शिशु

अमायरा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Amayra Name Meaning in Hindi

हिन्दू हों या मुस्लिम, माता-पिता बच्चे का नाम रखते वक्त अपने दिमाग में एक छवि बनाकर चलते हैं और उसी के हिसाब से नाम को चुनते हैं। उन्हें अपने बच्चे से बहुत प्यार होता है इसलिए वो जो करते हैं उसके फायदे के लिए करते हैं। ऐसे में यदि घर पर बेटी का जन्म होता है तो पेरेंट्स ऐसे नाम की तलाश करते हैं जिसका अर्थ अच्छा हो साथ में वो उनकी बेटी की खूबसूरती पर और चार चांद लगाए। ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए मुस्लिम लड़कियों के बेहद की खूबसूरत और स्टाइलिश नाम अमायरा की जानकारी लेकर आए हैं। यह नाम सुनने और बोलने में काफी स्टाइलिश लगता है। अगर आप इसका अर्थ, राशि और अमायरा नाम के लोग कैसे होते हैं, जानना चाहते हैं क्योंकि आप अपनी बेटी का यह नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

अमायरा नाम का मतलब और राशि

धर्म चाहे जो भी हो हर धर्म में बेटियों का जन्म अक्सर भाग्य से जोड़ा जाता है। लोगों का मानना है कि यदि बेटी के कदम घर में पड़ते हैं तो उस घर का भाग्य चमक जाता है। माता-पिता इस खुशी को दूसरों के सामने जाहिर करने में बिलकुल भी संकोच नहीं करते है। बेटियां परिवार की जितनी लाडली होती हैं, उतने ही प्यार से उनका नाम भी रखा जाता है। अमायरा, बदलते समय का बेहद ही ट्रेंडिंग और यूनीक नाम है, इसलिए ज्यादातर माता-पिता इसे पसंद करते हैं। इसका मतलब समझदार, आकर्षक, बुद्धिमान, अप्सरा आदि होता है। इस नाम की राशि मेष होती है। इस नाम की महिलाओं का स्वभाव और व्यक्तित्व को जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

नाम अमायरा
अर्थ समझदार, आकर्षक, बुद्धिमान, अप्सरा, राजकुमारी
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 5
धर्म मुस्लिम
राशि मेष
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और पीला
शुभ रत्न मूंगा

अमायरा नाम का अर्थ क्या है?

समय के साथ लोग बदलते रहते हैं और वैसे ही उनके नाम चुनने की प्रक्रिया भी बदल जाती है। कुछ माँ-बाप पुराने नामों को ही अपनाते हैं वहीं कुछ नए और यूनीक नाम जानने उत्सुक रहते हैं। अमायरा, लड़कियों का बहुत फैंसी और लोकप्रिय नाम है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी का नाम अमायरा रखेंगे है तो लोग इस नाम की वजह से अधिक आकर्षित होंगे। इसका मतलब समझदार, आकर्षक, बुद्धिमान, अप्सरा होता है। इसके अलावा इनके स्वभाव में भी इसका असर दिखाई देता है। अमायरा नाम की लड़कियों की छवि अतुलनीय होती है और ये दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। ये अपने जीवन में हमेशा बेहतर की तलाश में रहती हैं, फिर चाहे वो इनका करियर हो या फिर दोस्त। इन्हें अपनी जिंदगी साधारण तरीके से जीना बिलकुल पसंद नहीं होता है इसलिए ये हमेशा कुछ नया करती रहती हैं।

अमायरा नाम का राशिफल

अमायरा नाम की राशि मेष होती है। इस राशि की महिलाओं को बेहतर लाइफस्टाइल का बहुत शौक होता है और इसे पाने के लिए वो मेहनत भी करती हैं। ये लड़कियां अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा से ही स्पष्ट रहती हैं। उन्हें ईमानदारी से मेहनत और काम करना पसंद होता है और वे अपने जीवन में कभी भी गलत रास्ते को अपनाकर कामयाबी हासिल नहीं करती हैं। इतना ही नहीं इस राशि की लड़कियों का व्यवहार दूसरों के प्रति दयालु और प्रेम से भरा होता है और लोग भी इनके साथ रहना पसंद करते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर अ, ल, च को माना जाता है।

अमायरा जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अमायरा लड़कियों का एक नया और सुंदर नाम है और यह अ अक्षर से शुरू होने के कारण मेष राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको मेष राशि के हिसाब से और भी नामों की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
आफरीन (Aafreen) अमरीन (Amreen)
अखिला (Akhila) अनारकली (Anarkali)
अलवीरा (Alvira) लैला (Laila)
लफीजा (Lafiza) लतीफा (Lateefa)
चकमा (Chakma) चाशीन (Chasheen)
अस्मा (Asma) आबिदा (Abida)

अमायरा नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

अमायरा पहले से ही लड़कियों का खूबसूरत नाम है लेकिन अगर आप फिर भी इस नाम से मिलते-जुलते नाम के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट को जरूर देखें।

नाम   नाम
मायरा (Mayra) अनायरा (Anayra)
आन्या (Aanya) अमाया (Amaya)
समायरा (Samayra) सायरा (Saira)
अमाना (Amana) अमाल (Amaal)
अमीरा (Amira) आमरा (Aamra)
अमरुना (Amruna) अमरोजिया (Amrozia)

अमायरा नाम के प्रसिद्ध लोग

यूं तो अमायरा नाम बेहद लोकप्रिय है लेकिन यह हाल के दिनों में ज्यादा प्रचलित हुआ है। इसलिए इस नाम की नाम की प्रसिद्ध हस्तियों की जानकारी कम है।

नाम पेशा
अमायरा दस्तूर अभिनेत्री

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

बेटी को अच्छे नाम देने के लिए माँ-बाप बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन अगर किसी स्पष्ट अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं जैसे कि ‘अ’ तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हमारे द्वारा ढूंढे गए लड़कियों के कुछ मुस्लिम नामों को आप नीचे दी गई टेबल में जरूर देखें।

नाम अर्थ
अलीशा (Alisha) जिसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो
अकीरा (Akira) शक्तिशाली और आकर्षक
अजमा (Azma) अल्लाह की रहमत
अजरा (Azra) कुंवारी
अतिका (Atika) फूल जैसी और सुगंधित
अतिलह (Atilah) मजबूत
अबिरा (Abira) गुलाब और सुगंध
अबिला (Abila) सुंदर होने के लिए
अरिशा (Arisha) शांति
अरिष्फा (Arishfa) ऊंची शान वाली और शहजादी

आज के समय में अमायरा स्टाइलिश और ट्रेंडिंग नामों में से एक है। यह नाम न केवल आपकी बेटी की खूबसूरती को और निखारेगा बल्कि इस नाम को चुनकर आपको भी तसल्ली मिलेगी। हमने इस नाम से जुड़ी सभी जरूरतमंद जानकारी इस आर्टिकल के जरिए दी है। उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी के आधार पर आपको अपनी बेटी का नाम रखने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:

‘अ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
आशी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aashi Name Meaning in Hindi
अलीशा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Alisha Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago