शिशु

अरारोट: बच्चों का दूध छुड़ाने के लिए सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ

बच्चे के जन्म के बाद, उसे भोजन के रूप में सिर्फ माँ का दूध ही दिया जाता है जो कि शुरुआती दिनों में पोषक तत्वों और खनिजों का प्राथमिक स्रोत होता है। शिशु के छह माह का होने के बाद उसे ठोस आहार की शुरुआत की जाती है और फिर धीरे-धीरे दूध छुड़ाने की प्रक्रिया का आरंभ होता है। शिशु का दूध छुड़ाने के लिए एक ऐसे योग्य विकल्प की आवश्यकता होती है जो माँ के दूध की जगह ले सके और साथ ही आवश्यक पोषक तत्व प्रदान कर सके।

अरारोट क्या है

अरारोट को वैज्ञानिक भाषा में मारंता अरुंडिनेसिया कहा जाता है। इसे अरारोट, टैपिओका, कुडजु और कसावा जैसे उष्णकटिबंधीय पौधों की जड़ों से स्टार्च के रूप में निकाला जाता है। यह आसानी से पचने वाला पदार्थ है जिसमें कैलोरी कम और आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं । अरारोट के ये गुण इसे शिशुओं के लिए एक उत्कृष्ट भोजन विकल्प बनाते हैं, खासकर तब जब बच्चे के आहार से माँ के दूध को कम करके अन्य खाद्य पदार्थों को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हो।

अरारोट का पोषण मूल्य

अरारोट एक उर्जा से भरपूर खाद्य पदार्थ है जिसमें थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और पाइरिडोक्सिन जैसे विटामिन बी होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन को संश्लेषित करने में शरीर की मदद करते हैं।

अरारोट पोटेशियम का भी एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो बच्चे की हृदय गति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें फोलेट भी होता है, जो कोशिका विभाजन और डी.एन.ए. के संश्लेषण में मदद करता है।

यह सुपरफूड मैग्नीशियम, जस्ता और लोहे जैसे अन्य खनिजों से भी भरपूर है जो बच्चे के सामान्य कार्यों और वृद्धि में मदद करते हैं।

क्या अरारोट बच्चों को दिया जा सकता है

अरारोट स्टार्च एक बच्चे के लिए माँ के दूध के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है। लस (ग्लूटेन) मुक्त होने से यह सुनिश्चित होता है कि इससे शिशु को कोई एलर्जी नहीं होगी ।

अरारोट पचाने में आसान होता है और यह शिशु का मलोत्सर्ग भी सहज बनाने में सहायता प्रदान करता है। यह आसानी से उपलब्ध है और बच्चे के सेवन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

बच्चों के लिए अरारोट के लाभ

बच्चे के लिए अरारोट के कई फायदे हैं:

  • यह पेट को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है क्योंकि यह आसानी से पचने योग्य होता है और दस्त को ठीक करने में भी मदद करता है। इसका प्रयोग अपच, ब्रोंकाइटिस, खांसी और कमजोरी के लिए एक दवा के रूप में भी किया जाता है।
  • शिशुओं को मूत्र संक्रमण का खतरा होता है, खासकर गर्मियों के दौरान। अरारोट स्टार्च बच्चे में संक्रमण को ठीक करने के लिए जाना जाता है।
  • इसे मुँह के फोड़ों, घाव, दानों या दर्द वाले मसूड़ों पर लगाने से शिशु को दर्द और जलन से तुरंत राहत मिलती है।

दाँत आते समय अरारोट का उपयोग

दाँत आमतौर पर तब आना शुरू होते हैं जब बच्चे छह महीने के हो जाते हैं। मसूड़ों से दाँत निकलने की प्रक्रिया से बालक को दर्द और जलन हो सकती है। इस दौरान किसी चीज को चबाने या काटने से जलन से राहत मिलती है। अरारोट बिस्किट उन प्लास्टिक के खिलौनों का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जिन्हें बच्चों को चबाने के लिए टीथर के रूप में दिया जाता है। अरारोट का उपयोग करके बेक किए गए बिस्किट आमतौर पर बहुत सख्त हो जाते हैं और बच्चे उन्हें अच्छे से चबा सकते हैं और इनके टुकड़े होने का डर नहीं रहता है।

बच्चों के लिए अरारोट पाउडर (कूवा पोडी) से बने पदार्थ

अरारोट को कई तरीकों से बच्चे को दिया जा सकता है। अरारोट पाउडर से बने पदार्थ नीचे दिए गए हैं:

  1. अरारोट पाउडर को माँ के दूध में मिलाकर एक मिश्रण बनाकर बच्चे को दिया जा सकता है।
  2. अरारोट को बच्चे को दलिया या जेली के रूप में खिलाया जा सकता है।
  3. पाउडर को चुकंदर, शकरकंद या गाजर जैसी सब्जियोंकी प्यूरी के साथ मिलाया जा सकता है। इस मिश्रण को अपने बच्चे के लिए और स्वादिष्ट बनाने हेतु इसमें थोड़ा नमक और मक्खन मिलाएं ।

अरारोट, कॉर्न स्टार्च की तरह, एक गाढ़ापन देने वाला पदार्थ है और शिशु के आहार में ठोस खाद्य पदार्थ शामिल करने की तरफ पहला कदम है।

अरारोट तैयार करने और खाने के अन्य तरीके

अरारोट डालकर बिस्किट बनाए जा सकते हैं जिसका उपयोग शिशु के दाँत निकलते समय उसे टीथर चबाने के लिए देकर किया जा सकता है।

इसे अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें दूध और गुड़ या पाम शुगर मिलाकर भी बच्चे को दिया जा सकता है।

अरारोट का दलिया

दलिया एक और स्वादिष्ट विकल्प है। शिशुओं के लिए अरारोट दलिया बनाने की एक आसान विधि है – 1 कप अरारोट पाउडर, 3/4 कप पिघला हुआ गुड़ और 2 कप दूध साथ में मिलाएं और इसे मध्यम आंच पर लगभग तीन मिनट तक गर्म करें। एक बार घोल तैयार हो जाने के बाद, इसे ठंडा होने पर शिशु को दिया जा सकता है। दलिया को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें कसा हुआ नारियल डाला जा सकता है।

यद्यपि शिशु के लिए माँ के दूध से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन जब उसका दूध छुड़ाने की आवश्यकता होती है तो अरारोट एक अच्छा विकल्प होता है। पेट के लिए इसके लाभ और इसका उच्च पोषण मूल्य इसे बच्चे के लिए एकदम उपयुक्त आहार बनाते हैं । पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत होने के अलावा, अरारोट में औषधीय गुण भी हैं और यह त्वचा की समस्याओं जैसे चकत्ते और घावों को ठीक करने में मदद करता है और चेचक के दौरान भी फायदेमंद होता है।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

10 hours ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा परिचय पर निबंध (Essay On Myself For Class 1 In Hindi )

निबंध लेखन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है। इससे बच्चों की रचनात्मक लेखन…

3 days ago

क्रिसमस पर टॉप 120 कोट्स, मैसेज और ग्रीटिंग्स

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है और बस कुछ ही दिनों में…

3 days ago

बाल श्रम पर निबंध l Essay on Child Labour In Hindi

बचपन किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे आनंदमय समय होता है। बच्चों के लिए यह…

4 days ago

चिड़ियाघर की यात्रा पर निबंध (A Visit To A Zoo Essay in Hindi)

बच्चों को बाग-बगीचे, वाटर पार्क और चिड़ियाघर घुमाने ले जाना आम बात है। इनमें से…

5 days ago

जल के महत्व पर निबंध (Essay On Importance Of Water)

इस धरती पर जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। हर…

5 days ago