्फ माँ नहीं, योद्धा हो!
- तुमने सिर्फ मेरे बच्चे को जन्म ही नहीं दिया बल्कि तुमने मुझे जिंदगी का सबसे हसीन तोहफा दिया है। थैंक्यू दिल से, मेरी जान!
- डिलीवरी के समय तुम्हारे चेहरे पर थकावट थी, लेकिन आंखों में जीत की चमक थी। हमारे बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद, तूने कमाल कर दिया !
- मेरा प्यार तुम्हारे लिए हर बार बढ़ता जाता है, लेकिन आज जब मैंने तुझे अपने बच्चे को सीने से लगाते देखा, तो लगा तुझसे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता। थैंक्यू, मेरी क्वीन !
- तुमने मेरे बच्चे को दुनिया में लाने के लिए बहुत दर्द सहा, कई रातें जागते हुए बीते, तब जाकर हमारी गोद हमारा बच्चा आया है। थैंक्यू उस हर लम्हे के लिए जो तूने हमारे लिए जिया!
- शायद मैं कभी वो सब नहीं समझ पाऊं जो तुमने महसूस किया है, लेकिन एक बात जरूर जानता हूं कि तुम मेरे लिए आज और भी कीमती हो गई हो। थैंक्यू, मेरे बच्चे की माँ बनने के लिए !
- जब डिलीवरी के बाद तुमने मुझे मुस्कुराकर देखा, वो पल मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा था। थैंक्यू, इतना कुछ सहकर भी मुझे हिम्मत देने के लिए !
- तुमने हमारी जिंदगी को एक नई शुरुआत दी है। मेरे बच्चे को जन्म देने के लिए तुमने बहुत दर्द सहा है, उसके लिए दिल से शुक्रिया मेरी जान !
- मेरी नजर में तुम सिर्फ बीवी नहीं रही बल्कि अब मेरे बच्चे की माँ बन गई हो, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। इस अनमोल तोहफे के लिए थैंक्यू!
- मेरी जान, आपकी हिम्मत के बिना ये मुमकिन नहीं था। तेरा साथ, तेरा दर्द सहना, तेरा प्यार सब कुछ आज मेरे दिल पर और भी गहराई से छप गया है। धन्यवाद !
- जब डॉक्टर ने कहा माँ और बच्चा दोनों ठीक हैं, उस पल मैंने चैन की सबसे लंबी सांस ली। उस खूबसूरत पल के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया!
- तुम जब अपने बच्चे को देख रही थी, तेरी आंखों में जो प्यार था, वो प्यार देख कर मेरा दिल भर आया। मुझे इस लम्हे को जीने देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद !
- हमारे घर में अब जो नन्ही सी जान है, वो सिर्फ तेरी हिम्मत और प्यार की वजह से है। मेरे बच्चे की माँ, थैंक्यू!
- मेरे पिता बनने के सपने को आज तुमने पूरा कर दिया है और इसके लिए मैं तुम्हारा जिंदगी भर आभारी रहूंगा।
- वैसे तो शादी के बाद तुम हर दिन मेरे लिए कुछ न कुछ करती रहती हो, लेकिन आज जो तुमने किया वो जिंदगी भर के लिए है। थैंक्यू, मेरी प्यारी पत्नी!
- तुमने इस समय जो दर्द सहा है, वो सोच कर ही मेरी रूह कांप जाती है, लेकिन तुमने सब मुस्कुरा कर सह लिया। तेरी हिम्मत के लिए, थैंक्यू!
- अब जब मैं तुझे अपने बच्चे के साथ देखता हूं, तो मुझे यकीन होता है कि मेरी जिंदगी की सबसे सही चीज तुम ही हो। दुनिया की सबसे प्यारी खुशी देने के लिए, तेरा शुक्रिया!
पत्नी के लिए प्यारे धन्यवाद कोट्स
पत्नी को जब आप दिल कुछ भी कहेंगे तो आपकी दिल की उन तक जरूर पहुंचेगी । प्रेम कहने से और बढ़ता है, इसलिए अपनी पत्नी को बताए कि उन्होंने आपके जीवन को स्वर्ग बनाया। पढ़े प्यार कोट्स अपनी पत्नी धन्यवाद कहने के लिए।
- कभी बोल नहीं पाता, लेकिन तेरी हर छोटी छोटी बात मेरे दिल को छू जाती है। इतने प्यार से सब कुछ संभालने के लिए थैंक्यू!
- मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कोई मुझे इतना प्यार करेगा, बिना किसी शर्त के। बीवी, दोस्त, जीवनसाथी और कई बार माँ बनकर तुमने हर रिश्ते को बखूबी निभाया है। हर रूप में मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया!
- तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा लगता है। तुमने सिर्फ मेरे नाम का सिंदूर नहीं लगाया बल्कि तुमने मेरी हर खुशी, हर गम अपना बना लिया। इतनी सच्चाई और प्यार से मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया!
- कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर तू मेरी जिंदगी में नहीं होती, तो मेरा क्या होता? तुमने मुझे एक बेहतर इंसान, एक बेहतर पति और अब एक अच्छा पिता भी बना दिया है। तुम्हारा मेरी अर्धांगिनी बनने के लिए शुक्रिया!
- जब तुम पास होती हो, तो हर मुश्किल आसान लगती है। तेरे दिए हुए वो छोटे-छोटे पल मेरे लिए बहुत खास होते है। हर उस चीज के लिए धन्यवाद जो तुमने बिना बोले की हैं!
- हम लड़ते हैं, बहस भी करते हैं, पर एक बात मैं दिल से मानता हूं कि तुम नहीं होती तो मेरा ये घर, ये जिंदगी, कुछ भी नहीं होता। जब-जब तुमने हमारे रिश्ते को अपनी समझदारी से बचाया उसके लिए दिल से धन्यवाद !
- तुम्हारे दिए हुए प्यार ने मुझे वो सुकून दिया है जो किसी दौलत या चीज से नहीं मिल सकता। तुमने मेरी बिखरी हुई जिंदगी को संवारा है। थैंक्यू मेरी जान !
- थैंक्यू मेरी जान, तू सिर्फ बीवी नहीं, मेरी हर खुशी की वजह है! तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है।
- पत्नी तो हर किसी की होती है, लेकिन तुम जैसी पत्नी किस्मत वालों को मिलती है। मेरी जिंदगी को बिना किसी शर्त के इतना खूबसूरत बनाने के लिए थैंक्यू!
- तुमने मुझे सिर्फ प्यार नहीं दिया बल्कि तुमने मुझे अपनापन, भरोसा और जिंदगी की असली खुशी दी है। मेरी जिंदगी में आने के लिए और हर दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया!
आपकी पत्नी आपके जीवन को संवारने के लिए बहुत कुछ करती है और अगर अपने शब्दों से उन्हें ये बता सकें कि आप इसके लिए दिल से आभारी हैं तो यह आपके रिश्ते को और सुंदर बना देगा। छोटे छोटे प्रयत्न रिश्ते को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। आपके इन प्यारे शब्दों से आपकी पत्नी को सिर्फ अच्छा नहीं लगेगा बल्कि हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि वो आपसे और भी ज्यादा प्रेम करने लगेंगी।
यह भी पढ़ें:
पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स | Good Morning Messages & Quotes for Wife in Hindi
पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi