प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)

अपने प्रीस्कूलर बच्चे को किंडरगार्टन एडमिशन के लिए तैयार कराए जाने वाले सवाल

ADVERTISEMENTS

बच्चों का एडमिशन पहले जितना आसान नहीं रहा कि जहाँ केवल माता-पिता बच्चे को स्कूल ले जाकर उसका एडमिशन करा दिया करते थे। अब आपको बच्चे के एडमिशन के लिए पूरी तैयारी के साथ जाना पड़ता है और इस दौरान बच्चे से सवाल करने के साथ-साथ उनके माता-पिता से भी सवाल किया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद ही आपका बच्चा नर्सरी स्कूल में एडमिशन ले सकता है। अब आप इस सोच में पड़ गई होंगी कि अपने बच्चे के एडमिशन के लिए उन्हें कैसे तैयार करें! उनसे स्कूल में किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे! आप उन्हें स्कूल जाने के लिए कैसे तैयार करें आदि कई प्रश्न आपके मन में उठ रहे होंगे। लेकिन आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस लेख में उन सभी सवालों के बारे में बताया गया है जो नर्सरी के एडमिशन के समय आपके बच्चे से पूछे जा सकते हैं । इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल बहुत ही बेसिक होंगे जैसे बच्चे से कलर, शेप, नंबर, अल्फाबेट, उनकी पसंद और नापसंद से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

एडमिशन के लिए किंडरगार्टन स्कूल इंटरव्यू क्यों लेते हैं?

बच्चे का नर्सरी इंटरव्यू लेने के पीछे यह मकसद होता है कि स्कूल स्टाफ बच्चे के विकास और उसकी क्षमता का पता लगा सकें। वे जानना चाहते हैं कि क्या बच्चा सवालों के जवाब दे सकता हैं? क्या वह अलग-अलग शेप को पहचान सकता है? क्या वह निर्देशों का पालन कर सकता है और क्या मामूली समस्याओं को हल कर सकता है? इन सब बातों के आधार पर स्कूल स्टाफ आपके बच्चे का मूल्यांकन करता है और अगर बच्चे को स्पेशल स्कूल की जरूरत होती है तो माता-पिता को इसके बारे में सूचित किया जाता है, ताकि वो बच्चे के हित में बेहतर कदम उठा सकें।

नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू में बच्चे से पूछे जाने वाले 30 महत्वपूर्ण सवाल

यहाँ नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू में आपके बच्चे से इस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं, इसलिए आप बताए गए इन सवालों की मदद से बच्चे को उसके एडमिशन के लिए तैयार कर सकती हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

ADVERTISEMENTS
हिंदी में सवाल Questions in English
1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

24.

25.

26.

27.

28. 

29.

30.

आपका नाम क्या है?

आपके मम्मी पापा का नाम क्या है?

आपके कोई भाई-बहन है?

आप कहाँ रहते हैं?

आपका बर्थडे कब है?

आपका फेवरेट कलर कौन सा है?

आपके शर्ट का कलर क्या है?

क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन सा शेप है?

आपका फेवरेट एनिमल कौन सा है?

क्या आपके घर में कोई पेट एनिमल है?

यह कौन सा जानवर है?

यह कौन सी चिड़िया है?

कौन सी बेड टाइम स्टोरी आपकी फेवरेट है?

आपको खाने में क्या पसंद है?

क्या आप अपनी कोई फेवरेट कविता सुना सकते हैं?

बड़े हो कर आप क्या बनना चाहते हैं?

आपका फेवरेट कार्टून कौन सा है?

सेब किस रंग का होता है?

आपका फेवरेट गेम कौन सा है?

क्या आपको ड्राइंग करना अच्छा लगता है?

क्या आप इसमें से सबसे बड़ा खिलौना उठा सकते हैं?

यह कौन सा नंबर है?

यह कौन सा लेटर है?

आपके पास कितनी अंगुलियां हैं?

आपका फेवरेट खिलौना कौन सा है?

क्या आप बता सकते हैं कि इस तस्वीर में यह आदमी क्या कर रहा है

एक कार के कितने पहिए होते हैं?

आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है?

आप की उम्र क्या है?

क्या आप मुझे एक हाई फाइव दे सकते हैं या हैंड शेक कर सकते हैं?

What is your name?

What are your mum and dad’s names?

Do you have any sisters or brothers?

Where do you live?

Can you tell me when your birthday is?

What is your favourite colour?

Can you name this colour?

Can you tell me what shape this is?

What is your favourite animal?

Do you have a pet at home?

What animal is this?

What bird is this?

Which bedtime story is your favourite?

What is the best thing you like to eat?

Can you recite your favourite poem?

When you grow up, what do you want to become?

Which is your favourite cartoon?

What colour is an apple?

What is your favourite game?

Do you like to draw?

Can you pick up the biggest toy from this?

What number is this?

What letter is this?

How many fingers do you have?

What is your favourite toy?

Can you tell me what the man is doing in this picture?

How many wheels does a car have?

Who is your best friend?

How old are you?

Can you give me a high-five/Can you shake my hand?

अपने बच्चे को उसके पहले स्कूल इंटरव्यू के लिए तैयार कराने से जुड़े अन्य टिप्स

यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपके बच्चे को प्रीस्कूल एडमिशन के इंटरव्यू के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

1. स्कूल के बारे में पूरी रिसर्च करें

पता लगाएं कि स्कूल कितनी दूर है, वहां पहुंचने के कौन-कौन से रास्ते हैं, स्कूल में कितने स्टाफ और टीचर्स हैं, गॉर्ड कैसा है, वहां की साफ-सफाई कैसी है।

ADVERTISEMENTS

2. पता लगाएं आपकी कॉलोनी या सोसाइटी कोई और बच्चा भी उस स्कूल में जाने के लिए तैयारी कर रहा है क्या

यदि आपके सोसाइटी से कोई अन्य बच्चे भी हैं जो एडमीशम की इस प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, तो उनके साथ अपने बच्चे की दोस्ती कराएं। जब बच्चे के साथ उसका दोस्त भी स्कूल जाएगा तो वो स्कूल में ज्यादा अच्छा महसूस करेगा।

3. उसे बेसिक बातें बताएं

बच्चे को कलर, नंबर, शेप और अल्फाबेट के बारे में उन्हें  सिखाएं, क्योंकि ऐसे कुछ बेसिक सवाल इंटरव्यू के दौरान बच्चे से पूछे जाते हैं।

ADVERTISEMENTS

4. इसे बच्चे के रूटीन में शामिल करें

एक समय निर्धारित करें और अपने बच्चे के साथ बैठ कर उन्हें यह सवाल तैयार कराएं। बच्चे को फनी तरीके से या खेल खेल में सिखाएं, ताकि उसे भी सीखने में मजा आने लगे।

5. स्मार्ट बने

इंटरव्यू के दौरान आपके बच्चे की कम्युनिकेशन स्किल और स्पीच आदि का मूल्यांकन किया जाएगा। इसलिए आपको इस विषय पर भी खास ध्यान देना होगा, यदि आपको लगता है कि आपका बच्चा इस मामले में मजबूत नहीं है।

ADVERTISEMENTS

6. एक प्लान बनाएं

अपने बच्चे की स्किल को बेहतर करने के लिए आप उसे घर के छोटे मोटे कामों में लगा सकती हैं, जैसे उसे इसके कमरे की सफाई करने दें, इस प्रकार वो अपना काम भी खुद करना सीखेगा।

7. खुद को साफ रखना सिखाएं

यह बहुत जरूरी है कि आपके बच्चे को पता होने चाहिए कि उसे खुद साफ-सफाई बनाए रखना है। यह आगे के लिए बहुत सहायक होगा और विशेष रूप से अगर हेडमिस्ट्रेस बच्चे को कैंडी देती हैं और वह उसका रैपर टेबल पर ही छोड़ देता है।

ADVERTISEMENTS

8. एक साथ ज्यादा चीजें न बताएं

एक बार में ही बच्चे से सभी सवाल न करें। बच्चे को भी धीरे-धीरे प्रैक्टिस से सीखते हैं। इसलिए उसे धीरे-धीरे ही सिखाएं।  

9. उनकी प्रशंसा करें

बच्चे की हर छोटी बड़ी सफलता पर उसकी प्रशंसा करें, ताकि आपके बच्चे को यह लगे की उसने कोई अच्छा काम किया है, इस प्रकार वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित होंगे।

ADVERTISEMENTS

10. उनके नखरे को संभालें

कुछ बच्चे बहुत नखरीले होते हैं, खासकर जब वो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे में जब बच्चे नखरे करें, तो उन्हें प्यार से और स्मार्टनेस के साथ रोकने का प्रयास करें।

11. उसकी बात करने में मदद करें

यदि आपका बच्चा बहुत शर्मीला है, तो उसे अपने नए दोस्तों या घर के फंक्शन में लोगों से बात करने के लिए प्रोत्साहित करें।

ADVERTISEMENTS

12. इस प्रक्रिया को मजेदार बनाएं

बच्चों को जब कोई भी चीज भी खेल खेल में सिखाई जाती है, तो वो उसे जल्दी सीखते हैं और बेहतर तरीके से याद भी रखते हैं। इसलिए आप उन्हें खेल खेल में ही चीजें सिखाएं। 

13. बच्चे की जिज्ञासा बढ़ाएं

बच्चे को आपके काम व आसपास की चीजों से जुड़े सवाल पूछने दें और उसके सभी सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब देने का प्रयास करें ।

ADVERTISEMENTS

14. बेसिक मैनर्स सिखाएं

गुड मॉर्निंग, थैंक यू, प्लीज, और सॉरी जैसे बेसिक मैनर बच्चे को सिखाएं यह आगे चलकर बच्चे का अच्छा इम्प्रैशन बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह भी सिखाएं कि जब भी वो घर के बाहर किसी बड़े से मिले तो उन्हें सर या मैम कह कर बुलाएं।

15. उस पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस न डालें

बच्चे पर इंटरव्यू के लिए बहुत ज्यादा प्रेशर न डालें, इसे वैसे ही लें जैसे आप आम लोगों से मिलने जाती हैं। इसे बच्चे पर बेवजह तनाव का कारण न बनाएं।

ADVERTISEMENTS

16. स्कूल के बारें में बताएं

बच्चे को स्कूल के बारे में बेसिक चीजें बताएं। आप उन्हें पहले से ही स्कूल ले जाकर दिखाएं।

17. उसे कांफिडेंट रहने के लिए कहें

उससे कहें कि जब वो सवालों का जवाब दें तो हल्की सी मुस्कराहट के साथ दें।

ADVERTISEMENTS

18. ठीक से कपड़े पहनाएं

आप और आपके बच्चे दोनों को इंटरव्यू के लिए सिंपल और फॉर्मल ड्रेस पहननी चाहिए, इसलिए अच्छा इम्प्रैशन बनाने के लिए बेवजह बहुत ज्यादा पहनकर न जाएं।

19. अपने आप को तैयार करें

आपसे आपके काम, लाइफस्टाइल और इंटरेस्ट के बारें में भी पूछा जाएगा, इसलिए आप उसके अनुसार खुद को तैयार करें।

ADVERTISEMENTS

20. अपने बच्चे के साथ बॉन्ड मजबूत करें

जब आपका बच्चा आप पर विश्वास करता है, तो वह चीजें जल्दी सीखता है। इसलिए उनके साथ अपना बॉन्ड मजबूत करें।

यदि आप आने वाले इंटरव्यू के लिए बच्चे की अच्छे से तैयारी कराती हैं, तो वो इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन दे सकेगा, इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे किस प्रकार चीजें सिखाती हैं।  

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें: बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए माता-पिता से पूछे जाने वाले टॉप 15 सवाल

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago