In this Article
आपका नन्हा अब 18 महीने का हो चुका है! अब वह दिन भर घर में यहाँ से वहाँ घूमता और चीजों को इधर-उधर करता हुआ नजर आएगा । यह बच्चे और माता-पिता दोनों के लिए बहुत ही भ्रमित करने वाला समय हो सकता है क्योंकि आपके लिए आपका बच्चा अभी भी छोटा है, लेकिन जहाँ तक आपके बच्चे का सवाल है, वह खुद को स्वतंत्र और दुनिया की खोज करने के लिए तैयार समझता है। इस लेख में, हम आपके 18 महीने के बच्चे की वृद्धि और विकास के बारे में चर्चा करेंगे।
आपने देखा होगा कि आपका बच्चा अपने पहले वर्ष की तुलना में उतनी तेज गति से नहीं बढ़ रहा है। वास्तव में उसकी वृद्धि हो रही है, लेकिन धीमी गति से। यहाँ 18 महीने की आयु में बच्चे के विकास में होने वाली महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया है।
आपके शिशु के शरीर में कई बदलाव हो रहे हैं। 18 महीने की उम्र में लड़कों का वजन 22.4 से 26 पाउंड और लड़कियों में 20.8 से 24.5 पाउंड तक हो सकता है।
आपका बच्चा इस उम्र में विभिन्न भावनाएं महसूस और अनुभव कर रहा है और यहाँ कुछ ऐसी कुशलताएं दी गई हैं जो उसने 18 महीने की उम्र में विकसित किए हों:
आप अपने 18 महीने के बच्चे में निम्न संज्ञानात्मक और भाषा विकासात्मक कौशल देखेंगी:
बच्चा इस उम्र तक अधिक जागरूक और हठी होता है और वह जानता है कि वह किस तरह से अपना काम करवा सकता है। अब आपके बच्चे की इच्छाशक्ति दृढ़ होती है और यदि उसे जो चाहिए वह नहीं मिला, तो वह नखरे कर सकता है और हंगामा मचा सकता है। वह आपका ध्यान आकर्षित करना भी जानता है। शायद आप अभी भी अपने बच्चे के लिए डायपर का उपयोग कर रही हैं, लेकिन टॉयलेट ट्रेनिंग शुरू करने का यह सही समय है। वह पॉटी सीट पर बैठकर बड़े भाई-बहनों की नकल करना भी चाह सकता है।
आपका बच्चा बढ़ रहा है और इसलिए उसकी पोषण संबंधी जरूरतें भी बढ़ रही हैं । आप उसे बेबी सीट पर बिठा सकती हैं और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भोजन करवा सकती हैं। भले ही बच्चा परिवार के भोजन के समय अपने हाथों से ज्यादा नहीं खाता है या भोजन के साथ खेलता है, लेकिन समझिए कि वह सीख रहा है कि उसे बड़ा होने पर अंततः यह काम करना है। अगर वह परिवार के बाकी सदस्यों के साथ बैठकर खाना नहीं खा रहा है, तो कोशिश करें कि उसकी तरफ ज्यादा ध्यान न दें और जब वह अपना भोजन खत्म कर ले तो उसकी प्रशंसा करें। इस तरह उसे पता चल जाएगा कि उसे क्या करना अपेक्षित है।
सुनिश्चित करें कि आप बच्चे की आहार योजना में सभी फूड ग्रुप्स को शामिल करती हैं। इस उम्र तक, बच्चे को एक दिन में तीन मुख्य भोजन और दो से तीन स्नैक्स की आवश्यकता होती है। मस्तिष्क के बेहतर विकास के लिए होल फैट वाले दूध को शामिल करने की सलाह दी जाती है। यदि उसे कुछ खाद्य पदार्थ पसंद नहीं है, तो जबरदस्ती न खिलाएं । इसके उपाय में ऐसा करें कि आप कुछ दिनों के बाद वही खाद्य पदार्थ उसे दूसरे रूप में देकर देखें ।
यदि आपका बच्चा अभी भी बोतल से दूध पी रहा है, तो अब इसकी जगह सिपर कप का इस्तेमाल करने का समय है। यदि बच्चा लैक्टोज इंटॉलरेंट है, तो आप उसे सोया दूध देने की कोशिश कर सकती हैं। फूड एलर्जी से सावधान रहें और इसलिए एक समय में एक ही खाद्य पदार्थ देने की सलाह दी जाती है ताकि यदि उसे इससे एलर्जी हो, तो इसका पता लग सके।
कुछ माता-पिता के लिए अपने बच्चे को सुलाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह अपने आस-पास की हर चीज को परखने में इतना उत्साहित होता है, कि वह सोना ही नहीं चाहता। बच्चा बेहद थका हुआ हुआ हो सकता है लेकिन फिर भी, सोने से इनकार कर सकता है। ऐसी परिस्थितियों में नींद के समय उसका ध्यान बटाने वाली चीजों को दूर करना या कम करना ही सबसे बेहतर उपाय है। इसके अलावा, सोने का एक समय निश्चित करें और उसका पालन करें, ताकि शिशु को पता रहे कि हर दिन उसे किस समय आराम करना और सोना है। नींद पर उसका ध्यान केंद्रित करने के लिए टीवी या जोर से गाने न लगाएं या अन्य भाई-बहनों को बच्चे से दूर रखें।
देखा जाए तो आपके बच्चे की नींद का पैटर्न उतना भी खराब नहीं है, बस इसे समझना और योजना बनाना जरूरी है। संभवत: वह रात में लगभग 10 से 11 घंटे तक सोता है और दिन के दौरान दो से तीन छोटी झपकी लेता है। सुनिश्चित करें कि बच्चे के सोने के समय का अच्छी तरह पालन किया जाता है ताकि उसे समय पर सोने की आदत पड़ जाए।
इस उम्र में बच्चा दिन भर सिर्फ खेलना चाहता है। वह आपके साथ, उसके भाई-बहनों और यहाँ तक कि आपके पालतू जानवरों के साथ भी खेलना चाहता है लेकिन यहाँ चिंता की बात यह है कि वह जल्द ही ऊब जाता है और फिर उपद्रव मचाता है। आप बच्चे को किस तरीके से व्यस्त रख सकती हैं ताकि वह खुश और हंसमुख रहे? यहाँ हमारे पास कुछ रोमांचक और मजेदार उपाय हैं, जिनसे आप अपने बच्चे को व्यस्त रख सकती हैं:
इस तरह के कई खेल और गतिविधियां हैं जो आप अपने बच्चे के लिए आजमा सकती हैं।
18 महीने के शिशुओं के माता-पिता के लिए कुछ सुझाव:
उपर्युक्त मापदंड इस उम्र के बच्चों द्वारा सामान्य रूप से पूरे किए गए मापदंड हैं। हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक बच्चा एक ही समय और पैटर्न का पालन करे। बच्चे के लिए विकास के इस पड़ाव पर थोड़ा जल्द या बाद में पहुँचना, दोनों बिल्कुल सामान्य है। लेकिन कभी-कभी आपको लग सकता है कि आपका बच्चा पीछे रह गया है, जैसे कि जब:
यदि आपको अपने बच्चे में उपरोक्त लक्षण या कोई अन्य असामान्य लक्षण दिखते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें:
19 महीने के बच्चे की वृद्धि और विकास
20 महीने के बच्चे की वृद्धि और विकास
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…