बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

औ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Au Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

बच्चों को शुरुआत से पढ़ने की आदत लगाने और नए शब्दों को याद कराने की आदत डालना अच्छा रहता है। इससे वे स्कूल में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। भाषा हिंदी हो या कोई और, जितने अधिक शब्दों की जानकारी होगी, भाषा पर पकड़ उतनी ही मजबूत होगी। इसके लिए बच्चों को प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले नए-नए शब्दों की पहचान कराते रहनी चाहिए।

‘औ’ हिंदी वर्णमाला का वह स्वर है जिसकी मात्रा के बिना कितने ही शब्द संभव नहीं हैं। इसके साथ औ अक्षर वाले शब्द हिंदी में उतने ही महत्व रखते हैं। इस लेख में औ से शुरू होने वाले उन शब्दों के बारे में दिया गया है जो याद करने से आपका बच्चा अपनी हिंदी भाषा की शब्दावली को बढ़ा सकेगा और इससे उसके लेखन में भी सुधार होगा।

‘औ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में औ से शुरू होने वाले शब्दों को चार वर्गों में बांटा गया है – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द। इनमें अंग्रेजी के कुछ आम शब्द भी लिए गए हैं जो औ से शुरू होते हैं और रोजाना की बोलचाल वाली हिंदी में इस्तेमाल किए जाते हैं।

‘औ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द छोटे होते हैं और इसलिए बच्चों के लिए इन्हें याद करना आसान होता है। किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द पढ़ने और लिखने में भी सरल होते हैं। औ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

और औंगा
औंधा औंधे
औली औंस
औखा औगी
औटी औना

‘औ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद बच्चों को औ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए। इस तरह एक-एक अक्षर बढाकर ही बच्चों को बड़े शब्द सिखाने चाहिए। औ से तीन अक्षर वाले बच्चों को सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

औरत औजार
औचक औचित्य
औषध औसत
औषधि औरस
औलाद औकात
औदार्य औंधना
औकार औतिकी
औसाना औरैया
औदात्य औडिट
औरोरा औडोर

‘औ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

औ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द काफी आम हैं। छोटे विद्यार्थियों के लिए भी ये शब्द कठिन नहीं हैं क्योंकि ये बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं। बड़े शब्द याद करने से बेहतर हिंदी लेखन में मदद मिलती है।

औद्योगिक औषधीय
औसतन औषधियां
औदुंबर औत्कंठ्य
औत्पत्तिक औत्सर्गिक
औषधज्ञ औद्योगिकी

‘औ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

औ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द भी बच्चे को सीखना जरूरी है। ये शब्द ज्यादातर तीन अक्षर वाले और चार अक्षर वाले शब्दों का ही विस्तारित रूप हैं।

औषधालय औषधालय
औद्योगिकता औद्योगीकरण
औजारबंद औचित्यपूर्ण
औद्योगीकृत औषधशाला
औपचारिक औपदेशिक

 

शब्दावली मजबूत होने से किसी भी भाषा में बात करना, पढ़ना या लिखना आसान होता है। आजकल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने से बच्चों का हिंदी का ज्ञान थोड़ा कम ही रहता है इसलिए उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी और औ से शुरू होने वाले शब्द बच्चे को हिंदी में रूचि बढ़ाने में मदद करेंगे।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

9 hours ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

1 day ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

1 day ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

1 day ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

1 day ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

1 day ago