शिशु

150 ‘आ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे का जन्म होते ही माता-पिता सबसे पहले अपने बच्चे का एक अच्छा सा नाम सोचना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा भी आपको बच्चे के लिए बहुत सारे नाम पहले ही मिल गए होंगे क्योंकि लोग अक्सर गर्भावस्था के दिनों से ही लड़कों और लड़कियों के नाम सोचना शुरू कर देते हैं। पर यदि आपका बेटा हुआ है और आप उसका नाम ‘आ’ से रखना चाहते हैं तो जाहिर है आपको घरवालों व रिश्तेदारों ने ‘आ’ अक्षर से भी कई यूनिक नाम सुझाए होंगे। 

यदि आप बेटे के लिए ‘आ’ से कोई ऐसा नाम खोज रहे हैं जो पुराने संस्कारों के साथ-साथ आधुनिकता को भी दर्शाता हो और उसका अर्थ भी अद्भुत हो तो इतने सारे नामों में कोई एक नाम चुन पाना कठिन हो सकता है। अगर आप अपने बेटे का कोई नया और विशेष नाम खोज रहे हैं तो यहाँ आपकी खोज खत्म होती है। इस लेख में ‘आ’ से लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है जहाँ से आप अपने बेटे का एक यूनिक व नया नाम चुन सकते हैं। 

‘आ’ से शुरू होने वाले लड़कों  के नाम

माता-पिता अपने बच्चे को नाम के माध्यम से उसकी पहचान देते हैं इसलिए यह एक अच्छे अर्थ के साथ विशेष और यूनिक होना चाहिए। यदि आप अपने बेटे के लिए कोई बेहतरीन नाम खोज रहे हैं तो लड़कों के लिए नाम की इस लिस्ट पर जरूर ध्यान दें। वे कौन से नाम हैं, आइए जानते हैं;

‘आ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
आहान सूर्य की पहली किरण, समय के अनुकूल, हिन्दू
आदवन सूर्य, तेजस्वी हिन्दू
आत्मन पवित्र आत्मा, शुद्ध व्यक्ति, विश्वसनीय हिन्दू
आकर्ष आकर्षक, मोहक, सुंदर, प्रिय हिन्दू
आरोह सुरीला, सात स्वरों का सीधा क्रम हिन्दू
आशुतोष वह जो जल्दी प्रसन्न हो जाता है, भगवान शिव का दूसरा नाम हिन्दू
आरव शांतिपूर्ण, अच्छे व्यक्तित्व वाला हिन्दू
आदर्श सिद्धांत, विश्वास हिन्दू
आरिश बहादुर, महान, न्याय परायण, सूर्य की पहली किरण हिन्दू
आकाश आसमान, उच्च स्वभाव वाला व्यक्ति हिन्दू
आदित्य सूर्य का दुसरा नाम, बहुत तेज चमकने वाला, स्वतंत्रता, पूर्णता हिन्दू
आयुष लंबी आयु, अंतकाल तक जीवित रहने वाला, जीवंत हिन्दू
आत्रेय तीनों लोकों को पार करने वाला, यशस्वी हिन्दू
आलेख कला, चित्रकारी हिन्दू
आलोक ईश्वर का ज्ञान, भगवान की रोशनी हिन्दू
आदित पहला पड़ाव, शुरूआत हिन्दू
आग्नेय सर्व शक्तिशाली, महान योद्धा, अग्नि का स्वरूप हिन्दू
आशीष आशीर्वाद, बड़ों का प्यार, शुभकामना, ईश्वर की कृपा हिन्दू
आमोद जिसकी जयकार होती हो, विजय, वीर हिन्दू
आख्यान किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की जीवन कथा, जीवन गाथा, कहानी हिन्दू
आश्रित आश्रय देने वाला, समृद्धि का स्वामी, शासक हिन्दू
आनंद खुशहाल, संतुष्ट हिन्दू
आदेश बड़ों की इच्छा, संदेश हिन्दू
आधीन विनम्र व्यक्ति, आदर करने वाला हिन्दू
आकांश चाह, इच्छा, अभिलाषा हिन्दू
आदिव सौम्य, सुंदर, सबसे अच्छा हिन्दू
आकल्प सजाने योग्य, आभूषण, सौंदर्य हिन्दू
आकेश आकाश का ईश्वर, शक्तिशाली, आकाश से भी ऊंचा, विशाल हिन्दू
आनव उदार, सागर, दयालू, मानवीय हिन्दू
आराध्य पूजनीय, पूजा करने योग्य, भगवान स्वरूप हिन्दू
आदित्व सूर्य, तेज हिन्दू
आप्त सफल व्यक्ति, भरोसा करने योग्य हिन्दू
आशु तेजी से, सबसे तीव्र, सक्रीय, क्रियात्मक हिन्दू
आयुष्मान लंबी उम्र, आयु, आशीर्वाद हिन्दू
आश्रय आसरा, शरण हिन्दू
आधर्व अर्थपूर्ण, विचारपूर्ण हिन्दू
आराधक ईश्वर के चरणों में समर्पित हिन्दू
आवस्यू देवों का राजा, इंद्र, शक्ति भेदक हिन्दू
आत्मान आत्मा व परमात्मा का मिलान, कृष्ण का एक नाम हिन्दू
आर्यवीर निडर, साहसी हिन्दू
आनुष अभिलाषा, सितारा हिन्दू
आशमन अमूल्य रत्न, अनमोल, प्रिय हिन्दू
आसीत शांत, धीर, स्वस्थ-चित्त हिन्दू
आद्योत प्रार्थना, बुद्धिमान हिन्दू
आरिव ज्ञान का राजा, ज्ञानी, सर्वज्ञ हिन्दू
आर्यव सज्जन व्यक्ति, सच्चा, ईमानदार हिन्दू
आर्श सच्चाई, उजागर, उजाला हिन्दू
आरुष सूर्य सा तेज, पहली किरण, शानदार हिन्दू
आर्नव विशाल, उदार, समुद्र हिन्दू
आरिकेत अभिलाषा, ज्ञानी व्यक्ति, भगवान गणेश का दूसरा नाम हिन्दू
आलाप क्रमानुसार संगीत के नोट्स, कहना, बात-चीत हिन्दू
आस्तिक आस्था रखने वाला, भगवान को समर्पित, सौम्य व्यक्ति हिन्दू
आदि प्रारंभ, महत्वपूर्ण, अप्रतिम हिन्दू
आकव आकार, रूप, शैली हिन्दू
आधीश आज्ञा, बुद्धि व ज्ञान से भरपूर हिन्दू
आत्मज पुत्र, आत्मा से जन्म लेने वाला, प्राणों से भी अधिक प्रिय हिन्दू
आकर्षण मोहने वाला, लुभावना हिन्दू
आभीर शक्तिशाली, वंश का नाम हिन्दू
आर्यन प्राचीन, योद्धा, उपकार करने वाला हिन्दू
आदन स्वीकृति, धरती का रूप हिन्दू
आदिर मूल, शुरू करने वाला हिन्दू
आरुल सूर्य जैसी चमक, भगवान की कृपा हिन्दू
आवद खुशियां मनाना, प्यार, अपनापन हिन्दू
आविक दया करने वाला, दयावान, सुशील और शांत व्यक्ति हिन्दू
आयस धातु रुपी, मजबूत हिन्दू
आभास महसूस करना, शोभा, कांति, भ्रम, प्रतिबिंब हिन्दू
आभात सुंदरता, चमक हिन्दू
आर्केश चंद्र, शीत, सुंदर हिन्दू
आरंभ जहाँ से शुरूआत होती है हिन्दू
आभिल सुंदरता, आकर्षक, चमकदार चीज हिन्दू
आधीश शासक, आज्ञा हिन्दू
आदिजय प्रथम विजय, जीतनेवाला, बल और बुद्धि से भरपूर हिन्दू
आग्निव सच्चा व्यक्ति, अग्नि की तरह शुद्ध और पवित्र हिन्दू
आलंभ आधार, मूल रूप, शुरूआत, शुद्धता हिन्दू
आलोप अनुज, छोटा, सबका प्यारा हिन्दू
आध्मिक ईश्वर को मानने वाला, वह जो हमेशा ईश्वर की शरण में रहता है हिन्दू
आगम सुंदर छवि, प्यारा, खूबसूरत हिन्दू
आदिराज असीमित, जो आदिकाल तक राज करे, जिसकी कोई भी सीमा न हो हिन्दू
आद्विक अद्भुत, वह जिसके जैसा कोई और न हो, हिन्दू
आशय सार, अर्थ हिन्दू
आश्रेश होशियार, चतुर हिन्दू
आयांश रोशनी, प्रकाश, उजाला, ईश्वर का अंश हिन्दू
आदम्य सर्वोत्तम, सबसे अच्छा, सबका प्रिय हिन्दू
आश्रुत विख्यात, सुप्रसिद्ध हिन्दू
आचमन शुद्धिकरण, पूजा से पहले की क्रिया हिन्दू
आदीप्त प्रकाशमयी, उज्जवल, बुद्धिमान हिन्दू
आहनिक/आह्निक भगवान को याद  करना, प्रार्थना हिन्दू
आकाशी आसमानी रंग, वायुमंडल हिन्दू
आकृत रचना, रूप, आकार हिन्दू
आवंश आने वाली पीढ़ी, वंश हिन्दू
आयश खुशियां, भगवान की कृपा, हिन्दू
आश्वित समुद्र की तरह विशाल, दयालु हिन्दू
आयोद नया जीवन प्रदान करने वाला हिन्दू
आयुध महाकाव्य, शास्त्र हिन्दू
आरित मित्र, सही दिशा हिन्दू
आर्जव वह जो सच्चा और ईमानदार हो हिन्दू
आरोचन बुद्धिमान, चमकता हुआ, उज्जवल हिन्दू
आरोहित सुजान, चालाक, बुद्धि का प्रयोग करने वाला हिन्दू
आर्यक दया करने वाला, सम्मान के योग्य हिन्दू
आर्यमन तेजस्वी, बुद्धिमान, मित्र, सुंदर हिन्दू
आशिर आकर्षित करने वाला, दिलचस्प मुस्लिम
आबान अल्लाह की दया, ईश्वर का प्रिय मुस्लिम
आबन स्पष्ट, साफ, चरित्रवान मुस्लिम
आलिम धर्म को मानने वाला, सर्वज्ञ मुस्लिम
आयन भगवान से मिला हुआ तोहफा मुस्लिम
आलमगीर हमेशा जीतने वाला, विजेता मुस्लिम
आमिल बहुत ऊंचा, अमूल्य मुस्लिम
आमाल आशावादी व्यक्ति, पवित्र मुस्लिम
आदाब आशा, विश्वास, विशुद्ध मुस्लिम
आरिज़ सुगंध, खुशबू मुस्लिम
आयान भगवान की कृपा, खुशहाल मुस्लिम
आयिद विश्वास करने योग्य, मित्र मुस्लिम
आदम मनुष्य, धरती पर जन्म लेने वाला पहला व्यक्ति, पवित्र मुस्लिम
आउफ़ बहादुर, शेर की तरह, अतिथि मुस्लिम
आमिर समृद्ध, राजकुमार, अमीर मुस्लिम
आबिद भगवान या अल्लाह को याद करने वाला मुस्लिम
आज़िफ़ गीत गाने वाला, नई फसल, ठंडी हवा मुस्लिम
आज़िम ऊंचाई पर, प्रसिद्ध व्यक्ति मुस्लिम
आकिफ जुड़ाव, समर्पित मुस्लिम
आज़म बहादुर, महान व्यक्ति मुस्लिम
आलम दुनिया, दशा, स्थिति मुस्लिम
आदिल इंसाफ करने वाला, वह जो पक्षपात नहीं करता, अल्लाह का दूसरा रूप मुस्लिम
आहिल राजसी, शासन करने वाला, राजकुमार या राजा मुस्लिम
आसिफ साहसी, जोश से भरपूर, जिसके पास बहुत हिम्मत हो मुस्लिम
आफताब प्रकाश, रोशनी , सूर्य मुस्लिम
आसिम जो व्यक्ति रक्षा करता है, जिसके पास शक्ति हो, रक्षक मुस्लिम
आतिफ एकता, साथ देने वाला, सबको एक साथ रखने वाला, सबका मित्र मुस्लिम
आकिल समझदार, बुद्धिमान, ज्ञानी मुस्लिम
आबिर कलाकार, आदर करने योग्य मुस्लिम
आमीन विश्वास करने योग्य, भरोसेमंद, ईश्वर का दूत मुस्लिम
आलिफ दोस्त, प्यारा, दया करने वाला, भावपूर्ण, करुणामय मुस्लिम
आसफ महात्मा, संत, पैगंबर मुस्लिम
आरुन अल्लाह का तोहफा, शुद्ध मुस्लिम
आहलाद खुशी, खुशनुमा पल मुस्लिम
आकाशदीप आकाश का दीपक, उज्ज्वल सिख
आद्यरूप मूल रूप, प्रारंभ , शुद्ध सिख
आद्यज्योत देवों की ज्योति, ईश्वरीय प्रकाश सिख
आदर्शप्रीत आदर्शों से प्यार करने वाला, आदर्शवादी, दृढ़ सिख
आनंदजीत आनंद को जीतने वाला, जिसके जीवन में हमेशा सुख रहता है सिख
आनंदसर सुखों का सार, जो हर स्थिति में सुखी रहता है सिख
आनंदलीन खुशियों में लीन, हमेशा आनंद में रहने वाला सिख
आकाशजीत आकाश को जीतने वाला, शक्तिशाली सिख
आरवज्योत खुले मिजाज का, शांति, महत्वकांक्षी सिख
आयतप्रीत ईश्वर का स्वरूप, सज्जन, अच्छी सोच रखने वाला व्यक्ति सिख
आर्या महान व्यक्ति, योद्धा, सज्जन पुरुष जैन
आतिक स्वतंत्र, आजाद, खुले विचारों को रखने वाला व्यक्ति जैन
आनय सर्वश्रेष्ठ, गणेश जी का दूसरा नाम, ज्ञान से भरपूर जैन
आरेन प्रबुद्ध, शिक्षित, ऊंचा पर्वत इंग्लिश
आरिक हमेशा शासन करने वाला, शासक, राजा इंग्लिश
आरन पर्वत, सर्वशक्तिशाली हिब्रू

लड़कों का एक यूनिक और बेहतरीन नाम खोजना आपके लिए एक बड़ा काम हो सकता है। यदि आप अपने बच्चे का आ से कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं जिसका उच्चारण सरल होने के साथ-साथ अर्थ भी अच्छा हो तो ऊपर दिए हुए लड़को के नाम की लिस्ट आपकी बहुत मदद कर सकती है। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

1 week ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

1 week ago