मैगज़ीन

सास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं और कोट्स l Birthday Wishes And Quotes For Mother In Law In Hindi

ADVERTISEMENTS

कुछ संबंध नोक झोंक वाले होते हैं जिन पर बरसों से कहावत चली आ रही है कि अगर अनबन न हो तो वो रिश्ता रिश्ता नहीं होता है। ऐसा ही एक रिश्ता है सास-बहू का। लेकिन यह रिश्ता जितना जटिल दिखता है शायद हर किसी के लिए उतना मुश्किल न हो। जमाने के साथ लोग बदल रहे हैं और इस रिश्ते में भी पहले के मुकाबले मधुरता देखने को मिलने लगी है। आपकी प्यारी सासू माँ का जन्मदिन नजदीक है और आप उन्हें अलग और दिल को भाने वाले अंदाज में विश करना चाहते हैं तो इस लेख में आपकी सास के जन्मदिन के लिए हिंदी में एक से बढ़ कर एक यूनिक बर्थडे कोट्स, मैसेज और विशेस मिलेंगे जिन्हें पढ़ते ही वो बेहद भावुक हो जाएंगी यह हम पूरे यकीन से कह सकते हैं, आपका चुना हुआ संदेश वो हमेशा अपने दिल से लगाकर रखेंगी।

सास के लिए जन्मदिन की सम्मान से भरी शुभकामनाएं

  1. आपकी समझदारी ने कम उम्र में घर को घर बनाने की सीख दी, मैं आपको सास नहीं बल्कि अपनी माँ जैसा प्यार करती हूँ। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी माँ।
  2. माँ अपनी बेटी की तो माँ होती ही है, लेकिन वो जिस दिन अपनी बहू की माँ बन जाती उस दिन यह रिश्ता  दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता बन जाता है। मुझे बेटी बनाने के लिए शुक्रिया माँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  3. मैंने भगवान से एक अच्छा साथी माँगा था, जिसकी परवरिश बहुत अच्छी महिला ने की हो, भगवान ने मेरी यह मुराद सुन ली, जो मुझे आप मिलीं, आपकी आँखों में कभी हम कभी कोई दुःख या पीड़ा न देखें। आप हमेशा स्वस्थ, सदा प्रसन्न रहें। जन्मदिन मुबारक हो सासू माँ।
  4. माँ आपने इस घर को स्वर्ग बनाया और मुझे अपनी बेटी सा प्यार और सम्मान दिया कि मैं कब इस घर की हो गई मुझे पता ही नहीं चला। जन्मदिन पर आपको सादर प्रणाम और शुभकामनाएं।
  5. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई सासू माँ, आपका जीवन प्रेम और अपनेपन से भरा रहे, जैसे आपने हम बच्चों पर सदा अपना प्यार बनाए रखा।
  6. जिस तरह आप पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं, उसी तरह भगवान भी आपका ध्यान रखें और आपका साथ और मार्गदर्शन हमें मिलता रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  7. माँ क्या होती है यह मैंने कभी जाना ही नहीं और सास कभी माँ नहीं बन सकती यह मैं बरसों से सुनती आ रही थी पर आपने दुनिया का दस्तूर ही बदल दिया जन्म देने वाली माँ को नहीं देखा पर वो जरूर आप जैसी रही होंगी। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
  8. आपके संस्कारों ने आपके बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाया आज आपकी वजह से मुझे यह महसूस होता है कि मैं स्वर्ग जैसे घर में रह रही हूँ जहां सब एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं। जन्मदिन मुबारक हो माँ।
  9. भगवान आपको बहुत लंबी उम्र दे आपके दिल की हर मुराद पूरी हो। जन्मदिन पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
  10. आपकी ममता और मार्गदर्शन से हम सबका जीवन सरल बना हुआ है, माँ आप हैं तो हर तरफ खुशहाली और प्रेम ही प्रेम का वास है। जन्मदिन मुबारक हो सासू माँ।
  11. मैं खुद को अच्छी किस्मत का धनी मानती हूँ आप जैसी माँ बहुत अच्छे कर्म करने पर मिलती है, ईश्वर आपको हमेशा मेरे पास रखे। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
  12. जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, बस अब समय है कि सबकी चिंता कम करें और खुद की परवाह ज्यादा।  मैंने आप कैसे आदर्श पत्नी, निर्मल माँ और बहुत अच्छी सास नहीं देखी।  ईश्वर से प्रार्थना है स्वस्थ और निरोगी रहें।
  13. मेरी माँ समान सासू माँ को जिसने मुझे जन्म तो नहीं दिया पर मेरे जीवन में उनका स्थान जन्म देने वाली माँ से काम नहीं है।  मैं आपकी महानता के आगे शीश झुकाती हूँ आप वास्तव में एक बेहतरीन इंसान है। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  14. माँ मैंने आपके हर जन्मदिन पर भगवान से आपके चेहरे पर बिखरी मुस्कान मांगा है पिता जी के न होते हुए भी आपने घर के मुखिया की भूमिका निभाई हम सबको आप पर बहुत गर्व है। जन्मदिन बहुत मुबारक हो माँ।
  15. इस खास दिन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में कभी दुख न आए और आपका साल 2025 बहुत सुखद बीते। जन्मदिन की शुभकामना माँ!
  16. जब माँ का स्नेह और प्यार मिलता है तो बेटी दुनिया की हर मुश्किल को पार कर लेती हैं जैसे आपने मुझे आगे  बढ़ने का हौसला दिया वैसे ही प्रभु दुनिया की हर बेटी को आप जैसी सास दें ताकि वो हमेशा पने हिस्से का आसमान छू सके।  जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी अम्मो।
  17. जिस घर आप जैसी सास हो वो घर हमेशा ईश्वर के आशीर्वाद और उनकी कृपा से भरा होता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं मम्मी!
  18. जन्मदिन पर भगवान आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, मेरा आपसे मिलना जरूर मेरे किसी अच्छे कर्म का नतीजा है। जन्मदिन मुबारक माँ!
  19. आपके लिए जितने भी शब्द लिखूं वो कम है, मैं बस यही कह सकती हूँ कि आप जैसी सासू माँ हर किसी को मिले यही मेरी प्रार्थना है। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  20. किसी का आपके जीवन में होना मात्र आपके जीवन को साकार बना देता है, माँ आपके होने से हमारा जीवन सफल बना यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आप जैसी माँ की ममता का सुख मिल सका।  जन्मदिन की बधाई हो मम्मी!
  21. आप हमेशा परिवार की शक्ति रही हैं, आप जैसी नींव जिस घर की हो उस घर की दीवारें अपने आप मजबूत रहती हैं आपके जाने के बाद मैं भी आपके आदर्शो पर चलने का प्रयास कर रही हूं। जन्मदिन पर आपको नमन और शुभकामनाएं।
  22. माँ आपका हर दिन आज के दिन जैसा खास हो आप हमेशा की तरह प्रसन्न और ऊर्जा से भरपूर रहें। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
  23. इस खास मौके पर भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी करे। आपकी ममता और दुआओं से हमारा जीवन धन्य है और हम आपके लिए कामना करते हैं कि जीवन में आपको कभी कष्ट और दुखों का सामना न करना पड़े।
  24. आपके बेटे को देख कर कोई भी सकता है कि उसको जन्म देने वाली महिला गुणों की धनी है बस माँ आप जैसा बनने का मेरा भी यह प्रयास जारी है, ताकि मेरे बच्चों को भी मुझ पर गर्व रहे।  हमारे परिवार की धड़कन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  25. मुझे सास के रूप में एक बहुत प्यारा दोस्त मिल गया जिससे मैं दिल की हर बात साझा कर सकती हूँ, मेरी परेशानी का हल सिर्फ आपके पास होता है माँ।  हैप्पी बर्थडे माँ!

सासू माँ के लिए जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाएं

  1. मेरी प्यारी सासू माँ, मैं कई सालों से आपकी उम्र जानने का प्रयास कर रही हूँ आखिर आप कब बताएंगी कि आपकी खूबसूरती का राज क्या है। हैप्पी बर्थडे माई ब्यूटी क्वीन!
  2. आपकी डांट और गंभीरता को नजर में रखते हुए मैंने भगवान से आपके जन्मदिन पर यह प्रार्थना कि हमें आपकी हंसी उतनी ही ज्यादा देखने को मिले जितनी हमें आपकी डांट पड़ती है। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी एंग्री मॉम!
  3. मेरी सासू माँ, आप तो वाई-फाई जैसी हैं जिधर भी जाती हैं सब आपके करीब आने लगती हैं। हैप्पी बर्थडे माँ!
  4. आपके व्यक्तित्व में एक अलग सी बात जो आपसे मिलता है वो आपका हो जाता है, लेकिन मैं अपनी प्यारी माँ को किसी के साथ नहीं बांट सकती। जन्मदिन मुबारक हो मम्मी!
  5. मेरी परम् ज्ञानी माँ मैंने आपका नया नाम गूगल रखा है क्योंकि आपके पास मेरी हर परेशानी का हल होता है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां।
  6. दुआ करता हूँ आपके चेहरे की चमक हमेशा ऐसी ही बनी रहे और मेरी दोस्त जैसी दिखने वाली माँ हमेशा एवरग्रीन बनी रहे। 2025 का यह साल आपकी लिए खुशियां ही खुशियां लाए माँ, जन्मदिन मुबारक हो।
  7. आज आपका जन्मदिन हैं इसलिए आपकी आज कोई डिमांड पूरी नहीं की जाएं ताकि आपके लिए आज का दिन हमेशा यादगार रहे। हैप्पी बर्थडे यंग लेडी!
  8. अगर आप इंसान के बदले कोई मिठाई होती तो सबसे मीठी होती।  हैप्पी बर्थडे माँ!
  9. मेरी सासू माँ, मुझे आपकी डांट में भी प्यार दिखता है और आपकी किसी बात का मुझे बुरा नहीं लगता है।  मुझे लगता है अब में ढीट बन चुकी हो।  मेरी गुस्से वाली माँ को प्रणाम ईश्वर आपको लम्बी उम्र दे। हैप्पी बर्थडे।
  10. आप हमारे घर की वॉचमैन जिसने जो गलत किया वो आपकी नजरों से बच कर भाग नहीं सकता। आपके होने से घर में बहुत रौनक होती है, ऐसे ही हम पर हमेशा अपना प्यार बरसाती रहिएगा। हैप्पी बर्थडे!
  11. मुझसे से ज्यादा जवान दिखने वाले सासू माँ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं सबसे कहता हूँ आप मेरी पत्नी की बड़ी बहन हैं, सबका यह भ्रम बना रहना चाहिए।
  12. क्योंकि आज आपका बर्थडे है इसलिए यह स्पेशल ऑफर सिर्फ आपके लिए है और वो यह है कि आज आपको कोई काम नहीं करना बस अपना बर्थडे केक खाना है और खूब मस्ती करनी है।  हैप्पी बर्थडे मम्मी!
  13. आपसे किसी का दुख दर्द देखा नहीं जाता, आप दूसरों की मदद के लिए सबसे हाजिर रहती हैं, इसलिए आपका नया नाम मदद एक्सप्रेस है। जन्मदिन मुबारक हो सासू माँ!
  14. माँ मैं आपकी साड़ियों की सबसे बड़ी फैन हूँ और मैं चाहती हूँ आप अपनी सारी कीमती साड़ी मेरे नाम कर दें, वैसे आज आपका जन्मदिन है तो आप मना तो नहीं करेंगी, बदले में आप जो मांगे।  हैप्पी बर्थडे फैशन क्वीन!
  15. भगवान आपको लंबी उम्र दे ताकि हमें जीवन भर अपने हेडमास्टर से शिक्षा मिलती रहे।
  16. हम कब कहा और कैसे अपने मार्ग से भटक सकते हैं यह आपको कैसे पता होता है, क्या आप गूगल मैप हैं! मेरी प्यारी मम्मी जी को उनके जन्मदिन की बहुत बधाई!
  17. आपकी बातें हम सबके चेहरे पर मुस्कान के आती है, ईश्वर करे आप हमेशा अपनी कॉमेडी से यू ही हसाती रहें।
  18. आपके नखरे है हजार जैसे हों आप कोई टीवी स्टार, जन्मदिन की बधाई और ढ़ेर सारा प्यार!
  19. सिटी की सबसे जल्दी खबर का स्रोत आपसे ज्यादा कोई नहीं हो सकता, आपको सब पता होता है।  हैप्पी बर्थडे हमारी ताजा खबर।
  20. घर के सभी लोग यहाँ तक कि पापा भी आपके आगे नहीं बोल पाते कहीं आप रिमोट तो नहीं है।  हैप्पी बर्थडे माँ!

अपनी सास के लिए जन्मदिन की छोटी शुभकामनाएं

कभी कभी हमारे पास कहने को बहुत कुछ होता है लेकिन उन्हें शब्दों में कैसे बयान करें वो मुश्किल होता है, आपकी इसी मुश्किल है हल निकालते हुए यहां आपको हिन्द में आपकी सासू माँ, को जन्मदिन पर शार्ट विशेस दी गई हैं।

  1. जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं सासू माँ, दिल से दुआ है कि आप हमेशा ऐसे ही खुश रहें और स्वस्थ रहें!
  2. मेरे लिए आप जैसी सासू माँ, मिलना किस्मत की बात है, आज का ये खास दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारी सासू माँ,!
  3. मम्मी जी, आपका साथ हमारे लिए एक तोहफे जैसा है, जन्मदिन मुबारक हो!
  4. सासू माँ, भगवान करें आपकी जिंदगी में हमेशा हंसी और प्यार बना रहे और मुझे ऐसे ही प्यार करती रहो। हैप्पी बर्थडे !
  5. माँ आपके आशीर्वाद से ही घर में रौनक रहती है, आपके बिना ये घर अधूरा सा लगता है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
  6. सासू माँ,  पहले दिन से आपने मुझे बेटी की तरह प्यार दिया और इसकी वजह से मुझे मेरी माँ की कमी महसूस नहीं हुई। हैप्पी बर्थडे!
  7. मेरी क्यूट सी सासू माँ, आज का दिन आपके नाम ढ़ेर सारी खुशियां आपके कदम चूमें। जन्मदिन मुबारक हो!
  8. साल 2025 का जन्मदिन आपके लिए बेहतर सेहत, खुशियां और लंबी उम्र लेकर आए। जन्मदिन मुबारक हो माँ !
  9. माँ, जब से बहू बनकर घर में कदम रखा है, मुझे बिलकुल भी परायापन महसूस नहीं हुआ। आपने मुझे मेरी से बढ़कर प्यार दिया है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
  10. माँ जी, सच कहूं आप सादगी, समझदारी और स्नेह की मिसाल हो। ये जन्मदिन यादगार रहे, हपय बर्थडे !

सास के लिए जन्मदिन की दिल को छू जाने वाली शुभकामनाएं

आपकी सासू माँ, आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। उनका जन्मदिन उन्हें प्यार और धन्यवाद जताने का अच्छा मौका है। यह एक अच्छा मौका है कि जब आप उन्हें अपना प्यार जाता सकती हैं।

ADVERTISEMENTS
  1. मम्मी जी, आपने मुझे हमेशा अपने बेटे/बेटी की तरह अपनाया है, उसके लिए दिल से शुक्रिया। जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं सासू माँ,!
  2. आपका ये दिन उतना ही खास हो जितनी आप हमारे लिए हैं, ढ़ेर सारा प्यार और खुशी आपके लिए। जन्मदिन मुबारक हो माँ जी!
  3. मेरी प्यारी सासू माँ, को जन्मदिन मुबारक हो ! आप जितने निस्वार्थ भाव से पूरे घर की देखभाल करती हैं, वैसा कोई नही कर सकता है।
  4. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि 2025 का ये जन्मदिन आपके लिए खुशियों और प्यार से भरा हो। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मम्मी जी!
  5. आप सिर्फ सासू माँ, नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी की एक रौशनी हैं मुझे हमेशा सही राह दिखाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे माँ !
  6. सुना था बहुए सासू माँ, की बातें मानती है, लेकिन यहां तो उल्टा है। आप मेरी सारी बातें सुनती हैं। हैप्पी बर्थडे सासू माँ,!
  7. आपका अपनापन और ममता किसी सीमा में नहीं बंधता और आप जैसी सासू माँ, पर हमें गर्व है। जन्मदिन मुबारक मम्मी!
  8. इस खास दिन पर बस यही दुआ है कि आपकी जिंदगी में हमेशा हंसी, सुकून और प्यार बना रहे। सासू माँ, जन्मदिन की शुभकामनाएं !
  9. आपने हमारे परिवार को एक साथ जोड़कर रखा है और आपकी ममता ने सबका दिल जीत लिया है। जन्मदिन मुबारक हो!
  10. भगवान से दुआ है कि आपका आने वाला साल खुशियों, सेहत और ढ़ेर सारे प्यार से भरा हो, जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां माँ।

दामाद और बहू की ओर से सास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन हमेशा खास होते हैं, लेकिन जब वे ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के हों तो उन्हें थोड़ी नजाकत से संभालना होता है। सभी शानदार दामादों और बहुओं के लिए हमने कुछ अनोखी और रचनात्मक जन्मदिन शुभकामनाएं तैयार की हैं, जो आपकी सासू माँ के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगी और हो सकता है आपको उनकी नजरों में कुछ अतिरिक्त अच्छे अंक भी दिला दें!

दामाद की ओर से सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यहां आपको दामाद की तरफ से उनकी सासू माँ के जन्मदिन की बधाई देने के लिए संदेश दिए गए हैं जिससे वो अपनी सास को खास महसूस करा सकते हैं।

ADVERTISEMENTS
  1. जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जी! आपकी दुआओं और प्यार की वजह से ही ये घर हमेशा खुशियों से भरा रहता है।
  2. माँ जब से आपकी बेटी से शादी हुई है, आपने मुझे अपनी बेटी से ज्यादा प्यार दिया है। मेरी दूसरी माँ बनने के लिए थैंक्यू ! हैप्पी बर्थडे मम्मी जी!
  3. हैप्पी बर्थडे मम्मी जी! आप ही वो वजह हैं जिनकी बदौलत मुझे मेरी लाइफ पार्टनर मिली। शुक्रिया और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
  4. मम्मी जी, आप सिर्फ सास नहीं हो, बल्कि मेरी भी माँ जैसी हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां !
  5. आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं मम्मी जी ! मेरी यही दुआ है कि आपकी मुस्कान कभी कम न हो और ये दामाद और सास की जोड़ी हमेशा ऐसी ही बनी रहे।
  6. मम्मी जी, आपके बिना ये घर घर जैसा नहीं लगेगा, क्योंकि आप ही पूरे घर की जान हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
  7. जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जी! आपकी बेटी को इतना अच्छा बनाने और मुझे सौंपने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें।
  8. मम्मी जी, आप घर की असली सुपरवुमन हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां और बहुत सारा प्यार!
  9. हैप्पी बर्थडे मम्मी जी! भगवान आपको हमेशा खुश रखे, क्योंकि आपकी खुशियां ही हमारे जीवन की असली ताकत हैं।
  10. मम्मी जी, आप हमेशा हेल्दी और हैप्पी रहो, जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और हां आज के दिन डाइट करना मना है!

बहू की ओर से सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यहां बहू की ओर से सासू माँ, के जन्मदिन की 10 शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें आप सास के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

  1. जन्मदिन मुबारक मम्मी जी! आप सिर्फ मेरी सास नहीं, बल्कि मेरी माँ जैसी हो। हमेशा यूं ही हंसते-मुस्कुराते रहो।
  2. हैप्पी बर्थडे मम्मी जी! मेरी लाइफ में आपकी बहुत बड़ी अहमियत है, भगवान से दुआ है आपको लंबी उम्र और ढ़ेर सारी खुशियां मिले।
  3. मम्मी जी, आज आपका बहुत ही स्पेशल दिन है, जैसे आप हमारे लिए स्पेशल हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
  4. दुनिया की सबसे प्यारी सास और मेरी दूसरी माँ को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई। हमेशा खुश रहिए और हेल्दी रहिए !
  5. मम्मी जी, आपके जैसा दिल आज के समय में बहुत कम लोगों का होता है। हैप्पी बर्थडे, भगवान आपको सलामत रखे !
  6. आपके बिना ये घर अधूरा लगता है मम्मी जी। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ! आपके साथ हर पल स्पेशल होता है।
  7. मम्मी जी, आप मेरी गाइड भी हो और दोस्त भी और इस परिवार में आपका साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हैप्पी बर्थडे !
  8. भगवान करे आपकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहे मम्मी जी। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !
  9. मम्मी जी, आप इस घर की जान हो और हम सबकी शान भी हो। आपके बिना इस घर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !
  10. हैप्पी बर्थडे मम्मी जी ! आपके जैसी सास मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी ब्लेसिंग है। हमेशा हंसते रहो और ऐसे ही प्यारी बने रहो।

सास के लिए जन्मदिन की धार्मिक शुभकामनाएं

यहाँ आपकी सास के लिए कुछ धार्मिक शुभकामनाएं दी गई जो उनको बहुत अच्छा महसूस कराएंगी खासतौर पर अगर वो धार्मिक विचारों की हैं। इनमें उनके भगवान में भरोसे और भक्ति के लिए आदर झलकता है।

ADVERTISEMENTS
  1. भगवान से दुआ है मम्मी जी कि आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ बना रहे। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !
  2. माँ जैसी मम्मी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान आपको लंबी उम्र और अच्छी सेहत दें।
  3. जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जी! भगवान श्रीकृष्ण आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भर दें।
  4. मम्मी जी, आपका आशीर्वाद हमारे लिए सबसे बड़ा खजाना है। भगवान से प्रार्थना है कि आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखें। हैप्पी बर्थडे!
  5. आपके जन्मदिन पर प्रभु राम से यही प्रार्थना है कि आपकी झोली हमेशा सुख-शांति और समृद्धि से भरी रहे। जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जी!
  6. मम्मी जी, आप हमारे घर की लक्ष्मी हो। भगवान आपकी उम्र लंबी करें और खुशियां हमेशा आपके साथ हों। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
  7. आपका साथ हमारे लिए हर दिन भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं मम्मी जी!
  8. मम्मी जी, प्रभु शिव आपको अच्छा स्वास्थ्य, लंबी उम्र और ढ़ेर सारी खुशियां दें। जन्मदिन मुबारक!
  9. भगवान करे आपकी जिंदगी माँ दुर्गा की तरह शक्ति से और माँ सरस्वती की तरह ज्ञान से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे मम्मी जी!
  10. आपके जन्मदिन पर भगवान से यही दुआ है कि आपका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे और आपके चेहरे की मुस्कान कभी फीकी न पड़े। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !

होने वाली सास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

अपनी होने वाली सास के लिए एक अच्छा जन्मदिन का संदेश ढूंढना इतना आसान नहीं होता है, इसलिए हमने आपकी खोज को आसान बनाने के लिए यहां कुछ बेहतरीन शुभकामनाओं का सुझाव दिया है।

  1. जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं आंटी जी! भगवान आपको लंबी उम्र और ढ़ेर सारी खुशियां दें।
  2. आप जैसे प्यारे और नेक दिल इंसान से जुड़ना मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है। हैप्पी बर्थडे आंटी जी!
  3. भगवान करे आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे और जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। जन्मदिन मुबारक माय फ्यूचर सासू माँ!
  4. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आंटी जी ! भगवान आपके जीवन को सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य से भर दें।
  5. आंटी जी, आपकी सादगी और प्यार बहुत खास है। मैं बस यही चाहती हूं कि आपके जीवन में कभी कोई कमी न हो। हैप्पी बर्थडे!
  6. आपका आशीर्वाद और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी!
  7. मम्मी जी, बहुत जल्दी मैं बहुत जल्द आपके घर की बहू बनने वाली हूं। इसलिए बस यही चाहूंगी कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से सजी रहे। जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां!
  8. आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं आंटी जी! भगवान करे आपका हर दिन आज की तरह खास हो।
  9. आपकी मौजूदगी से ही माहौल इतना पॉज़िटिव लगता है। आप हमेशा स्वस्थ और हंसती रहें। हैप्पी बर्थडे आंटी जी!
  10. आपके जन्मदिन पर भगवान से यही प्रार्थना है कि आने वाले साल आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां और सुख लेकर आएं। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!

सास के लिए जन्मदिन के सुंदर कोट्स

कोट्स इसलिए खास होते हैं क्योंकि वो दिल की बात कह जाते हैं। यहां कुछ प्यारे जन्मदिन के कोट्स हैं जो आपकी सासू माँ का दिन और भी खूबसूरत बना देंगे।

ADVERTISEMENTS
  1. माँ सिर्फ जन्म देने वाली ही नहीं होती, माँ जैसी इंसान दिल से अपनाने वाली भी होती है और वो आप हो मम्मी जी। जन्मदिन मुबारक!
  2. आपका आशीर्वाद इस घर की सबसे बड़ी ताकत है। हैप्पी बर्थडे मम्मी जी!
  3. दुनिया में खुशकिस्मत वही है जिसे सास में माँ मिल जाए और मैं वाकई बहुत लकी हूं। जन्मदिन मुबारक!
  4. आपकी मुस्कान पूरे घर की रौनक है, भगवान करे ये मुस्कान कभी न मिटे। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
  5. सास और बहू का रिश्ता सबसे प्यारा तब होता है, जब उसमें माँ-बेटी जैसा अपनापन हो और हमारे बीच वही अपनापन है। हैप्पी बर्थडे!
  6. मम्मी जी, आपका दिल उतना ही खूबसूरत है जितनी आप हो। जन्मदिन मुबारक!
  7. आप हमारे घर की धड़कन और रौशनी दोनों हो। भगवान आपको लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन दें। हैप्पी बर्थडे!
  8. जो इंसान सबको हंसी और प्यार दे, उसका जन्मदिन हमेशा खास होना चाहिए। जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जी!
  9. आप मेरी सास नहीं, मेरी दूसरी माँ हो और यही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत है। हैप्पी बर्थडे!
  10. जन्मदिन का असली तोहफा वो है जो भगवान ने हमें आपके रूप में दिया है। हमेशा खुश रहिए मम्मी जी, हैप्पी बर्थडे!

सासू माँ के बर्थडे कार्ड में क्या लिख सकते हैं?

जब आप सासू माँ, के लिए बर्थडे कार्ड लिखें, तो कोशिश करें कि बातें दिल से निकलें। आपकी सच्चाई और अपनापन उन्हें जरूर महसूस होगा। कार्ड में लिखा गया एक छोटा-सा संदेश भी उन्हें बहुत खुशी दे सकता है, अगर वो प्यार से लिखा गया हो। तो, सासू माँ के जन्मदिन के कार्ड में क्या लिखें, इसके लिए कुछ उपयोगी सुझाव नीचे दिए गए हैं:

  1. आप उन्हें ये जरूर बताइए कि वो आपकी जिंदगी में कितनी खास हैं और उन्होंने आपके जीवन में कितना सकारात्मक असर डाला है। जैसे, ‘मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता/चाहती हूं कि आपने मुझे एक अच्छे दोस्त और प्यारी सासू माँ, की तरह अपनाया। आपके प्यार और सपोर्ट की मेरे लिए बहुत अहमियत है।’
  2. आप चाहें तो एक सीधी, प्यार भरी शुभकामना भी लिख सकते हैं। जैसे, ‘आपको जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं! दुआ करता/करती हूँ कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों, प्यार और आशीर्वाद से भरी रहे।’ या ‘आप एक बहुत ही खास इंसान हैं और मुझे गर्व है कि मैं आपको जानता/जानती हूँ।’
  3. अगर आपका और आपकी सासू माँ, के बीच का रिश्ता दोस्ताना है, तो उसे भी जरूर जाहिर करें। जैसे, ‘आप सिर्फ मेरी सासू माँ, नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी दोस्त भी हैं, जिनसे मैं दिल की बात कर सकता/सकती हूँ। हमारा रिश्ता मेरे लिए बहुत कीमती है।’
  4. आप दोनों के बीच थोड़ी हल्की-फुल्की मस्ती भी चलेगी, जिससे कार्ड पढ़कर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। जैसे, ‘दुनिया की सबसे शानदार सासू माँ, को हैप्पी बर्थडे! अगर केक पहले मुझे मिल गया, तो डिनर में मैं पूरे अच्छे से पेश आऊंगा /आउंगी।’
  5. अगर कोई प्यारी याद आपके मन में है जो आपने उनके साथ बिताई हो, तो वो भी जरूर शेयर करें। जैसे, ‘जब हम साथ में घूमने गए थे, वो वक्त बहुत यादगार रहा। शहर घूमना और आपके साथ हंसना-मुस्कुराना कभी नहीं भूलूंगा/भूलूंगी। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और ऐसे ही और भी प्यारे पल साथ में जीने की उम्मीद है।

सासू माँ, का जन्मदिन उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए खास दिन होता है। इस मौके पर अगर बहू या दामाद दिल से अपनी सास के लिए शुभकामनाएं लिखते या जताते हैं तो रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। आप कार्ड में छोटी-छोटी बातें लिखकर भी उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। जैसे उनका साथ, उनका आशीर्वाद और उनके बिना घर का अधूरापन। चाहे धार्मिक शुभकामनाएं हों, भावनात्मक पंक्तियां हों या हल्का-फुल्का मजाक, असली बात यही है कि शब्द दिल से आने चाहिए। यही उन्हें सबसे बड़ा तोहफा लगेगा।

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें:

ससुर के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं
पत्नी के जन्मदिन पर विशेस,कोट्स और मैसेज
पति के जन्मदिन पर विशेस,कोट्स और मैसेज 
माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज

ADVERTISEMENTS
समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

2 months ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

2 months ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 months ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 months ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 months ago