180 लेटेस्ट लड़कियों के नाम उनके अर्थ के साथ

180 लेटेस्ट लड़कियों के नाम उनके अर्थ के साथ

अपनी प्यारी बच्ची के लिए नाम चुनना इतना आसान नहीं है जितना कि लगता है। नाम रखने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता जैसे कि नाम का अर्थ अच्छा होना चाहिए। यह बच्चों के व्यक्तित्व पर असर डालता है, दूसरा यह कि वे सुनने में अलग और अच्छा लगे तीसरा यह कि नाम इतना कठिन नहीं होना चाहिए कि लोगों को उसे पुकारने में परेशानी हो। तो अब जाहिर है की इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए अपनी नन्ही सी बच्ची के लिए प्यारा सा नाम रखना एक चुनौती बन जाता है आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए हमने बच्चियों के लिए विभिन्न नामों की अर्थ समेत एक सूची तैयार की है, आप यहाँ से उनके लिए सुंदर व आकर्षक नाम चुन सकती हैं ।

अर्थ सहित लड़कियों के नवीनतम नामों की सूची

हमने यहाँ पर अर्थ सहित लड़कियों के लिए बेहतरीन नामों की एक व्यापक सूची तैयार की है, जिससे आप अपनी कोमल सी खूबसूरत बच्ची का नाम चुने सके । यहाँ दी गई नामों की सूची आपको इधरउधर तलाशने के बजाय एक ही जगह पर बहुत सारे विकल्प देते हैं , जिससे आपको ज्यादा मेहनत किए बगैर ही अपनी बच्ची के लिए बेहतरीन नाम मिल जाएंगे ।

नाम

अर्थ

आध्या

प्रथम शक्ति

आदिता

ब्रह्मांड मेंसभी चीज़ों की उत्पत्ति करने वाली

आद्रिका

जो आसमान को छूने वाले पहाड़ जितनी ऊँची है

आगम

वह लड़की जिसका जन्म अच्छे समय के आगमन का द्योतक है

आहाना

उगते हुए सूरज से निकलने वाले पहली किरण

आकृति

आकार, एक लड़की में मौजूद उसका स्त्री रूप

आलिया

प्रशंसा और तालियां

आर्वी

जिस लड़की का जन्म शांति और सुकून लाता है

आरज़ू

तमन्ना

आशी

लोगों के जीवन में मुस्कान और खुशी लाने वाली

आशनी

जो अपनी उपस्थिति से रौशनी भर दे

आत्मिका

जो अपनी आत्मा से सब से जुड़ जाती है

आयात

कुरान के पद्य

अबिरामी/अभिरामी

परंपरा और आधुनिकता का संगम, देवी लक्ष्मी

अबोली

जो फूल की तरह कोमल और सुंदर है

अफरोज़ा

जो अग्नि की तरह तेजस्वी हो

अलीशा

एक कुलीन परिवार की लड़की का लोकप्रिय नाम

अमूल्या

एक अनमोल व्यक्ति जो सभी के लिए अमूल्य है

अन्वेषा

खोज, अनुसंधान

बद्रिका

एक लोकप्रिय फल की तरह मीठी और स्वस्थ लड़की

बलबीर

एक बहादुर और पराक्रमी लड़की के लिए प्यारा सा पंजाबी नाम

बानी

देवी सरस्वती

भाग्या

एक ऐसी लड़की जिसका जन्म सौभाग्य और भाग्य लाता है

भार्गवी

पौराणिक कथाओं में सूर्य की बेटी का नाम

भव्या

शानदार

कैरोलिन

एक लड़की जो हर किसी के जीवन में असंख्य खुशियां लाती है

चाहत

एक लड़की जिसकी लोग लालसा और कामना करते है

चंद्रानी

जो चंद्रमा से शादी करना चाहती है

चन्नन

जो चंदन की तरह महकती हैं

चारुलता

एक प्यारा बंगाली नाम जो बेल की तरह सुंदर हो

चार्वी

अत्यंत सुंदर

छवि

किसी व्यक्ति में भगवान की सुंदरता का प्रतिबिंब

दक्षा

पृथ्वी

दक्षायणी

देवी दुर्गा

दरपली

जो अपने मातापिता का सर ऊँचा करती है

दीपशिखा

अग्नि की तरह मजबूत और उज्ज्वल

देवकी

भगवान कृष्ण की माँ से संबंधित एक पारंपरिक नाम

धारणी

समस्त जीवन का रक्षण करने वाली, हमारी धरती माता

धृति

साहस और दृढ़ संकल्प वाली लड़की

ध्वनि

संगीत और ध्वनि का सार

दिया

दीपक के समान तेजस्वी

दिव्या

एक स्वर्गीय लड़की के लिए एक बहुत ही सामान्य और लोकप्रिय नाम

दयांदा

एक विद्यावान लड़की के लिए एक अनोखा नाम

ऐलिन

ईश्वरीय प्रकाश की अभिव्यक्ति

एकांशी

जो संपूर्णता का एक अंश है

एकता

जो लोगों को जोड़ती है

एल्सा

जो अनमोल है

ऐना

आईना

फ़ाहिमा

एक बुद्धिमान लड़की के लिए यह एक प्यारा सा मुसलमानी नाम

फाल्गुनी

एक पारंपरिक नाम जो स्त्री की सुंदरता का प्रतिक है

फ़ारा

सूर्यास्त के समय की सुंदरता

फिरोज़ा

रत्न जैसी अनमोल लड़की

गार्गी

देवी दुर्गा की तरह शक्तिशाली और सौम्य

जीना

एक ताकतवर महिला

गिताली

जो अपने साथ संगीत और मधुर गीत लाती है

ग्रीष्म

गर्मियों के मौसम की आकर्षक सुंदरता

गुल

फूल का पर्यायवाची

गुंजन

जिसकी आवाज़ गुनगुनाती मधुमक्खियों की तरह है

हासिनी

जो हमेशा खुश और हँसमुख है

हैनाह्

एक आकर्षक लड़की के लिए लोकप्रिय ईसाई नाम

हंसा

एक लड़की जो हंस जितनी खूबसूरत हो

हार्दिका

एक प्यार भरा दिल

हरिनी

हिरन जैसी ख़ूबसूरत लड़की

हर्षा

परम आनंद का प्रदर्शन

हेमांगिनी

सुनहरी त्वचा वाली लड़की

हिमानी

देवी दुर्गा का एक और नाम

हृषिता

जो अपने जीवन में खुशी और संतुष्टि लाती है

ईदाया

देवी पार्वती

इदित्री

प्रशंसा से भरी लड़की

इनाया

हमदर्दी दिखाने वाली

इंदिरा

अपने साथ संपन्नता लाने वाली

ईरा

देवी जैसी कृपा दृष्टि रखने वाली

इरावती

रौशनी की तरह तेजस्वी लड़की

इशानी

भगवान शिव की पत्नी

इशिका

भगवान का पेंटिंग ब्रश

इशिता

सबकी चहेती

जागृति

जो सतर्कता लाती है

जन्नत

ऐसी लड़की जो स्वर्ग से अवतरित हुई है

जीविका

जीवन का स्रोत

जिया

जो दिल के बेहद करीब है

कैरवि

चाँद का प्रकाश

कनक

सुनहरे दिल वाली लड़की

कनिशा

जो ख़ूबसूरत है

करिश्मा

जादुई लड़की

काश्वी

चमकदार

काव्या

एक महिला जो काव्य जैसी सुंदर है

केया

एक अनोखे फूल से प्राप्त एक दुर्लभ नाम

किआरा

सुंदर गहरे काले रंग के बालों वाली लड़की

किंजल

नदी का किनारा

कृपाली

क्षमाशील

लवलीन

प्यार में डूबी हुई

लेखा

सबकी क़िस्मत लिखने वाली लड़की

लिली

लिली के फूल जैसी कोमल लड़की

महिका

जो सुबह की ओस की बूंदों की तरह नाज़ुक है

माहिया

सबसे बड़ी खुशी

मनाली

एक पक्षी

मन्नत

भगवान से की गई विशेष प्रार्थना

मार्शा

सम्माननीय

माया

भगवान की एक रहस्यमय रचना

महक

ज़िन्दगी में सुगंध का एहसास देने वाली

मृदुला

मृदुभाषी और नम्र महिला

मायरा

एक औषधीय जड़ी बूटी; पवित्र स्वभाव की लड़की

नंदिता

हमेशा खुश रहने वाली

नव्या

ताज़गी फैलाने वाली

नेत्रा

देवी समान आँखों वाली लड़की

निहारिका

संस्कृत भाषा से लिया हुआ ओस की बूंदों की तरह नाज़ुक

निमिषा

क्षणिक

निराली

ऐसी लड़की जिसके जैसी दूसरी नहीं

नित्या

जो हमेशा अपने लोगों के बीच रहती है

ओजल

भविष्य की एक उज्ज्वल दृष्टि

ओजस्विनी

स्त्री का एक सुंदर और आकर्षक रूप

पद्मावती

लक्ष्मी देवी का एक लोकप्रिय नाम

पलक

एक महिला की कोमल पलक जो सुख और शांति लाती है

पंखुड़ी

फूलों की पंखुड़ियां

परिनाज़

परियों जैसी नाज़ुक और सुंदर बेटियों के लिए पारसी समाज में से एक लोकप्रिय नाम

प्रकृति

स्वयं प्रकृति, कुदरत

प्रिशा

भगवान द्वारा मानव को एक पवित्र भेंट

पूर्वी

पूरब के सूरज जैसी तेजस्वी

रचना

स्त्री के जीवन प्रदान करने की शक्ति का अनुष्ठान

रागिनी

एक लड़की जिसमें संगीत लय का भाव है

रत्ना

अनमोल रत्नों की सुंदरता

रीशा

एक पंख

रेहा

शत्रुओं का नाश करने वाली

रिया

अत्याधिक मधुर आवाज़ वाली

रोमिला

जिसे महसूस किया जा सकता है

रुचिका

एक आकर्षक और बुद्धिमान लड़की

रुही

वह व्यक्ति जिसमें प्रभु की आत्मा बसती है

रूपसी

एक ख़ूबसूरत महिला

सलोनी

लड़कियों की चिरकालीन सुंदरता के लिए एक लोकप्रिय नाम

समायरा

एक लड़की की मोहक सुंदरता

सारा

राजकुमारी

सारिना

निर्मल

सेजल

बहते हुई पानी की तरह निर्मल और पवित्र

शाची, साची

एक अत्याधिक आकर्षक महिला

शगुन

ऐसी लड़की के लिए एक पारंपारिक और आधुनिक नाम जो शुभ मुहूर्त का प्रतीक है

शनाया

जो सुबह के सूरज की तरह चमकती हो

श्रेयषी

सबसे ख़ूबसूरत

शुचिता

एक अद्भुत और मनमोहक चित्र

श्यामला

शाम का ख़ूबसूरत आसमान

सिया

एक आधुनिक नाम जोसीतानाम से प्राप्त किया गया है

सोहा

एक संगीतमय रचना

सोफिया

एक बुद्धिमान लड़की के लिए एक लोकप्रिय ईसाई नाम

स्तुति

प्रभु का गुणगान

शुभाश्री

जो मोहित करना जानती है

सुहानी

एक मनमोहक और हँसमुख महिला

स्वरा

प्रकृति के सांगीतिक स्वर का प्रदर्शन करने वाली

स्वर्णा

जिसका दिल शुद्ध सोने की तरह साफ़ और पवित्र हो

ताहिरा

वह लड़की जो बिल्कुल पवित्र हो

तमन्ना

आपके दिल की इच्छाओं को पूरा करने वाली

तनिरिका

सोने की देवी

तनिष्का

सोने से बनी देवी

तन्वी

एक नाज़ुक और ख़ूबसूरत लड़की

तान्या

परियों की रानी की अभिव्यक्ति

तारा

रात के आसमान में चमकता सितारा

तिलका

एक प्रकार का गले का हार

तिया

उड़ते पक्षी की सुंदरता

उदया

भोर

उदिता

जिसका उदय हो चुका है

उज्ज्वला

चमकदार दिल वाली लड़की

उमा

शिव और पार्वती का पवित्र मिलन

उर्वी

इन दोनों में एक बहुत ही दुर्लभ नाम जिसका संबंध धरती माँ से है

वाणी

देवी की आवाज़

वलेरिया

एक लोकप्रिय ईसाई नाम सशक्त महिलाओं के लिए

वनानी

एक जंगल

वान्या

स्वयं भगवान से मिली भेंट

वेदिका

स्वयं ब्रह्मांड की चेतना

वीनू

बाँसुरी के सुरों की सुंदरता

विधि

जो सौभाग्य लाती है

विनी

विनम्र

वृष्टि

पहली बारिश की ख़ूबसूरती

वादिया

जो मैत्रीपूर्ण है

वहीदा

अद्वितीय रूप से सुंदर

यमका

ऐसी लड़की का एक दुर्लभ नाम जो एक दुर्लभ फूल समान है

यारा

तेज़ प्रकाश

यश्वी

अपने जीवन में प्रसिद्धि और अच्छी भाग्य लाने वाली

युति

दुनिया में अच्छाई के पवित्र मिलन के लिए एक पवित्र नाम

ज़ैदा

प्रचुरता

ज़ारा

राजकुमारी समान बेटी के लिए एक लोकप्रिय नाम

ज़िल

एक लड़की

जूही

सब के जीवन में प्रकाश लाने वाली

अपनी बेटी के लिए एक नवीनतम नाम चुनना काफी मुश्किल होता है क्योंकि हो सकता है कि कुछ नाम आपको बहुत सामान्य लगें या फिर वो पुकारने में बहुत कठिन हों । इसलिए यहाँ ऐसे नामों को आपके समक्ष रखा गया जो न ही बहुत सामान्य लगे और न ही उन्हें पुकारने में कोई कठिनाई हो।