अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे की हो, तो सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उसका नाम ऐसा हो जो प्यारा, नया और अच्छे अर्थ वाला हो। ऐसा ही एक नाम ‘अक्ष’ है। यह नाम सुनने में काफी यूनीक और नया है। इसकी वजह से अक्ष नाम आजकल कई घरों में पसंद किया जा रहा है और एक ट्रेंडिंग आम बन चुका है। लेकिन कोई भी नाम रखने से पहले उसका मतलब, राशि और उस नाम वाले बच्चों का स्वभाव जानना जरूरी होता है। अक्ष नाम न सिर्फ सुनने में सुंदर है, बल्कि इसका मतलब भी बहुत अच्छा होता है। इसी वजह से यह नाम माता-पिता और परिवार के लोगों को बहुत पसंद आता है।

अक्ष नाम का मतलब और राशि

जब घर में बेटे की किलकारी गूंजती है तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। बेटियों की तरह बेटों को भी ढेर सारा प्यार और दुलार मिलता है। लोग मानते हैं कि बेटा घर का वारिस होता है, जो नाम और वंश को आगे बढ़ाता है। ऐसे में जब उसके लिए नाम चुनने की बारी आती है, तो हर कोई चाहता है कि नाम खास हो और उसका मतलब अच्छा भी हो। आज हम एक ऐसे ही प्यारे नाम की बात कर रहे हैं – अक्ष। यह नाम छोटा, आसान और सुनने में बहुत अच्छा लगता है। अक्ष नाम का मतलब ‘जिसका कभी नाश न हो’, अमर होता है, यानी हमेशा कायम रहने वाला। यह नाम मेष राशि से जुड़ा हुआ है। अगर आप अपने बेटे के लिए अक्ष नाम सोच रहे हैं, तो आगे इस नाम से जुड़ी और जानकारी जरूर पढ़ें।

नाम अक्ष
अर्थ जिसका कभी नाश न हो, अमर
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 3
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए, इ)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और पीला
शुभ रत्न मूंगा

अक्ष नाम का अर्थ क्या है?

अगर आप अपने बेटे के लिए अक्ष जैसा नया नाम रखने जा रहे हैं, तो ये दिखाता है कि वो आपके लिए बेहद खास है। अक्ष नाम का मतलब अविनाशी यानी जो कभी खत्म न हो होता है। यह नाम छोटा, प्यारा और बहुत अर्थपूर्ण है, इसलिए कई माता-पिता इसे पसंद करते हैं। अक्ष नाम वाले बच्चे आमतौर पर शांत स्वभाव के, समझदार और आत्मविश्वासी होते हैं। इन्हें नई चीजें जानने की जिज्ञासा होती है और ये अपने दिल की सुनना पसंद करते हैं। ऐसे बच्चे मेहनती होते हैं और जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं।

अक्ष नाम का राशिफल

मेष राशि से जुड़े लोग काफी जोशीले और आत्मविश्वासी होते हैं। अगर आपके बेटे का नाम अक्ष है, तो उसकी राशि मेष मानी जाती है। इस राशि के लोग हर काम को पूरे जोश और लगन से करते हैं। इन्हें अपने लक्ष्य को पाना बहुत जरूरी लगता है और उसी के लिए मेहनत भी करते हैं। मेष राशि वाले लोगों की सोच सकारात्मक होती है, इसलिए लोग उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं। ये किसी भी परेशानी से डरते नहीं, बल्कि उसका सामना करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये लोग दूसरों पर कम और खुद पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

अक्ष नाम का नक्षत्र क्या है?

अक्ष नाम का नक्षत्र ‘कृतिका’ है और ज्योतिष के अनुसार कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चाकू के आकार का छह तारों का समूह माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – अ, ई, ऊ, ए, इ।

अक्ष जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अक्ष लड़कों का छोटा, अलग और नया नाम है, यह नाम मेष राशि में आता है। लेकिन अगर आप अक्ष के अलावा इस राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षरों अ, आ, अं, ल और च से दूसरा नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों की सूची पर एक नजर जरूर डालें।

नाम नाम
अनय (Anay) अक्षय (Akshay)
अमलेश (Amlesh) अमितोष (Amitosh)
अधीश (Adheesh) आलोक (Alok)
अचल (Achal) अभ्युदय (Abhyuday)
आरव (Aarav) आरोह (Aaroh)
ललित (Lalit) लक्षित (Lakshit)
लोकप्रीत (Lokpreet) लव (Luv )
चित्रेश (Chitresh) चेतन (Chetan)

अक्ष नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अक्ष लड़कों का बेहद अनोखा, नया और प्यारा नाम है जिसे माता-पिता बेहद पसंद कर रहे हैं। लेकिन आपको अक्ष नाम के अलावा उससे मिलते-जुलते किसी नाम की तलाश है, तो इधर-उधर ढूंढने के बजाय हमने आपके लिए कुछ नामों की सूची तैयार की है आप इनमें से किसी एक को पसंद कर सकते हैं।

नाम नाम
लक्ष (Laksh) दक्ष (Daksh)
लक्ष्य (Lakshya) लक्ष्मण (Lakshman)
साक्ष्य (Sakshya) सक्षम (Saksham)
लक्षित (Lakshit) नक्श (Naksh)
अक्षत (Akshat) अक्षर (Akshar)
अक्षदीप (Akshdeep) अक्षराज (Akshraj)

अक्ष नाम के प्रसिद्ध लोग

अक्ष एक नया नाम है, इसलिए इस नाम के प्रसिद्ध व्यक्ति काफी कम है। लेकिन यदि आप यह नाम आप अपने बेटे के लिए चुनते हैं, तो हमें उम्मीद है कि वह अपना नाम जरूर रौशन करेगा और प्रसिद्ध व्यक्तियों की सूची में उसका नाम होगा।

नाम पेशा
अक्ष बाघला गायक

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप अपने राजकुमार जैसे बेटे के लिए ‘अ’ अक्षर से दूसरे अच्छे नामों की तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए यूनीक और बेहतरीन नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम अर्थ
अमृत (Amrit) एक दुर्लभ पेय जो अमरत्व देता है
अश्विन (Ashwin) एक हिन्दू महीना
अभिलाष (Abhilash) कुछ करने की इच्छा
अरिंजय (Arinjay) बुराई पर विजय पाने वाला
अमोघ (Amogh) भगवान गणेश का एक नाम
अरिहंत (Arihant) शत्रु को मारने वाला
अनिरुद्ध (Anirudh) जिसमे किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हो
अर्जित (Arjit) हासिल करने वाला
अजिंक्य (Ajinkya) जिसको कभी हराया नहीं जा सकता हो
अद्वय (Advay) अद्वितीय

 

हमें आशा है कि इस लेख में दी गई जानकारी से आपको अक्ष नाम को समझने में मदद मिली होगी। अक्ष नाम के लड़के अक्सर दिल के साफ और मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले होते हैं। यही वजह है कि बहुत से माता-पिता अपने बेटे के लिए ये नाम पसंद कर रहे हैं। हमने कोशिश की है कि आपको इस नाम से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान भाषा में समझाएं ताकि आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा और बेहतर नाम चुन सकें।

यह भी पढ़ें:

अजय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ajay Name Meaning in Hindi
आर्यन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aryan Name Meaning in Hindi
आशीष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ashish Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago