शिशु

130 मुस्लिम / इस्लामिक सहाबियत नाम और उनके अर्थ लड़कों के लिए

मातापिता के रूप में, आपके सबसे पहले कर्तव्यों में से एक है अपने बच्चे को उपयुक्त नाम देना । उसका नाम जीवन भर उसके साथ रहने वाला है। वह आपके बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । अतः यहाँ इस्लाम में महत्वपूर्ण सहाबा के नामों का चयन किया गया है।

सहाबा का तात्पर्य पैगंबर मुहम्मद के कई साथियों से है। इनमें उनके दोस्त, शिष्य, परिवार, रिश्तेदार और यहाँ तक कि उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जो पैगंबर के करीबी हुआ करते थे। सहाबा अल्लाह के पैगंबर के समय में रहा करते थे और इस्लाम में पैगम्बरों के बाद यह लोग व्यापक रूप से अगले सर्वोच्च क्षमतावान व्यक्ति माने जाते हैं । अतः कुरान में ‘सहाबा कराम’ के नामों में से एक अपने बच्चे का नाम रखना आपका एक बेहतरीन फैसला होगा यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बड़े होकर एक भला इंसान बने तो इन महापुरुषों के नाम का अनुकरण करें ताकि आपके बच्चे का व्यक्तित्व भी इन्ही की तरह निखरे ।

चूँकि सहाबा के सभी नाम एक साथ ढूंढना आसान नहीं है, इसलिए उनके नाम पर मुस्लिम लड़कों के नाम रखने के लिए एक सूची आपके समक्ष पेश की गई है जिससे आपको आसानी से नाम चुनने में मदद मिलेगी । यहाँ दिए गए नाम पैगंबर मुहम्मद के साथियों के हैंकुछ नाम का अरबी के मुताबिक बेहतरीन अर्थ निकलता है, जबकि कुछ ऐसे नाम हैं जो उस दौर में रहने वाले लोगों के नाम तो हैं मगर उनका कोई खास मतलब नहीं है।

बालकों के लिए सहाबी नामों की सूची

यहाँ स्लाम में, बच्चों के नाम बहुत सावधानी से चुना जाता हैवास्तव में, यह एक बच्चे का अधिकार है कि उसे एक सार्थक और सम्मानजनक नाम दिया जाए । ऐसा कहा जाता है कि कयामत के दिन हर व्यक्ति को उसके खुद के और उसके पिता के नाम से पुकारा जाएगा, तो आइए हम कुछ सार्थआघ्रा क नामों पर एक नज़र डालते हैं जिनमें से एक आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।

नाम

अर्थ

अब्बाद

अल्लाह का उपासक या सेवक

अब्द

इस नाम का अरबी भाषा में ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि अबेअलब्रहमान इस्लाम स्वीकार करने वाले लोगों में से पहले व्यक्ति थे।

अबूबक्र

पैगंबर मुहम्मद का साथी और सौ ऊंटों का मालिक था

अबयाद

यह ‘थाड’ के एक कथाकार का नाम है

अघ्र

पैगंबर के साथियों में से एक थे; सुंदर, रूपवान और विख्यात

अहनफ

वह हदीस  के कथावाचक थे

अली

श्रेणी और पद में उच्च

अल्लाक़

वह जो चिपक रहता है, लगे रहता है  या दृढ़ रहता है

अमानत

अमानत का अर्थ है धरोहर या भरोसे से दी गई कोई चीज

अम्मार

वह व्यक्ति जो अक्सर  उपवास रखता है, प्रार्थना करता है और मेहनती भी है

अनस

स्नेह, मोहब्बत,लोगों के एक समूह के रूप में (अन्य प्राणियों के खिलाफ)

अरक़म

यह उस व्यक्ति से संबंधित है जिसके घर का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय की बैठकों के लिए सबसे पहले किया गया था

असीम

रक्षक, संरक्षक या ढाल

बिलाल

इस्लाम के पहले मुअज्जिन का नाम; वह जो प्यास बुझाता हो

बुदायी

यह पैगंबर के साथियों में से एक साथी का नाम था

बुस्तानी

वह जो हरे मैदान,  सुंदर बगीचे या घास का मैदान में से आया हो

बुतरस

पीटर का अरबी रूप

दिहयाह

सैन्य अध्यक्ष

दुरैद

बिना दाँतों वाला

ईमां

बिना बोले किसी व्यक्ति के साथ संवाद करने की कोशिश करने की क्रिया

फद्ल

उत्कृष्ट, सम्मानजनक, माननीय

फराफिसा

यह पैगंबर के साथियों में से एक साथी का नाम था

फ़ायरूज़

इसका अरबी में अर्थ ‘फ़िरोज़ा’ है और ‘फ़ारवे अलडेलाइट’ उन पहले लोगों में से एक थे जिन्होंने इस्लाम को मान्यता दी थी

हकीम

यह ‘डिकहेड’ का भतीजा था और इसका अरबी भाषा में अर्थ एक विद्वान या ज्ञानी होता है

हन्ज़ला

पानी, तालाब या वह जो कहीं भी समायोजित कर सकता है

हरित

हरा, हलवाहक, किसान

हाशिम

उदारता, बुराई का नाश करने वाला

हातिब

लकड़ी इकट्ठा करने वाला, लकड़हारा

हुबाब

निशाना, दोस्ती

हुरेराह

थाड’ का एक कथावाचक था

हुसैन

अरबी में छोटा गढ़, या किला

हुसेन

सुंदर, रूपवान

हुयाय

अरबी में इसका अर्थ होता है जिंदा या पनपता हुआ

इब्राहिम

पैगंबर मुहम्मद के बेटे का नाम

इक़राम

बख्शीश, दान

इमरान

यह एक ऐतिहासिक नाम है, क्योंकि यह ‘थाड’ के एक महत्वपूर्ण कथाकार का नाम था और यह सबसे पहले इस्लाम कबूल करने वाले व्यक्तियों में से एक थे

इशहाक़

अरबी में अनिश्चित होना); हँसना (हिब्रू)

इशाक़

हँसना

इयाद

सुदृढीकरण, समर्थन या अरबी में पहाड़

इयाज़

विकल्प या प्रतिस्थापन

जबालाह

अरबी में शक्तिशाली पर्वत या पहाड़ी

जाबिर

दिलासा देने वाला, सांत्वना

जब्र

दबाव, जबरदस्ती

जाफर

छोटी सी धारा, छोटी नदी

जा़रूद

यह पैगंबर के एक साथी का नाम था

जुमानाह

अरबी में इसका अर्थ मोती है, यह पैगंबर के एक साथी का भी नाम है

जुनैद

अरबी में इसका अर्थ है सैनिक

जुरमूज़

अरबी में इसका अर्थ भेड़िये का नर शावक

काहिल

अरबी में इसका अर्थ दोस्त या प्रेमी

कालिक़

रचनाकारईश्वर के संदर्भ में

करम

उदारता, सज्जनता

कसीब

अरबी में इसका अर्थ है उपजाऊ या उत्कृष्ट

खब्बाब

एक व्यक्ति जो चले, दौड़े, दुलकी चाल चले

ख़ल्दून

ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा यह अरबी का एक पुराना नाम है

खालिद

कभी न खत्म होने वाला, सर्वकालिक

खुलूस

वह जो शुद्ध या साफ हो

खुनैस

छिपा हुआ, गुप्त

कुमैल

वह जिसमें बहुत अच्छे गुण हों

कुरैब

वह जो जल्दी करने के लिए सभी को प्रेरित करे

लाबिद

यह पैगंबर के साथी और एक महान अरबी कवि थे

लुहैब

आग की लौ

लुत्फी

दयालु या कोमल व्यक्तित्व

मदनी

शहरी, अरबी में सभ्य या आधुनिक

महफूज़

जो हमेशा भगवान द्वारा संरक्षित है

महमूद

जिसकी प्रशंसा की जाती है,  मुहम्मद का दूसरा नाम

मलिक

अरबी भाषा में इसका अर्थ आका या राजा है

माज़ीन

जो जल्दबाजी में चलता हैयह एक पुराना अरबी नाम है

मिक़दाद

वहाबी का एक नाम

मियाज़

का अर्थ पसंदीदा, या प्रतिष्ठित

मुआज़

ऐतिहासिक महत्व का एक व्यक्ति जिसने दूसरे धर्म से आने के बावजूद इस्लाम को अपनाया

मुसाब

इस्लाम के पहले राजदूत, जो ‘थाड’ की लड़ाई में लड़ते हुए मारे गए । इसका मतलब अरबी में सक्षम, या मजबूत होता है

नफ़ी

पैगंबर मुहम्मद द्वारा अनुशंसित एक चिकित्सक; अरबी में अर्थ है उपयोगी या फायदेमंद

नुआयम

थाड’ के कथाकार और ‘खंदक की लड़ाई’ में इस्लाम धर्म अपनाने वाले एक ऐतिहासिक व्यक्ति

ओवैस

पैगंबर मोहम्मद के एक साथी का नाम

ख़ातादह

पैगंबर मुहम्मद का एक अन्य साथी

रब्बा

अरबी में इसका अर्थ है लाभ

रईस

अरबी में इसका अर्थ है मुख्य या अध्यक्ष

राशदान

अच्छी तरह से मार्गदर्शित या बुद्धिमान; जो सही रास्ते पर चलता है

रवाह

अरबी में इसका अर्थ है हवा, विश्राम या मन की शांति

रिअब

शांति, समरसता या टकराव का अभाव

रुहैल

घुमक्कड़ या बंजारा

रूवेफी

एक उच्च श्रेणी या पद

साब

शेर, या अरबी भाषा में जिद्दी

साद

हर्ष या सफलता और खुशी होना

साएब

तेज़ दौड़ना और अरबी में इसका अर्थ है प्रवाह

सालीह

हितकारी या धर्मात्मा अथवा जो भ्रष्टाचार के खिलाफ है

सालिम

सलिश का एक रूप सुरक्षित और स्वस्थ होना या भ्रष्ट न होना

सामित

जो बोलता नहीं है और हमेशा चुप रहता है

साक़िब

एक व्यक्ति जो श्रेष्ठ है, या वह जो कुछ भी करता है उस में उत्कृष्टता प्राप्त करता है

सबराह

भोर के समय का ठंडा तापमान

सदक़ा

दान देना या उदार होना

सफ्वान

उज्ज्वल, सुरुचिपूर्ण और सरल, सभी एक साथ होना

साहबान

बाढ़ या हिमस्खलन जो अपने रास्ते में आई सब चीजों को नष्ट कर सकता है

सहल

सहज, शांत, सरल

सईद

भाग्यशाली, खुश

सलीत

वह व्यक्ति जो वाणी में वाक्पटु है और बहुत बातें करता है

सलित

मजबू, दृढ़, लड़का

सलमान

सुरक्षित और सही सलामत, बिना किसी दोष के

सनबर

बुद्धिमान या कुशल

सवाद

बहुत सारी संपत्ति का मालिक

सैफ़

तलवार

शबीब

नौजवान या युवा

शादाद

सेवा, अटल

शद्दाद

सशक्त या मजबूत करनेवाला

शरीक

इसका अर्थ है साथी

शिबल

सिंह का शावक

शिहाब

एक चमकता सितारा, या रात के आकाश में एक उल्का

शौऐब/शोएब

यह एक नबी का नाम है जिसका ज़िक्र कुरान में है

शुजा

बहादुर और शक्तिशाली होना

सिमक

महान या शक्तिशाली

सिनान

तेंदुआ या भाले का सिरा

सुलेम

पूर्ण या स्वस्थ, बिना दोष के

ताल्हा

एक प्रकार का वृक्ष

तामीम

जिसके पास परिपक्वता, गुण और ज्ञान हो, या जो दोषहीन हो

तारीफ

कुछ ऐसा जो दुर्लभ और अच्छा हो। इसका मतलब बातचीत में हाज़िर जवाबी भी होता है।

थाबित

दृढ़

थोबान

पैगंबर का साथी

तुलैब

लक्ष्य या मांग; प्रेमी

तुलैक़

हमेशा आनंदित या खुश रहना

उबैदुल्लाह

ईश्वर का सेवक या गुलाम

उसामा

शेर

उकशाह

जाल, वाग्जाल, मकड़जाल

उमर

एक वाक्पटु या सामर्थ्यवान वक्ता और यह ख़लीफ़ा का नाम था

उरवा

हाथ से पकड़ा हुआ, समर्थन

उसमान

मुहम्मद का एक दोस्त

उवैस

छोटा भेड़िया

वलीद

एक नवजात बच्चा

ज़ैद

प्रगति या वृद्धि

ज़ियाद

प्रचुरता

जुबैर

मजबूत और बुद्धिमान

आपको अपने बच्चे का नाम बहुत सोच समझ कर रखना चाहिए , क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालते हैं, अक्सर बच्चे बड़े होकर वैसे ही बनते है जैसे उनका नाम का अर्थ होता है । इसलिए हमने नामों की यह सूची तैयार की है ताकि आप बिना इधर उधर भटके इन विभिन्न नामों की सूची में से किसी एक बेहतरीन नाम को अपने बच्चे के लिए रख सकें ।

समर नक़वी

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago