शिशु

आरवी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aaravi Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो इतने यूनिक और बेहतरीन होते हैं कि हर कोई पूछने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर में इतना सुंदर नाम आपने ढूंढा कहां से। यदि आपको अपनी बेटी के लिए ऐसे ही नाम की तलाश है जो यूनिक और बेहतरीन हो तो आज का लेख आपको पसंद आ सकता है। ‘आरवी’ लड़कियों का इतना सुंदर और बेहतरीन नाम है कि इस नाम का कायल हर कोई हो जाता है। यदि आप आरवी नाम के लोग कैसे होते हैं जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हमने आरवी नाम का अर्थ क्या होता है, राशिफल, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की है ताकि आपको नाम रखने में कोई मुश्किल न हो।

आरवी नाम का मतलब और राशि

आरवी ऐसा नाम है जो लोग केवल सुनकर ही इसके पीछे चले आएंगे। लेकिन जब आप इस नाम के बारे में थोड़ा करीब से जानेंगे तो इसे अपनी के लिए जरूर पसंद करेंगे। जिनमें से कुछ चर्चा हम अभी और कुछ की नीचे पंक्तियों में विस्तार से बताएंगे। सबसे पहले इसकी मतलब की बात करें तो आरवी नाम का मतलब शांति होता है और इसकी राशि मेष होती हैं।

नाम आरवी
अर्थ शांति
लिंग लड़की
धर्म हिंदू
अंकज्योतिष 7
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, इ, उ, ए, ई)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग लाल, सफेद और पीला
शुभ रत्न मूंगा

आरवी नाम का अर्थ क्या है?

आरवी लड़कियों का बेहद यूनिक नाम है इसीलिए माता पिता इसकी तरफ अधिक आकर्षित होते हैं। आरवी नाम का अर्थ शांति होता है जो आप आरवी नाम की लड़कियों के व्यक्तित्व में झलक सकता है। आरवी नाम की लड़कियां शांत स्वभाव को होती हैं। इन्हें ज्यादा बोलना पसंद नहीं होता है। शांत स्वभाव होने के कारण ये दूसरों से बात करने की बजाए उन्हें परखने पर में ध्यान देती हैं जिससे वे उनके बारे में और भी गहराई से जान पाती हैं। आरवी नाम की लड़कियां ईमानदार और महत्वाकांक्षी होती हैं। इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है।

आरवी नाम का राशिफल

आरवी नाम की राशि मेष होती है। मेष राशि के जातक होने के कारण मेष राशि जो भी गुण विद्यमान होंगे वो आपको आरवी नाम की लड़कियों में भी देखने को मिल सकते हैं। आरवी नाम की लड़कियां साहसी और निडर होती हैं। इन लड़कियों का खुद पर बहुत यकीन होता है जिस वजह से ये जो भी कहती हैं उसे पूरा करने में सक्षम होती हैं। आरवी नाम की लड़कियां जिज्ञासु होती हैं और साथ ही खाने पीने की भी काफी शौकीन होती हैं।

आरवी नाम का नक्षत्र क्या है?

आरवी नाम की लड़कियों का जन्म नक्षत्र कृतिका होता है जिसका प्रतीक चिन्ह चाकू के आकार का छह तारों का समूह होता है। अ, इ, उ, ए, ई अक्षर से शुरु होने वाले नाम इसी नक्षत्र के अंतर्गत आते हैं।

आरवी जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

यदि मेष राशि के राशिफल से प्रभावित हैं और आपकी इच्छा है कि आपकी बेटी का नाम मेष राशि से ही रखा जाए तो इसके लिए मेष राशि में आने वाले अन्य अक्षरों से भी नाम बताएं हैं जो नीचे दी गई है।

नाम नाम
अधिश्री (Adhishri) लिनता (Linata)
अनिका (Anika) लिपिका (Lipika)
अथिया (Athiya) लोचना (Lochana)
अंजलि (Anjali) अपूर्वा (Apurva)
आर्तिका (Artika) अपर्णा (Aparna)
आद्या (Adya) अंशिका (Anshika)

आरवी नाम से मिलते जुलते और भी नाम

आरवी बड़ा प्यारा नाम है। लेकिन यदि आप अपनी बेटी का नाम आरवी न रखकर इससे कोई मिलता जुलता नाम रखना चाहते हैं तो नीचे कुछ और भी विकल्प दिए गए हैं, इसे जरूर पढ़ें।

नाम नाम
शानवी (Shanvi) मानवी (Maanvi)
आश्वी (Aashvi) उर्वी (Urvi)
काशवी (Kashvi) जाह्नवी (Jhanvi)
तन्वी (Tanvi) पूर्वी (Purvi)
प्रणवी (Pranavi) राजवी (Rajvi)

‘आ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अभी तक आपने ‘आ’ अक्षर से कई नाम सुने होंगे लेकिन आरवी जैसा शायद ही कहीं सुनने को मिला होगा। इसके बावजूद यदि आप इसके आलावा ‘आ’ से अन्य नाम जानने के इच्छुक हों तो आगे की तालिका में इसका जिक्र किया गया है।

नाम अर्थ
आव्या (Aavya)
सूर्य की पहली किरण, भगवान का उपहार
आयना (Aayna) दर्पण
आशका (Aashka)
शुभकामनाएं, आशीर्वाद
आस्था (Aastha)
विश्वास, आशा, संबंध, समर्पण
आयरा (Aayra) शुरुआत में, सिद्धांत
आशी (Aashi)
मुस्कान, आशीर्वाद, खुशी
आरजू (Aarzoo) इच्छा, आशा, प्रेम
आर्या (Aarya)
देवी पार्वती, सम्मानित
आरुषि (Aarushi)
भोर, सुबह का लाल आकाश
आरोही (Aarohi)
एक संगीत धुन, प्रगतिशील, विकसित

आज के लेख में हमें लड़कियों के बेहद ही प्यारे और खूबसूरत नाम आरवी के बारे में जानकारी मिली जिसका अर्थ इसके नाम की ही तरह प्यारा होता है। इस नाम की लड़कियों के व्यक्तित्व की जानकारी पढ़कर आप भी आकर्षित हुए बिना नहीं रहे होंगे। इसलिए यदि आपको यह नाम पसंद आया और और आप अपनी बेटी का नाम आरवी रखने के लिए राज़ी हैं तो बिना समय गंवाए नामकरण कर लें और हमारा लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें:

अनिका नाम का अर्थ,मतलब और राशिफल – Anika Name Meaning in Hindi
अक्षिता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Akshita Name Meaning in Hindi
अनामिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anamika Name Meaning in Hind

पायल कश्यप

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

11 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

11 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

11 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

12 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

12 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago