वेदांश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vedansh Name Meaning in Hindi

वेदांश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल - Vedansh Name Meaning in Hindi

जब भी मातापिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो किसी भी नाम चुनने में थोड़ा वक्त लगता है कि आखिर इतने सारे अच्छे नामों में एक बेहतर नाम को ढूंढना चुनौतीपूर्ण काम है। दुनिया भर में न जाने कितने बेहतरीन से बेहतरीन नाम मौजूद हैं और उन सभी में से अपने बच्चे का नाम चुनना समय लेने वाला काम है। ऐसे में लड़कों को दिया जाने वाला नाम वेदांश बहुत ही अच्छा और नया नाम है और आप इस नाम को बेझिझक अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। इस नाम से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे लेख द्वारा हासिल कर सकते हैं। इस नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हमने लेख में विस्तार में बताई है। यदि आप इसका अर्थ, राशिफल, नक्षत्र और वेदांश नाम के लोग कैसे होते हैं जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

वेदांश नाम का मतलब और राशि

वेदांश सुनने में लेटेस्ट और ट्रेंडिंग नाम है, लेकिन पेरेंट्स नाम को सिर्फ इसलिए नहीं चुनते हैं क्योंकि वो आज के समय का नया नाम है बल्कि उस नाम से जुड़ी हर जानकारी को हासिल करते हैं तब जाकर किसी फैसले पर पहुंचते हैं। अगर ऐसे में आपने सोच लिया है कि आप अपने लाडले बेटे का नाम वेदांश रखेंगे तो आप जरूर इसके अर्थ से वाकिफ होंगे। इस नाम का अर्थ वेदों का अंश, ज्ञान का भंडार आदि होता है। साथ ही इस नाम की राशि वृषभ है। लेकिन अभी भी आपके अंदर इस नाम को लेकर किसी भी तरह की शंका न रहे उसके लिए हम आपको इसके अर्थ और राशि के बारे में विस्तार में बताएंगे। तो आइए इस नाम से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करते हैं।

नाम वेदांश
अर्थ वेदों का अंश, ज्ञान का भंडार
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 1
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ
नक्षत्र मृगशिरा (वे, वो, का, की, बे, बो)
शुभ दिन शुक्रवार और बुधवार
शुभ रंग सफेद, गुलाबी और हरा
शुभ रत्न हीरा

 

वेदांश नाम का अर्थ क्या है?

वेदांश नाम सुनने में बहुत प्यारा लगता है और इसका अर्थ इसे और भी ज्यादा प्रभावशाली बना देता है। वेदांश का अर्थ वेद का हिस्सा, ज्ञान से भरपूर आदि होता है। इस नाम के व्यक्तियों का स्वभाव काफी प्रभावशाली होता है और ये लोगों पर अच्छे आचरण की छाप छोड़ते हैं। ये व्यक्ति अपने करियर और जॉब को लेकर बेहद गंभीर होते हैं और अपना हर काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं। ये लोग जिससे भी दोस्ती करते हैं उसे दिल से निभाने का प्रयास करते है। वैसे तो इस नाम वाले पुरुषों और लड़कों में सब्र होता है लेकिन कभीकभी ये थोड़े जिद्दी हो जाते हैं। लेकिन इनकी खासियत यह है कि ये दूसरों का भरोसा जल्दी टूटने नहीं देते हैं।

वेदांश नाम का राशिफल

वेदांश नाम की राशि वृषभ है। इस राशि के लड़के चाहे कोई भी परिस्थिति आ जाए संघर्ष करने से कभी पीछे नहीं हटते है। वैसे तो ये लोग बेहद हंसमुख स्वभाव के होते हैं लेकिन कभीकभी इनका गुस्सा और जिद्दीपन इनके कंट्रोल से बाहर हो जाता है लेकिन समय रहते ये उस पर भी काबू पा लेते हैं। ये लोग बड़े ही प्रभावशाली और समझदार होते हैं। इस नाम के लड़कों को खुश रहना बहुत पसंद है और इसलिए ही ये बिना किसी चिंता के अपना जीवन जीने की पूरी कोशिश करते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर ब, , उ को माना जाता है।

वेदांश नाम का नक्षत्र क्या है?

वेदांश नाम का नक्षत्र मॄगशिरा है और ज्योतिष के अनुसार मॄगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हिरण के सिर को माना जाता है। मॄगशिरा नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं वे, वो, का, की, बे, बो।

वेदांश जैसे वृषभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

वेदांशलड़कों को दिया जाने वाला बेहद ट्रेंडिंग और स्टाइलिश नाम है। माता पिता को यह नाम जरूर पसंद आएगा। वेदांश व अक्षर से शुरू होने के कारण वृषभ राशि में आता है। अगर आपको भी वृषभ में शामिल अन्य अक्षरों से लड़कों के नाम की तलाश है, तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमें से आप अपने बेटे का नाम चुन सकते हैं। वृषभ राशि के मुख्य अक्षर ई, , , , व और ब होते हैं।

नाम नाम
विभास (Vibhas) वैश्विक (Vaishvik)
ईशान (Ishan) ओजस (Ojas)
वीरत (Veerat) वर्धिन (Vardhin)
बृजेश (Brijesh) ब्रिजिंदर (Brijinder)
उज्जवल (Ujjwal) उत्तम (Uttam)
उत्कर्ष (Utkarsh) उत्सव (Utsav)

वेदांश नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

वेदांश नाम चुनना या किसी को इस नाम को रखने का सुझाव देना आपकी पसंद है लेकिन यदि आप इसी से मिलतेजुलते अन्य नामों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा तैयार की गई अन्य नामों की लिस्ट को जरूर देखें। आप उसमें से दूसरे नाम अपने बच्चे के लिए पसंद कर सकते हैं।

नाम नाम
वेदांत (Vedant) वेदांशु (Vedanshu)
प्रज्ञांश (Pragyanshu) दिव्यांश (Divyansh)
सारांश (Saaransh) श्रेयांश (Shreyansh)
विशांत (Vishant) वेदांत (Vedant)
दुष्यंत (Dushyant) निशांत (Nishant)
सिद्धांत (Siddhant) दीक्षांत (Dikshant)

 

से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

हम आपके लिए लेकर आए है अक्षर से लड़कों के बेहद ही अनोखे और बेहतरीन नाम और यदि आप भी इन दिए गए नामों में अपने लाडले बेटे का नाम नाम अक्षर से रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट को एक बार जरूर चेक करें।

नाम अर्थ
विभव (Vibhav) संपत्ति, धन, ऐश्वर्य
विहान (Vihan) सुबह, भोर
विप्लव (Viplav) स्वतंत्र
विश्वज (Vishvaj) विशाल, पवित्र
विवंश (Vivansh) खुशियां
वनित (Vanit) जिसके के लिए कामना की हो
विराज (Viraaj) शानदार, शासक
वेदार्थ (Vedarth) वेदों का अर्थ
वैदिक (Vaidik) चेतना, अध्यात्म
वमिल (Vamil) सुंदर,आकर्षक

 

इस लेख का उद्देश्य सिर्फ मातापिता को वेदांश नाम की जानकारियां देना नहीं है बल्कि आपके मन में इस नाम से जुड़े संदेह, समस्या आदि से उत्पन्न होने वाले सवालों दूर करना भी है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी की मदद से आप बिना किसी संकोच के इस नाम को अपने बच्चे के लिए चुन सकें और बेफिक्र रहें। इस आर्टिकल में हमने वेदांश नाम का जिक्र विस्तार में किया है, अगर आपको यह नाम पसंद आया है तो अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह नाम रख सकते हैं। हमें आपकी मदद करने में बेहद खुशी होगी।

यह भी पढ़ें:

विवेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vivek Name Meaning in Hindi
वैभव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vaibhav Name Meaning in Hindi
विशाल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vishal Name Meaning in Hindi