शिशु

150 ‘अ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ADVERTISEMENTS

बच्चे के जन्म के बाद सबसे मजेदार और रोचक काम होता है उनका नाम रखना। कई माता-पिता तो बच्चे के जन्म से पहले ही लड़कों और लड़कियों के नामों की लिस्ट बनाकर रख लेते हैं। कहते हैं किसी इंसान के व्यक्तित्व पर नाम का बहुत असर पड़ता है। इसलिए बच्चे का नाम रखने की प्रक्रिया में बहुत लोग गंभीरता से सोच-विचार करके निर्णय लेते हैं । हिंदू धर्म में तो नाम रखने के लिए बाकायदा नामकरण संस्कार किया जाता है। इस तरह घर में आए नन्हे सदस्य को पारंपरिक तरीके से नाम देकर परिवार में उसका स्वागत किया जाता है। 

बच्चे के लिए नाम रखते समय पेरेंट्स कई सारी बातों का विचार कर सकते हैं, जैसे उनके अपने नामों से मिलता जुलता नाम, बच्चे की राशि के अनुसार नाम, ट्रेडिशनल नाम, आधुनिक और ट्रेंडी नाम या किसी विशेष अक्षर से शुरू होने वाला नाम आदि। तो यहाँ इस लेख में लड़कियों के लिए हिंदी वर्णमाला के पहले अक्षर ‘अ’ से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में पारंपरिक नाम, आधुनिक नाम, छोटे नाम, विशेष अर्थ वाले नाम जैसे सभी तरह के नामों का संकलन है। साथ ही ये नाम हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्म में से किससे जुड़े हैं, इसका भी उल्लेख आगे एक अलग कॉलम में किया गया है। 

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

आपकी परी सी बेटी के लिए नीचे लिस्ट में ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले 150 नाम दिए गए हैं, जिनमें से निश्चित ही आपको कोई न कोई नाम जरूर पसंद आएगा। 

ADVERTISEMENTS
अ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
अदिति देवताओं की माँ, स्वतंत्रता, असीमित हिंदू
अस्वर्या असामान्य, अद्भुत, बुद्धिमान हिंदू
अनन्या देवी पार्वती, अतुलनीय, दूसरों से अलग हिंदू
अनुपमा अद्वितीय, वह  जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती हिंदू
अक्षिता अमर, वह जो हमेशा के लिए है हिंदू
अभिख्या सुंदर, विख्यात, प्रसिद्ध, प्रेरणदायक हिंदू
अभिता वह जो कभी नहीं डरती, निडर हिंदू
अन्वी वन की देवी हिंदू
अनुषा अच्छी सुबह, सितारा हिंदू
अभिज्ञा स्मरण, अभिज्ञान हिंदू
अस्मिता खुशी, आशा का प्रतीक हिंदू
अविका अद्भुत, हीरा, सूर्य की किरणें हिंदू
अनायरा आनंद, खुशी हिंदू
अधिश्री सर्वोच्च हिंदू
अवनि पृथ्वी हिंदू
अलका सुंदर बालों वाली लड़की हिंदू
अनिया रचनात्मक, असीमित हिंदू
अमूल्या कीमती हिंदू
अश्मिता गौरव, आत्म सम्मान, प्रकृति हिंदू
अमीषा सुंदर, शुद्ध, निष्कपट हिंदू
अमेया असीम, उदार हिंदू
अलीशा भगवान द्वारा संरक्षित हिंदू
अनुराधा वह जो खुशियां लेकर आती है, कल्याण हिंदू
अयांशा भगवान का उपहार हिंदू
अवंतिका अनंत हिंदू
अनुप्रिया बहुत प्यारी हिंदू
अन्विता जो दो चीजों के बीच के अंतर को खत्म कर दे हिंदू
अलकनंदा हिमालय में एक नदी का नाम हिंदू
अनुभा महिमा हिंदू
अक्षया अनंत, अविनाशी, देवी पार्वती का एक नाम हिंदू
अभाति प्रकाश हिंदू
अरुंधति ऋषि वशिष्ठ की पत्नी, आकाश में सप्तऋषियों के साथ दिखाई देने वाला तारा हिंदू
अलंकृता आभूषणों से सजी हिंदू
अकीरा सुंदर शक्ति हिंदू
अक्षरा पत्र, देवी सरस्वती का एक नाम हिंदू
अवंतिका विनम्र, अनंत, उज्जैन की राजकुमारी हिंदू
अद्विता अद्वितीय, सबसे सुंदर हिंदू
अरुणिमा सूर्य की लालिमा हिंदू
अश्विनी एक तारे का नाम हिंदू
अमोली अमूल्य हिंदू
अभिलाषा इच्छा, आकांक्षा, मनोकामना हिंदू
अनाहिता सौंदर्यवान हिंदू
अपूर्वी जिसके समान पहले कभी कोई न हो हिंदू
अद्विका पृथ्वी, विश्व हिंदू
अक्षदा देवताओं का आशीर्वाद हिंदू
अविप्सा नदी, पृथ्वी, तर्कसंगत हिंदू
अकृता बेटी हिंदू
अग्निभा आग या सोने की तरह चमकदार हिंदू
अचला पृथ्वी का एक नाम, स्थिर हिंदू
अजिता जिसे कोई जीत न सके हिंदू
अन्विका शक्तिशाली, पूर्ण हिंदू
अणि कांच, सुंदर या दिव्य महिला हिंदू
अतिरा प्रार्थना, बिजली, त्वरित हिंदू
अद्यात्रयी देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
अनंदिता आनंद से भरपूर, खुश हिंदू
अनुजा छोटी बहन हिंदू
अनुशिया प्यारी, निडर हिंदू
अनुषया सूर्योदय हिंदू
अतिक्षा तीव्र इच्छा हिंदू
अनघा शुद्ध, उत्तम,  निष्पाप हिंदू
अनिशा स्नेह, अच्छी दोस्त हिंदू
अनामिका गुणी हिंदू
अनुकांक्षा आशा, सुंदर इच्छा हिंदू
अनुश्री शानदार, देवी लक्ष्मी का एक नाम हिंदू
अनुष्का प्रेम, दया हिंदू
अन्नपूर्णा भोजन देने वाली देवी हिंदू
अनुकृति उदाहरण हिंदू
अन्या परिवर्तन, बेहतर हिंदू
अन्वेषा उत्सुक हिंदू
अपेक्षा उम्मीद, आशा हिंदू
अभिरामि देवी पार्वती, देवी लक्ष्मी हिंदू
अभिरुचि सुंदर इच्छाएं रखने वाली हिंदू
अमरा आकर्षक, शुद्ध हिंदू
अमिर्था सुंदर, लावण्य से भरी हिंदू
अमोघा अचूक, अनंत हिंदू
अमोलिका अनमोल, कीमती हिंदू
अनुलेखा जो भाग्य की अनुयायी है हिंदू
अब्रिशम रेशम हिंदू
अमला पवित्र स्त्री, तेजस्वी, शोभमान, लक्ष्मी माँ के लिए नाम हिंदू
अयंति भाग्यवान हिंदू
अयाना सुंदर फूल हिंदू
अपरा बुद्धि, असीम हिंदू
अरितिका शाम के तुलसी के पास लगाया जाने वाला दीपक हिंदू
अर्पिता समर्पित किया हुआ हिंदू
अरीना शांति, पवित्र हिंदू
अरुणिका सुबह की सूर्य की रोशनी हिंदू
अर्चिता पूजनीय हिंदू
अपराजिता जिसे पराजित न किया जा सके, एक फूल हिंदू
अधिलक्ष्मी लक्ष्मी हिंदू
अनुनायिका विनम्र हिंदू
अक्षता अमर, स्थायी हिंदू
अवनिका पृथ्वी का एक नाम हिंदू
अनंता देवी हिंदू
अन्नामल भाग्यशाली, बुद्धिमान हिंदू
अप्सरा बहुत सुंदर स्त्री हिंदू
अभीति जिसे किसी का भय न हो हिंदू
अमोधिनी प्रसन्न हिंदू
अमुधमोली मीठी वाणी वाली हिंदू
अपर्णा देवी पार्वती का नाम (जब उन्होंने भगवान शिव को पाने के लिए भोजन, वस्त्र, यहाँ तक कि पेड़ों के पत्ते यानी पर्ण सहित सब कुछ त्याग दिया था) हिंदू
अयोधिका शांत स्वभाव की हिंदू
अहिल्या जिसमें कोई खोट न हो, पवित्र हिंदू
अभिसारिका प्रिय हिंदू
अर्चिशा प्रकाश की किरणें हिंदू
अधिक्षिता साम्राज्ञी, सर्वोच्च शक्ति हिंदू
अचिरा चंचल हिंदू
अभिनया अभिनय से संबंधित हिंदू
अभिजाजना उच्च ज्ञान रखने वाली हिंदू
अभिव्यक्ति भाव प्रकट करने वाली हिंदू
अयनना सुंदर फूल, मासूम हिंदू
अवनिता पृथ्वी हिंदू
अनुरिमा जो साथ हो हिंदू
अतुला बेमिसाल हिंदू
अस्वति एक परी हिंदू
अभिजीता विजयी स्त्री हिंदू
अरविका वैश्विक हिंदू
अरुणिता सूर्य की तेज किरणों की तरह हिंदू
अर्चना पूजा हिंदू
अरुणांगी संगीत का एक राग हिंदू
अस्मत पवित्र, शुद्ध मुस्लिम
अफ्रहा खुशी, सुख मुस्लिम
अस्मारा सुंदर तितली मुस्लिम
अस्लीना तारा मुस्लिम
अरूबा माँ, योग्य स्त्री मुस्लिम
अरनाज़ सुंदर मुस्लिम
अक्सा आत्मा, देवताओं का आशीर्वाद, एक मस्जिद मुस्लिम
अदीबा सुसंस्कृत, सभ्य एक साहित्यिक स्त्री मुस्लिम
अमायरा राजकुमारी मुस्लिम
अदीला ईमानदार मुस्लिम
अबिया शानदार मुस्लिम
अदरा कुमारी मुस्लिम
अमरीन आसमान मुस्लिम
अयला चांदनी मुस्लिम
अलमास हीरे की तरह चमकने वाली लड़की मुस्लिम
अरिशा शांति मुस्लिम
अमीरा राजकुमारी, अमीर महिला, नेता मुस्लिम
अर्जुमंद मान सम्मान वाली स्त्री, नोबल मुस्लिम
अकीला समझदार, बुद्धिमान मुस्लिम
अन्नीसा अनुकूल मुस्लिम
अगमजोत भगवान की रोशनी सिख
अरज्योत नई शुरुआत का उत्साह सिख
अवनीत दयालू सिख
अमरूप सदा के लिए सुंदर सिख
अमरीत अमृत सिख
अनीशकौर भगवान से संबंधित सिख
अरदास भगवान की प्रार्थना सिख
अजिंदर विजयी सिख
अकालशरण भगवान की शरण लेने वाली सिख
अशनूर सुंदर, हीरे के समान सिख
अकालसीमर भगवान को याद रहने वाली सिख

हमें विश्वास है कि ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की यह लिस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। इनमें से कोई भी नाम चुनिए, आपकी बेटी जब बड़ी होगी, तो अपना इतना सुंदर नाम रखने के लिए आपको अवश्य ही थैंक्यू कहेगी!

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago