बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

औ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Au Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

बच्चों को शुरुआत से पढ़ने की आदत लगाने और नए शब्दों को याद कराने की आदत डालना अच्छा रहता है। इससे वे स्कूल में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। भाषा हिंदी हो या कोई और, जितने अधिक शब्दों की जानकारी होगी, भाषा पर पकड़ उतनी ही मजबूत होगी। इसके लिए बच्चों को प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले नए-नए शब्दों की पहचान कराते रहनी चाहिए।

‘औ’ हिंदी वर्णमाला का वह स्वर है जिसकी मात्रा के बिना कितने ही शब्द संभव नहीं हैं। इसके साथ औ अक्षर वाले शब्द हिंदी में उतने ही महत्व रखते हैं। इस लेख में औ से शुरू होने वाले उन शब्दों के बारे में दिया गया है जो याद करने से आपका बच्चा अपनी हिंदी भाषा की शब्दावली को बढ़ा सकेगा और इससे उसके लेखन में भी सुधार होगा।

‘औ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में औ से शुरू होने वाले शब्दों को चार वर्गों में बांटा गया है – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द। इनमें अंग्रेजी के कुछ आम शब्द भी लिए गए हैं जो औ से शुरू होते हैं और रोजाना की बोलचाल वाली हिंदी में इस्तेमाल किए जाते हैं।

‘औ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द छोटे होते हैं और इसलिए बच्चों के लिए इन्हें याद करना आसान होता है। किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द पढ़ने और लिखने में भी सरल होते हैं। औ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

और औंगा
औंधा औंधे
औली औंस
औखा औगी
औटी औना

‘औ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद बच्चों को औ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए। इस तरह एक-एक अक्षर बढाकर ही बच्चों को बड़े शब्द सिखाने चाहिए। औ से तीन अक्षर वाले बच्चों को सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

औरत औजार
औचक औचित्य
औषध औसत
औषधि औरस
औलाद औकात
औदार्य औंधना
औकार औतिकी
औसाना औरैया
औदात्य औडिट
औरोरा औडोर

‘औ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

औ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द काफी आम हैं। छोटे विद्यार्थियों के लिए भी ये शब्द कठिन नहीं हैं क्योंकि ये बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं। बड़े शब्द याद करने से बेहतर हिंदी लेखन में मदद मिलती है।

औद्योगिक औषधीय
औसतन औषधियां
औदुंबर औत्कंठ्य
औत्पत्तिक औत्सर्गिक
औषधज्ञ औद्योगिकी

‘औ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

औ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द भी बच्चे को सीखना जरूरी है। ये शब्द ज्यादातर तीन अक्षर वाले और चार अक्षर वाले शब्दों का ही विस्तारित रूप हैं।

औषधालय औषधालय
औद्योगिकता औद्योगीकरण
औजारबंद औचित्यपूर्ण
औद्योगीकृत औषधशाला
औपचारिक औपदेशिक

 

शब्दावली मजबूत होने से किसी भी भाषा में बात करना, पढ़ना या लिखना आसान होता है। आजकल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने से बच्चों का हिंदी का ज्ञान थोड़ा कम ही रहता है इसलिए उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी और औ से शुरू होने वाले शब्द बच्चे को हिंदी में रूचि बढ़ाने में मदद करेंगे।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago