शिशु

आर्यन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aaryan/Aryan Name Meaning in Hindi

घर में जब भी नए मेहमान के आने की खबर सुनी जाती है तो हर सदस्य बच्चे के स्वागत की तैयारियों में लग जाता है। इन सब तैयारियों के बीच बच्चे का नाम क्या रखा जाए, यह एक सबसे बड़ी चुनौती होती है, जैसा कि हमेशा कहा जाता है कि नाम का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे के भविष्य पर असर पड़ता है, आपको नाम, उसका अर्थ यहां तक कि अक्षर को भी ध्यान में रखते हुए अपने बच्चे को कोई प्यारा सा नाम देना चाहिए। 

आर्यन नाम का मतलब और राशि

हर नाम का अपना एक अर्थ होता है, इसी प्रकार आर्यन नाम का मतलब – योद्धा, प्राचीन और रचनात्मक आदि होता है। इस नाम के लोगों की राशि मेष होती है। ऐसे लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर बेहद गंभीर होते हैं। आर्यन नाम वाले लड़कों के स्वभाव और उसकी राशि से जुड़ी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

नाम आर्यन
अर्थ योद्धा, प्राचीन, उदार, आर्य जाति का
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 5
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और पीला
शुभ रत्न मूंगा

आर्यन नाम का अर्थ क्या है?

कुछ नाम ऐसे होते हैं जिनको सुनकर ही वे दिल को भा जाते हैं। आर्यन भी उन्हीं नाम में से एक है। इस नाम का अर्थ – योद्धा, प्राचीन और रचनात्मक आदि है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्यन नाम के व्यक्तियों पर उनके नाम का प्रभाव दिखाई देता है। यह नाम छोटा, सरल और सुनने में भी बहुत प्यारा लगता है। इस नाम के व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है और साथ ही ये किसी भी काम को करने से पहले बिलकुल भी डरते नहीं है। ऐसे व्यक्ति अपने पैसे और करियर से जुड़ी चीजों के साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करते हैं। 

आर्यन नाम का राशिफल

आर्यन नाम की राशि मेष होती है। इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। आर्यन नाम की राशि के लड़के ऊर्जा से काफी भरे होते हैं और इसी कारण ये कम समय में काफी काम करने की क्षमता रखते हैं और अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ते हैं। जिस तरह आर्यन नाम सुनने में बेहद शाही लगता है, उसी तरह इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व भी होता है। ये लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। हालांकि कभी-कभी ये थोड़े जिद्दी हो सकते हैं। 

आर्यन नाम का नक्षत्र क्या है?

आर्यन नाम के लड़कों का नक्षत्र ‘कृतिका’ होता है जिसका प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा है। इससे जुड़े अक्षर हैं – अ, ई, ऊ, ए। 

मेष राशि के हिसाब से आर्यन नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम आर्यन या उससे मिलता-जुलता कोई भी दूसरा नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारी बनाई गई नामों की लिस्ट को एक बार जरूर देखें। 

नाम नाम
आर्य (Aary) आयन (Ayan)
आर्या (Aarya) आर्ष (Aarsh)
आर्यवीर (Aryaveer) दर्यान (Daryan)
आर्यकुमार (Aryakumar) आर्कश (Arkash)
आर्याव (Aryav) आर्येश (Aryesh)
आर्यावर्त (Aryavart) आर्यनराज (Aryanraj)
आर्यम (Aryam) आर्यक (Aryak)
आर्णव (Arnav) आर्ध्य (Ardhya)
आर्यमिक (Aryamik) आर्यव (Aryav)
आश्मन (Aashman) आचमन (Aachaman)
आर्यमन (Aryaman) अर्चिष्मान (Archishman)
आख्यान (Akhyan) अशोकन (Ashokan)

आर्यन नाम के प्रसिद्ध लोग

आर्यन काफी आकर्षक और प्रसिद्ध नामों में से एक है। यहां हम आपको इस नाम के उन प्रसिद्ध लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है।

नाम पेशा
आर्यन वैद मॉडल
आर्यन खान अभिनेता शाहरुख खान का बेटा
आर्यन  कृष्णा मेनन निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक
आर्यन बब्बर फिल्म अभिनेता
आर्यन पंडित अभिनेता और मॉडल
आर्यन भौमिक अभिनेता
आर्यन बोरा क्रिकेट खिलाडी
आर्यन चोपड़ा शतरंज खिलाडी
आर्यन रॉय टेलीविजन अभिनेता
आर्यन जुयाल क्रिकेट खिलाडी

‘आ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

आर्यन के अलावा ‘आ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नामों के बारे में यदि आपको जानकारी चाहिए या आप अपने बच्चे के लिए ‘आ’ से कोई अलग सा नाम रखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
आयुष (Ayush) दीर्घजीवी
आरुष (Arush) सूर्य सा तेज, शानदार
आर्चिस (Archish) सूर्य की पहली किरण
आकार (Akar) रूपरेखा
आधर्व (Adharva) अर्थपूर्ण, विचारपूर्ण
आशय (Ashay) तात्पर्य, अर्थ
आसुंत (Asunt) तर्कशील
आरोह (Aaroh) उठान, संगीत में चढ़ते स्वर
आकर्षक (Akarshak) मोह लेने वाला
आल्हाद (Alhad) प्रसन्नता

आर्यन लड़कों का बहुत ही प्यारा नाम है। इस आर्टिकल के जरिए हमने इस नाम के अर्थ, राशि और उससे जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में बताया गया है। पेरेंट्स होने के नाते या फिर आपसे किसी ने अच्छा सा नाम बताने के लिए कहा है तो आप इस नाम को सुझाएं और अगर आपको आर्यन नाम का मतलब अच्छा लगा है तो आप बच्चे का नाम आर्यन रखकर उसके जीवन को बेहतर कर सकते हैं, कैसे? यह आपको नाम के अर्थ से ही पता चल गया होगा। 

यह भी पढ़ें:

प्रिंस नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Prince Name Meaning in Hindi
ऋषभ नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rishab Name Meaning in Hindi
अंकित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ankit Name Meaning in Hind

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

1 week ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

1 week ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

1 week ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 weeks ago