शिशु

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना चाहिए। बच्चे के नाम का उच्चारण  सरल, धर्म व राशि के अनुसार और लेटेस्ट होने के साथ-साथ सकारात्मक अर्थ भी होना चाहिए। अक्सर ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोग यह मानते हैं कि नाम का अर्थ अच्छा होने से बच्चे के वर्तमान और भविष्य में भी बहुत प्रभाव पड़ता है और जो लोग ज्योतिष में उतना विश्वास नहीं रखते हैं वे भी मानते हैं कि नाम का अर्थ प्रभावी होने से बच्चे के व्यवहार और समाज में भी एक अच्छा प्रभाव पड़ता है। नाम का अर्थ अच्छा होना बहुत महत्वपूर्ण है। ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो नाम का अर्थ व्यक्ति के जीवन और उसके व्यक्तित्व पर प्रभाव डालता है और यदि आप ज्योतिष को नहीं भी मानते हैं तब भी आपको यह तो पता ही होना चाहिए कि आपके बच्चे का नाम उसमें आत्मविश्वास को बनाए रखता है। यह सब नाम के अर्थ की वजह से ही होता है। अगर आपने अपने बच्चे का एक अच्छे अर्थ वाला अद्वितीय नाम रखा है तो यह समाज में उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसा भी माना जाता है कि नाम का अर्थ बच्चे को उसके जीवन में प्रेरणा देता है और इसकी वजह से वह हमेशा उत्साहित और खुश रह सकता है।

यदि आप बच्चे का नाम राशि के अनुसार ‘व’ अक्षर से रखना चाहती हैं तो यहाँ लड़कों के लिए धर्म के अनुसार लेटेस्ट व बेहतरीन नाम की लिस्ट अद्भुत अर्थों के साथ दी हुई है, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

‘व’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

बच्चों का नाम खोजना कठिन होता है पर यदि आप अपने बच्चे के लिए नाम खोजते समय इसके अर्थों पर भी ध्यान देती हैं तो इससे आपको बेटे के लिए एक लेटेस्ट और बेहतरीन नाम खोजने में मदद मिल सकती है। यदि आप अपने बेटे के लिए ‘व’ अक्षर से कोई लेटेस्ट और मॉडर्न नाम खोज रही हैं तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘व’ अक्षर से नाम की लिस्ट अर्थ सहित दी हुई है, आइए जानते हैं;

‘व’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
विआन जीवंत, ऊर्जा हिन्दू
विहान सुबह, सवेरे हिन्दू
विहर्ष खुशियां, उल्लास हिन्दू
विहंग पक्षी, स्वतंत्रा की इच्छा रखनेवाला हिन्दू
वर्चस्व पराक्रम, प्रसिद्धि हिन्दू
विवान जीवंत, उगते सूर्य की किरणें हिन्दू
वान्य ईश्वर का उपहार, आशिर्वाद हिन्दू
वियान कलाकार, विशेष ज्ञान हिन्दू
विशेष महत्वपूर्ण, जरूरी हिन्दू
विकर्ष विकास, आस हिन्दू
विख्यात जिसे सब जानते हों, प्रसिद्ध हिन्दू
विरन साहसी, आत्मविश्वासी हिन्दू
विदिश ज्ञान, शिक्षा हिन्दू
विदित इंद्र जैसी शक्ति हो जिसमें, देवराज हिन्दू
वनीश लोगों का समझने वाला, सामाजिक व्यक्ति हिन्दू
व्योम आकाश, ऊंचा हिन्दू
वेदांत संपूर्ण वेद, जिसे वेदों का पूरा ज्ञान हो हिन्दू
वेदांश वेदों का अंश, ज्ञान का सागर हिन्दू
विप्लव बहाव, स्वतंत्र हिन्दू
विश्वज धरती, विशाल, पवित्र हिन्दू
विवंश खुशियां, सूर्य की पहली किरण हिन्दू
वनित वनित प्रिय, जिसके के लिए कामना की हिन्दू
विधात्र ज्ञान, निर्माता हिन्दू
वमिल सुंदर आकर्षक हिन्दू
वेदार्थ वेदों का अर्थ, वेदों का ज्ञानी हिन्दू
वैदिक चेतना, अध्यात्म हिन्दू
वैदत ज्ञान, शिक्षा हिन्दू
विद्युत् चमक, रोशनी हिन्दू
वादिन जनमना व्याख्याता, प्रवक्ता हिन्दू
वीरांश साहस, योद्धा हिन्दू
विरहान साहसी, मजबूत हिन्दू
वैदेश पवित्र ज्ञान, विवेक हिन्दू
वदान्य विशेष, उदार हिन्दू
वाणिज्य ईश्वर, शिव की शक्ति हिन्दू
व्यान जीवन प्रदान करना, वायु प्रवाह हिन्दू
विभोर आनंदित, मग्न हिन्दू
विश्रुत प्रसिद्ध, प्रख्यात हिन्दू
विश्र्वेश विश्व में सबसे श्रेष्ठ, सबसे ज्यादा ज्ञानी हिन्दू
वंदन प्रणाम, अभिवादन हिन्दू
वंशज वंश, परिवार से जुड़ा हुआ हिन्दू
वैश्र्विक विश्व से संबंधित, सबसे जुड़ा हुआ हिन्दू
वैशांत शांत, चमकता सितारा हिन्दू
वंशील बांसुरी, मधुर हिन्दू
विभास प्रकाश, रोशनी हिन्दू
विभु शासक, अनंत हिन्दू
वीरत मणि, अद्भुत हिन्दू
वक्षल परिपूर्ण, पूरा हिन्दू
वैश्विक विश्व का, संपूर्णता हिन्दू
वनन लंबे समय के लिए, इच्छा हिन्दू
वत्सल स्नेही, सज्जन हिन्दू
विद्यान ज्ञान, पढ़ाई हिन्दू
व्युश सुबह, ताजगी, सूर्य की पहली किरण हिन्दू
वेदुक उत्साहित, ज्ञान लेनेवाला हिन्दू
वैश्वारक संपत्ति, कुबेर हिन्दू
वंदिन जो प्रसंशा व सम्मान करता है हिन्दू
वपुन ज्ञान, ईश्वर का रूप हिन्दू
वर्धिन शुभ, उदार हिन्दू
वायुन जीवंत, सक्रिय, तीव्र हिन्दू
वैष्णव भगवान विष्णु का प्रिय, भक्त हिन्दू
वनद बादल, मेघ हिन्दू
ववन जीतने वाला, शक्तिमान हिन्दू
वैधीश वेदों के ईश्वर, सर्वज्ञानी हिन्दू
वासु संपत्ति, धन हिन्दू
वीरज राजा, बुद्धिमान, सुंदर हिन्दू
वादन्य उदार, स्पष्ट हिन्दू
वैरत मणि, सुंदर हिन्दू
वर्तिक गद्य, बातें करना हिन्दू
वतस्क छोटा, प्रिय हिन्दू
वसी आकर्षण की शक्ति, मोहक हिन्दू
वीरुश सफलता, धैर्य हिन्दू
वैराज राजा का अंश, शक्तिशाली हिन्दू
वल्वन गुणी, तेज हिन्दू
वरदान शुभकामनाएं, आशीर्वाद हिन्दू
वर्धित वृद्धि, विकास हिन्दू
विभूषण भव्य, सुंदर हिन्दू
विपिन शानदार, समर्थक, प्रकृति हिन्दू
विभव संपत्ति, धन हिन्दू
विभाकर चंद्र की तरह शीतल, कोमल हिन्दू
विघ्नेश विघ्नों को दूर करनेवाला, सबसे श्रेष्ठ हिन्दू
विनायक भगवान गणेश की तरह ज्ञानी और शक्ति से भरपूर हिन्दू
विनय शील, नम्रता हिन्दू
विशाल बड़ा, शक्तिमान हिन्दू
विनोद खुशी, हँसाने वाला हिन्दू
विक्रांत साहस, बल हिन्दू
विकास बढ़ना, वृद्धि होना हिन्दू
विष्णु सर्वश्रेष्ठ, ईश्वर हिन्दू
विवेक बुद्धि, जागरुक्ता हिन्दू
विराज राजा, शासक हिन्दू
वेदान आध्यात्मिक ज्ञान, सर्वज्ञानी हिन्दू
वायुजीत वायु को जीतनेवाला, तेज हिन्दू
विश्वजीत विश्व को जीतनेवाला, शक्तिशाली हिन्दू
वल्लभ प्यारा, पहला बेटा हिन्दू
वंदित पूजनीय, प्रसंशनीय हिन्दू
विश्वराज पूरी दुनिया में राज करनेवाला, विश्व का राजा हिन्दू
वामनजीत धैर्य को जीतनेवाला, धीरज हिन्दू
विश्रामन स्वतंत्र, चिंतामुक्त हिन्दू
विसमद अद्भुत, अद्वितीय हिन्दू
विश्वा संसार, लौकिक हिन्दू
वंश परिवार, वृद्धि हिन्दू
वरुण अनंत, जल के देव, हिन्दू
विजय जीत, शक्ति का प्रदर्शन हिन्दू
वेद ज्ञान, आध्यात्मिक हिन्दू
वैकुण्ठ पवित्र स्थल, पूजनीय हिन्दू
वैभव समृद्धि, सुख हिन्दू
वीरेंद्र वीरों के देव, शक्ति से भरपूर हिन्दू
वासुदेव देवों में सर्वोत्तम, श्रेष्ठ हिन्दू
वासिक मजबूत, सुरक्षित मुस्लिम
वदान समृद्ध, अमीर मुस्लिम
वादिद समर्पण, शुभ मुस्लिम
वदाह उज्जवल, बुद्धिमान मुस्लिम
वासिल विचारशील, मित्र मुस्लिम
वासिफ गुणों से भरपूर, विशाल मुस्लिम
वसीक आत्मविश्वासी, साहसी मुस्लिम
वज़ीन बुद्धिमान, विवेकी मुस्लिम
वालिफ दोस्ती, व्यावहारिक मुस्लिम
वारित सर्वोत्तम, अल्लाह मुस्लिम
वसीउद्दीन विश्वसनीय, ईमानदार मुस्लिम
वाजिद जो मानता है और खोज करता है मुस्लिम
वाहिद एक ही, वह जिसके जैसा कोई नहीं मुस्लिम
वाहिदुल्लाह अल्लाह को माननेवाला, पैगंबर मुस्लिम
वज़ीर उच्च स्तर पर, सम्माननीय मुस्लिम
वहीद अद्वितीय, अनोखा मुस्लिम
वाकिफ जानकार, सतर्क मुस्लिम
वाजित बुद्धिमान, चालाक मुस्लिम
वकर सम्मान, शान मुस्लिम
वाफिद आसमान, ऊंचा मुस्लिम
वईद मदद करनेवाला, रक्षक मुस्लिम
वहर वसंत ऋतु की हवा, ताजा मुस्लिम
वरशीद सच्चा, स्वतंत्र मुस्लिम
वसीम सुंदर, मोहक मुस्लिम
वीर बहादुर, साहसी सिख
वंशजीत वंश में सबसे शक्तिशाली, पराक्रमी सिख
विराट विशाल, बड़ा सिख
विरेन शक्ति का राजा, सशक्त सिख
वरद अग्नि के देवता, तेजस्वी सिख
विविन जीवंत, स्वतंत्र सिख
वज्रजीत शक्तिशाली, वज्र जैसे प्रबल अस्त्र को जीतनेवाला सिख
विजयंत वीर पुरुष, विजेता सिख
विनयबीर उदार, बलशाली सिख
वरिंदर समुद्र के देवता, विशाल सिख
विक्रमजोत वीरता का प्रकाश, तेज सिख
विचार चिंतन, व्यापक प्रातिबिंब सिख
विजयमीत हमेशा जीतनेवाला, जो जीतता हो सिख
वरुणदीप ईश्वर की ज्योति, सकारात्मक प्रकाश सिख
वसंतबीर बहादुर, शक्ति से भरा हुआ सिख
विरिंद्र ईश्वरीय शक्ति, भगवान का स्वरूप सिख
वीरपाल साहस का रक्षक, शक्तिशाली सिख
वदभाग भाग्यशाली, सौभाग्य सिख
वरसीरत ईश्वर का खूबसूरत तोहफा, पवित्र सिख
विक्रम वीरता, पराक्रम सिख

यदि आप बच्चे का नाम रखना चाहते हैं और रखने से पहले आपको नाम का सही अर्थ पता है तो इससे आपको अपने बेटे का नाम रखने में बहुत सरलता हो सकती है। आप ऊपर दी हुई लिस्ट से बेटे के लिए ‘व’ अक्षर से एक अच्छे अर्थ वाला नाम चुन सकते हैं।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 week ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 week ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 week ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 week ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 week ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 week ago