प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)

4 साल के बच्चे के लिए 35 मजेदार एक्टिविटीज

चार साल की उम्र में, बच्चे कई तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीख जाते हैं। नीचे, कुछ एक्टिविटीज दी गई हैं जो आपके बच्चे के पूरे विकास में मदद करेंगी। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी एक्टिविटीज हैं। 

4 साल के उम्र में डेवलपमेंटल माइलस्टोन

चार साल की उम्र में आपका बच्चा नीचे बताई गई चीजों को कर सकता है:

  1. पाँच से छह शब्दों के वाक्य को बोल सकता है
  2. कहानी बता सकता है
  3. सरल प्रश्नों के उत्तर दे सकता है
  4. रंग, आकार और संख्या को समझ सकता है
  5. कुछ वस्तुओं को देखकर पहचान सकता है
  6. एक जैसी चीजों में और अलग-अलग चीजों में अंतर कर सकता है, साथ ही बच्चे को साइज भी समझ आने लगेगा
  7. दौड़ सकता है और सीढ़ियों पर चढ़ और उतर सकता है
  8. बॉल को किक, कैच और फेंक सकता है
  9. खुद से कपड़े पहन और उतार सकता है
  10. आकार को कॉपी कर सकता है
  11. हैंडल को घुमा सकता है और बोतल का ढक्कन भी खोल सकता है
  12. छोटी चीजों को संभाल सकता है
  13. आसपास के लोगों की कॉपी कर सकता है
  14. बहाने कर सकता है और क्रिएटिव भी हो सकता है
  15. अपनी उम्र के हिसाब से पजल हल कर सकता है
  16. कुछ सेकंड के लिए एक पैर पर खड़ा रह सकता है
  17. दिन में सुबह, शाम, रात के बीच अंतर समझ सकता है
  18. किताब के पन्ने पलट सकता है
  19. कैपिटल लेटर लिख सकता है
  20. ब्लॉक के साथ एक टॉवर बना सकता है
  21. मेरा, तुम्हारा का कॉन्सेप्ट समझ सकता है
  22. खुशी, दुख और गुस्से जैसे इमोशन को जाहिर कर सकता है
  23. अपना नाम और उम्र बता सकता है
  24. छोटे-छोटे आदेशों का पालन करना शुरू कर सकता है
  25. अधिक आत्मविश्वास के साथ चढ़ और दौड़ सकता है

आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज

यहाँ आपके चार साल के बच्चे के लिए ऐसी पाँच आर्ट और क्राफ्ट एक्टिविटी दी गई है जिसे आपका बच्चा खूब इन्जॉय कर सकता है:

1. फोम मोज़ेक

अपने बच्चे को कुछ ऐब्स्ट्रैक्ट आर्ट सिखाएं।

एक्टिविटी कैसे करें

  • आपको इसके लिए कुछ कलरफुल क्राफ्ट फोम, रीसायकल कार्डबोर्ड, ग्लू, पेंटब्रश और कैंची की जरूरत पड़ेगी।
  • बच्चे को दिखाएं कि फोम कैसे काटें और फिर इसे कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पर कैसे चिपका दें।

स्किल डेवलपमेंट

  • मोटर स्किल
  • क्रिएटिविटी

2. प्रिंटिंग बास्केट

इस एक्टिविटी के लिए, आपको बास्केट, पेंट व पेपर को रखने के लिए डिश या प्लेट चाहिए होगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • पेंट डिश में बच्चे की पसंद के पेंट लें।
  • बास्केट को पेंट में डिप करें फिर इसे पेपर पर स्टैम्प करें।
  • आपका बच्चा कार्ड पेपर पर कुछ डिजाइनों पर स्टैम्प लगा सकता है।

स्किल डेवलपमेंट

  • क्रिएटिविटी

3. पेपर वीविंग

इसके लिए आपको बस दो अलग अलग रंग के पेपर, कैंची, एक पेंसिल और रूलर की जरूरत होगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • एक शीट लेकर कर उस पर सीधी लाइन बनाएं।
  • दूसरी शीट लें और उसे बीच से आधा मोड़ें और फोल्ड से एक सीधी लाइन ड्रा करें, पेपर के किनारे से कम से कम 3 सेंटीमीटर जगह छोड़ दें।
  • पेपर की पहली शीट से स्ट्रिप्स बनाएं।
  • दूसरे शीट से लाइन कि तरफ से काटें लेकिन इसे पूरी तरह से न काटें। जब आप पेपर खोलें तो यह पूरी तरह अलग नहीं होना चाहिए, लेकिन पेपर पर बड़ी स्लिट्स होनी चाहिए ।
  • पहले आप बच्चे को स्लिट्स दिखाएं फिर उन्हे बताएं कि दो पेपर कि मदद से पेपर वीविंग कैसे की जाती है।

स्किल डेवलपमेंट

  • हाथों और आँख के बीच का कोऑर्डिनेशन बेहतर करता है।
  • मोटर स्किल में सुधार करता है
  • सिलाई और बुनाई की बेसिक तकनीक सीखता है

4. माइक्रोवेव पफी पेंट

इस एक्टिविटी से आपके बच्चे का खूब मनोरंजन होगा और साथ ही उसे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।

एक्टिविटी कैसे करें

  • आधा कप मैदा, दो चम्मच बेकिंग पाउडर, दो चम्मच नमक और कुछ फूड कलर लें। आप सामग्री से पेस्ट बनाने के लिए इसमें पानी डालकर पेंट बना सकती हैं। कार्डबोर्ड या मैट बोर्ड को बेस के तौर पर इस्तेमाल कर के कुछ क्रिएटिव बनाएं।
  • सामग्री को अलग-अलग छोटे कटोरे में मिलाएं और रंग मिलाएं। जब यह हो जाए तो किसी पुरानी बोतल का इस्तेमाल करें और बच्चों को मैट पर अपने हिसाब से कुछ भी बनाने दें ।
  • 30-40 सेकंड के लिए इस क्रिऐशन को माइक्रोवेव करें।

स्किल डेवलपमेंट

  • इनोवेशन
  • क्रिएटिविटी

5. सर्कल पेंटिंग

बच्चे को रीसाइक्लिंग पर जोर दें! इससे वो चीजों का बेहतर उपयोग करना सीखेंगे ।

एक्टिविटी कैसे करें

  • कुछ ऐसी चीजों को लें जिनसे सर्कल को इम्प्रिंट किया जा सके, जैसे सोडा की बोतलें, स्ट्रॉ, जार आदि।
  • कागज का एक टुकड़ा लें और अपने बच्चे को सर्कुलर बिट्स को पेंट में डिप करने के लिए कहें फिर इससे कागज पर सर्कुलर इम्प्रिंट बनाएं।

स्किल डेवलपमेंट

  • जिज्ञासा
  • क्रिएटिविटी

सेंसरी डेवलपमेंटल एक्टिविटीज

यहाँ कुछ सेंसरी डेवलपमेंटल एक्टिविटीज दी गई हैं:

1. प्ले डो

आपने बच्चे की सेंसरी स्किल बेहतर करने का यह एक मजेदार तरीका है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • इसके आपका बच्चा रोलिंग पिन, कुकी कटर और कैंची का उपयोग करके अलग-अलग चीजें बना सकता है।

स्किल डेवलपमेंट

  • शब्दावली
  • हाथों और आँख के बीच का कोऑर्डिनेशन बेहतर होता है।

2. स्नोबॉल और मार्बल

यह एक्टिविटी बहुत ही मजेदार है जो बच्चे को लंबे समय के लिए व्यस्त रख सकती है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • एक बिन को कॉटन बाल्स और मार्बल से भर लें।
  • बच्चे को इन्हें केवल स्पर्श के आधार पर अलग-अलग कंटेनर में छाँटने के लिए कहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • फोकस
  • टच सेंसेशन को बेहतर करता है।

3. आइस फाइंड

यह गर्मियों के दौरान खेले जाने वाला एक बेहतरीन गेम है, इसमें बच्चों को खूब मजा आता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बहुत सारे आइस क्यूब को फ्रीज करें, कुछ खिलौनों के साथ और कुछ बिना खिलौनों के।
  • बच्चे को बैरियर तोड़ते हुए अपने खिलौने को ढूँढना है।

स्किल डेवलपमेंट

  • एनालिटिकल स्किल

4. मैकडॉनल्ड्स सैंडबॉक्स फार्म

यदि बच्चे को ओल्ड मैकडॉनल्ड्स पसंद हैं, तो निश्चित रूप से इस एक्टिविटी को करने में उसे बहुत मजा आएगा!

एक्टिविटी कैसे करें

  • रेत के एक टब में कुछ जानवरों के टॉयज छिपा दें, फिर आप राइम्स गाएं और बच्चा अपना खिलौना ढूंढेगा।
  • जैसे जब आप गाएंगी कि, ‘एंड ऑन हिज फार्म, ही हैड सम काउ’ तो उसे सैंड से गाय ढूँढने के लिए कहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • टच का सेंस डेवलप होता है
  • शब्द का मेल करना सीखते हैं

5. शेविंग क्रीम ट्रे

इस एक्टिविटी में बच्चे जितना भी चाहें खुद को गंदा कर सकते हैं।

एक्टिविटी कैसे करें:

  • शेविंग क्रीम से तीन ट्रे भरें, हर ट्रे के पास पेंट डिश होनी चाहिए।
  • अब बच्चे को पेंट और क्रीम के साथ एक्सपेरिमेंट करने दें।
  • जब वो आपने हाथों को पेंट और क्रीम में डालेगा तो उसे बहुत मजा आएगा।

स्किल डेवलपमेंट

  • जिज्ञासा बढ़ती है

एजुकेशनल एंड लर्निंग एक्टिविटीज

यहाँ चार साल के बच्चे के लिए कुछ एजुकेशनल और लर्निंग एक्टिविटीज दी गई हैं:

1. वेदर क्लोदिंग टैग

जिन बच्चों को ड्रेसिंग करना पसंद होता हैं, उन्हे यह एक्टिविटी बहुत पसंद आएगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • कुछ पोस्टर बोर्ड को तीन रंगों के सर्कल में काटें और उन पर ‘गर्म’, ‘ठंडा’ और ‘गीला’ लिखें।
  • इसमें एक छोटा छेद बनाएं और ट्विस्ट टाई को इसके बीच से स्लाइड करें।
  • इसे हैंगर से अटैच कर लें और बच्चे को यह बताना न भूलें कि आप ऐसा क्यूँ कर रही हैं, साथ ही उसे बताएं कि मौसम के हिसाब से हमें अलग-अलग कपड़ों की आवश्यकता क्यों होती है।

स्किल डेवलपमेंट

  • शब्दावली बेहतर होती है
  • खुद की देखभाल करना सीखते हैं

2. अल्फाबेट ट्री

यह बच्चे को अल्फाबेट सिखाने का बहुत ही अच्छा और मजेदार तरीका है!

एक्टिविटी कैसे करें

  • ब्राउन शीट का इस्तेमाल करते हुए बच्चे को पेड़ का तना बनाने में मदद करें।
  • फिर, 26 ग्रीन लीव्स को काट लें और हर लीफ पर अल्फाबेट लिख ​​दें।
  • लेटर को जोर से बोलते हुए अल्फाबेट को पेड़ कर चिपकाने के लिए कहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • मोटर स्किल में सुधार करता है
  • रीडिंग स्किल बेहतर करता है
  • अक्षर पहचनाने में मदद करता है

3. स्टोरी गेम

यह चार साल के बच्चों के लिए फन रीडिंग एक्टिविटीज में से एक है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे को किसी भी ईवेंट का वर्णन करने के लिए कहें, जैसे तीन वाक्यों में उसे पार्क की ट्रिप, के बारे में बताने के लिए कहें।
  • हर कार्ड पर एक वाक्य लिखें और फिर उसे बच्चे के सामने रखें।
  • उसे कार्ड पढ़ने में मदद करें और फिर सही क्रम में कार्ड लगाने के लिए कहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • शब्दावली को बेहतर करता है

4. स्कैवेंजर हंट

यह एक ऐसी मजेदार एक्टिविटी है जिसमें आपका बच्चा घंटों तक व्यस्त रह सकता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • अपने बच्चे को एक नया पजल दें, आप कुछ चीजों को घर की अलग-अलग जगहों पर छुपा दें और स्टिकी नोट पर कुछ कुछ हिंट लिखें, जैसे, “नीचे तीन कदम दाएं ओर, एक कदम पीछे की ओर और मुड़ जाएं।”
  • उसे एक बैग दें जिसमें वो अपना ढूंढा हुआ समान रख सके, इस प्रकार आप दोनों मिलकर यह पजल गेम खेल सकते हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में सुधार करता है

5. नंबर डोसा

ये एक्टिविटी आपके बच्चे को संख्या सीखने के लिए प्रोत्साहित करती है और साथ ही उसकी पेट पूजा भी होती रहेगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • डोसा बनाते समय, इसके बैटर को एक स्क्वीज बोतल में डालें और बच्चे से एक पेपर पर नंबर लिखने के लिए कहें।
  • उसे कहें कि नंबर लिख कर वो आपको दिखाए और साथ ही उसे जोर से पढ़ें।
  • आप बताए गए नंबर के आकार का डोसा बनाएं, यह बच्चे के लिए बहुत ही मजेदार होगा।

स्किल डेवलपमेंट

  • नंबर की पहचान करना सीखता है

मोंटेसरी एक्टिविटीज

रोजाना कुछ न कुछ एक्टिविटीज कराने से बच्चे के कॉन्सन्ट्रेशन में सुधार होता है।

1. पालतू जानवरों की देखभाल

जानवरों से प्यार करने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी एक्टिविटी है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे से हर दिन एक ही समय पर सही भोजन, मात्रा आदि का ध्यान रखते हुए जानवर को खाना खिलाने में मदद लें।
  • बच्चा आपके पालतू जानवर को स्नान करने में भी मदद कर सकता है यदि वह स्नान के दौरान शांत रहता है।
  • जानवर के फर को ब्रश करना भी बच्चे के लिए एक मजेदार काम है।

स्किल डेवलपमेंट

  • सहानुभूति पैदा होती है
  • जिम्मेदारी को समझने में मदद मिलती है
  • कॉन्सन्ट्रेशन में सुधार होता है
  • याददाश्त बेहतर होती है

2. डिशवॉश करना

अगर आपका बच्चा पानी में खेलना पसंद करता है, तो उसे ये एक्टिविटी पसंद आएगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे को कुछ प्लास्टिक के कप और प्लेट धोना सिखाएं, ताकि वह सीख सके कि यह कैसे किया जाता है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि कोई चाकू या ऐसे कोई बर्तन न हों जिससे बच्चे को चोट लगने का डर हो।

स्किल डेवलपमेंट

  • स्वच्छता बनाए रखने में मदद करता है
  • कॉन्सन्ट्रेशन स्किल को बढ़ाता है

3. असिस्टेंट शेफ

जिन बच्चों को खाना पसंद होता हैं उन्हे इसे बनाने में भी उतनी ही रुचि होती है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे से किचन के छोटे-छोटे और आसान काम करने के लिए कहें ।
  • सामग्री लान, ले जाने में सहायता लें, चपाती बेलें और आपको जिस भी चीज की जरूरत हो उसे लाने के लिए कहें। आप बच्चे कि रीडिंग स्किल बेहतर करने के लिए उसे रेसिपी के स्टेप्स पढ़ने के लिए कहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • निर्देशों का पालन करने की क्षमता बढ़ती है
  • रीडिंग स्किल में सुधार होता है

4. कपड़ों को तह करना

यह थोड़ी थकाने वाली एक्टिविटी लग सकती है, लेकिन कपड़ों को तह करने से बच्चा बहुत कुछ सीख सकता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे को बताएं कि कैसे सिंपल चीजों को तह किया जाता है इसके अलावा आप बच्चे को अलग-अलग तरह के कपड़ों के बारे में और उनका उपयोग क्या है, ये बता सकती हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बेहतर करता है
  • मोटर स्किल में सुधार करता है

5. कटलरी

इससे बच्चा कम उम्र में अच्छी आदत सीख सकता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे से कहें कि वो कटलरी ड्रॉर में चम्मच को ठीक से सही जगह पर सेट करे, जिसमें फोर्क और बाकी  कटलरी शामिल हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • ऑर्गनाइजिंग स्किल में मदद होती है

इंडोर एक्टिविटीज

चार साल के बच्चों के लिए कुछ इनडोर एक्टिविटीज यहाँ दी गई हैं:

1. बोर्ड गेम्स

बच्चे के साथ पूरे परिवार के लिए ये एक इंटरैक्टिव अनुभव होगा।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बच्चे के लिए कुछ बोर्ड गेम खरीदें, जैसे कि साँप-सीढ़ी और पिक्शनेरी। इसमें कोई गेम चुनें और उसके रूल के मुताबिक इसे खेलें।

स्किल डेवलपमेंट

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को बेहतर करता है
  • आर्टिस्टिक स्किल डेवलप होती है

2. बेकिंग करें

बेकिंग एक मजेदार एक्टिविटी है जो परिवार के सभी लोग बच्चे के साथ एन्जॉय कर सकते हैं ।

एक्टिविटी कैसे करें

  • अपने बच्चों की पसंदीदा रेसिपी चुनें और उसे सामग्री को मापने, रेसिपी को पढ़ने के लिए कहें, साथ ही अगर आपको किसी और चीज की जरूरत है तो उससे सहायता मांगे। मफिन बनाना और उसे सजाना बच्चे के लिए एक बहुत ही मजेदार काम हो सकता है।

स्किल डेवलपमेंट

  • निर्देशों का पालन करने की क्षमता बेहतर होती है

3. कार्ड गेम खेलें

यात्रा करते समय यह एक अच्छी एक्टिविटी है।

एक्टिविटी कैसे करें:

  • अपने बच्चों को अपना पसंदीदा कार्ड गेम सिखाएं, लेकिन आप इसे बच्चे के हिसाब से खेल खेल में इसे सिखाएं उन्हे इसे शायद एक साधारण ऐसा गधा, जहां हर कोई एक कार्ड प्राप्त करता है और डेक में खुले कार्ड पर पैटर्न का पालन करना चाहिए।
  • जिसका सबसे ज्यादा नंबर आएगा वो इस खेल का विजेता होगा।
  • ऊनो जैसे की मजेदार कार्ड गेम है जिससे आप बच्चे को कलर और नंबर के बारे में बता सकती हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • नियमों के अनुसार खेलना सीखेगा
  • मैथ्स स्किल बेहतर होगी

4. स्टोरी टाइम

एक साथ इकट्ठा हो कर बच्चे के सतह कुछ फन रीडिंग करें।

एक्टिविटी कैसे करें

  • कुछ तकिया, कंबल, हॉट चॉकलेट और अपने बच्चे की पसंदीदा कहानी की किताब लें और इसे एक साथ पढ़ें।

स्किल डेवलपमेंट

  • शब्दावली बेहतर होती है
  • एनालिटिकल स्किल में सुधार होता है

5. डांस

इस एक्टिविटी के जरिए आप आपने के साथ खूब सारी मस्ती कर सकती हैं!

एक्टिविटी कैसे करें

  • कोई म्यूजिक लगा कर बच्चे के साथ डांस करें।
  • आप या तो कोई भी डांस मूव करें या फिर आपने बच्चे को बताएं कि उन्हे कैसे डांस करना है।
  • आप उसके पसंदीदा गाने के साथ कदम भी मिला सकते हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • याददाश्त बेहतर करता है

आउटडोर एक्टिविटीज

यहाँ आपको कुछ आउटडोर एक्टिविटीज दी गई हैं, जो आपके बच्चों को पसंद आएंगी:

1. टहलने जाएं

यहाँ आपको  बताया गया है कि आप सैर के दौरान अपने बच्चे को चीजें सीखाने में कैसे मदद कर सकती हैं।

एक्टिविटी कैसे करें

  • जब आप टहलने जाएं, तो बच्चे को चीजों की ओर इशारा करके उनका नाम बताएं।
  • नेचर को समझना जानना बहुत फायदेमंद है, बच्चे को छोटी से छोटी भी बहुत रोमांचक लगती है।

स्किल डेवलपमेंट

  • क्रिएटिविटी
  • ऑब्जर्विंग स्किल बढ़ेगी

2. ऑब्स्टैकल खेल

क्रिएटिविटी और एक्साइटमेंट, आपके बच्चे को इस एक्टिविटी में व्यस्त रखेगी।

एक्टिविटी कैसे करें

  • कुछ हूला हूप इकट्ठा करें, उन्हें जमीन पर रखें और साथ में एक टेनिस बॉल और एक बाल्टी रखें।
  • पने बच्चे को हॉप के जरिए हुप्स करने के लिए और फिर बॉल को बाल्टी में फेंकने को कहें।
  • हुप्स की पोजीशन बदलती रहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • मोटर स्किल में सुधार करता है
  • कॉन्सन्ट्रेशन

3. गार्डनिंग

यह ऐसी एक्टिविटी है जिसे इस उम्र में बच्चे काफी एन्जॉय करते हैं ।

एक्टिविटी कैसे करें

  • चाहे किसी गमले में गार्डनिंग करनी हो या जमीन में, ये बच्चे को नेचर के साथ जुडने का मौका देती है।
  • इससे बच्चे को सीखने को मिलता है कि कैसे बीज और पौधे लगाएं जाते हैं।
  • बच्चे को रोज पौधे में पानी देनी की जिम्मेदारी दें।

स्किल डेवलपमेंट

  • जिम्मेदारियों को समझता है

4. बाइक चलाना

जब इसमें महारत हासिल हो जाती है, तो यह एक बहुत ही आसान कार्य लगता है।

एक्टिविटी कैसे करे

  • ट्रेनिंग व्हील को हटा कर बच्चे को बैलंस करना सिखाएं ।
  • अपने बच्चे के साथ रहें और उसे अकेला न छोड़ें।

स्किल डेवलपमेंट

  • मोटर स्किल

5. प्ले कैच

ये एक मजेदार खेल  है जो बच्चों को पसंद होता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • एक बॉल लें इसे फेंक कर बच्चे को इसे पकड़ने के लिए कहें जब तो वो बॉल को पकड़ न लें उसके साथ यह गेम खेलती रहें।

स्किल डेवलपमेंट

  • मोटर स्किल में सुधार होता है।
  • हाथों और आँख के बीच का कोऑर्डिनेशन बेहतर करता है।

कॉग्निटिव एक्टिविटीज

बच्चे की थिंकिंग और रीजनिंग स्किल यहाँ दी गई कुछ आसान  एक्टिविटीज की मदद से बेहतर हो सकती है:

1. आई स्पाई

ये एक बेहतरीन एक्टिविटी है जो बच्चे को धैर्य से काम लेने सिखाती है, बच्चों को ऐसे खेल में बहुत मजा आता है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • ये खेल कुछ इस प्रकार है कि आप कहेंगी की, उस चीज को  ढूंढों जो नीला हो, तो आपका बच्चा नुस नीले ऑब्जेक्ट को ढूंढेगा और उसके बारे में पता लगाएगा।

स्किल डेवलपमेंट

  • रीजनिंग स्किल बेहतर करती हैं
  • ऑब्जर्विंग स्किल बढ़ती है

2. नंबर गेम

आप अ इस एक्टिविटी के साथ  अपने को नंबर सिखा सकती हैं।

एक्टिविटी कैसे करें

  • यदि आप घर के चारों ओर देखेंगी, तो पाएंगी  कि आपके पास ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें आप काउंट कर सकती हैं।
  • जैसे कि क्या आपका बच्चा कैंडलस्टिक्स काउंट करता है, लैंप या रिमोट पर बटन गिनता है, ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनसे बच्चे को काउंटिंग और नंबर सिखाए जा सकते हैं।

स्किल डेवलपमेंट

  • मैथ्स स्किल बेहतर करता है

3. मैचिंग

बच्चे को एक जैसी चीजों के बारें में बताने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • किसी वस्तु से मलती हुई एक और वस्तु लें, जैसे जैसे जूता, जुर्राब जो जोड़ी में हो।
  • अपने बच्चे से इसकी दूसरी जोड़ी जाने के लिए कहें।
  • यदि आप एक पेन या पेंसिल जैसी कोई चीज चुनती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा जानता है कि दूसरी जोड़ी कहाँ खोजना है।

स्किल डेवलपमेंट

  • एक जैसी चीजों की पहचान करने में मदद करता है

4. जिगसॉ पजल

ये एक ऐसी मजेदार एक्टिविटी है जिसमें घंटों व्यस्त रह सकता है।

एक्टिविटी कैसे करें:

  • बच्चे के लिए नया पजल लाएं जो उसनें पहले सॉल्व न किया हो और उसे इस गेम की खुद हल करने दें।

स्किल डेवलपमेंट

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को बेहतर करता है

5. बिल्डिंग ब्लॉक

इस खेल में बच्चे अपने दिमाग का पूरी तरह से उपयोग करता है साथ ही ये एक्टिविटी बच्चों की बहुत पसंदीदा भी है।

एक्टिविटी कैसे करें

  • बिल्डिंग ब्लॉक्स या जेंगा दो ऐसे मजेदार गेम हैं, जिससे बच्चे यह सीखते हैं कि उन्हें कैसे चीजों को स्थिर रखना है।

स्किल डेवलपमेंट

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बेहतर करता है

ये सभी एक्टिविटीज आपके बच्चे कोई बहुत कुछ सीखने और उसकी स्किल डेवलप करने में मदद करती है, इन एक्टिविटीज से बच्चा व्यस्त भी रहता है और प्रोडक्टिव चीजें भी करता है।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए 15 बेस्ट क्रिएटिव एक्टिविटीज

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago