In this Article
बच्चों को खेल के जरिए कुछ भी सिखाना बहुत आसान होता है और इससे उनकी मोटर स्किल में सुधार होता है और एक्सरसाइज भी हो जाती है। इसके अलावा यह बच्चों में कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने का एक शानदार तरीका भी है, खासकर जब बच्चे बात करना और खुद को व्यक्त करना सीख रहे हों। इसलिए यहाँ आपको बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन एक्टिविटीज दी गई हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आएंगी।
पेरेंट्स के रूप में, अपने बच्चे के विकास में शामिल होने के लिए आपको बहुत ज्यादा एफर्ट नहीं डालने पड़ते हैं, लेकिन इससे आपके बच्चे को बहुत फायदा पहुँच सकता है। यहाँ आपको ऐसी ही कुछ इन एक्टिविटीज से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है, जो बच्चे के विकास में बहुत मदद कर सकती हैं।
2 साल के बच्चों के लिए यहाँ कुछ डेवलपमेंटल एक्टिविटीज दी गई हैं, जो इस प्रकार हैं:
यह गेम आपके बच्चे को अक्षरों और संख्याओं से परिचित कराता है और खेल-खेल में बच्चे इसे जल्दी सीखते हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
अपने बच्चे को वर्णमाला या संख्याओं के साथ लेबल किए हुए कलरफुल ब्लॉक्स सेट खरीद कर दें और उनसे इसके बारे में पूछें।
स्किल डेवलपमेंट
साइमन सेज़ एक ऐसा सिंपल गेम है जिससे बच्चे लंबे समय तक अपना मनोरंजन कर सकते है, हालांकि आपको इसमें बच्चे को इंस्ट्रक्शन देकर गेम के बारे में बताते रहना चाहिए।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
ऑब्जेक्ट लाइन ट्रेसिंग आपके बच्चे को आगे चलकर लिखने के लिए तैयार करती है यह एक्टिविटी बच्चे के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है।
एक्टिविटी कैसे करें
एक वाइट शीट पर कुछ ऑब्जेक्ट रख दें और चाक या क्रेयॉन की मदद से बच्चे को ऑब्जेक्ट के चारों ओर ट्रेसिंग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी आपके बच्चे की इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी को बेहतर करने में मदद करती है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी आपके बच्चे की कई स्किल्स पर काम करती है और उसका बेहतर विकास करने में मदद करती है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
अपने 2 साल के बच्चे के लिए घर पर कुछ एजुकेशनल और लर्निंग एक्टिविटी कर सकती हैं:
आप इस एक्टिविटी के लिए रोजमर्रा की घरेलू चीजों का उपयोग कर सकती हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
बच्चों को बॉल किकिंग, थ्रोइंग और रोलिंग करना पसंद होता है। तो, आप अपने बच्चे को एक कलरफुल खेलने के लिए दें।
एक्टिविटी कैसे करें
आप अपने बच्चे को सॉफ्ट प्लास्टिक का सेट, कलरफुल बॉल्स खरीद कर दें इससे आपका बच्चा कई घंटों तक खेलने में व्यस्त रहेगा।
स्किल डेवलपमेंट
यह आपके बच्चे की साइंटिफिक लर्निंग को बढ़ावा देता है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी आपके बच्चे में रगों के प्रति प्यार को बढ़ावा देने में मदद करती है।
एक्टिविटी कैसे करें
लकड़ी के ब्लॉक, लेगो पीस, ब्लॉक्स, कार और मैग्नेट जैसी सिंपल चीजों को कलेक्ट कर लें और फिर आप इसे अपने बच्चों को रंगों के आधार पर अलग करने के लिए कहें।
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी एक बेहतरीन लर्निंग टूल है, जो बच्चे के विकास में भी मदद करता है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यहाँ 2 साल की उम्र के बच्चों के अनुसार कुछ आर्ट और क्राफ्ट की एक्टिविटीज लिस्ट दी गई हैं:
प्ले डो बच्चों के लिए एक बहुमुखी एक्टिविटी है, जिसमें बच्चे घाटों तक व्यस्त रह कर इसका साथ खेलते हैं ।
एक्टिविटी कैसे करें
आप अलग अलग कलर के प्ले डो को खरीदें लें और अपने बच्चे को प्रोत्साहित करें कि वो इससे अलग शेप और पैटर्न बनाएं।
स्किल डेवलपमेंट
आप इस एक्टिविटी के साथ अपने बच्चे के लिए रंगों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
हालंकि इससे आपका बच्चा गंदा हो जाएगा, लेकिन फिर भी बच्चों के लिए यह एक फन एक्टिविटी है वो इसे खूब एंजॉय करते हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी एजुकेशन और एंटरटेनमेंट दोनों ही नजरिए से आपके बाचे के लिए बेहतरीन है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
डीआईवाई क्राफ्ट एक्टिविटी एक बेहतरीन तरीका है अपने बच्चे की क्रिएटिव स्किल को प्रोत्साहित करने का, बच्चे इस तरह की एक्टिविटी को पसंद भी करते हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
घर पर 2 साल के बच्चे के लिए कुछ फन एक्टिविटी हैं, जो बच्चे कि रूचि बनाएं रखने में मदद करता है:
यह एक्टिविटी बहुत ही सिंपल है और किसी चीज की आवश्यकता नहीं है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
बैलेंस एक्टिविटी आपके बच्चे की ग्रोथ और डेवलपमेंट को और बढ़ावा देने में मदद करती है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
इस एक्टिविटी में आपका बच्चा खूब मस्ती करता हैं और इसके लिए बच्चे को बहुत ज्यादा एफर्ट भी नहीं डालना पड़ता है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यह आपके बच्चे के लिए एक हल्की-फुल्की लेकिन बहुत ही मजेदार एक्टिविटी है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी आपके बच्चे के लिए दिलचस्प और इनफार्मेटिव दोनों ही है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
यहाँ कुछ बेहतरीन आउटडोर एक्टिविटीज के बारे में दिया गया है, जो आपके बच्चे के डेवलपमेंट में मदद करेगी:
सादगी में हमेशा मजा होता है।
एक्टिविटी कैसे करें
स्किल डेवलपमेंट
सैंडबॉक्स में खेलने से आपका बच्चा बहुत खुश रहेगा और इस एक्टिविटी को खूब एंजॉय भी करेगा।
एक्टिविटी कैसे करें
एक सैंडबॉक्स बनाएं और इसमें खिलौने और छोटी बाल्टियों से रेत भरें।
स्किल डेवलपमेंट
बच्चों को पानी के साथ खेलना बहुत पसंद होता है और इसलिए पेड़ों को पानी देने जैसी एक्टिविटी में उन्हें बहुत मजा आएगा।
एक्टिविटी कैसे करें
अपने बच्चे को प्लास्टिक का कैन दें उनसे कहें कई वो इससे पेड़ों को पानी दें।
इस एक्टिविटी से आपके बच्चे का नेचर के प्रति प्यार बढ़ेगा, इस तरह की चीजें बच्चे को बहुत एक्साइटेड करती हैं और वो इसे आपके साथ बहुत एंजॉय करते हैं।
एक्टिविटी कैसे करें
बच्चे को बताएं कि उन्हें जमीन में कैसे बीच बोना, इस काम में उसकी सहायता करें और बीच को एक पौधे का रूप लेते हुए देखें!
स्किल डेवलपमेंट
यह एक्टिविटी बहुत ही मजेदार है, जो आपके बच्चे को आकार और रंग प्रस्तुत करने में मदद करती है।
एक्टिविटी कैसे करें
चाक से फुटपाथ पर बच्चे की पसंद की चीज ड्रा करें और फिर उसे इसमें रंग भरने के लिए कहें।
स्किल डेवलपमेंट
इस प्रकार की एक्टिविटीज आपके बच्चे को व्यस्त रखने में मदद करती हैं। हालांकि, एक बार जब बच्चे को आर्ट और क्राफ्ट एक्टिविटीज में मजा आने लगेगा तो फिर एक्टिविटीज उसके लिए पर्याप्त नहीं होंगी। इन फन एक्टिविटीज के अलावा यह एक अच्छा तरीका है उसे स्क्रीन से दूर रखने का, बच्चे की डेवलपमेंटल एक्टिविटीज बढ़ाने के लिए उसे टॉडलर (2-5 साल) एक्टिविटी बॉक्स दें। इसमें आपके बच्चे के लिए बहुत सारी फन एक्टिविटीज मौजूद होंगी जिसे वह बहुत एंजॉय करेगा। साथ ही बच्चे की इमेजिन करने की, कुछ क्रिएट करने की और याद रखने की क्षमता में सुधार होगा। हर महीने के लिए एक अलग एक्टिविटी बॉक्स उपलब्ध है, जिसमें डीआईवाई एक्टिविटीज, स्टोरीबुक और आकर्षक वर्कशीट दी हुई होगी।
बच्चे को खेल-खेल में कुछ भी सिखाना एक शानदार तरीका है, क्योंकि वह अपने आसपास की चीजों से बहुत कुछ सीखता है। इससे न केवल वह नई चीजों से परिचित होता है बल्कि इससे बच्चे को बहुत मजा भी आता है।
यह भी पढ़ें:
24 महीने (2 साल) के बच्चे की वृद्धि और विकास
प्रीस्कूलर्स और टॉडलर्स के लिए 11 आसान समर क्राफ्ट्स
आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…
लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…
एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…
माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…
यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…
माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…