In this Article
अपने गर्भ में 2 या इससे अधिक बच्चों को 14 हफ्तों तक संभालने के बाद जाहिर है आपको यह स्पष्ट हो चुका होगा कि आप अपनी प्रेगनेंसी को अच्छी तरह से संभाल सकती हैं। इस सप्ताह तक कई महिलाओं को समझ में आने लगता है कि उनका तनाव और मूड स्विंग्स अपने आप ही कम होने लगा है, अपने शरीर को लेकर उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और अब वे अपने बच्चों का खयाल ज्यादा अच्छी तरह से रख सकती हैं। प्रेगनेंसी का हनीमून फेज अब शुरू हो चुका है क्योंकि इस सप्ताह में आप अपने जीवन के सबसे अद्भुत दौर का अनुभव करेंगी। इस दौरान गर्भावस्था की समस्याएं कम होने लगती हैं लेकिन आपको अब भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने लाइफस्टाइल को कैसा रखती हैं।
गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में आप जानेंगी कि आपके बच्चों का विकास कितनी तेजी से हो रहा है। ज्यादातर बच्चों का आकार पहले हफ्तों की तुलना में इस सप्ताह के दौरान दोगुना हो जाता है और इसके साथ-साथ उनका वजन भी बढ़ने लगता है। आने वाले समय में बच्चों की शारीरिक शक्ति और शारीरिक आत्मीयता बढ़ जाती है। 14वें सप्ताह में बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों का विकास इस स्तर पर हो जाता है कि वे अपने आप से हलचल करने या खुद से हाथ-पैर हिलाने की शुरूआत कर देते हैं, इस दौरान आपके बच्चों की गतिविधियां झटकेदार न हो कर बहुत आराम से होंगी। प्रेगनेंसी के 14वें सप्ताह में एकाधिक बच्चे आपके पूरे गर्भ में घूमते रहते हैं इसलिए उनका सिर जो अक्सर आपको लेटा हुआ दिखता है वह थोड़ा सा स्थिर हो सकता है। पहली बार माता-पिता बनने जा रहा कपल बच्चों के शरीर में बाल देखकर आश्चर्य चकित हो जाता है क्योंकि इस समय पर बच्चे बंदरों के समान दिखाई देते हैं। बच्चों के बाल एमनियोटिक थैली में शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं। यदि आपके बच्चे प्रीमैच्योर नहीं जन्मे तो जन्म से पहले ही उनके शरीर से सभी बाल झड़ जाते हैं। आपके जुड़वां बच्चे गर्भ में अपने घर की तरह रहते हैं और जिस एमनियोटिक थैली में उनका विकास होता है वह बच्चों की सभी गतिविधियों का खयाल रखती है।बच्चों में सभी प्रकार के विकास व वृद्धि के साथ इस सप्ताह में वे पेशाब करना भी शुरू कर देते हैं। बच्चों की किडनी का विकास हो जाता है व वह अपना कार्य करना शुरू कर देती है और साथ ही शरीर में ब्लड फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है जिसकी मदद से शरीर में मौजूद वेस्ट मैटेरियल उचित तरीके से बाहर निकल जाता है।
जुड़वां गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में बच्चों की लंबाई आमतौर पर 8-9 सेंटीमीटर होती है और उनका वजन लगभग 20-25 ग्राम तक होता है। 3 या इससे अधिक शिशु होने पर उनका वजन सामान्य से थोड़ा कम भी हो सकता है। उनका आकार भी आपकी बंद मुट्ठी से छोटा होता है।
गर्भावस्था के दौरान आपके खुश रहने से बच्चे का विकास अच्छा होता है और ये सभी चीजें आपको अपने शरीर की प्रतिक्रियाओं पर दिखाई दे सकती हैं।
एकाधिक गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में आप उन सभी लक्षणों को भूल चुकी होंगी जिन्होंने आपकी प्रेगनेंसी के शुरूआती समय में अत्यधिक समस्याएं उत्पन्न की थी। इस सप्ताह में आपको कुछ नए लक्षण दिखाई दे सकते हैं, आइए जानते हैं;
चूंकि अब आपका गर्भाशय पेल्विक के आसपास बढ़ने लगा है इसलिए इसका आकार अधिक गोल और फैला हुआ दिखाई दे सकता है। गर्भ में हलचल का एहसास आपको अपने बच्चों से जुड़ा हुआ महसूस करने में मदद कर सकते हैं। अब से आपके लिए ढीले पैंट अधिक उपयोगी होंगे।
इस सप्ताह में अल्ट्रासाउंड करवाने से आप अपने जुड़वां या इससे अधिक बच्चों को सरलता से देख सकती हैं। यदि बच्चों के चेहरे बड़े हैं तो आप उनके मुख की आकृतियां भी देख सकती हैं। कई बार आप अपने बच्चों को मुस्कुराता हुआ देख सकती हैं और महसूस कर सकती हैं कि वे आपको समझ सकते हैं। यह आपके लिए अत्यधिक खुशी का एहसास है, वास्तव में बच्चों का मस्तिष्क उनके चेहरे पर अलग-अलग भावों को प्रकट करने के संकेत देता है इसलिए वे अपने चेहरे में मुस्कुराहट, गुस्सा इत्यादि एक्सप्रेशन दिखाने लगते हैं।
क्या खाना जरूरी है इसे जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान क्या नहीं खाना चाहिए। जैसे ही आपको पता लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं, शराब पीना बिलकुल छोड़ दें। उन खाद्य पदार्थों से दूर रहें जिससे आपको एलर्जी हो सकती है। प्रेगनेंसी में आपको स्वास्थ्यप्रद खाने के साथ-साथ अंडे, चॉकलेट और दूध की भी क्रेविंग हो सकती है। यह खाद्य पदार्थ फैट और कोलेस्ट्रॉल से भरपूर होते हैं इसलिए इस दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से आपको हानि हो सकती है। इस दौरान स्मोक्ड मीट से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है। आपको अब अधिक से अधिक प्रोटीन खाने की जरूरत है। उबला हुआ या पूरी तरह से पका हुआ मीट और इसके साथ-साथ अन्य उपयुक्त सब्जियां खाना भी बेहतर विकल्प है। ओमेगा-3, विटामिन, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बच्चों के टिश्यू के विकास में मदद मिल सकती है।
अब जब आपकी खुशियों के साथ-साथ आपकी ऊर्जा भी वापस आ गई है तो खुद का खयाल रखने का यह बिलकुल सही समय है। अपनी देखभाल और सुविधाओं के लिए निम्नलिखित टिप्स पर ध्यान दें;
आपके बढ़ते पेट के साथ त्वचा पर स्ट्रेच मार्क होना स्वाभाविक है इसलिए अपनी त्वचा को ठीक रखने के लिए क्रीम खरीदें। एक नेम बुक खरीदें और अपने बच्चों के लिए नाम सोचना शुरू कर दें।
जुड़वां गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में आपको अपनी लाइफ सबसे बेहतर लग सकती है। आपको इससे बेहतर फीलिंग आने वाले समय में भी होगी किंतु आपकी अपनी और बच्चों की देखभाल करने की अन्य जिम्मेदारियां पूरी तरह से आप पर हैं। सभी समस्याओं के लिए पूरी तरह से तैयार रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान सोने की सबसे सही स्थिति
गर्भ में बच्चे को कहानियां सुनाना
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…