70 ‘अं’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

कुछ पेरेंट्स को अपने बच्चे के लिए एक अलग सा, यूनिक नाम चाहिए होता है। इसके लिए कई बार वे ऐसे अक्षरों का चुनाव भी करते हैं जिनसे नाम बहुत कम होते हैं या यूं कहें कि लगभग न के बराबर होते हैं। ऐसा ही एक अक्षर है ‘अं’। यद्यपि ‘अं’ से नाम काफी कम हैं लेकिन इससे शुरू होने वाले कुछ नाम बहुत ही सुंदर और अर्थपूर्ण हैं। इस आर्टिकल में हमने लड़कियों के लिए ‘अं’ से शुरू होने वाले इन्हीं नामों का संकलन किया है। ये नाम छोटे हैं, क्यूट हैं, ट्रेंडी हैं और आधुनिक भी हैं।

इसके अलावा नामों के इस कलेक्शन में आपको कुछ नाम ट्रेडिशनल और पौराणिक भी मिलेंगे लेकिन ऐसे नाम आपकी प्यारी सी बेटी के व्यक्तित्व में चार चाँद लगा सकते हैं। ‘अं’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम सुनने में अलग लगते हैं और लड़कियों के अन्य टिपिकल नामों की तरह नहीं होते। यदि आपके घर में बच्चों के नामकरण संस्कार का समारोह करने की प्रथा है तो विश्वास कीजिए, यहाँ दिए गए नामों में से किसी का भी चुनाव इसे एक यादगार दिन बना सकता है। 

‘अं’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

लड़कियों के ‘अं’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट नीचे दी गई है।

‘अं’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
अंतरा भारतीय संगीत में एक संकेतन, कविता या गीत में मुखड़े के बाद का हिस्सा हिंदू
अंजिका सौभाग्यशाली, समृद्ध हिंदू
अंगदा सुंदर अंगों वाली हिंदू
अंबिका माँ, देवी दुर्गा हिंदू
अंबरा स्वर्ग, आकाश, केसर हिंदू
अंशा भाग, हिस्सा हिंदू
अंजसी ईमानदार, नैतिक रूप से अच्छी हिंदू
अंजिला श्रद्धा, निष्ठा हिंदू
अंचिता सम्मानित, पूजित हिंदू
अंकिशा संख्या की देवी हिंदू
अंबर आकाश हिंदू
अंजूश्री ह्रदय के करीब हिंदू
अंबुधि समुद्र, सागर हिंदू
अंकुशी शांत-चित्त, स्वस्थ चित्त हिंदू
अंकोलिका आदर, गले लगाना हिंदू
अंजू प्रिय हिंदू
अंबाली देवी हिंदू
अंशी ईश्वर का उपहार हिंदू
अंग्लीना देवदूत, परी हिंदू
अंदिका बड़ी बहन हिंदू
अंशुला सूर्य जैसी दीप्तिमान हिंदू
अंशिका सुंदर, बारीक अंश हिंदू
अंतिनी आश्रम में रहने वाली हिंदू
अंजूला जो दिल को सुकून दे हिंदू
अंबालिका माँ, संवेदनशील हिंदू
अंमिमा भोर की चमक हिंदू
अंबमनोहारी देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
अंबुधारा बादल हिंदू
अंकु ग्रेस, कृपा, अनुग्रह हिंदू
अंबुजा कमल से जन्मी, देवी लक्ष्मी हिंदू
अंबुजाक्षी जिसकी आँखें कमल जैसी हों हिंदू
अंकुरा नवजात, शाखा हिंदू
अंचल घाटी हिंदू
अंदल देवी लक्ष्मी का एक अवतार हिंदू
अंकशा लालसा, तड़प हिंदू
अंचला साड़ी का एक छोर हिंदू
अंगजा बेटी हिंदू
अंजली आशीर्वाद, अजेय हिंदू
अंक्षिका ब्रह्मांड का अंश हिंदू
अंगना सुंदर स्त्री हिंदू
अंगारिका लाल फूल हिंदू
अंगी भगवान को सजाना, दिव्य हिंदू
अंशु सूर्य का प्रकाश हिंदू
अंजा उपकार, अनुग्रह हिंदू
अंगूरी अंगूर के जैसी हिंदू
अंदेशा ज्ञान, समझ हिंदू
अंगारिता एक चमकदार पौधा हिंदू
अंजुशा आशीर्वाद हिंदू
अंगला सुंदर देवी हिंदू
अंजलिका अर्जुन के बाणों में से एक हिंदू
अंशुमाला किरणों की माला हिंदू
अंघा निष्पाप, शुद्ध हिंदू
अंशुका सज्जन, दीप्तिमान हिंदू
अंजना सांवली हिंदू
अन्शुमती प्रतिभाशाली, समझदार हिंदू
अंजनी हनुमान जी की माँ, माया हिंदू
अंशवी शरीर का अंग, किसी का भाग हिंदू
अंजलि श्रद्धांजलि, दोनों हाथों से बनाई जाने वाली मुद्रा, विनीत हिंदू
अंबा माता, दयालु हिंदू
अंजी आशीर्वाद हिंदू
अंतिका शाम, संध्या हिंदू
अंतिमा आखिरी हिंदू
अंशुमी पृथ्वी का प्रत्येक तत्व हिंदू
अंकना हाथ का गहना हिंदू
अंकिता प्रतीक, शुभ चिह्नों के साथ, विशिष्ट हिंदू
अंशुमति शानदार, समझदार हिंदू
अंजुश्री प्रिय, दिल के करीब हिंदू
अंदलीब बुलबुल मुस्लिम
अंजुमन समिति, परिषद्, गैलेक्सी मुस्लिम
अंजुम तारा, सितारा मुस्लिम

तो ये हैं लड़कियों के वो नाम जो ‘अं’ अक्षर से शुरू होते हैं। अपनी नन्ही राजकुमारी के लिए इनमें से कोई भी चुन लीजिए, हमें उम्मीद है कि वह नाम सबसे यूनिक होगा।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

चिड़ियाघर की यात्रा पर निबंध (A Visit To A Zoo Essay in Hindi)

बच्चों को बाग-बगीचे, वाटर पार्क और चिड़ियाघर घुमाने ले जाना आम बात है। इनमें से…

11 hours ago

जल के महत्व पर निबंध (Essay On Importance Of Water)

इस धरती पर जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। हर…

14 hours ago

नववर्ष पर निबंध (Essay On New Year In Hindi)

नव वर्ष का समय पूरी दुनिया भर में खुशियों और मौज-मस्ती से भरा एक रोमांचक…

1 day ago

मेरा घर पर निबंध (My House Essay in Hindi)

घर एक ऐसी जगह है जहां हम अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं। सभी…

3 days ago

पृथ्वी बचाओ पर निबंध (Essay On Save Earth In Hindi)

पृथ्वी हमारा घर है, लेकिन आज यह गंभीर संकटों का सामना कर रही है। प्रदूषण,…

3 days ago

पुलिसकर्मी पर निबंध (Essay On Policeman in Hindi)

पुलिस हमारे समाज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। पुलिस हमें सुरक्षित रखती है…

3 days ago