शिशु

80 भारतीय आध्यात्मिक नाम, अर्थ सहित – लड़के व लड़कियों के लिए

गर्भावस्था के दौरान एक कार्य जो आपको अत्यधिक उत्साहित करता है, वह है आपके शिशु के नाम का चयन करना। शिशु का उचित नाम ढूंढना कोई आसान काम नहीं है। हर संस्कृति में भिन्नभिन्न नाम होते हैं, लेकिन हर संस्कृति ऐसे नामों को प्रधानता देती है जिनके अर्थ अच्छे हों। बहुत से लोग अपने बच्चे को आध्यात्मिक नाम देना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनकी निष्ठा, धारणा और संस्कृति को दर्शाता है। यदि आप उन मातापिताओं में से एक हैं, जो अपने शिशु को कोई आध्यात्मिक नाम देना चाहते हैं, तो आपकी खोज यहाँ समाप्त होती है। आपके लिए हमारे पास आध्यात्मिक नामों की एक सूची है और आशा करते हैं कि आपको उनमें कोई उपयुक्त नाम मिल ही जाएगा । आइए, लड़कियों के कुछ आध्यात्मिक नामों से शुरू करते हैं और फिर लड़कों के आध्यात्मिक नामों की ओर बढ़ेंगे।

आपकी नन्ही सी परी के लिए कुछ आध्यात्मिक नाम

कुछ ऐसे गुण होते हैं जो हम सभी चाहते हैं कि हम में हों और नाम उन गुणों को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका होता है। आप अपनी बेटी को आशा, शोभा और पवित्र अर्थ वाले नाम देकर कीमती गुणों की ओर अग्रसर कर सकते हैं। यहाँ आपकी बेटी के लिए कुछ ऐसे नाम मौजूद हैं जिनके अर्थ आध्यात्मिकता से जुड़े हुए हैं, वे इस प्रकार हैं:

नाम

अर्थ

आदिलक्ष्मी

यह नाम देवी लक्ष्मी का प्रतीक है, जो आरंभिक या मौलिक लक्ष्मी हैं

आराध्या

पूजनीय

आशीर्या

भगवान के लोक से

आस्था

आदर, विश्वास, समर्थन, आशा

अभया

देवी दुर्गा, निर्भय

अद्रिजा

पार्वती का नाम

अनीता

शोभा

अंजनी

हनुमान जी की माता

अर्चना

आदरणीय, पूजा

आर्या

कुलीन

आशा

उम्मीद

भक्ति

प्रार्थना, निष्ठा

भव्या

देवी पार्वती

दर्शिनी

भगवान का उपहार / भाग्यवान लड़की

देवकी

भगवान कृष्ण की माता

दित्या

लक्ष्मी का एक और नाम, प्रार्थनाओं का उत्तर

ईशा

देवी पार्वती, पवित्रता

गीता

गीत, ईश्वर का गीत

होमा

पवित्र अग्नि से उत्पन्न

ईशा

देवी राधा, भगवान गणेश का एक और नाम

क्षिप्रा / शिप्रा

हिंदू धर्म में एक पवित्र नदी, पवित्रता

लीला

ईश्वरीय खेल, ईश्वर की रचना, सौंदर्य

नमिता

भक्त

नंदिनी

एक पवित्र गाय, देवी दुर्गा

नित्या

शाश्वत, देवी पार्वती

पावना

शुद्ध, पवित्र

पूजा

उपासना, प्रार्थना

प्रिषा

भगवान का उपहार

ऋचा / रिचा

प्रतिभा, भजन, वेदों का संग्रहित समूह, वेदों का लेखन

ऋषिका / रिषिका

साधुमयी

रुहानी

पवित्र, दिव्य

सानविका

देवी लक्ष्मी का एक नाम

साधना

पूजा, तपस्या

सना

कला, प्रशंसा, प्रार्थना

श्रध्दा

भरोसा, विश्वास, आस्था

श्रुति

वेदों का ज्ञान, वेदों का विशेषज्ञ, अंतर्दृष्टि

तुलसी

बेजोड़, अद्वितीय

उपासना

मन्नत, पूजा, अर्चना

वैष्णवी

भगवान विष्णु की उपासक

वेदांती

जिसे वेदों का ज्ञान है

आपके बेटे के लिए आध्यात्मिक नाम

अपने बेटे के लिए आपको किसी ऐसे नाम की तलाश होगी जिसमें आध्यात्मिकता के साथसाथ एक गहन अर्थ भी हो। यहाँ लड़कों के कुछ आध्यात्मिक व प्रभावशाली नाम हैं जो आपके बेटे के लिए अच्छे रहेंगे:

नाम

अर्थ

आह्निक

प्रार्थना

अभय

निर्भय, धर्म का पुत्र

अभिषेक

शुद्धि, ईशवर के लिए दुग्ध या पानी से चढ़ाना

आबिद

भगवान का उपासक

अगस्तय

हिंदू पौराणिक कथाओं में एक संत

अक्षर

देवों के देव, अनन्त, अविनाशी

अनुग्रह

ईश्वरीय वरदान

अरुल

ईश्वर का आशीर्वाद, ईश्वर की कृपा

आर्यन राज

आध्यात्मिक, कुलीन, उत्कृष्ट

आशीष

आशीर्वाद

अश्नीर

अमृत, पवित्र जल

अथर्व

प्रथम वेद, भगवान गणेश, अर्थारा वेदों का ज्ञाता

भाविन

सुंदर और आशिर्वाद

बोधि

प्रबोधन

देवांश

देवों का अंश

देवर्श

भगवान का उपहार

देव्यम

दिव्य का एक अंश, दिव्य हिस्सा

गुरदित

गुरु के आशीर्वाद से पैदा हुआ

गुरजोत

गुरु का प्रकाश

हरदीप

भगवान का प्रकाश, बलशाली

हरीश

भगवान शिव

हरजोत

ईश्वर का प्रकाश

ईशान

भगवान विष्णु

जगदीप

दुनिया का प्रकाश

कलश

पवित्र बर्तन, एक पवित्र मटका

कश्यप

समझदार, प्रसिद्ध मुनि

कृषव

भगवान कृष्ण और भगवान शिव

नागधर

जो नाग धारण करे (भगवान शिव)

ओम

पवित्र शब्दांश

प्रणव

एक पवित्र अक्षर ओम, भगवान विष्णु, शिव की एक उपाधि

ऋषि

साधु, धर्मपरायण, सुख

ऋत्विक

विद्वान, वेदों के प्रमुख

साज

जो भगवान की पूजा करता है

सात्विक

पवित्र

सरोश

प्रार्थना, प्रेरणा, शुभ, संदेशवाहक

शिवानंद

वह जो भगवान शिव के विचारों या शिव की आराधना में प्रसन्न है

सुभान

पवित्र, अल्लाह की स्तुति

तेज

ताकत, गौरव, प्रकाश, सुरक्षा, चमकदार, दीप्ति

वेदांत

जिसे वेदों का ज्ञान है, पूर्ण सत्य

विश्वास

यकीन, भरोसा, निष्ठा

नाम हमेशा एक व्यक्ति का पहचान बनता है और जीवन भर उसके साथ बना रहता है। इसलिए एक ऐसा नाम चुनें जिसका अर्थ अच्छा हो और आपका बच्चा जब बड़ा होकर उस नाम के अर्थ से खुद को जोड़ पाए। नामों के विकल्प पर विचार करने के लिए समय निकालें और अपने शिशु के लिए सबसे अच्छा नाम चुनें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

5 days ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

7 days ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

1 week ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

1 week ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

1 week ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

1 week ago