बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

आ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Aa Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी की वर्णमाला में 11 स्वर व 41 व्यंजन मिलाकर कुल कुल 52 अक्षर होते हैं। ‘आ’ वर्णमाला का दूसरा अक्षर है। हम रोजमर्रा में ऐसे सैकड़ों शब्दों का प्रयोग करते हैं जिनमें आ की मात्रा होती है लेकिन इसके साथ ही आ अक्षर वाले शब्द हिंदी में उतनी ही अहमियत से बोले जाते हैं। विद्यार्थियों के लिए ये शब्द जानना जरूरी हैं और उन्हीं शब्दों का संकलन हमने इस लेख में किया है। यह लेख हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों पर आधारित लेख की श्रृंखला का दूसरा लेख है।

बच्चे की मातृभाषा हिंदी हो या न हो, उसे हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि यही भाषा हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। अगर बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है तो उसकी हिंदी अच्छी हो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फर्स्टक्राई आपकी इसी मुश्किल के हल के रूप में यह लेख लेकर आया है।

‘आ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय छोटे शब्दों से शुरुआत करना ठीक रहता है। जब ये शब्द उन्हें याद हो जाते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और फिर आप उन्हें धीरे-धीरे लंबे और कठिन शब्द सिखा सकते हैं। इस लेख में आ से शुरू होने वाले 2 अक्षर, 3 अक्षर, 4 अक्षर और 5 अक्षर वाले शब्दों की अलग-अलग सूची दी गई है।

‘आ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे को किसी भी अक्षर की पहचान कराने के बाद सबसे पहले उस अक्षर से शुरू होने वाले छोटे शब्द सिखाने चाहिए। दो अक्षर वाले शब्द बोलने और याद करने करने के साथ लिखने में भी आसान होते हैं। आ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द जानने के लिए नीचे की तालिका पढ़ें।

आज आठ
आम आप
आशा आना
आया आलू
आग आटा
आड़ आदि
आन आस
आड़ा आरी
आओ आव
आई आए
आधा आड़ू
आस्था आत्मा
आंटी आंसू
आंध्र आर्य
आंधी आंच
आंत आगा
आर्ट आर्मी
ऑटो आर्च

‘आ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

हिंदी में किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों में तीन अक्षर वाले शब्द सबसे ज्यादा होते हैं। बच्चे के लिए इनकी जानकारी भी जरूरी है और ये उसे भाषा पर पकड़ मजबूत बनाने में बहुत काम आएंगे। नीचे की तालिका में आ से शुरू होने वाले ऐसे ही आम शब्दों की जानकारी दी गई है।

आवाज आराम
आइए आसन
आसान आकर
आसीन आफत
आईना आभास
आगाज आबादी
आधार आलेख
आतंक आस्तीन
आघात आजाद
आनंद आस्तिक
आंगन आमोद
आबाद आकाश
आव्हान आलाप
आधीन आंचल
आफत आपस
आषाढ़ आहिस्ता
आरोप आरोपी
आरोह आदर्श
आलेख आकृति
आग्नेय आंवला
आर्थिक आशंका
आंशिक आरम्भ
आयोग आदत
आवास आलस्य
आंकड़ा आश्चर्य
आपत्ति आलसी
आउट आरोग्य
ऑर्डर ऑफिस

‘आ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

जब बच्चा दो और तीन अक्षर वाले शब्द अच्छी तरह से याद कर ले तब उसे चार अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए। यहां हमने आ से शुरू होने चार अक्षर के वे शब्द लिए हैं जो आम बोलचाल में बहुत इस्तेमाल होते हैं और याद करने के लिए कठिन भी नहीं हैं।

आजकल आसमान
आरक्षण आकर्षण
आक्रमण आक्रामक
आमदनी आकर्षक
आतंकित आजीवन
आजमाना आधुनिक
आसमानी आशावादी
आयुष्मान आभूषण
ऑस्ट्रेलिया आचरण
आवश्यक आलोचना
आवरण आश्वस्त
आवेदन आयकर
आयोजन आविष्कार
आगंतुक आशावाद
ऑक्सीजन आर्केस्ट्रा
आर्टिकल आर्टिस्ट
ऑटोग्राफ ऑफसेट

‘आ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

आपको लग सकता है कि बच्चे के लिए पाँच अक्षर वाले शब्द याद करना मुश्किल होगा, लेकिन याद रखिए इन शब्दों को याद करना स्कूल में उसके लिए बहुत काम आने वाला है। निबंध और पैराग्राफ लेखन में बड़े शब्दों का प्रयोग करने से वाक्य प्रभावी दिखते हैं।

आधुनिकता आदरणीय
आवश्यकता आत्मचिंतन
आफ्टरनून आवेशपूर्ण
आत्मनिर्भर आध्यात्मिक
आरामगाह आदिमानव
आलूबुखारा आधिकारिक
आतंकवाद आजमाकर
आक्रामकता आलसीपन
आतंकवादी आसनसोल
आनुवंशिक आपराधिक
आदिपुरुष आविष्कारक
आयुर्वेदिक आलंकारिक
आँकड़ेबाजी आज्ञानुसार
आइसक्रीम आइसबर्ग
ऑटोमेटिक ऑडिटोरियम
आर्किटेक्चर ऑर्गनाइज

 

‘आ’ न केवल हिंदी वर्णमाला का दूसरा अक्षर है बल्कि यह एक प्रमुख स्वर भी है। आ से शुरू होने वाले शब्द रोजाना की बोलचाल में बेहद आम हैं और इसीलिए बच्चों को याद करने के लिए आसान हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख बच्चों के लिए हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने का एक जरिया होगा, चाहे उनकी मातृभाषा हिंदी हो या न हो।

firstcry seo

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

1 week ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

1 week ago