शिशु

सुनील नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sunil Name Meaning in Hindi

सुनील हमेशा से ही लड़कों के उन सबसे लोकप्रिय नामों में से एक रहा है जो कि हिन्दू धर्म में माता पिता अपने बेटे के लिए चुनते हैं। सुनील नाम बोलने और सुनने में काफी सरल है और इस नाम की कई बड़ी हस्तियां आज लगभग हर क्षेत्र में सफलता हासिल की हुई दिखती हैं। अगर आप भी अपने बच्चे का नाम सुनील रखना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे सुनील नाम की राशि, मतलब और इस नाम वाले लड़कों के स्वभाव के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।  

सुनील नाम का मतलब और राशि

सुनील नाम का मतलब गहरा नीला रंग होता है। सुनील नाम के व्यक्तियों के व्यक्तित्व और स्वभाव में इस नाम से संबधित कई प्रभाव भी देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से इनके जीवन में कई तरह के सकात्मक और नकारात्मक विचार भी आते हैं। इस नाम की राशि कुंभ है। इस राशि के व्यक्ति अपनी विचारशील बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। इनके बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए नीचे विस्तार से पढ़ें। 

नाम सुनील
अर्थ नीला रंग, नीलम, भगवान श्रीकृष्ण का एक विशेषण
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 3
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी, हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

सुनील नाम का अर्थ क्या है?

किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का काफी महत्व होता है इसलिए माता पिता को अपने बच्चे का नाम रखने से पहले उससे जुड़ी जानकारी लेनी चाहिए। सुनील नाम यानी नीलम, नीला पत्थर और गहरा नीला रंग आदि होता है। दरअसल यह संस्कृत के सुनीला शब्द से निकला हुआ नाम है जिसका अर्थ है ‘गहरा’ या ‘बहुत नीला’। इस वजह से इसे भगवान श्रीकृष्ण से भी जोड़ा जाता है। सुनील नाम के व्यक्तियों का स्वभाव आत्मनियंत्रित और मिलनसार होता है। ये लोग कोई भी कार्य नि:स्वार्थ भावना से करते हैं और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सुनील नाम के व्यक्तियों को समझना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि एक प्रकार से तो यह नरम दिल के होते है वहीं दूसरी तरफ कभी कभी इन्हें काफी गुस्सा भी आ जाता है।

सुनील नाम का राशिफल

सुनील नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। इस राशि के व्यक्ति काफी ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं हर परिस्थिति के अनुसार काम करने के लिए तैयार रहते हैं। इस नाम के लोग दोस्ती करने और समाज में सभी के साथ प्यार से व्यवहार रखना पसंद करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को धोखा, पक्षपात और झूठ से सख्त नफरत होती है। 

सुनील नाम का नक्षत्र क्या है?

सुनील का नक्षत्र शतभिषा होता है जिसका प्रतीक चिन्ह खाली वृत्त होता है। शतभिषा नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सी, सू । 

कुंभ राशि के हिसाब से सुनील नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

चूंकि सुनील नाम लड़कों का एक बेहद लोकप्रिय नाम है और आप इससे मिलता-जुलता ही कोई और नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दी गई सूची को ध्यान से देखें। 

नाम नाम
सुशील (Sushil) सनिल (Sanil)
साहिल (Sahil) सचित (Sachit)
सुवीर (Suvir) सुष्मित (Sushmit)
सुवित (Suvit) सुबीर (Subir)
सुनिक (Sunik) समीर (Sameer)
सुतीश (Sutish) सचिन (Sachin)
सुतीक्ष (Sutiksh) अनिल (Anil)
सुनीत (Sunit) सुमित (Sumit)
सौमिल (Saumil) सोहिल (Sohil)
श्यामल (Shyamal) सनल (Sanal)

सुनील नाम के प्रसिद्ध लोग

सुनील नाम के जाने-माने कई लोग हैं जिन्होंने देश-दुनिया में नाम रौशन किया है, ऐसे ही कुछ खास सुनील नाम के व्यक्तियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

नाम पेशा
सुनील मित्तल उद्योगपति, भारती समूह के सीईओ
सुनील गावस्कर क्रिकेटर
सुनील छेत्री फुटबॉल खिलाड़ी और भारतीय कप्तान
सुनील शेट्टी अभिनेता, फिल्म निर्माता, उद्योगपति
सुनील बोहरा फिल्म निर्माता
सुनील गंगोपाध्याय लेखक, कवी, इतिहासकार
सुनील ग्रोवर अभिनेता और कॉमेडियन
सुनील वैद्यनाथन फोटोजर्नलिस्ट
सुनील गायकवाड़ राजनीतिज्ञ
सुनील जोगी कवि और लेखक

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप ‘स’ अक्षर से लड़कों के कुछ अलग नामों की तलाश कर रहे हैं तो हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा नामों को ढूंढ कर एक लिस्ट तैयार की है।

नाम अर्थ
सुजस (Sujas) त्याग करना, शानदार
सौरिक (Saurik) सूरज की किरण, प्रेम
संयम (Sanyam) धैर्य
सुयश (Suyash) ख्याति, प्रसिद्धि
सत्यव्रत (Satyavrat) सत्यवादी, जिसने सत्य की प्रतिज्ञा ली है
संस्कार (Sanskar) अच्छे नैतिक मूल्य
संकेत (Sanket) लक्षण, निशानी
सलिल (Salil) सुंदर, जल
सहर्ष (Saharsh) खुशी के साथ
सन्मय (Sanmay) भगवान शिव की ध्यानस्थ अवस्था

सुनील वैसे तो काफी आम नामों में से एक है, लेकिन कई माता-पिता और रिश्तेदारों को ये नाम बहुत पसंद आता है। इसलिए हमने इस नाम से जुड़ी सभी जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी और यह अपने बच्चे का सही नाम चुनने में आपकी मदद जरूर करेगी। 

यह भी पढ़ें:

यश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Yash Name Meaning in Hindi
ऋषभ नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rishab Name Meaning in Hindi
आयुष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ayush Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago