अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की मातृभाषा चाहे कोई भी हो और भले वह अंग्रेजी स्कूल में पढ़ रहा हो, लेकिन उसे हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है। हिंदी की वर्णमाला में कुल 52 अक्षर होते हैं, जिनमें 11 स्वर 41 व्यंजन हैं। बच्चों के लिए वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले ऐसे शब्दों की जानकारी होना जरूरी है जो आम बोलचाल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं।

हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों पर आधारित लेख की श्रृंखला में यहाँ पर ‘अ’ अक्षर लिया गया है। ‘अ’ हिंदी की वर्णमाला का पहला अक्षर है। जो अ अक्षर वाले शब्द हिन्दी में बहुत प्रयोग होते हैं, उन्हीं चुनिंदा शब्दों को संकलित करके हमने यहाँ दिया है।

‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

छोटे बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत छोटे शब्दों से करके फिर उन्हें धीरे-धीरे लंबे और कठिन शब्दों से परिचित करना ठीक रहता है। इसलिए इस लेख में हमने 2 से लेकर 5 अक्षरों वाले शब्दों की लिस्ट दी है जो आपके लिए बहुत काम आएगी।

‘अ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द लिखने और बोलने, दोनों में आसान होते हैं इसलिए बच्चे ऐसे शब्द बहुत जल्दी याद कर लेते हैं। अ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द जानने के लिए नीचे की तालिका पढ़ें।

अब अभी
अन्न अष्ट
अज अग्नि
अर्थ अड़
अस्त्र अक्ल
अस्त अरे
अस्थि अति
अश्व अदा
अस्सी अम्ल
अग्र अनु
अणु अच्छा

 

‘अ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

किसी भी भाषा में जो शब्द संख्या में सबसे ज्यादा होते हैं वे ज्यादातर तीन या चार अक्षर के होते हैं। नीचे की तालिका में अ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द जानिए।

अपना अलग
अनार अचार
अनाज अनाथ
अजीब अगला
असली अनेक
असर अनोखा
अप्रैल अलार्म
अमृत अटूट
अतिथि अजूबा
अक्षर अगर
अखर असुर
अधीन अटक
अज्ञानी अपार
अबीर अनाड़ी
अटल अधिक
अकड़ अपच
अगस्त अक्सर

‘अ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

अब बच्चे को अ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों से परिचय कराने का समय है। हमने यहाँ चार अक्षर वाले लेकिन बेहद आम और सरल शब्द देने का प्रयास किया है ताकि आपका बच्चा इन्हें जल्दी याद कर सके।

अदरक अमरूद
अखरोट अखबार
अलमारी अनानास
अदालत असहज
अवतार अपराध
अधिकार अफसर
अजगर अनपढ़
अभिनेता अवसर
अपमान अचानक
अनदेखा असफल
अनबन अकाउंट
अक्टूबर अटपटा
अठारह अड़तीस
अनुमति अवगुण
अजनबी अलबेला
अभिनय अहंकार
असंभव अचरज
अकारण अहसान
अनमोल अनुवाद
असमान अभिलाषा
अनहोनी अभिमान
अमानत अभिनय
असीमित अधिकार
असंतोष अपराधी
अध्यापक अध्यापिका
अत्याचार अतिरिक्त
अध्ययन अस्पताल

‘अ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

ये शब्द थोड़े बड़े हो सकते हैं लेकिन बच्चे के लिए अ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द जानना भी आवश्यक है। ये शब्द उसे आगे की क्लास में हिंदी में अच्छे वाक्य बनाने में काम आएंगे।

अगरबत्ती असलियत
अनुमानित अपहरण
अभिवादन अनुशासन
असफलता असमानता
असहयोग अकादमिक
अक्षरमाला अजवाइन
अचकचाना असरदार
अपनापन अड़तालीस
अतुलनीय अपराजित
अमानवीय अकड़बाज
असहनीय अहमियत
अकल्पनीय अनुकूलता
अधिनियम असाधारण
असामान्यता अनुपस्थित
अनुपयोगी अस्वीकरण
अनुमंडल अवशोषण
अनावश्यक अनगिनत

‘अ’ न केवल हिंदी वर्णमाला का पहला अक्षर बल्कि पहला स्वर भी है और इससे शुरू होने वाले कई शब्द रोजमर्रा की बोलचाल की भाषा में भी प्रयोग होते हैं। इसलिए यह लेख हिंदी के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सीखना आसान बनाने का एक माध्यम साबित होगा और आपको अपने बच्चे को हिंदी भाषा के प्रति लगाव बढ़ाने में मदद करेगा।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

7 days ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

7 days ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

1 week ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

1 week ago