ब अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ba Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

अक्षरों का बच्चों की जिंदगी में बहुत महत्व होता है, क्योंकि हर अक्षर उन्हें नई सीख और समझ देता है। ‘ब’ अक्षर बच्चों के लिए एक जरूरी अक्षर है, क्योंकि यह कई अच्छे और उपयोगी शब्दों से जुड़ा होता है। जब बच्चे ‘ब’ अक्षर को सीखते हैं, तो वे न केवल एक नया अक्षर याद करते हैं, बल्कि उन शब्दों को भी समझते हैं जो उनके आस-पास की दुनिया से जुड़े होते हैं। ये शब्द बच्चों को नई चीजें सिखाते हैं, जैसे खेलने, बात करने और अपने आसपास की चीजों को समझने के तरीके। 

अक्षर से शुरू होने वाले शब्द सीखना बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को सरल और मजेदार बनाते हैं, जिससे उनका ज्ञान बढ़ता है और वे जल्दी नई बातें जान पाते हैं। इस लेख में ‘ब’ अक्षर से अलग-अलग शब्दों को दिया गया है, जो बच्चों के लिए जानना अहम है।  

‘ब’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में ‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को 2, 3, 4 और 5 अक्षरों के अनुसार चार हिस्सों में बांटा गया है। ये शब्द रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते हैं। बच्चों को ये सिखाने से उनकी भाषा बेहतर होती है। जब वे इन शब्दों को सीख जाते हैं, तो खुद से पढ़ने और लिखने में दिलचस्पी लेने लगते हैं।

‘ब’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे छोटे शब्द जल्दी याद कर लेते हैं। इसलिए शुरुआत में उन्हें दो अक्षर वाले शब्द सीखना चाहिए, क्योंकि ये शब्द छोटे और आसान होते हैं। ये शब्द उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में बार-बार आते हैं, जिससे वे आसानी से याद कर लेते हैं। ‘ब’ से शुरू होने वाले दो अक्षर के शब्द भी इसी तरह जल्दी समझ में आते हैं।

बात बाल
बालों बाग
बागी बाज
बाँट बाजू
बांका बढ़
बढ़ा बड़ा
बर्फ बड़ी
बाती बाजी
बानी ब्रह्मा
बिल्ली बुद्ध
बुद्धू बासी
बंसी बच्चा
बच्ची बाकी
बिना बीमा
बोली बोला
बाजा बैंक
बैट बैठ
बल बाली
बाईं बैग
बाहें बैल
बुक बस
बूढ़ा बुद्धि
बन्ना बन्नी
बाधा बौना

‘ब’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसकी सीखने की ताकत बढ़ती जाती है। दो अक्षर के शब्द याद करने के बाद, वह आसानी से तीन अक्षर के शब्द भी सीखने लगता है। ‘ब’ से शुरू होने वाले ऐसे कई शब्द हैं, जो बच्चे जल्दी समझ सकते हैं।

बाजार बालक
बढ़त बढ़ता
बालिका बारिश
बेढ़ब बोतल
बाहरी बहरी
बहरा बारूद
बारह बारात
बाराती बैठना
बैठक बारीकी
बहन बहनें
बुढ़िया बढ़ावा
बुढ़ापा बेकार
बिहार बैंगन
बिजली बजाज
बांटना बादाम
बैटरी बुखार
बेहद बहाली
बधाई बुकिंग
बॉर्डर बगुला
बीमारी बीमार
बेचना बेचारी
बेचारा बकरी
बुलाना ब्राह्मण
बंगाल बहुत
बटन बाजार
बदला बंपर
बंदर बर्बाद
बालिग बांसुरी
बगीचा बोरिंग
बटुआ बदबू

‘ब’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

दो और तीन अक्षर के शब्द सीखने के बाद बच्चों को चार अक्षर के शब्द सिखाएं, ताकि उनकी भाषा और शब्द ज्ञान और बढ़े।

बातचीत बावजूद
बाहुबली बहुरानी
बदलाव बंदरिया
बेईमान बेईमानी
बेहतर बकबक
बगावत बीकानेर
बुधवार बहलना
ब्रजभाषा बेमौसम
बिजनेस बाकायदा
बूझकर बाथरूम
बुद्धिमान बहलाना
बचकर बाजीगर
बेधड़क बेंगलुरु
बकवास बादशाह
बिरयानी बल्लेबाज
बुलबुल बयालीस
बदमाश बरगद
बचपन बोरियत
बरसात बालकनी
बनावट बनियान
ब्रेकफास्ट ब्लैकबोर्ड

‘ब’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

बच्चों को बड़ी कक्षाओं में बड़े शब्द सीखने होते हैं, जिससे वे पूरे वाक्य बना सकते हैं। पांच अक्षर वाले शब्द सीखने से उनको पढ़ाई में मदद मिलती है और वे अच्छे से पैराग्राफ या निबंध लिख पाते हैं।

बेबुनियाद बाजारहाट
बादशाहत बुलडोजर
बरखुदार बाल्यावस्था
बेपरवाह बेपरवाही
बैडमिंटन बहादुराना
बीचोंबीच बहुरानियां
बदतमीजी बुदबुदाना
बेलनाकार बेमतलब
बैरोमीटर बैलेटबॉक्स
ब्रिगेडियर ब्लैकआउट

 

इस प्रकार, ‘ब’ से शुरू होने वाले शब्द बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये शब्द उन्हें नए-नए शब्दों से परिचित कराते हैं, जिससे उनका उच्चारण और लेखन बेहतर होता है। उदाहरण के लिए, ‘बुद्धि’, ‘बलवान’ आदि जैसे शब्द बच्चों की शब्दावली को बढ़ाते हैं। इस तरह, ‘ब’ वाले शब्द बच्चों को भाषा के अहम पहलुओं को समझने में मदद करते हैं, जो उनकी शिक्षा और विकास के लिए जरूरी हैं।

समर नक़वी

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago