बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

सेब (एप्पल) का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

अंग्रेजी में एक पुरानी कहावत है, ‘एन एप्पल एवरी डे कीप्स द डॉक्टर अवे’। काफी छोटी उम्र से ही सेब आपके बच्चे के भोजन का हिस्सा रहा होगा। ठोस आहार खिलाने की शुरुआत में, आपने न जाने कितने ही एप्पल की प्यूरी बनाकर अपने बच्चे को खिलाई होगी। अब, जब कि आपका बच्चा इतना बड़ा हो चुका है, कि वह सेब के टुकड़ों को अपनी इच्छा के अनुसार जी भर कर खा सकता है, इस फल को एक सब्जेक्ट के तौर पर इस्तेमाल करें और स्टेप बाय स्टेप तरीके से अपने बच्चे को सेब की ड्राइंग करना सिखाएं। एक सेब की ड्राइंग के आसान निर्देशों के लिए आगे पढ़ें। 

आवश्यक सामग्री

  1. एक ड्राइंग पेपर
  2. लाल, हरा और भूरा रंग (पेंट, स्केच पेन या वॉटर कलर)
  3. काले रंग का एक स्केच पेन
  4. एक पेंसिल
  5. एक इरेजर
  6. एक गोलाकार ढक्कन (3 से 5 इंच डायमीटर या आपकी इच्छा के अनुसार)

8 आसान स्टेप्स में बच्चों के लिए सेब की ड्राइंग करने का तरीका

यहां पर एक आसान गाइड दी गई है, जिसे फॉलो करके आप स्टेप बाय स्टेप एक सेब की ड्राइंग कर सकते हैं: 

स्टेप 1: एक सर्कल ड्रॉ करें

एक पेंसिल का इस्तेमाल करके, एक गोल आकार के ढक्कन की मदद से एक सर्कल ड्रॉ करें। हमने एक साइज स्पेसिफिकेशन दिया है, लेकिन आप अपनी इच्छा के अनुसार जितना चाहे बड़ा या छोटा सर्कल ड्रॉ कर सकते हैं। आप अपने हाथ से भी सर्कल ड्रॉ कर सकते हैं।

स्टेप 2: सर्कल के ऊपरी आधे हिस्से में एक लहर (वेभ) ड्रॉ करें

जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, सर्कल के ऊपरी किनारे से थोड़ी दूरी रखते हुए, लहर (वेभ) जैसी एक आकृति ड्रॉ करें, जो कि बीच में से झुकी हुई हो। यह गहरा हिस्सा वह जगह है, जहां पर हम बाद में एक डंडी ड्रॉ करेंगे। लहर के दोनों किनारों को दोनों ओर सर्कल पर ओवरलैप होने दें। यह चेहरे के हेयर लाइन की तरह दिखना चाहिए। 

स्टेप 3: सर्कल के निचली आधे हिस्से में एक लहर (वेभ) ड्रॉ करें

जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, सर्कल के निचले हिस्से में लहर जैसी एक और आकृति ड्रॉ करें, जो कि बीच से उठी हुई होनी चाहिए। एक बार फिर इस लहर के दोनों किनारों को सर्कल के किनारों के साथ ओवरलैप होने दें। इस निचले कर्व पर सेब की स्टेमैन जुड़ी होगी। अब इस ड्राइंग को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी व्यक्ति ने बड़े आकार का चश्मा पहन रखा हो। पर असल में यह सेब का शरीर है, जिसे कि बनाना बहुत आसान है, है ना!

स्टेप 4: ऊपर वाले लहर जैसे पैटर्न के नीचे एक छोटा कर्व ड्रॉ करें

तस्वीर के अनुसार, ऊपरी वेव पैटर्न के सौम्य गहरे हिस्से के ठीक नीचे एक घुमावदार लकीर ड्रॉ करें।

स्टेप 5: एक डंडी और पत्ता ड्रॉ करें

आपने अभी-अभी जो छोटा सा कर्व ड्रॉ किया है, उसके सेंटर से ऊपर की ओर निकलते हुए दो थोड़े घुमावदार लकीरें ड्रॉ करें। इनके किनारों को जोड़ दें और आपकी डंडी तैयार है। यह एक हल्के स्लोपिंग त्रिकोण की तरह दिखनी चाहिए। 

अब डंडी की बाईं ओर से एक पत्ता ड्रॉ करें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। पत्ता बनाने का एक आसान तरीका यह है, कि डंडी के निचले हिस्से से बाहर की ओर निकलती हुई एक लाइन ड्रॉ करें और फिर उसके आसपास एक अंडाकार शेप ड्रॉ करें। 

अगर आप अलग-अलग तरह के पत्ते ड्रॉ करना सीखना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करें। 

स्टेप 6: पत्ते के वीन्स ड्रॉ करें

अब पत्ते पर, बीच की लाइन से बाहर निकलते हुए थोड़ी घुमावदार लाइंस ड्रॉ करें। ये पत्ते की वीन्स हैं। 

स्टेप 7: फाइनल टच

अब अनचाही लकीरों को इरेज़ कर दें और एक काले स्केच पेन से एप्पल को आउटलाइन करें। 

स्टेप 8: इसे लाल रंग से पेंट करें

सेब को चमकीले लाल रंग से कलर करें। पत्ते के लिए हरा रंग और डंडी के लिए भूरे रंग का इस्तेमाल करें। 

और यह हो गया आपका सेब तैयार। इस स्टेप बाय स्टेप आसानी से बनने वाले एप्पल गाइड की मदद से, आप अपने नन्हे से बच्चे को एक एप्पल ड्रॉ करना सिखा सकते हैं। अपने बच्चे को जितना चाहे उतने एप्पल ड्रॉ करने दें और उसे अपनी फैमिली और दोस्तों को दिखाने दें। इसके लिए, अपने बच्चे को इनाम के रूप में कुछ स्वादिष्ट एप्पल खिलाना ना भूलें। आपका नन्हा सा बच्चा इसे डिजर्व करता है। 

यह भी पढ़ें: तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

पूजा ठाकुर

Recent Posts

जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (Jawaharlal Nehru Essay in Hindi)

निबंध लिखना बच्चों और विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है। जब विषय ‘पंडित जवाहरलाल…

1 day ago

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

3 weeks ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

3 weeks ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

3 weeks ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

3 weeks ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

3 weeks ago