शिशु

आशीष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aashish/Ashish Name Meaning in Hindi

आज इस लेख के जरिए हम लड़कों के बेहद ही स्मार्ट और ट्रेंडिंग नाम आशीष का मतलब, राशि और इस नाम वाले लड़कों के स्वभाव के बारे में जानेंगे, ये एक ऐसा यूनीक सा नाम है जिसे कई माता-पिता और रिश्तेदार रखने का सुझाव देते हैं। यह नाम काफी सरल और प्यारा है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आशीष नाम के कई व्यक्ति वर्तमान में लोकप्रियता को पा रहे हैं और उसके पीछे उनके नाम का भी अहम योगदान है।

आशीष नाम का मतलब और राशि

आशीष लड़कों के उन चुनिंदा नामों में से एक है जो लंबे समय से लोकप्रिय रहे हैं। आज के समय में यह नाम काफी ट्रेंड भी कर रहा है। ऐसे में इसका मतलब तो हर कोई जानना चाहेगा। आपको बता दें कि आशीष का मतलब आशीर्वाद, दया और भगवान की कृपा होता है, इन सभी मतलबों का प्रभाव आशीष नाम के व्यक्तियों के व्यवहार और व्यक्तित्व में देखने को मिलता है। ‘आ’ अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम मेष राशि के अंदर आता है। इस नाम जुड़ी और भी अहम जानकारियों को विस्तार में आगे जानें। 

नाम आशीष
अर्थ आशीर्वाद, दया, भगवान की कृपा
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 1
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग पीला, लाल और सफेद
शुभ रत्न मूंगा

आशीष नाम का अर्थ क्या है?

आशीष नाम का मतलब आशीर्वाद, दया और भगवान की कृपा होता है। बच्चे के लिए यह नाम चुनने पर इसके अर्थ के समान ही गुण आपको बच्चे में देखने को मिलेंगे। आशीष नाम के व्यक्तियों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है और ये जिज्ञासु स्वभाव के होते है। आशीष नाम के व्यक्तियों में ऊर्जा भरी रहती है जिससे यह किसी भी परेशानी से बिना डरे उसका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। आशीष नाम के व्यक्ति पैसे और करियर से संबधित मामलों में किसी पर भी भरोसा नहीं करते है।

आशीष नाम का राशिफल

आशीष नाम की राशि मेष होती है। इस राशि के व्यक्तियों में कई अतुलनीय गुण देखने को मिलते हैं जन्म नेतृत्व करने का गुण सबसे ऊपर होता है। ये गुण इस नाम वाले व्यक्तियों को अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ाते हैं। मेष राशि के प्रभाव के कारण इन लोगों को छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है। हालांकि इस राशि के व्यक्ति बेहद साहसी और निडर होते है और इनका स्वभाव भी काफी सरल और ईमानदार होता है।

आशीष नाम का नक्षत्र क्या है?

आशीष नाम का नक्षत्र कृतिका होता है जिसका प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा है। कृतिका नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – अ, ई, ऊ, ए।

मेष राशि के हिसाब से आशीष नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

आशीष काफी प्रचलित नाम है और जिसका भी यह नाम होगा उसकी तरफ हर कोई आकर्षित हो सकता है। ऐसे में अगर आपको भी आशीष से मिलता-जुलता नाम रखना है तो आइए हम आपको इसके जैसे अन्य नामों के बारे में बताते हैं।

नाम नाम
आजनीश (Ajanish) आकाश (Aakash)
आइनेश (Ainesh) आश्लेष (Ashlesh)
आर्ष (Aarsh) आशमान (Ashaman)
आधीष (Adhish) आश्रय (Ashray)
आनुष (Anush) आश्रित (Ashrit)
आरुष (Arush) आवेश (Avesh)
आश्वित (Ashvit) आशय (Ashay)
आतिश (Atish) आशुतोष (Ashutosh)
आमिष (Amish) आरिश (Arish)
अवनीश (Avnish) देवाशीष (Devashish)

आशीष नाम के प्रसिद्ध लोग

आशीष नाम की कई मशहूर हस्तियां हैं। यहाँ हम आशीष नाम कुछ प्रसिद्ध लोगों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया है –

नाम पेशा
आशीष विद्यार्थी अभिनेता
आशीष चंचलानी युट्यूबर
आशीष चौधरी अभिनेता
आशीष चौहान अर्थशास्त्री
आशीष गुलाटी लेखक और हैकर
आशीष नेहरा क्रिकेट खिलाड़ी
आशीष कपूर क्रिकेट खिलाड़ी
आशीष खान देबशर्मा सरोद वादक
आशीष खेतान राजनेता
आशीष कुमार बल्लाल हॉकी खिलाड़ी

‘आ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप अपने लाडले बेटे का नाम कुछ अलग सा रखना चाहते हैं, तो ‘आ’ अक्षर से शुरू होने वाले यूनीक और बेहतरीन नामों को एक बार जरूर देखें। 

नाम अर्थ
आभास (Aabhas) अनुभूति, अहसास
आराध्य (Aaradhy) पूजा के योग्य
आग्नेय (Agney) एक दिशा, अग्नि से उत्पन्न
आलय (Aalay) घर, शरण
आर्यव (Aryav) कुलीन
आल्हाद (Alhad) प्रसन्न, खुशी
आमोद (Amod) आनंद का भाव
आद्योत (Adyot) प्रार्थना, बुद्धिमान
आदिशेष (Adishesh) भगवान विष्णु का एक नाम
आयुष्मान (Ayushman) चिरंजीवी, दीर्घायु

जैसा कि इस आर्टिकल बताया गया है कि आशीष नाम के लड़के लोगों के लिए हमेशा आदर और निस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए आगे आते हैं। यही कारण है कि लोग इस नाम को अपने बेटे के लिए चुनते हैं। आज हमने इस नाम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इस लेख के जरिए अपनी बेटे का सही नाम चुनने में मदद जरूर मिलेगी। 

यह भी पढ़ें:

हर्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Harsh Name Meaning in Hindi
आर्यन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aaryan/Aryan Name Meaning in Hindi
प्रियांश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priyansh/Priansh Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

5 hours ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा परिचय पर निबंध (Essay On Myself For Class 1 In Hindi )

निबंध लेखन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है। इससे बच्चों की रचनात्मक लेखन…

2 days ago

क्रिसमस पर टॉप 120 कोट्स, मैसेज और ग्रीटिंग्स

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है और बस कुछ ही दिनों में…

3 days ago

बाल श्रम पर निबंध l Essay on Child Labour In Hindi

बचपन किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे आनंदमय समय होता है। बच्चों के लिए यह…

3 days ago

चिड़ियाघर की यात्रा पर निबंध (A Visit To A Zoo Essay in Hindi)

बच्चों को बाग-बगीचे, वाटर पार्क और चिड़ियाघर घुमाने ले जाना आम बात है। इनमें से…

4 days ago

जल के महत्व पर निबंध (Essay On Importance Of Water)

इस धरती पर जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। हर…

4 days ago