शिशु

किशन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Kishan Name Meaning in Hindi

मातापिता अपने बच्चों को नाजों से पालते हैं और उनकी हर छोटीबड़ी चीजों का ध्यान रखते हैं। ऐसे में बच्चों के नाम चुनते समय कई सारे विचार माँबाप के दिमाग में चलते हैं। कुछ लोग काफी धार्मिक होते हैं और ऐसे में वो अक्सर एक ऐसे नाम की तलाश करते हैं जिनका तात्पर्य भगवान से जुड़ा हुआ हो। इसी सिलसिले के चलते हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन लड़कों के नाम के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। वो नाम है किशन!!! इस नाम से आप इसका अर्थ तो आसानी से समझ गए होंगे। यदि आप अपने बेटे का किशन नाम रखना चाहते हैं तो इस में नाम से जुड़ी जानकारी को जरूर पढ़ें।

किशन नाम का मतलब और राशि

किशन लड़कों को दिया जाने वाला काफी आकर्षक और बेहतरीन नाम है। ये नाम आपको सीधा भगवान की याद दिलाता है। ये नाम भले ही आजकल के ट्रेंडिंग नामों में शामिल न हो लेकिन इसकी अपनी एक अलग जगह है। धर्म से जुड़े लोग इसे अधिक पसंद करते हैं। वैसे तो ये नाम बहुत खास है लेकिन इसका अर्थ इसे और भी खास बनाता है। किशन का अर्थ भगवान कृष्ण, सांवला आदि होता है। इस नाम का मतलब जानकर आप जरूर बड़े चाव से अपने बेटे का नाम किशन रखने के लिए तैयार हो जाएंगे। अक्सर ये नाम मातापिता की पहली पसंद होता है। वहीं इस नाम की शुरुआत ‘क’ अक्षर से होती है जिसकी वजह से यह मिथुन राशि में आता है। इस नाम से जुड़े व्यक्तियों के स्वभाव को ढंग से जानने और उनके व्यक्तित्व को समझने के लिए लेख को आगे जरूर पढ़ें।

नाम किशन
अर्थ भगवान कृष्ण, सांवला
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 8
धर्म हिन्दू
राशि मिथुन
नक्षत्र मृगशिरा (वे, वो, का, की)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग हल्का पीला, हरा
शुभ रत्न पन्ना

किशन नाम का अर्थ क्या है?

हम सब ने बहुत बार सुना होगा कि बिना अर्थ जाने कोई भी नाम नहीं रखना चाहिए, सिर्फ इस आधार पर कि वो नाम सुनने में अच्छा लग रहा है। हैं जिनको सुनकर ही उनके अर्थ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। किशन उन्हीं नामों में से एक है जिसे मातापिता काफी उत्सुकता के साथ चुनते हैं। यदि आप अपने बेटे का नाम किशन रखते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह नाम उसके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। किशन नाम का अर्थ कमल का भगवान कृष्ण, सांवला आदि होता है। इस नाम के लड़कों का स्वभाव काफी शालीन, शांतिपूर्वक होता है। ये दिखने में थोड़े सांवले लेकिन बेहद आकर्षक लगते हैं। इनकी छवि से आसपास मौजूद प्रेरित होते हैं। इन्हें हर तरह की चुनौतियों का सामना करना बेहद पसंद है। इस नाम के लड़के शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं।

किशन नाम का राशिफल

किशन नाम के व्यक्ति मिथुन राशि के होते है। इस राशि के व्यक्ति बाकी अन्य लोगों से कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं। ये ऐसा कोई भी वादा नहीं करते हैं जिन्हें ये निभाने में असफल हो। इस नाम के लड़कों में आपको सादगी और तमीज देखने को मिलती है जो उन्हें दूसरों से बिलकुल अलग बनाती है और इनके ईमानदारी के चर्चे हर जगह होते हैं। इतना ही नहीं इन्हे जीवन में आगे चलकर बेहतरीन जीवनसाथी मिलने की उम्मीद होती है। इस राशि के मुख्य अक्षर क, , घ को माना जाता है।

किशन नाम का नक्षत्र क्या है?

किशन नाम का नक्षत्र मृगशिराहै और ज्योतिष के अनुसार मृगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हिरण का सिर माना जाता है। मृगशिरा नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं वे, वो, का, की

किशन जैसे मिथुन राशि के हिसाब से अन्य नाम

किशन नाम भले ही लेटेस्ट नाम न हो लेकिन यह एक लोकप्रिय नाम है। यह क अक्षर से शुरू होने के कारण मिथुन राशि में आता है। अगर आपको भी मिथुन राशि में आने वाले अन्य अक्षरों से अपने बेटे के लिए नाम की तलाश है तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपने बेटे के लिए एक नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
कुशाल (Kushaal) कुबेर (Kuber)
कुंजल (Kunjal) केशव (Keshav)
कविश (Kavish) करन (Karan)
कुशांत (Kushant) कुहान (Kuhaan)
कृष (Krish) कबीर (Kabir)
कनीश (Kanish) कुशल (Kushal)
घनश्याम (Ghanshyam) घनेन्द्र (Ghanendra)
छोटू (Chotu) छायांक (Chayaank)

किशन नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

किशन नाम सुनते ही लोग अक्सर इस नाम के व्यक्तियों की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। अगर आपके दिमाग में भी यह नाम रखने का ख्याल आ रहा है या फिर इससे मिलताजुलता कोई नाम तो अपने दिमाग में है तो ज्यादा जोर न डालें हम आपकी इसमें बिलकुल मदद करेंगे। नीचे दिए गए कुणाल नाम से मिलतेजुलते नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम नाम
किशोर (Kishor) कियान (Kiyan)
किंशुक (Kinshuk) कृष्ण (Krishna)
किसलय (Kislay) किशनपाल (Kishanpal)
भूषण (Bhushan) आकर्षण (Aakarshan)
दर्शन (Darshan) किश्वर (Kishwar)

किशन नाम के प्रसिद्ध लोग

इस देश में किशन नाम के कई प्रसिद्ध व्यक्ति हो चुके हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। चलिए इस नाम से प्रख्यात व्यक्तियों और उनके पेशे के बारे में नीचे टेबल में जानते हैं।

नाम पेशा
किशन महाराज तबला वादक
किशन महिपाल गायक
किशन कुमार अभिनेता, फिल्म निर्माता
किशन लाल हॉकी खिलाड़ी
जी किशन रेड्डी राजनीतिज्ञ
किशन दास अभिनेता
ईशान किशन क्रिकेट खिलाड़ी

से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आपके बच्चे के लिए अक्षर फायदेमंद माना गया है और इसी वजह से आप अपने बेटे का नाम क’ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए नामों को ध्यान से जरूर देखें।

नाम अर्थ
कौशिक (Kaushik) प्यार की भावना, शिव और इंद्र का एक
करम (Karam) उदारता, दानशीलता
केतुभ (Ketubh) बादल
कृशांग (Krishang) भगवान महादेव, सुंदर, पतला
कृत्विक (Kritwik) हर्ष, खुशी
केतन (Ketan) घर, निमंत्रण
कल्पेश (Kalpesh) पूर्णता के भगवान
कुश (Kush) भगवान राम के एक पुत्र का नाम
कश्यप (Kasyap) एक प्रसिद्ध ऋषि
कृपाल (Kripal) उदार, दयालु


किशन नाम का तात्पर्य सीधे भगवान श्री कृष्ण से होता है। धर्म में आस्था रखने वाले व्यक्तियों को ये नाम काफी पसंद आता है। यदि आप भी ऐसे ही नाम की तलाश कर रहे थे
, तो हम आशा करते हैं आपको यह नाम पसंद आया होगा और साथ ही इस नाम से जुड़ी दी गई जानकारियां आपको अच्छी लगी होंगी। बच्चे का नाम रखने का आखिरी फैसला अक्सर मातापिता का होता है, तो हम उम्मीद करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी ने आपके बेटे का नाम चुनने में आपकी मदद को हो, यदि हाँ तो लिखकर जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

कुंज नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Kunj Name Meaning in Hindi
कबीर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Kabir Name Meaning in Hindi
कृष्णा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Krishna Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

जुड़वां लड़कों के लिए अर्थ सहित 140 आकर्षक नाम

बेटों के लिए सही नाम का चुनाव करना आसान काम नहीं है और अगर आपका…

18 hours ago

लड़कों के लिए शिव जी के 150 बेहतरीन नाम

भगवान शिव हिंदुओं के आराध्य और सबसे प्रिय देवताओं में से एक हैं। वे दुष्टों…

2 days ago

तीज 2025 – तारीख, महत्व, परंपरा और रेसिपी आइडियाज

तीज एक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक…

2 days ago

जुड़वां लड़कियों के लिए 140 आकर्षक नाम

माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक बड़ा काम होता है। वहीं अगर…

2 days ago

लड़कों के लिए भगवान गणेश के 150 नाम

हमारे देश में भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना बहुत आम है। देश…

2 days ago

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी…

2 days ago