In this Article
20 महीने की आयु में आपका बच्चा आपके द्वारा किए गए हर कार्य की अत्यधिक नकल करता है। वह आपके पसंदीदा इशारों से लेकर आपकी आवाज और उसकी पिच की भी नकल करता है। इस आयु में बच्चा अपनी नकल करने की कला से अपनी सुनने की कला और मोटर स्किल को और अधिक विकसित करता है।
इस उम्र के बच्चों के बीच अलगाव की चिंता के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि, आपका बच्चा धीरे-धीरे आपकी दैनिक दिनचर्या का अभ्यस्त हो जाएगा जैसे आपका काम के लिए घर से जाना और शाम को घर वापस आना। घर से बाहर निकलने से पहले और घर वापस लौटने के बाद प्यार और स्नेह दिखाना जरूरी है ताकि वो सुरक्षित महसूस करे और समझ सके कि घर पर थोड़ा शांत या अकेला समय उसके लिए बुरा नहीं बल्कि अच्छा है।
20 महीने के बच्चों में शारीरिक विकास की शुरुआत उनके चलने से होती है, आइए जानते हैं उनके अन्य शारीरिक विकास;
20 महीने के बच्चों में पाए जाने वाले विकास के सामाजिक और भावनात्मक पड़ाव निम्नानुसार हैं;
इस आयु में आपका बच्चा बौद्धिक और भाषा विकास के संकेत देना शुरू कर देगा। निम्नलिखित कुछ संकेत दिए हुए हैं, आइए जानते हैं;
इस आयु में आपका बच्चा आपसे भरपूर स्नेह की अपेक्षा रखता है और आपकी नकल कर सकता है। वह अपने स्टफ्ड टॉयज को केले और स्नैक्स खिलाने या आपके जूते पहनने की नकल कर सकता है। उसकी इस उम्र में आप उसके आदर्श हैं और यदि वह आपकी नकल करता है तो इसमें आश्चर्यचकित होने की बात नहीं है। आपका बच्चा अक्सर आपसे आलिंगन और गले लगाने के लिए कह सकता है और यह एक सामान्य बात है। उस पर पर्याप्त ध्यान दें और उसके साथ बातचीत करें। कुछ बच्चे जितने शांत दिखते हैं उतने नहीं होते और जल्दी गुस्सा हो सकते हैं। इसे ‘टेरिबल टूज’ के रूप में जाना जाता है जिसे नीचे वर्णित किया गया है।
टेरिबल टूज से अधिकांश माता-पिता का सामना होता है और यह मुखर और वर्चस्वपूर्ण व्यवहार के रूप में प्रकट होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने बच्चे को उसकी इच्छा अनुसार खिलौना नहीं खरीद कर देते हैं तो वह जिद करते हुए सीधे जमीन पर लेट सकता है या जो आप उसे देते हैं उसे खाने से इनकार करके आपको परेशान कर सकता है। वह आपसे उन चीजों के लिए पूछ सकता है, जिस पर वह अपना अधिकार जमा सके और आपकी उसमें कोई दखलंदाजी न हो।
एक अभिभावक के रूप में, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका बच्चा “नेचर डेफिसिट डिसऑर्डर” से पीड़ित न हो। घर के बाहर समय बिताना, कैम्पिंग और पिकनिक पर जाना या बाहर ग्रिलर में सब्जियों को ग्रिल करना मूड-ठीक करने और सीखने की एक अद्भुत गतिविधि है। अपने बच्चे को दिखाएं कि सब्जियां कहाँ से आती हैं और बीज कैसे लगाए जाते हैं।उसे खेती के गुण से परिचित कराएं और उसे मछली पकड़ना सिखाएं। अपने बच्चे को बताएं कि जो खाद्य पदार्थ वह खाता है, वो सब कहाँ से आता है। बच्चे को पानी की गुणवत्ता को जांचना भी सिखाएं और यह भी बताएं कि पानी कितना महत्वपूर्ण होता है। नल खोलने से लेकर प्लेट में खाना परोसने तक, स्वास्थ्यप्रद आहार का सेवन करने की आदत सामान्यतः भोजन और पोषण के मूल को समझने से ही पड़ती है। आपका 20 महीने का बच्चा जब यह समझ जाएगा तो भोजन करने में कभी भी नहीं हिचकिचाएगा।
20-महीने के बच्चों के लिए उचित शयन की आदत एक आधारशिला है। आपका बच्चा संभवतः सही नींद की दिनचर्या का पालन करना शुरू कर देगा। यदि ऐसा नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप उससे ऐसी एक दिनचर्या का पालन कराना शुरू कर दें। सोते समय उसे गोद में उठाकर झुलाने की आदत को छुड़ाने की कोशिश करें। बच्चे को दिखाएं कि वो कैसे एक कंबल का उपयोग करके या लोरी सुनके आराम से सो सकता है। सोने से 30 मिनट पहले बच्चे को टीवी न देखने दें क्योंकि यह नींद को बाधित कर सकता है और एक आरामदायक नींद को खराब कर सकता है।
20 महीने के बच्चे के लिए कुछ खेल व गतिविधियां हैं, जिन्हें आप बच्चे के विकास के लिए आजमा सकती हैं।
यहाँ कुछ सुझाव दिए हुए हैं जिन्हें आप अपने बच्चे के विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए शामिल कर सकती हैं;
यदि आपके बच्चे में निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें;
बच्चे का पालन पोषण करने का कोई निश्चित तरीका नहीं है, हर बच्चा अद्वितीय है और हर बच्चा अपनी गति से बढ़ता है। मुख्य बात यह है कि सकारात्मक रहें, धैर्य रखें और उसे पर्याप्त समय, प्यार और पोषण दें। बच्चे की स्वस्थ आदतें निर्धारित करें और उसके जीवन के हर पहलू में संयम व संतुलन का लक्ष्य रखें। आप निश्चित रूप से अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान देती हैं और यह अपने आप में, उसके जीवन के हर क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहित करेगा ।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…