शिशु

सौरभ नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sourabh/Saurabh Name Meaning in Hindi

बच्चे का आपके जीवन में आना ही इस बात का सबूत है कि भगवान की दया आप पर बनी हुई है। कुछ बच्चों का घर में प्रवेश इतना शुभ होता है कि आपके जीवन के हर बिगड़े काम बनने लगते हैं। ऐसे में अगर बेटा हुआ हो ‘सौरभ’ नाम उनके लिए कितना अच्छा रहेगा, जो एकदम सरल और सुंदर नाम है। हर नाम की कुछ न कुछ खासियत होती है, तो आइए जानते हैं इस नाम का अर्थ, राशि, और इनके स्वभाव से जुड़ी सभी जानकारियां।

सौरभ नाम का मतलब और राशि

सौरभ नाम का अर्थ खुशबू होता है और ऐसे कई माता-पिता हैं जो सिर्फ इसके अर्थ की वजह से अपने बच्चे के लिए इस नाम को अधिक महत्व देते हैं। इस नाम का अर्थ है – खुशबू से जुड़ा है। साथ ही ये नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। तो चलिए इस आर्टिकल में आगे पढ़ते हैं और जानते है सौरभ नाम के लड़कों के व्यक्तित्व और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारियां। आखिर क्या खासियत है इस नाम में और क्यों आपको इसे अपने बेटे के लिए चुनना चाहिए। 

नाम सौरभ
अर्थ खुशबू
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 3
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

सौरभ नाम का क्या अर्थ है?

सौरभ नाम का मतलब खुशबू होता है। सौरभ नाम वाले व्यक्तियों का स्वभाव काफी मिलनसार होता है और दूसरों पर यह अपना प्रभाव भली भाती छोड़ते हैं। इनकी बुद्धि दूसरों के मुकाबले अधिक तेज होती है तभी ये किसी भी कार्य को करने से पहले पीछे नहीं हटते हैं। इतना ही नहीं ये दयालु स्वभाव के होते हैं और दूसरों के प्रति दया की भावना रखते हैं। ये निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करना पसंद करते हैं।

सौरभ नाम का राशिफल

इस नाम की राशि कुंभ है। इस राशि के सौरभ नाम वाले लड़के कई अहम गुणों से भरपूर होते है और अपने लक्ष्य के प्रति पूरे ईमानदार होते हैं। बड़ों का सम्मान भी यह दिल से करते हैं। कुंभ राशि के सौरभ नाम के लड़के किसी भी परिस्थिति के हिसाब से खुद को उसमे ढाल लेते हैं। ये दोस्ती भी बहुत सोच समझकर और इंसान को परखकर करते हैं।

सौरभ नाम का नक्षत्र क्या है?

सौरभ नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ होता है और जिसका प्रतीक चिन्ह दो धारी तलवार है। इससे जुड़े दूसरे अक्षर हैं- गो, सा, सी, सू।

कुंभ राशि के हिसाब से सौरभ नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

यदि आपने सौरभ नाम या इससे मिलते जुलते हुए नाम रखने का निर्णय किया है तो नीचे दिए गए नामों की लिस्ट पर एक नजत डालें। 

नाम नाम
सौनक (Saunak) सौरभीर (Saurveer)
सौरभराज (Saurabhraj) सौरभमीत (Saurabhmeet)
सौरभान (Saurabhaan) सौरज्येश (Saurjyesh)
गौरव (Gaurav) नीरव (Neerav)
शारव (Sharav) स्वरुप (Swaroop)

सौरभ नाम के प्रसिद्ध लोग

सौरभ काफी लोकप्रिय नाम है। कई नामी लोग इस नाम के जरिए दुनिया भर में लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। कुछ ऐसे सौरभ नाम के मशहूर व्यक्तियों के बारें में हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं।

नाम पेशा
सौरभ शुक्ला टेलीविजन अभिनेता
सौरभ गांगुली पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी
सौरभ पांडेय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता
सौरभ पासी पूर्व क्रिकेटर
सौरभ चौधरी स्पोर्ट शूटर
सौरभ शुक्ला पत्रकार
सौरभ मेहर फुटबॉल खिलाड़ी
सौरभ सिंह क्रिकेट खिलाड़ी
सौरभ सुनील तिवारी क्रिकेट खिलाड़ी
सौरभ राज जैन टेलीविजन अभिनेता

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘स’ अक्षर से लड़कों के बहुत ही ट्रेंडिंग और बेहतरीन अर्थ वाले नाम मौजूद है और यदि आप भी अपने बेटे के लिए ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम ढूंढ रहे है तो नीचे दिए गए नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम अर्थ
सायनजित (Sayanjit) दयालू
सौदीप (Soudeep) आसानी से मिलने वाला
सोमेश (Somesh चाँद, सोम का भगवान
सत्या (Satya) सच्चाई, ईमानदारी से
सुमंत (Sumant) आसानी से जाना जाता है
सुकेतु (Suketu) विष्णु भगवान का एक और नाम, ध्वज
सुतीर्थ (Suteerth) अच्छा शिक्षक, तीर्थ, भगवान शिव
संस्कार (Sanskar) पवित्रता, नैतिकता
समक्ष (Samaksh) समीप, सामने, निकट
सनोज (Sanoj) अजर अमर
सबल (Sabal) ताकत के साथ, शक्ति

सौरभ नाम लड़कों को दिया जाने वाला बहुत ही सरल और बेहतरीन नाम है। इस नाम को चुनना हर माता-पिता की पहली पसंद होती है। अगर आपको इस नाम के लिए हमारे द्वारा बताई सभी जानकारी समझ आई तो आप जरूर अपने लाडले का नाम सौरभ रखें, ताकि उसके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें और सब अच्छा हो।

यह भी पढ़ें:

अंकित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ankit Name Meaning in Hindi
विवेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vivek Name Meaning in Hindi
हिमांशु नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Himanshu Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण…

6 hours ago

पति के लिए 180 बेहतरीन लव कोट्स

हर पति से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी की देखभाल…

8 hours ago

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

1 day ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 day ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago