अंकुर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ankur Name Meaning in Hindi

अंकुर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल - Ankur Name Meaning in Hindi

मातापिता हमेशा ही अपने बच्चे के लिए अच्छे और बेहतरीन नाम की तलाश करते हैं, लेकिन कभीकभी रिश्तेदारों द्वारा बताए गए नामों को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर नाम में दम हो तो अक्सर पेरेंट्स अधिक खोजबीन नहीं करते है। वैसे ही लड़कों के कुछ ऐसे नाम है जो न सिर्फ बोलने में आसान होते हैं बल्कि सुनने में बहुत अच्छे लगते है। ऐसे नाम को लोग काफी पसंद भी करते हैं और अगर घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला होता है, तो उसके लिए भी ऐसे ही नाम का सुझाव दिया जा सकता है। इस लेख में हम लड़कों आकर्षित और ट्रेंडिंग नाम अंकुर की बात करेंगे। यह एक चर्चित और प्यारा नाम है। इस नाम के लड़कों का व्यक्तित्व इसके मतलब के ऊपर निर्भर करता है। इसके अर्थ, राशि और इससे जुड़ी जरूरी बातों को जानने के लिए आगे पढ़ें।

अंकुर नाम का मतलब और राशि

माता पिता और आपके करीबियों ने अंकुर नाम के बारे में जरूर सुना होगा। ये एक आम लेकिन लोकप्रिय नाम है। अगर आपके मन में इस नाम को लेकर कोई शंका है तो चलिए हम आपकी सभी शंकाओं को दूर करते हुए इसके अर्थ और इसकी राशि के बारे में आपको जानकारी देते हैं। यह नाम सुनने में जितना जितना अच्छा और आकर्षक लगता है इसका मतलब भी उतना ही खास है। इस नाम का मतलब पौधा, नवजात, फूल, शाखा, नया जीवन आदि होता है। साथ ही इस नाम की राशि मेष है। अगर आपको इस नाम के लड़कों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में विस्तार में जानना है तो आगे जरूर पढ़ें।

नाम अंकुर
अर्थ पौधा, नवजात, फूल, शाखा, नया जीवन
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 2
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए, इ)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, पीला और लाल
शुभ रत्न मूंगा

अंकुर नाम का अर्थ क्या है?

अंकुर लड़कों का बहुत ही प्यारा नाम है। मातापिता द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जाता है। कहते हैं कि हर नाम को उसका अर्थ खास बनाता है। इस नाम का अर्थ पौधा, नवजात, फूल, शाखा आदि होता है। अपने बच्चे के लिए इस नाम चुनने से पहले आपको इस नाम की खासियत पता होनी चाहिए। बता दें कि इस नाम के व्यक्ति बहुत ही मेहनती और ईमानदार होते हैं। इनके अंदर कुछ बेहतर करने का जज्बा हमेशा रहता है। इन्हें लोगों मिलना और दोस्त बनाना पसंद होता है। इनके इस मिलनसार स्वभाव की वजह से ये लोगों के चहेते बन जाते हैं। इनके जीवन में जितनी भी परेशानियां आती है, तो ये व्यक्ति संयम के साथ उन परेशानियों का निवारण करते हैं। इतना ही नहीं इन व्यक्तियों का शादी शुदा जीवन सुखी रहता है।

अंकुर नाम का राशिफल

अंकुर नाम की राशि मेष है। मेष राशि के व्यक्तियों में हर काम को करने की ललक होती है और वो किसी भी काम को करते वक्त आसानी से हार नहीं मानते है। ये जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इनके आसपास के लोग इन व्यवहार से हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि यह दूसरों की परेशानियों में उनका साथ देते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर अ, , च को माना जाता है।

अंकुर नाम का नक्षत्र क्या है?

अंकुर नाम का नक्षत्र कृतिका है और ज्योतिष के अनुसार कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। कृतिका नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं , , , ए।

अंकुर जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अंकुर नाम की मेष राशि के अनुसार यहाँ आपको और भी अन्य नाम बताए गए हैं। यह सभी नाम ज्यादातर मेष राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षर अ और ल से लिए गए हैं, आइए नामों को जानते हैं।

नाम नाम
अनिय (Aniy) अमलेश (Amlesh)
अमितोष (Amitosh) अक्षय (Akshay)
अबिनीश (Abineesh) अभ्युदय (Abhyuday)
आभास (Abhas) आशीष (Ashish)
आश्मान (Ashman) आरोह (Aroh)
लव (Luv) लकी (Lucky)
चंद्रेश (Chandresh) चंदर (Chandar)
चंदन (Chandan) चिंत्या (Chintya)

अंकुर नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

वैसे तो अंकुर लड़कों को दिया जाने वाला बहुत अच्छा नाम है लेकिन आप अगर चाहते हैं कि आपके लाडले का नाम अंकुर न होकर उससे मिलताजुलता कोई नाम हो तो हमारे द्वारा बनाई गई लिस्ट को एक बार ध्यान से देखें।

नाम नाम
अंजस (Anjas) अंकुश (Ankush)
अंचित (Anchit) अंबुज (Ambuj)
अंकिथ (Ankith) अंकुज (Ankuj)
अंसिल (Ansil) अंकेश (Ankesh)
अंजुल (Anjul) अंकित (Ankit)

अंकुर नाम के प्रसिद्ध लोग

अंकुर नाम तो आप सभी ने बहुत बार सुना होगा, लेकिन आज उन प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में बताएंगे जिनका नाम अंकुर है। ये रहे वो लोग

नाम पेशा
अंकुर नय्यर टीवी अभिनेता
अंकुर वर्मा अभिनेता
अंकुर राठी भारतीय-अमेरिकी अभिनेता
अंकुर शर्मा राजनीतिज्ञ
अंकुर खन्ना अभिनेता
अंकुर तिवारी गायक

अंसे शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे के लिए बहुत ‘अं’ अक्षर से नाम रखना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए इस अक्षर से शुरू होने वाले कुछ लड़कों के नाम चुने हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं।

नाम अर्थ
अंजक (Anjak) सजाया हुआ
अंगत (Angat) रंगों से भरा
अंश (Ansh) भाग, हिस्सा
अंक्षित (Ankshit) स्थाई
अंदीप (Andeep) मामूली दीपक
अंशु (Anshu) धूप की किरण
अंसल (Ansal) मजबूत
अंशुम (Anshum) किरणों की माला
अंकुज (Ankuj) बहादुर
अंजय (Anjay) जीता हुआ


अंकुर
, लड़कों का बहुत ही प्यारा नाम है। इस नाम का अर्थ ही इस नाम वाले व्यक्तियों के स्वभाव दर्शाने की कोशिश करता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा सफल हो और हमेशा जिंदगी में आगे बढ़े तो आप भी उसका नाम अंकुर या फिर उससे मिलताजुलता कोई अन्य नाम रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने इस नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देने की कोशिश की है ताकि आपको अपने बेटे का नाम रखते समय ज्यादा न सोचना पड़े और आप बेफिक्र होकर उसका नाम रख सकें।

यह भी पढ़ें:

अजीत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ajit Name Meaning in Hindi
अनय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anay Name Meaning in Hindi
आशुतोष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ashutosh Name Meaning in Hindi