शिशु

नक्श नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Naksh Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चे को किसी राजकुमार या राजकुमारी से कम नहीं समझते हैं और वो उसे इतना प्यार देते हैं की बच्चा खुद को बहुत स्पेशल समझता है। इसलिए अपने स्पेशल बच्चे के लिए नाम चुनने का काम भी बहुत मुश्किल होता है। नक्श लड़कों के ट्रेंडिंग नामों में से एक है। इस नाम को आप सभी ने टीवी की दुनिया में बहुत बार सुना ही होगा और उस किरदार से प्रेरित होकर माता-पिता बड़े ही चाव से नक्श नाम अपने बेटे का रखते हैं। आज के समय में हमने नक्श नाम कई लोगों के मुंह से सुना है और यही कारण है कि पेरेंट्स अपने बच्चे को यह नाम देने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं। इस नाम को रखने से पहले हम जानेंगे आखिर इस नाम की क्या खासियत है और इसे अपने बच्चे के लिए क्यों चुनना चाहिए।

नक्श नाम का मतलब और राशि

नक्श एक बहुत खास नाम है। इस नाम के मतलब को समझकर ही कई लोग इसे अपनाने की कोशिश करते है। जितना यह नाम ट्रेंड कर रहा है उतना ही माता-पिता की पहली पसंद बनता जा रहा है। पेरेंट्स किसी भी नाम की तरफ तभी आकर्षित होते हैं जब उनको उसके बारें में पूरी तरह से जानकारी होती है। नक्श का मतलब चांद, सुविधा, फीचर होता है। इसके मतलब से ही आप इस नाम के व्यक्ति के व्यक्तित्व का आसानी से पता लगा सकते हैं। बात करें इसकी राशि कि तो यह वृश्चिक राशि में आता है। आगे हम आपको इस नाम के लड़कों के स्वभाव और इससे जुड़े अच्छे-बुरे विचारों के बारें में बात करेंगे।

नाम नक्श
अर्थ चांद, रूप
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 8
धर्म हिन्दू
राशि वृश्चिक
नक्षत्र अनुराधा (न, ना, नि, नु, ने, नी, नू, नै)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग पीला, लाल, चॉकलेटी
शुभ रत्न मूंगा

नक्श नाम का अर्थ क्या है?

नक्श लड़कों के उन चुने हुए नाम में से एक है जिसे हर घरवाले, रिश्तेदार सभी अपने बच्चे का रखना पसंद करेंगे। इस नाम को आप सभी ने अपने करीबियों और आस-पड़ोस में जरूर सुना होगा। आपको बता दें कि इस नाम का अर्थ चांद और रूप होता है। नक्श नाम के लड़कों के व्यक्तित्व और स्वभाव की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह व्यक्ति बहुत ही बहादुर और निडर होते हैं। इन्हें कोई भी किसी भी बात में उलझा नहीं सकता है और साथ ही इन्हें लोगों को सही और स्पष्ट सलाह देना पसंद करते हैं। ये लोग दूसरों से बहुत ही प्यार से बात करते हैं और साथ ही समय के अनुसार अपना काम करते हैं। ये अपनी लाइफ में हर वो चीज समय के साथ हासिल कर लेते हैं जिनके लिए यह कड़ी मेहनत करते हैं।

नक्श नाम का राशिफल

नक्श नाम की राशि वृश्चिक है, इस राशि के व्यक्ति दिखने में बेहद सुंदर होते हैं और साथ ही ये लोग काफी मेहनती भी होते हैं। इन व्यक्तियों की गिनती उन लोगों में होती है जी परआंख बंद कर के भरोसा किया जा सकता है। नक्श नाम के व्यक्ति अपनी चीजों को लेकर बहुत व्यवस्थित रहते हैं और हर सामान को अपनी जगह पर ही रखते हैं। इस नाम के व्यक्तियों में दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की अलग ही एक कला होती है। इस नाम के लड़के संगीत, अदाकारी, ब्लॉगिंग, मीडिया, आदि क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर त, न, य को माना जाता है।

नक्श नाम का नक्षत्र क्या है?

नक्श नाम का ‘अनुराधा’ नक्षत्र होता है और जिसका प्रतीक चिन्ह विजय स्तम्भ है। इससे जुड़े दूसरे अक्षर हैं – न, ना, नि, नु, ने, नी, नू, नै।

नक्श जैसे वृश्चिक राशि के हिसाब से अन्य नाम

नक्श नया और यूनीक नाम है जिसे आप सभी ने बहुत बार सुना जरूर होगा और टीवी पर इतना फेमस होने के कारण हर घर की पसंद बन गया है और यह नाम न अक्षर से शुरू होने के कारण वृश्चिक राशि में आता है। अगर आपको वृश्चिक राशि के हिसाब से और भी अन्य अक्षरों से लड़कों के नाम की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
निशांत (Nishant) नीरज (Neeraj)
नीरव (Neerav) नवल (Naval)
निमिष (Nimish) नैतिक (Naitik)
नील (Neel) नीलांश (Nilansh)
युवल (Yuval) युवान (Yuvan)
योग्य (Yogya) युग (Yug)
तोशी (Toshi) युविक (Yuvik)

नक्श नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

नक्श जैसा नाम हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए जरूर चुनना चाहेंगे लेकिन यदि आप सिर्फ नक्श से मिलते-जुलते नाम की तलाश कर रहे हैं तो हमने कुछ नामों की लिस्ट आपके लिए तैयार की है उसको जरूर चेक करें।

नाम   नाम
दक्ष (Daksh) साक्ष्य (Sakshya)
लक्ष्य (Lakshya) अक्ष (Aksh)
नक्षिव (Nakshiv) नक्षित (Nakshit)
मोक्ष (Moksh) यक्ष (Yaksh)
रुद्राक्ष (Rudraksh) एकाक्ष (Ekaksh)

‘न’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘न’ अक्षर से लड़कों के बहुत ही ट्रेंडिंग और बेहतरीन अर्थ वाले नाम मौजूद है और यदि आप अपने बेटे के लिए न अक्षर से शुरू होने वाले नाम ढूंढ रहे है तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट देखें।

नाम अर्थ
निशंक (Nishank) निडर
नमह (Namah) आदर
निकुंज (Nikunj) मंडप, लगाव
नीर (Neer) पानी, चंचल
नीरत (Neerat) संतुष्ट, प्रसन्न
निविन (Nivin) पवित्र, श्रद्धा
निर्वाण (Nirvan) आनंद, मुक्ति
नितीश (Nitish) सच्चा
नीतन (Nitan) अनादि, सनातन
नयंश (Nayansh) अनोखा

इस समय नक्श नाम बेहद ही चर्चित नामों में से एक है। ये नाम न केवल आपके बेटे को एक अच्छा व्यक्ति बनने में मदद करेगा बल्कि उसके व्यक्तित्व को भी निखारेगा। साथ ही इस नाम को चुनकर आपको भी संतुष्टि मिल सकेगी। हमने इस नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां इस आर्टिकल के जरिए दी है। उम्मीद करते हैं कि इन जानकारियों के आधार पर आपको अपने बेटे का नाम चुनने में आसानी होगी। अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारियां फायदेमंद साबित होती हैं तो हमे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

मोहित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mohit Name Meaning in Hindi
निखिल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Nikhil Name Meaning in Hindi
नीरज नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Niraj/Neeraj Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150+ दादाजी/नानाजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

हमारी जिंदगी में दादाजी/नानाजी की जगह कोई और नहीं ले सकता और वो किसी वरदान…

13 hours ago

गर्भावस्था में मक्का खाना – क्या यह सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार होने वाली माँ और बच्चा, दोनों के स्वास्थ्य के लिए…

19 hours ago

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण…

3 days ago

पति के लिए 180 बेहतरीन लव कोट्स

हर पति से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी की देखभाल…

3 days ago

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

4 days ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

4 days ago