In this Article
आपका बच्चा अब 30 सप्ताह का हो गया है। बच्चे का विकास केवल शारीरिक रूप से ही नहीं हो रहा है, बल्कि बौद्धिक रूप से भी उतनी तेजी से हो रहा है। आपका बच्चा उन लोगों के साथ रहना पसंद करता है जो हर रोज उसके आसपास होते हैं। इस समय बच्चे की मोटर स्किल्स तेज गति से विकसित हो रही है और अब वह लोगों के साथ ज्यादा घुलने-मिलने लगा है । निम्नलिखित लेख में, हम चर्चा करेंगे कि आपके 30 सप्ताह के बच्चे में किस प्रकार से बदलाव होने वाले हैं और एक माता-पिता के रूप में आप बच्चे के बेहतर विकास के लिए क्या कर सकती हैं।
30 सप्ताह में आप देख सकती हैं कि आपके बच्चे की संज्ञानात्मक क्षमता और याद्दाश्त अब बेहतर हो गई है। वह अनुमान लगा सकता है कि अब आगे क्या होने वाला है। यदि आप एक बिस्कुट के डब्बे का ढक्कन खोल रही हैं तो वह जानता है कि उसे अंदर रखा बिस्कुट उसे दिया जाने वाला है। वह प्रतीक्षा कर सकता है कि कब उसके पिता शाम को घर लौटेंगे। वह अब स्पर्श, भाव, सुनना और गंध का अहसास करना आदि सभी संवेदी कौशल अपने अंदर विकसित कर चुका है। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे विकासात्मक उपलब्धियां हैं जिसे उसने प्राप्त किया है । जैसे उसके आस-पास क्या हो रहा है, वह यह जानने के लिए उत्सुक होगा । बच्चे की मोटर स्किल्स में लगातार सुधार हो रही है, इसलिए आप देखेंगी कि वो चीजों को गिरा कर, हिला कर, फेक कर उन्हें समझने की कोशिश करता है । हो सकता है कि इस समय तक वह अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करते हुए खुद से भोजन करना भी सीख गया हो। 30 सप्ताह के शिशु में होने वाले बेहतर विकास के कारण अब उनकी पकड़ने की क्षमता में और अधिक सुधार होगा, जो उनके बड़े होने के साथ-साथ और भी बेहतर होती जाएगी। लेकिन आप अभी भी यह नहीं जान पाएंगी कि वह बाएं हाथ वाला है या दाएं हाथ वाला। यह जानना इसलिए मुश्किल होता है क्योंकि अधिकांश बच्चे जन्म के बाद से लेकर एक वर्ष तक अपने दोनों हाथों का उपयोग करते हैं ।
यहाँ कुछ आवश्यक पड़ाव हैं जो आपके बच्चे को 30 सप्ताह तक प्राप्त करना चाहिए।
ये कुछ प्रमुख पड़ाव हैं जिन्हें आप अपने बच्चे में इस दौरान देख सकती हैं। हालांकि, हर बच्चा अलग होता है और अलग-अलग समय पर अलग-अलग उपलब्धियां हासिल करता है, इसलिए अपने बच्चे की तुलना दूसरों से न करें।
आपका शिशु अंदाजन आठ महीने का हो गया है। इस समय तक उसने कई तरह के ठोस खाद्य पदार्थों को भी खाना शुरू कर दिया होगा। अब आपको उसे वह सब चीजें खिलानी शुरू कर देनी चाहिए, जो आपके परिवार के बाकि लोग खाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको लगे कि आपके बच्चे को किसी खाद्य पदार्थ से एलर्जी हो सकती है, पर आप उस खाद्य को भी अपने बच्चे को दें, अगर अभी तक उससे एलर्जी नहीं हुई है। आप बच्चे को कच्चा अंडा कभी न दें। इस समय बच्चे को भोजन देने हेतु आपको यह भी सलाह दी जाती है कि बच्चे को एक साथ कई तरह के खाद्य पदार्थों से परिचित न करवाएं । एक एक करके सभी भोजन को देना शुरू करें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपका शिशु उस खाने को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देता है। आप चाहें तो उसे ठोस आहार खिलाने के साथ-साथ स्तनपान कराना भी जारी रख सकती हैं। कुछ शिशुओं में लैक्टोज की असहिष्णुता विकसित हो सकती है, ऐसी परिस्थितियों में उनके लिए सोया दूध का उपयोग किया जा सकता है। आपके बच्चे की इम्युनिटी सिस्टम विकसित हो रही है, इसलिए अधिक मात्रा में भोजन देने से उनमें अपच जैसे परेशानी होने का खतरा कम हो जाता है। हालांकि, यदि आप किसी भी खाद्य पदार्थ को देने से बच्चे में एलर्जी के संकेत देखती हैं, तो अपने बच्चे को ऐसी खाद्य सामग्री देने से बचें और तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं।
30 हफ्तों से लगातार आपका बच्चा अपने विकासात्मक पड़ाव को एक-एक कर के पार करने में व्यस्त है, यह एक मुख्य कारण है जिससे आप उनके सोने में एक अनिश्चितता पाएंगी, जो इस उम्र के बच्चों में होना बहुत सामान्य है। आपका बच्चा दिन में दो से तीन बार कुछ घंटों की छोटी-छोटी नींद ले सकता है। इस उम्र में बच्चे को अकेले सोना पसंद नहीं होता, इसलिए आप उन्हें अपने साथ ही सुलाएं । यह व्यवहार परिवर्तन उनमें आपसे दूर होने के डर से भी उत्पन्न हो सकता है। ऐसे हालातों में कुछ डॉक्टर आपको बच्चे के साथ ही सोने की सलाह दे सकते हैं, क्योंकि यह माँ और बच्चे दोनों को एक शांतिपूर्ण नींद लेने में मदद करेगा। यह भी देखा गया है, कि इस उम्र के आसपास बच्चे दिन के भोजन करना कम कर देते हैं, लेकिन रात में अधिक भोजन की मांग करते हैं। वैसे तो अब 30 सप्ताह की शिशु की नींद बहुत कम बाधित होती है, लेकिन, इसके बावजूद भी वह जल्द ही अच्छी तरह अपनी नींद लेना शुरू कर देगा ।
यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनका पालन करके आप अपने बच्चे को बेहतर तरीके से उसके विकासात्मक पड़ाव को पार करने में मदद कर सकती हैं:
जब आप अपने बच्चे को उसके 30 सप्ताह के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाएंगी, तो आपका डॉक्टर निम्नलिखित परीक्षण करना को कह सकता है:
आपके बच्चे को निम्नलिखित टीके लगाए जा सकते हैं:
आप डॉक्टर से अपने बच्चे के टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
आप अपने बच्चे के बेहतर संज्ञानात्मक, मोटर स्किल्स, सुनने और बातचीत करने के कौशल को बेहतर रूप से विकसित करने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप बच्चे को विभिन्न खेलों और विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त करने की कोशिश कर सकती हैं। आपका शिशु उन गतिविधियों में शामिल होना पसंद करता है जिनमें ध्वनियां, गीत और बातचीत करना शामिल होता है। यदि आप गाते या गुनगुनाते हुए एक पल के लिए रुकते हैं, तो आपका बच्चा उत्सुकता से आपकी ओर देखने लगता है कि अब आगे क्या होने वाला है। बच्चे के साथ खेले जाने वाले कुछ खेल और गतिविधियां निम्नलिखित हैं, जिससे आप अपने बच्चे को व्यस्त रख सकती हैं:
बेहतर संज्ञानात्मक विकास के लिए:
मोटर स्किल्स विकसित करने के लिए:
आमतौर पर 30 सप्ताह का बच्चा उपर्युक्त सभी विशेष उपलब्धियां हासिल कर लेता है। हालांकि, कुछ शिशुओं को ये उपलब्धियां 30 सप्ताह के बाद भी प्राप्त हो सकती हैं और यह बहुत सामान्य है, क्योंकि हर बच्चा अलग होता है और उनमें होने वाला विकास भी अलग होता है । लेकिन, अगर आपको बच्चे में निम्नलिखित कोई लक्षण नजर नहीं आते है, तो यह सलाह दी जाती है, कि आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से परामर्श करें:
यदि आप अपने बच्चे में उपरोक्त किसी भी लक्षण को पाती हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर की सहायता लें, क्योंकि आपके बच्चे को विकास संबंधी समस्याएं होने की संभावना हैं। समय पर बच्चे का इलाज करके इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…