शिशु

125 सबसे अच्छे फूलों के ऊपर बच्चों के नाम – लड़के और लड़कियों दोनों के लिए

बच्चों का भगवान या शक्तिशाली शख्सियतों के नाम पर रखने का रिवाज सालों से चला आ रहा है। कई पैरेंट ऐसे भी हैं जो बच्चों का नेचर से जोड़ना चाहते हैं, कुछ ऐसे नाम जो खूबसूरत फूलों के नामों पर रखा जाए, आज कल यह नए पैरेंट के बीच बहुत ट्रेंड में भी है। कुछ लोग नेचर लवर होते हैं और इसलिए वो अपने बच्चे नाम रखते समय फूल के रंग, नेचर, उसकी सुगंध आदि सभी क्वालिटी को एक साथ मिलकर अपने बच्चे की खूबसूरती को उसके नाम के जरिए और चार चाँद लगा देते हैं। 

लड़कियों के लिए फूलों से प्रेरित सुंदर नाम

यहाँ आपको लड़कियों के लिए फूलों से इंस्पायर्ड नामों की लिस्ट दी गई है, जिसकी मदद से आप भी अपनी बलिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकती हैं।

नाम अर्थ
अमारा एक फूल जो कभी नहीं मुरझाता नहीं है, सदाबहार
अनिचम बेहद सुंदर फूल के लिए उपयोग किया जाने वाला एक फ्रेंच नाम
अयाना सुंदर फूल, आकर्षक, दिल छू जाने वाला
एलिसा एलिसम के फूल से यह नाम निकला है जिसका अर्थ है समझदार, विवेकशील
अतिरा खुशबूदार, सुगंधित फूल
अबोली महाराष्ट्र में यह नाम बहुत लोकप्रिय है। यह नारंगी जैसे रंग का भी नाम है जो ताकत को दर्शाता है। इसे गजरे और सजावट के लिए उपयोग किया जाता है।
अंगारिका वह फूल जो आग की लपटों जैसी ताकत रखता है, लेकिन बेहद सुंदर।
काश्नी फूल, देवी लक्ष्मी, एक खास लड़की
गनिका चेतना, चमेली का फूल
ब्लॉसम फूल खिलना, एक फूल का गुच्छा
चित्रभानु पुष्प जो एक मुकुट के रूप में प्रस्तुत किया जाए
देबस्मिता ये एक बंगाली नाम है जिसका अर्थ है फूल की खुशबू और सुंदरता, जो भगवान की मुस्कान का कारण हो
एशल इस नाम का उपयोग मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है; स्वर्ग में पाया जाने वाला फूल
अथिर चमेली का फूल, मंजरी
फ्लोरिया फूलों के खिलने जैसे स्वभाव, स्त्री की तरह।
शुभिका फूलों की माला, शुभ, उत्तम
गुल फूल या गुलाब
गुलनाज फूल की तरह प्यारा, मनमोहक
हेजल एक लोकप्रिय फल है, पीले फूलों वाला पौधा
हिना मेहंदी के फूलों की खुशबू
लुनाशा एक फूल की तरह खूबसूरत, अतुलनीय
मालती राजा या रानी के लिए प्रस्तुत किया जाने वाला एक सुंदर फूल है
जूही जैस्मीन, चमेली का फूल
पारुल पाँच पंखुड़ियों वाला गुलाबी रंग का फूल जिसकी सुंदरता काफी प्रशंसनीय है, बेमिसाल
केतकी एक क्रीम रंग फूल, खुसबूदार फूल
कीया मानसून का फूल, रफ्तार
कृष्णकली भगवान कृष्ण की कली
कुमुद कमल जिसका संबंध पृथ्वी से है
कुसुम कुसुंभ को इस नाम से भी पुकारा जाता है। इसकी आकृति आग की शक्ति और ताकत को दर्शाती है
लिली नाजुक फूल, सुंदरता से परिपूर्ण
शेफाली चमेली का फूल, खुशबूदार
शिवली एक बंगाली नाम जिसका अर्थ है चमेली का फूल, देवी पार्वती
मरियम एक फूल, प्यारी, सुंदर महिलाएं
फाज़लूना पारसी लोगों का लोकप्रिय नाम, एक फूल जो रेगिस्तान में खिलता है
मीनल वो फूल जो केवल स्वर्ग में पाया जा सकता है
नाइशा एक फूल जो काफी खास है, अनोखा, कीमती
नरजिस खूबसूरत डैफोडिल का फूल, सुंदर पुष्प
नीरजा कमल का फूल,  देवी लक्ष्मी से जुड़ा
निलोफर एक और लोकप्रिय नाम है जो कमल के फूल से लिया गया है
पाही फूलों की पंखुड़ी
शेरोन वह क्षेत्र जो सुंदर गुलाबों से भरा है, बगीचा
प्राजक्ता सबसे सुगंधित फूल, महकदार
प्रीथिका सुगंधित फूल, प्यार की भावना
पुष्पांजलि पुष्प अर्पित करने की क्रिया, फूल दान करना
रजनीगंधा कभी न खत्म होने वाली फूलों की सुगंध
रेहाना वह फूल जो केवल स्वर्ग में पाया जाता है
रोज आपको सुंदरता के कारण लोकप्रिय फूल
रूही गुलाबी रंग के फूल से लिया गया, आत्मा तक पहुँचने वाली
सायी महिला साथी के रूप में एक फूल
समरीना मुस्लिम लड़कियों में लोकप्रिय नाम, फूलों के सामान विनम्रता रखने वाली
शहनाज राजा का गर्व, अनुग्रह, एक फूल
सायली सफेद रंग का नाजुक फूल, छोटा फूल
शमीरा चमेली के फूल का एक प्रकार जिसमें बहुत सुगंध होती है
एलिस यह नाम एलिसा से निकला है, जो एक बहुत ही लोकप्रिय फूल का नाम है
एस्टर तारा, एक बैंगनी रंग का फूल जो डेज़ी के फूल के समान दिखता है
क्रिसेंटा एक सुनहरा फूल, गुलदाउदी फूल
सूर्यमणि एक फूल सूर्य की मणि की तरह दिखाई देता है, एक प्रकार का फूल
वैजयंती यह एक फूल है जिसे काफी पवित्र माना जाता है और कई भगवानों को चढ़ाया जाता है
अरली सुमन, कुसुम
यास्मीन चमेली का फूल का एक और लोकप्रिय नाम है, सुगंधित पुष्प
युतिका फूलों का एक पूरा संग्रह, पुष्प की बहार
ज़ारा खिलता हुआ फूल, उजागर
ज़ीनिया ज़िननिया एक पारसी नाम है जिसका अर्थ है एक घरेलू फूल जो ऊर्जा से जुड़ा है।

लड़कों के लिए यूनिक फूलों से प्रेरित नाम

यहाँ आपको कुछ लड़कों नाम दिए गए हैं जिसका अर्थ फूलों से संबंधित है।

नाम अर्थ
आरोन एक अनोखा फूल वाला पौधा, अनोखा
अख्तर एक सितारे के रूप में चमकने वाला फूल, उज्जवल
अलार्क कमल की शुद्धता के समान
अमित फूल की तरह खूबसूरत, बेहद खूबसूरत
केतक भव्य फूल जो राजाओं के लिए होता है, सुगंधित पौधा
अंकुर एक खिलता हुआ फूल, कलियां
अंशुम फूलों की माला जो सूर्य की किरणों से मिलती है
कंवल कमल का फूल, फूलों का खिलना
अपराजिता एक फूल का नाम, जिसे हराया न जा सके, अपराजित
अरमान अमरंथ का सुंदर पुष्प; तमन्ना
अर्नित फूल के समान सुंदर, खूबसूरत पुष्प
अरविंद कमल का फूल, प्यार, अवतार
बाबरक बेसिलिका का फूल
गुलदीप गुलाब का दीपक
गुलफ़ाम वो लड़का जिसका चेहरा गुलाब की तरह खूबसूरत है
गुलशन फूलों से भरा बाग, गार्डन
गुलज़ार गुलाब से भरा बगीचा, फूलों की बहार सा
हरकमल भगवान की तरह
शिमुल एक सुंदर फूल
शिरीष वो फूल जिसे बारिश के पेड़ पर पाया जाता है
जुहित चमेली के फूल की सुंदरता
कमलदीप कमल के फूल से ज्ञान का प्रकाश, जिसके पास विविध गुण हों
कमलेश जो सभी कमल के फूलों का देवता है, सम्राट
मंदार भगवान गणेश के नामों में से एक, स्वर्ग में पाया जाने वाला फूल, विशाल
मीराब स्वर्ग का फूल, पुष्प
कुणाल कमल के फूल का एक और नाम है,सम्राट अशोक का पुत्र, पक्षी
कुसुमित खिलता हुआ फूल, पुष्पित
पंकज भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय नाम है जो कमल के फूल की सुंदरता के साथ उसकी पवित्रता का बखान करता है
रेहान ईश्वर द्वारा दिया जाने वाला जन्नत का फूल, रहमत, तोहफा
रोचन इस नाम का उच्चारण “रोशन” भी किया जाता है, लाल रंग का कमल
मल्लिकार्जुन चमेली के जैसा फूल, जो सफेद रंग का होता है
मृणाल कमल का फूल, नाजुक
नलेश ब्रह्मांड में सभी फूलों के राजा है
नसरीन नीला सुगंधित फूल, जंगली गुलाब
नीरज कमल का फूल, पंकज, उजाला करने वाला
नीरजपाल वह व्यक्ति जो कमल के फूल की पवित्रता की रक्षा करता है,
पद्मनाभन भगवान विष्णु के कई नामों में से एक, नाभि से कमल का उद्भव
पल्लव वह फूल जो अभी एक नई कली से निकलना शुरू हुआ है
लिवशरण एक व्यक्ति जो भगवान के चरणों में स्वीकार किए गए कमल के रूप में पवित्र है
पारिजात वह फूल जो स्वर्ग में खिलता है और देवताओं के लिए होता है
प्रभुकमल वो फूल है जिसे स्वयं भगवान ने चुना है
प्रसून फूलों का खिलना, बहार
प्रियांगु वो फूल जिसमें  औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो बहुत आकर्षक और प्यारा हो
पुष्पिंदर फूलों का स्वामी, नरेश, सम्राट
राजीव कमल का फूल, नीला कमल, अचीवर
राजकमल कमल का राजा, आज्ञाकारी, समझदार
उदय नीले रंग के कमल से सीधा संबंध रखने वाला, जो उगते सूरज का प्रतीक है
वकुल चौकन्ना, भगवान शिव का एक और नाम, होशियार
रोहि पुष्प, वह संगीत जो दिल को छू जाए
साई कुमार दक्षिण भारत में एक लोकप्रिय नाम; सभी को दिए जाने वाला फूल
शहरोज़ गुलाब के राजा, शहर
कुसुमेश फूलों के ईश्वर, राजा
शरद सफेद कमल का फूल, पंकज
श्रीवास कमल के फूल को ग्रहण करने से प्राप्त होने वाला धन
सुमनदीप समझदार, हंसमुख, एक फूल
सूर्यकांत फूल का एक तरह दीप्तिमान, उजागर
तौरीक कमल का फूल, पंकज
एंथोनी फूल की संरचना, कीमती
ज्योतिष्कर वह व्यक्ति जिसमें फूल के समान सौंदर्य पाया जाता है
वनाजक्ष वो लड़का जिसकी आँखें कमल जैसी हो, आकर्षक नैनों वाला
उत्पल नील कमल, कमल
जैन चमकता हुआ, चमेली के फूल सा खूबसूरत

ऐसे और भी कई लड़के और लड़कियों के नाम हैं, जिनका अर्थ फूल से होता है या उससे संबंधित होता है, वैसे देखा जाए, तो लड़कों की तुलना में लड़कियों के ऐसे अर्थ वाले नाम ज्यादा रखें जाते हैं! वो शायद इसलिए कि लड़कियों को फूल के समान नाजुक और कोमल मन का माना जाता है, जो हमेशा दूसरों के जीवन में खुशबू भर देती हैं, लेकिन अगर लड़कों के लिए भी कुछ ऐसे ही अर्थ वाले नामों की तलाश में हैं, तो ऊपर बताए गए नामों में से आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।आप फ्री होकर अपने बच्चे का नाम अपनी पसंद के हिसाब से रखें।

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago